सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

आउटपुट डिवाइस क्या हैं और इसके प्रकार

आउटपुट डिवाइस क्या हैं ( What is output devices? )

क्या आप जानते हैं की Output device का मतलब क्या होता है ?
आउटपुट ( output ) का मतलब हैै  out का मतलब बाहर, और PUT का मतलब रखना होता है । Device में हम output को देखते हैं। अर्थात् Output device एक ऐसा डिवाइस है जिसमें हम कंप्यूटर में डाटा के रिजल्ट को देख सकते हैं मूल रूप से कहा जाए तो आउटपुट डिवाइस को हम विद्युत यंत्र यानी ( Electrical device) भी कहते हैं। जो Digital data को कंप्यूटर से प्राप्त करता है और उसे हमारे पास समझ में आने वाली भाषा में स्पष्ट रूप से प्रदर्शित करता है। कंप्यूटर में आउटपुट 0 और 1 के form में देता है जिसे हम Machine language  बोलते हैं मॉनिटर और स्पीकर ऐसे आउटपुट डिवाइस है जिसे व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाता है।इन दोनों डिवाइस में हमें तुरंत प्रतिक्रिया प्राप्त होती है
 जैसे मॉनिटर में हमने जो भी शब्द हम लिखते हैं या इनपुट करते हैं उसे मॉनिटर अपने स्क्रीन पर आउटपुट के रूप में दर्शाता है।
उसी प्रकार स्पीकर से हम तुरंत वह डेटा या गाना सुन लेते हैं जिसे हम कंप्यूटर के playlist से चुनते हैं।

आउटपुट डिवाइस की परिभाषा ( define of output device)

कम्प्यूटर में संग्रहित सूचना अथवा कम्प्यूटर की किसी भी प्रक्रिया के परिणाम को हम प्राप्त करते हैं, उन्हें आउटपुट डिवाइस ( output device ) कहते हैं । 
ये आउटपुट सामान्यता टेक्स्ट ग्राफिक्स , फोटो ऑडियो / विडियो के रूप में होते हैं ।  इस कार्य के लिए अब तक कई आउटपुट डिवाइसों का विकास हो चुका है , लेकिन फिर भी वीडियों मॉनीटर और प्रिन्टर सबसे अधिक प्रयोग में आने वाली आउटपुट डिवाइसें हैं ।
1 Monitor
2 Printer 
3 Plotter 
4 Head phone
5 Speaker 
6 Projector 

1. Monitor ( Video display unit ) 

 इसे विडियों विजुअल डिस्प्ले यूनिट ( वीडीयू ) भी कहते है । मॉनीटर कम्प्यूटर से प्राप्त परिणाम को सॉफ्ट कॉपी के रूप में दिखाता है । मॉनीटर तीन प्रकार के होते हैं ; मोनोक्रोम डिस्प्ले मॉनीटर , R.G.B और कलर डिस्प्ले मॉनीटर ।
Moniter

कुछ प्रमुख प्रयोग में आने वाले मॉनीटर निम्न है
 》कैथोड रे टयूब ( Cathode Ray Tube - CRT ) : -
 यह एक आयताकार बॉक्स की तरह दिखने वाला मॉनीटर होता है । इसे डेस्कटॉप कम्प्यूटर के साथ आउटपुट देखने के लिए प्रयोग करते हैं । यह आकार में बड़ा तथा भारी होता है । इसकी स्क्रीन में पीछे की तरफ फॉस्फोरस की एक परत लगाई जाती है । इसमें एक इलेक्ट्रॉन गन ( Electron Gun ) होती है । येे मुख्य रूप से television के लिए बनाए गए मगर ये monitor आज कल कम्प्युटर कम उपयोग मे लिए जातेे है।
》एलसीडी ( Liquid Crystal Display - LCD ) :-
 LCD एक प्रकार की अधिक प्रयोग में आने वाली आउटपुट डिवाइस है । यह CRT की अपेक्षा काफी हल्का किन्तु महँगा आउटपुट डिवाइस है । इसका प्रयोग लैपटॉप में , नोटबुक में , पर्सनल कम्प्यूटर में , डिजिटल घड़ियों आदि में किया जाता है । LCD में दो प्लेट होती हैं । इन प्लेटों के बीच में एक विशेष प्रकार का द्रव ( Liquid ) भरा जाता है । जब प्लेट के पीछे से पर निकलता है तो प्लेट्स के अन्दर के द्रव एलाइन होकर चमकते हैं , जिससे चित्र दिखाई देने लगता है । 
》 LED (Light Emitted Dioded ) :-
एक प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है।  यह एक Output device  है जिसका प्रयोग कंप्यूटर से प्राप्त output को देखने के लिए करते हैं।  यह आजकल घरों में टेलीविजन की तरह प्रयोग किया जाता है।  इसके अंदर छोटे - छोटे LED (Liauid |Emitted Diode) लगे हुए हैं।आजकल LEDs लाल , हरा और नीला प्रकाश उत्पन्न कर सकते हैं इन सभी रंगो के सहयोग से विभिन्न रंग के चित्र LED पर दिखाई देते हैं।

टीएफटी ( Thin - Film - Transistor - TFT ) 

TFT और एक्टिव मैट्रिक्स LCD ( amlcd ) एक प्रकार की आउटपुट डिवाइस है TFT में एक पिक्सल को कण्ट्रोल करने के लिए एक से चार ट्रांजिस्टर लगे होते हैं । ये ट्रांजिस्टर पैसिव मैट्रिक्स की अपेक्षा स्क्रीन को काफी तेज , चमकीला , ज्यादा कलरफुल बनाते हैं । इस आउटपुट डिवाइस की मुख्य बात ये है कि हम इसमें बने चित्र को विभिन्न Angles से भी देख सकते हैं । जबकि अन्य मॉनीटर में यदि विभिन्न कोणों Angles से चित्र देखने पर चित्र स्पष्ट दिखाई नहीं देते हैं TFT अन्य मॉनीटर्स की अपेक्षा महँगा , लेकिन काफी अच्छी क्वालिटी का चित्र डिस्प्ले ( Display ) करने वाला output device है ।

2. Printers 

 Printer एक प्रकार का output device होता है । इसका प्रयोग कम्प्यूटर से प्राप्त डेटा और सूचना को किसी कागज पर प्रिंट करने के लिए करते हैं । यह ब्लैक और वाइट के साथ - साथ कलर डॉक्यूमेंट को भी प्रिंट कर सकते है । किसी भी printer की क्वालिटी उसकी प्रिंटिग की क्वालिटी पर निर्भर करती है अर्थात् जितनी अच्छी प्रिंटिंग क्वालिटी होगी , Printer उतना ही अच्छा माना जाएगा । किसी printer की गति कैरेक्टर प्रति सेकण्ड ( Character per secound - CPS ) में , लाइन प्रति मिनट ( Line per minute - LPM ) में और मेजेज प्रति मिनट (Pages per minute-PPM) में मापी जाती है।
Output device

किसी printer की क्वालिटी डॉट्स प्रति इंच में मापी जाती है अर्थात् पेपर पर एक इंच में जितने ज्यादा - से - ज्यादा बिन्दु होंगे  प्रिंटिंग उतनी ही अच्छी होगी । प्रिंटर को दो  भागों में बाँटा गया है।
Impact Printer
Non-Impact Printer

●Impact Printer 

यह printer टाइपराइटर की तरह कार्य करता है । इसमें अक्षर छापने के लिए छोटे - छोटे पिन या हैमर्स का उपयोग होता हैं । इन पिनों पर अक्षर बने होते हैं । ये पिन स्याही से लगे हुए रिबन और उसके बाद पेपर पर प्रहार करते हैं , जिससे अक्षर पेपर पर छप जाते हैं । impact printer एक बार में एक कैरेक्टर या एक लाइन प्रिण्ट कर सकता है । इस प्रकार के printer  ज्यादा अच्छी क्वालिटी की प्रिंटिंग नहीं करते हैं । ये printer ओर printers की तुलना में सस्ते होते हैं और प्रिंटिंग के दौरान आवाज अधिक करते हैं , इसलिए इनका प्रयोग कम होता है।
Impact printer चार प्रकार के होते हैं -
1 Dot matrix printer
2 Daisy wheel printer
3 Line printer
4 Drum printer

● Non-Impact Printer 

ये printer कागज पर प्रहार नहीं करते , बल्कि अक्षर या चित्र प्रिट करने के लिए स्याही की फुहार कागज पर छोड़ते हैं । नॉन इम्पैक्ट printer प्रिंटिंग में  इंकजेट तकनीकी का प्रयोग करते हैं । इसके द्वारा उच्च क्वालिटी के ग्राफिक्स और अच्छे अक्षरों को छापता है । ये printer , impact printer से महँगे होते हैं , किन्तु इनकी छपाई Impact printer की अपेक्षा ज्यादा अच्छी होती है ।
Non-Impact Printer के प्रकार निम्न है-
1 Inkjet printer
2 Thermal printer
3 Laser printer
4 Elector magnetic printer
5 Elector static printer
प्रिंटर की अधिक जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करें ।

3. Plotter

Output device

प्लॉटर एक Output device है , जिसका प्रयोग बड़ी ड्राइंग या चित्र जैसे कि कंस्ट्रक्शन प्लान्स ( Construction Plans ) , मैकेनिकल वस्तुओं की ब्लूप्रिंट आदि के लिए करते हैं । इसमें ड्रॉइंग बनाने के लिए पेन , पेन्सिल , मार्कर आदि राइटिंग टूल का प्रयोग होता है । यह प्रिंटर की तरह होता है। इसके द्वारा छपाई अच्छी होती है , परन्तु ये बहुत धीमे होते हैं तथा मूल्य भी अपेक्षाकृत अधिक होता है । लेजर प्रिंटरों के आ जाने के बाद इनका प्रयोग लगभग समाप्त हो गया है ।
प्लॉटर की अधिक जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करें ।

4. Head Phones


Output device
Head Phones एक प्रकार की Output device है । जिसमें लाउड स्पीकर होते है तथा इसकी बनावट ऐसी होती है कि ये सिर पर बेल्ट की तरह पहना जा सकता है तथा दोनों स्पीकर मनुष्य के कान के ऊपर आ जाते हैं । इसलिए इसकी आवाज सिर्फ इसे पहनने वाला व्यक्ति ही सुन सकता है । किसी - किसी हैड फोन के साथ माइक भी लगा होता है , जिससे सुनने के साथ - साथ बात भी की जा सकती है । इस उपकरण का प्रयोग प्रायः टेलीफोन ऑपरेटरों , कॉल सेण्टर ऑपरेटरों , कमेण्टेटरों आदि द्वारा किया जाता है ।

5. Speaker

Output device
यह एक प्रकार का output device होता है।जो कम्प्यूटर से प्राप्त आउटपुट से प्राप्त आउटपुट को आवाज के रूप में  सुनाता है । यह कम्प्यूटर से डेटा विद्युत धारा के रूप में प्राप्त करता है । इसे सीपीयू से जोड़ने के लिए साउण्ड कार्ड की जरूरत पड़ती है । यही साउण्ड कार्ड साउण्ड उत्पन्न करता है । इसका प्रयोग गाने सुने मे करते हैं । कम्प्यूटर स्पीकर वह स्पीकर होता है जो कम्प्यूटर में आन्तरिक या बाह्य रूप से लगा होता है । 

6. Projector

Output device
 यह एक प्रकार का output device है , जिसका प्रयोग कम्प्यूटर से प्राप्त सूचना या डेटा को एक बड़ी स्क्रीन पर देखने के लिए करते हैं । इसकी सहायता से एक समय में बहुत सारे लोग एक समूह में बैठकर कोई परिणाम देख सकते हैं । इसका प्रयोग क्लास रूम ट्रेनिंग या एक बड़े कॉन्फ्रेन्स  हॉल जिसमें ज्यादा संख्या में दर्शक हों , जैसी जगहों पर किया जाता है । इसके द्वारा छोटे चित्रों को बड़ा करके सरलतापूर्वक देखा जा सकता है । यह एक प्रकार का अस्थायी output device है ।




Releted topic  

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Recovery technique in dbms । रिकवरी। recovery in hindi

 आज हम Recovery facilities in DBMS (रिकवरी)   के बारे मे जानेगे रिकवरी क्या होता है? और ये रिकवरी कितने प्रकार की होती है? तो चलिए शुरु करतेे हैं- Recovery in hindi( रिकवरी) :- यदि किसी सिस्टम का Data Base क्रैश हो जाये तो उस Data को पुनः उसी रूप में वापस लाने अर्थात् उसे restore करने को ही रिकवरी कहा जाता है ।  recovery technique(रिकवरी तकनीक):- यदि Data Base पुनः पुरानी स्थिति में ना आए तो आखिर में जिस स्थिति में भी आए उसे उसी स्थिति में restore किया जाता है । अतः रिकवरी का प्रयोग Data Base को पुनः पूर्व की स्थिति में लाने के लिये किया जाता है ताकि Data Base की सामान्य कार्यविधि बनी रहे ।  डेटा की रिकवरी करने के लिये यह आवश्यक है कि DBA के द्वारा समूह समय पर नया Data आने पर तुरन्त उसका Backup लेना चाहिए , तथा अपने Backup को समय - समय पर update करते रहना चाहिए । यह बैकअप DBA ( database administrator ) के द्वारा लगातार लिया जाना चाहिए तथा Data Base क्रैश होने पर इसे क्रमानुसार पुनः रिस्टोर कर देना चाहिए Types of recovery (  रिकवरी के प्रकार ):- 1. Log Based Recovery 2. Shadow pag

method for handling deadlock in hindi

आज हम  computer course in hindi  मे हम   method for handling deadlock in hindi  के बारे में जानकारी देते क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- method for handling deadlock in hindi:- deadlock  को बचाने या हटाने के लिये हमें protocol  का प्रयोग करना पड़ सकता है और जब हम यह fixed कर लें कि सिस्टम को deadlock की state में नहीं जायेगा । हम सिस्टम को deadlock की state में पहचान करने एवं recover करने के लिए जाने दे सकते है । हम सारी परेशनियों को एक साथ हटा सकते हैं , और सिस्टम में फिर दुबारा से deadlock मौजूद नहीं होगा । यह solution कई ऑपरेटिंग सिस्टम एवं UNIX के द्वारा use में लिया जाता है , यह fix करने के लिये कि deadlock कभी नहीं होगा , सिस्टम को या तो  deadlock  बचाव scheme का use करना पड़ेगा या फिर deadlock को हटाने की scheme का use करना पड़ेगा । एक methods का set है जो यह fix करता है कि स्थिति में से एक को sald नहीं किया जा सकता । यह method को रोकते हैं Constraining के द्वारा resource की जरूरत पड़ती है । दूसरी तरफ , deadlock को हटाने की जरूरत पड़ती है ऑपरेटिंग सिस्टम की advanced addition