आज हम Array (ऐरे) के बारे मे जानेगे Array (ऐरे) क्या होते है? और array कितने प्रकार के होते हैं? तो चलिए शुरु करते हैं:- ऐरे क्या होते हैं? (What is array in hindi):- Array(ऐरे) एक ही टाइप के वेरियबल का ग्रुप होता है यह अपने वैरिएबल्स के लिए मैमोरी में लगातार स्पेस लेता है । इन वैरिएबल्स का नाम तो एक ही होता है , परन्तु इनका इंडैक्स नम्बर अलग - अलग होता है । इन वैरिएबल्स की वैल्यू को इनके नाम तथा इंडैक्स नम्बर के द्वारा प्राप्त किया जा सकता है । इसकी सहायता से प्रोग्रामर को एक ही प्रकार के कई वैरिएबल्स बनाने व उनके नाम याद रखने की आवश्यकता नही होती है । Array example: - dimension arr(10) अब हम arr नाम के वेरिएबल में integer टाइप की 10 वैल्यू को स्टोर कर सकते है। types of array :- दो प्रकार की ऐरे का प्रयोग किया जाता है। 1. Single Dimensional Array 2. Two Dimensional Array 1. Single Dimensional Array:- यह एक ही प्रकार की वैल्यू को स्टोर करने वाले वैरिएबल्स का एक समूह होता है जो कि एक लाइन में वैल्यूज़ को स्टोर करता है। Array एक वैरिएबल की भांति ही वैल्यूज़ को स्टोर करने का कार्य
आज हम फॉक्सप्रो क्या है? Foxpro data type in hindi कार्य के बारे मे जानेगे? How many data types are available in foxpro? में तो चलिए शुरु करते हैं- How many data types are available in foxpro? ( फॉक्सप्रो में कितने डेटा प्रकार उपलब्ध हैं?):- FoxPro में बनाई गई डेटाबेस फाईल का एक्सटेन्शन नाम .dbf होता है । foxpro data type in hindi (फॉक्सप्रो डेटा प्रकार) :- Character data type Numeric data type Float data type Date data type Logical data type Memo data type General data type 1. Character data type :- Character data type की फील्ड में अधिकतम 254 Character store किये जा सकते हैं । इस टाईप की फील्ड में अक्षर जैसे ( A , B , C , .......Z ) ( a , b , c , ...........z ) तथा इसके साथ ही न्यूमेरिक अंक ( 0-9 ) व Special Character ( + , - , / . x , ? , = ; etc ) आदि भी Store करवाए जा सकते हैं । इस प्रकार की फील्ड का प्रयोग नाम , पता , फोन नम्बर , शहर का नाम , पिता का नाम , माता का नाम आदि संग्रहित करने के लिए किया जाता है । 2. Numeric data type :- Numeric data type की फील्ड में