computer question in hindi

 आज हम computer course in hindi मे हम most important computer question in hindi, computer gk in hindi (कंप्यूटर जीके) के बारे में जानकारी देते क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-

computer question in hindi -2 (कंप्यूटर जीके):-

16. लिखित प्रोग्राम जिसके कारण कम्प्यूटर वांछित तरीके से कार्य करते हैं , कहलाता है ? 

( a ) कोड्स 
( b ) इंस्ट्रक्शन 
( c ) सॉफ्टवेयर 
( d ) इनमें से कोई नहीं
( c ) 

17 .सॉफ्टवेयर का प्राथमिक उद्देश्य डाटा को....में बलदना है ? 

( a ) वेबसाइट 
( b ) सूचना 
( c ) प्रोग्राम 
( d ) ऑब्जेक्ट
( b )  

18. कम्प्यूटर के संबंध में निम्न में से कौन - सा ठीक नहीं है ?

( a ) उलझनपूर्ण समस्याओं का समाधान आसानी से किया जा सकता है । 
( b ) प्रक्रिया की गति बहुत ऊँची है । 
( c ) स्मृति तथा संग्रह क्षमता अधिक है । 
( d ) इसके उच्च सामान्य ज्ञान के कारण अनुपयुक्त निर्देशों की संपूर्ति को यह स्वयं ही सुधार सकता है । 
( d )

19. कम्प्यूटर को प्रयोग करने का लाभ है ?

( a ) कम्प्यूटर बहुत तेज होते हैं और इनमें विशाल मात्रा में डाटा स्टोर किया जा सकता है । 
( b ) कम्प्यूटर तब भी सही आउटपुट दे देते हैं , जब इनपुट गलत हो 
( c ) कम्प्यूटर इंफलेक्सिबल होने के लिए डिजाइन किए गए हैं
( d ) उपरोक्त सभी 
( a ) 

20. विभिन्न समस्याओं को हल करने की लचीलापन , कम्प्यूटर की . .. विशेषता को दर्शाता है ? 

( a ) परिशुद्धता 
( b ) बहुविज्ञता ( versatility ) 
( c ) गति 
( d ) उद्यमशीलता ( diligence )
( b ) 

21. बिना किसी थकान या त्रुटि के लगातार काम करना कम्प्यूटर की....... विशेषताओं को दर्शाता है ।  

( a ) गति 
( b ) उध्यमशीलता
( c ) कोई IQ नहीं  
( d ) बहुविज्ञता 
( d ) 

22. कम्प्यूटर निम्न में से कौन - सा कार्य नहीं करता ? 

( a ) कम्प्यूटिंग 
( b ) प्रोसेसिंग 
( c ) अंडरस्टेंडिंग 
( d ) आउटपुटिंग 
( c )

23. निम्नलिखित में से कौन - सा / से मूल ऑपरेशन कम्प्यूटर द्वारा किया जाता है / किये जाते है ? 

( a ) अंकगणितीय ऑपरेशन 
( b ) तार्किक ऑपरेशन
( c ) संचय और पुनर्प्राप्ति 
( d ) इनमें से सभी 
( d ) 

24. इनमें से कौनसा कार्य किसी कम्प्यूटर के चार प्रमुख डाटा प्रोसेसिंग कार्यों में से एक नहीं है ? 

( a ) डाटा एकत्र करना 
( b ) आंकड़ों को सूचनाओं में प्रोसेस करना 
( c ) आंकड़ों अथवा सूचनाओं का विश्लेषण करना 
( d ) आंकड़ों अथवा सूचनाओं का भण्डार 
( c )

25. कम्प्यूटर कई प्रकार से डाटा मैनिपुलेट करते हैं और इस मैनिपुलेशन को .............. कहते है ? 

( a ) अपग्रेडिंग 
( b ) प्रोसेसिंग  
( c ) बैचिंग 
( d ) यूटिलाइजिंग 
(b) 

26. संसार का पहला गणना यंत्र है ? 

( a ) अबेकस 
( b ) एनियक 
( c ) मार्क- I 
( d ) इनमें से कोई नहीं 
( a ) 

27. निम्नलिखित में से किस भाषा से ' कम्प्यूटर ' शब्द व्युत्पन्न हुआ है ? 

( a ) फ्रेंच 
( b ) लैटिन 
( c ) जर्मन 
( d ) स्पेनिश 
( b )

28. चार्ल्स बैबेज द्वारा डिजाइन किया गया प्रथम यान्त्रिक कम्प्यूटर कहलाता था ? 

( a ) एबेकस 
( b ) एनालिटिकल इंजन 
( c ) कैलकुलेटर 
( d ) प्रोसेसर 
(b) 

29. कम्प्यूटर का जनक किसे माना जाता है ? 

( a ) चार्ल्स बैबेज 
( b ) टिम बर्नर्स ली
( c ) डगलस कार्ल एंजलबर्ट 
( d ) सबीर भाटिया
( a ) 

30. चार्ल्स बैबेज ने निम्नलिखित में से कौन - सी मशीन बनाई थी ?  

( a ) वैश्लेषिक इंजन  
( b ) अंकगणतीय इंजन 
( c ) सारणीयन यंत्र   
( d ) छिद्रित कार्ड 
( a )

टिप्पणियाँ