सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

What is Backup in Hindi (बैकअप क्या है) - DBMS in hindi

 आज हम computers in hindi मे  What is Backup in hindi (बैकअप क्या है)- DBMS in hindi के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-

What is Backup in hindi (बैकअप क्या है):-

Planning of backup:-

इसमे backup के Methods को plan करना तथा उनको test करना केवल ऑपरेटिंग सिस्टम्स्साफ्टवेयर और मीडिया अथवा किसी अन्य Failure से Security करना है क्योंकि इनमें से किसी भी Failure के कारण  important डेटा files को नुकसान पहुंचता है और यदि बेकअप प्लान बहुत अच्छा होगा तो रिकवरी पुनः Received करना अच्छे तरीके से संभव हो सकती है ।

Important of backup in dbms:-

इसमे डेटाबेस का backup ठीक उसी तरह से होता है , इसमे जैसे - किसी कार का Insurance और इसके फायदे का एहसास तब तक नहीं होता है जब तक की हमारी कार की दुर्घटना नहीं हो जाती है और कितना अमाउंट हमें प्राप्त हुआ यह इस बात पर निर्भर करता है कि हमने Insurance की कौन सी पॉलिसी ली थी और ठीक इसी तरह हमारे बेकअप के प्रकार पर रिकवरी की Speed व सफलता निर्भर करती है और यहाँ उपलब्ध बहुत backup methods में से किसी साईट के लिये कौन  सा method चुनना है , इसकी जिम्मेदारी DBA की होती है ।

बेकअप के प्रकार ( Types of Backup ) :-

( 1 ) भौतिक बेकअप ( Physical Backup )
( 2 ) लॉजिकल बेकअप ( Logical Backup )

भौतिक बेकअप ( Physical Backup ) :-

 इसमे इस प्रकार के बेकअप में वास्तविक भौतिक डेटाबेस files को एक लोकेशन या जगह से दूसरी लोकेशन सामान्यत : डिस्क से डिस्क पर कॉपी किया जाता है । 
(i) Operating System Backups 
(ii) Cold Backups 
(iii) Hot Backups

(i) Operating System Backups :-

यह एक सरल परंतु सिस्टम को अधिक busy रखने वाली विधि है और इस बेकअप विधि में सबसे पहले डेटाबेस को बंद करके सभी user को लॉग ऑफ करवा दिया जाता है । जब सभी access हट जाते है और तब System single user में on करते हैं जिसमें कि संपूर्ण कंट्रोल सिर्फ System administrator को होता है और इस स्टेज पर यह तय हो जाता है कि कोई भी यूजर एप्लीकेशन साफ्टवेयर नहीं चल रहा है जोकि डिस्क के डेटा को परिवर्तित कर सकता हो । इसमे अब बेकअप process में सिर्फ डिस्क से डेटा को पढ़ने की process होती है । तब हम इस बात से Fixed होते है कि डिस्क का डेटा बेकअप के समय पर Consistents था और यह Fixed हो जाने के बाद कि डेटा समय के अनुसार Consistents था और तब इस बेकअप का उपयोग करके इसे सिस्टम में पुनः store किया जाता है और अंत में किये गये सभी  changes समाप्त हो जाते हैं ।

(ii) Cold Backups :-

इसमे Cold Backups बेकअप में डेटाबेस को नार्मल मोड़ में बंद करके सभी जरूरी फाइलों को बेकअप लिया जाता है और इस प्रकार के बेकअप को ऑफ लाईन बेकअप कहते है और भी ऑपरेटिंग सिस्टम के बेकअप की तरह ही होता है । 

( iii ) Hot Backups :-

 बेकअप प्रोसेस मे तीन steps में होती है : 
( 1 ) टेबल स्पेस का ऑन लाइन
( 2 ) आरचिव रोडो लाग्स् का बैकअप
( 3 ) कंट्रोल फाईल का बेकअप
(2)लॉजिकल बेकअप ( Logical Backup ) :-
 इसमे लॉजिकल बेकअप , डेटाबेस objects की एक लॉजिकल कॉपी बनाकर उसको बायनरी फाइल में store कर देता है और Export utility object का डेटा SQL कमांड्स का उपयोग करके पढ़ता है । फिर उसे बायनरी फाइल में store करता है और इसके बाद इसकी Reverse process में इम्पोर्ट इन बायनरी फाइलों का उपयोग करके डेटा को डेटाबेस में पुनः store करता है । अत : इम्पोर्ट व एक्सपोर्ट यूटिलिटी जोकि सामान्यतः Oracle में होती है और इसकी मदद से DBA डेटाबेस objects को किसी डेटाबेस के लिये बेकअप व रिकवर कर सकता है और साथ ही एक डेटाबेस objects को दूसरे डेटाबेस में भी स्थानान्तरित कर सकता है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Recovery technique in dbms । रिकवरी। recovery in hindi

 आज हम Recovery facilities in DBMS (रिकवरी)   के बारे मे जानेगे रिकवरी क्या होता है? और ये रिकवरी कितने प्रकार की होती है? तो चलिए शुरु करतेे हैं- Recovery in hindi( रिकवरी) :- यदि किसी सिस्टम का Data Base क्रैश हो जाये तो उस Data को पुनः उसी रूप में वापस लाने अर्थात् उसे restore करने को ही रिकवरी कहा जाता है ।  recovery technique(रिकवरी तकनीक):- यदि Data Base पुनः पुरानी स्थिति में ना आए तो आखिर में जिस स्थिति में भी आए उसे उसी स्थिति में restore किया जाता है । अतः रिकवरी का प्रयोग Data Base को पुनः पूर्व की स्थिति में लाने के लिये किया जाता है ताकि Data Base की सामान्य कार्यविधि बनी रहे ।  डेटा की रिकवरी करने के लिये यह आवश्यक है कि DBA के द्वारा समूह समय पर नया Data आने पर तुरन्त उसका Backup लेना चाहिए , तथा अपने Backup को समय - समय पर update करते रहना चाहिए । यह बैकअप DBA ( database administrator ) के द्वारा लगातार लिया जाना चाहिए तथा Data Base क्रैश होने पर इसे क्रमानुसार पुनः रिस्टोर कर देना चाहिए Types of recovery (  रिकवरी के प्रकार ):- 1. Log Based Recovery 2. Shadow pag

method for handling deadlock in hindi

आज हम  computer course in hindi  मे हम   method for handling deadlock in hindi  के बारे में जानकारी देते क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- method for handling deadlock in hindi:- deadlock  को बचाने या हटाने के लिये हमें protocol  का प्रयोग करना पड़ सकता है और जब हम यह fixed कर लें कि सिस्टम को deadlock की state में नहीं जायेगा । हम सिस्टम को deadlock की state में पहचान करने एवं recover करने के लिए जाने दे सकते है । हम सारी परेशनियों को एक साथ हटा सकते हैं , और सिस्टम में फिर दुबारा से deadlock मौजूद नहीं होगा । यह solution कई ऑपरेटिंग सिस्टम एवं UNIX के द्वारा use में लिया जाता है , यह fix करने के लिये कि deadlock कभी नहीं होगा , सिस्टम को या तो  deadlock  बचाव scheme का use करना पड़ेगा या फिर deadlock को हटाने की scheme का use करना पड़ेगा । एक methods का set है जो यह fix करता है कि स्थिति में से एक को sald नहीं किया जा सकता । यह method को रोकते हैं Constraining के द्वारा resource की जरूरत पड़ती है । दूसरी तरफ , deadlock को हटाने की जरूरत पड़ती है ऑपरेटिंग सिस्टम की advanced addition