Computer ka introduction and history of computer in hindi me (सूचना प्रौद्योगिकी एवं कंप्यूटर एक परिचय) कॉम्पुटर आज हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग बन गया है । वैसे तो भारत में कॉम्पुटर का प्रचलन सन् 1980 के दशक में आरंभ हुआ था । तब बहुत ही कम लोग इसका प्रयोग जानते थे , परंतु दिन - प्रतिदिन कंप्यूटर का विकास होता रहा और इसकी उपयोगिता बढ़ती गई । साथ ही इसे प्रयोग करना आसान हो गया , जिस कारण यह जल्दी ही सभी क्षेत्रों में आवश्यक टूल की तरह प्रयोग किया जाने लगा । हमारी सभी आवश्यकताओं की पूर्ति करनेवाली यह मशीन दिन - प्रतिदिन विकसित होती जा रही है और अपने कार्यक्षेत्र का विस्तार कर रही है । यदि किसी व्यक्ति के पास इंटरनेट और मल्टीमीडिया - युक्त कंप्यूटर है तो उसे घड़ी , कैलेंडर , टेप रिकॉर्डर , रेडियो , टेलीविजन , वी.सी.आर. , सी.डी. प्लेयर , टाइपराइटर आदि खरीदने की आवश्यकता नहीं , क्योंकि इनके कार्य कंप्यूटर पर किए जा सकते हैं । कंप्यूटर में कृत्रिम बुद्धि होती है , जिसके आधार पर वह किसी बात को याद रखने , कैलकुलेशन का परिणाम देने और तर्क - वितर्क द्वारा सोच विचारकर समस्या का समाधान कर