आज हम computer in hindi मे हम computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली) के बारे में जानकारी देते क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-
Computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली) "M" :-
• Master Clear :-
विशेष कार्य के लिए कम्प्यूटर के मॉनीटर का मोड बदलकर उसे तैयार करना ।
• Master Clock :-
कम्प्यूटर की टाइमिंग को contral करने वाला Device ।
• Master Data:-
प्रोसेसिंग के लिए आधारभूत डेटा की supply करने वाला डेटा ।
• Mathematical Model :-
गणित संबंधी गणनाओं का समूह
• Media Eraser:-
इस device के द्वारा टेप और फ्लापी डिस्क पर स्टोर सूचनाओं को समाप्त किया जाता है ।
• Media Specialist :-
डेटा स्टोर करने वाले उपकरणों में आई खराबी को तथा इन्हें प्रयोग करने में सक्षम व्यक्ति ।
• Medium :-
डेटा स्टोर किया करने के लिए प्रयोग में लाया गया कोई भी भौतिक माध्यम
• Mega :-
इस शब्द द्वारा दस लाख को प्रदर्शित किया जाता है ।
• Megabyte :-
यह शब्द 1048576 बाइट्स के लिए प्रयोग किया जाता है ।
• Mega Cycle:-
एक सेकण्ड में संपन्न होने वाले दस लाख instruction cycle |
• Mega Hertz :-
10 लाख instruction cycle को दर्शाने वाली एक इकाई।
• Memory:-
डेटा को कम्प्यूटर में स्टोर करने की एक सुविधा
• Memory Board :-
यह शब्द RAM के लिए प्रयोग किया जाता है ।
• Memory Chip:-
इस सेमी कन्डक्टर उपकरण में डेटा को स्टोर किया जाता है।
• Memory Dump :-
प्रिंटर द्वारा प्रिंट किया गया मेमोरी में जमा डेटा का वास्तविक चित्र
• Memory Cycle :-
किसी सूचना के इनपुट होने या आउटपुट होने में लगा कम्प्यूटर की मेमोरी में समय
• Memory Management:-
जिस तकनीक के द्वारा मेमोरी को contral करके आवश्यकतानुसार प्रयोग करते हैं ।
• Memory Data Register ( full form in MDR ) :-
सूचनाओं को अस्थिर रूप से सुरक्षित रखने वाला विशेष रजिस्टर
-:Computer glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-
• Memory Module :-
एक separate circuit board जिसमें मुख्य मेमोरी के 4 KB या इससे अधिक Module होते हैं ।
• Memory Port :-
मुख्य मेमोरी और सी पी यू ( CPU ) को जोड़ने वाला मुख्य प्राथमिक बिन्दु ।
• Mesh :-
नेटवर्क की शाखाओं का समूह
• Message :-
सूचना देने या प्राप्त करने वाले अक्षरों का समूह
• Message Header:-
किसी सूचना का शीर्षक
• Microchip :-
यह अत्यंत छोटा इंटीग्रेटेड सर्किट होता है ।
• Micro Electronics :-
विज्ञान की वह शाखा जिसमें IC ( Integrated Circuit ) का प्रयोग होता है ।
• Micro Office:-
वर्ड प्रोसेसिंग वाला एक सॉफ्टवेयर ।
• Microcoding Device:-
पूर्व निर्धारित कोड्स के अनुसार अपना कार्य करने वाला उपकरण ।
• Microcomputer Application:-
माइक्रो कम्प्यूटर का प्रयोग किए जाने वाले क्षेत्र ।
• Microcomputer Chip:-
माइक्रो कम्प्यूटरों में प्रयोग किया जाने वाला IC ( चिप्स ) ।
• Microcomputer System:-
माइक्रो कम्प्यूटर और उसके सहायक उपकरण ।
• Microelectronics :-
इस विज्ञान के अंतर्गत IC ( चिप्स ) का निर्माण एवं उसका उपयोग
• Microfiche :-
जिस माइक्रो फिल्म का आकार 10 Cm X 15 Cm होता है उसे Microfiche कहते हैं ।
• Microfloppy Disk :-
9 से.मी. से कम आकार वाला फ्लापी डिस्क ।
• Micro Instructions :-
कम्प्यूटर को सीधे दिए जाने वाले लो लेवल निर्देश ।
• Microjustification:-
टैक्स्ट को वर्ड प्रोसेसिंग में दोनों ओर से बराबर करना ।
• Micrologic :-
किसी माइक्रो प्रोग्राम के implementation को बीच में रोकने में जो स्थायी प्रोग्राम सक्षम हो ।
-:Computer glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-
• Microprocessor :-
कम्प्यूटर में प्रोसेसिंग से संबंधित समस्त कार्य संपन्न करने वाला एक शक्तिशाली इंटीग्रेटेड सर्किट ।
• Microprogrammable Computer:-
जिस कम्प्यूटर की कार्य करने की क्षमता को प्रयोग के अनुसार निर्धारित किया जा सके ।
• Microprogramming :-
ऐसी प्रोग्रामिंग जो कम्प्यूटर में लगे प्रोसेसर को नियंत्रित करे ।
• Microsoft Management Console:-
एक ग्राफिकल इंटरफेस जो Microsoft बनाया गया है ।
• Mill:-
पहले मैकेनिकल कम्प्यूटर की रचना के समय चार्ल्स बैबेज द्वारा प्रयुक्त एक प्रोसेसर का नाम यह Analytical Engine के नाम से जाना जाता है ।
• Minicomputer:-
यह शक्तिशाली कम्प्यूटर मेनफ्रेम कम्प्यूटर से छोटा तथा पर्सनल कम्प्यूटर से बड़ा एक शक्तिशाली कम्प्यूटर
• Minifloppy Disk :-
फ्लापी डिस्क का आकार 3.5 इंच होता है ।
• Minimax :-
इस तकनीक द्वारा प्रोसेसिंग की गलतियों को कम किया जा सकता है ।
• MIPS :-
एक सेकण्ड में दस लाख निर्देश प्रोसेस करने को दर्शाने वाली इकाई ।
• Mirror :-
Mirror फाइल ट्रांसफर प्रोटोकॉल साइट की प्रतिलिपि को कहते हैं ।
• Mirroring :-
सॉफ्टवेयर के द्वारा किसी फोटो को कम्प्यूटर में प्रयोग किए जा रहे Image में परिवर्तित करना ।
• Mistake :-
प्रयोगकर्ता द्वारा कम्प्यूटर का प्रयोग करते समय की जाने वाली गलती
• Mobile - robots :-
मानव की भांति एक स्थान से दूसरे स्थान को स्वयं जाने में सक्षम कोई रोबोट ।
• Mode:-
DOS का एक कमांड
• Modify :-
किसी डेटा फाइल में आवश्यकतानुसार परिवर्तन करना ।
• Mother Board :-
सी . पी . यू . का मुख्य सर्किट बोर्ड जिसके अन्तर्गत दूसरे सहायक कार्ड क्रियाशील होते हैं ।
-:Computer glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-
• Mouse :-
कम्प्यूटर में निर्देशों को इनपुट करने के लिए इस उपकरण का प्रयोग किया जाता है । इसका प्रयोग विंडोज में होता है ।
• Mouse Button:-
माउस के इस बटन द्वारा निर्देश कम्प्यूटर में इनपुट होते हैं ।
• Move :-
डिस्क में फाइलों को डॉस के इस कमांड द्वारा एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाते हैं ।
• MUD:-
इस गेम का प्रयोग मल्टीयूजर इनवायरमेंट में किया जाता है ।
• Multicomputer System :-
एक से अधिक सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट वाला कम्प्यूटर
• Multidrop Line :-
एक चैनल या एक लाइन का प्रयोग इस कम्युनिकेशन सिस्टम के अंतर्गत होता है ।
• Multifunction Card :-
यह कार्ड जो कम्प्यूटर में प्रयोग किया जाता है और एक साथ कई कार्य करने में सक्षम होता है ।
• Multi - access Computer:-
वह कम्प्यूटर प्रणाली जिसकी सूचनाओं एवं डाटा भण्डार को दूसरे कम्प्यूटर भी साथ - साथ प्राप्त कर सकते हैं ।
• Multi Tasker :-
एक ऐसा नियंत्रित प्रोग्राम जो एक समय में एक से अधिक कार्य करने में मदद करता है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें