आज हम computer in hindi मे हम c omputer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली) के बारे में जानकारी देते क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- Computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली) "Q" :- • Quad Density:- यह शब्द किसी डेटा स्टोरेज के माध्यम में उसकी क्षमता से चार गुना अधिक डेटा स्टोर करने के लिए प्रयोग किया जाता है । • Quadrature Ampliture Modulation :- डाटा को भेजने वाला एक ऐसा उपकरण जो मध्यम व उच्च गति के मोडेम में प्रयुक्त होता है । • Quality Control :- किसी हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर को standard level पर रखना । • Quantify:- न्यूमेरिक मान को किसी नॉनन्यूमेरिक ऑब्जेक्ट में प्रयोग करना । • Quasi Language :- कम्प्यूटर इस भाषा को बिना माध्यम अर्थात कम्पाइलर या इंटरप्रेटर के समझता है । • Qube :- वह यूटिलिटी जो केबल टी.वी. में प्रयोग की जाती है । • Query :- किसी सूचना को कम्प्यूटर द्वारा मंगाना । • Query Language:- किसी भी डेटाबेस फाइल से आवश्यकता के अनुसार इस भाषा का प्रयोग • Queue :- कम्प्यूटर द्वारा किसी कार्य के लिए प्रतीक्षा करना । • Queued Access Method :-