आज हम computer in hindi मे हम computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली) के बारे में जानकारी देते क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-
Computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली) "M" :-
• MCA :-
( IBM ) का माइक्रो चैनल आर्कीटेक्चर ।
• MCA :-
भारतीय यूनिवर्सिटी से मान्यता प्राप्त एक डिग्री कोर्स- Master In Computer Applications .
• full form in MCAE:-
Mechanical Computer Aided Engineering का नाम
• full form in MESFET :-
इसका पूरा नाम है , मेटल सेमीकन्डक्टर फील्ड इफैक्ट ट्रांजिस्टर । यह एक प्रकार का ट्रांजिस्टर है ।
• META Tag:-
वह HTML टैग जो पेज के शीर्ष भाग को प्रदर्शित करता है।
• full form in MFT :-
पूर्व निर्धारित कई कार्य एक साथ सम्पन्न करने वाली multipurpose programming
• full form in MHZ :-
मेगाहर्ट्ज का नाम
• MIL NET :-
अमेरिका में आर्मी द्वारा प्रयोग करने वाला DDN नेटवर्क का एक भाग ।
• full form in MIME:-
मल्टी परपज इंटरनेट मेल एक्सटेंशन ।
• full form in MIS:-
मैनेजमेंट इन्फारमेशन सिस्टम का रूप
• full form in MICR :-
यह एक Magnetic Ink Character Recognition Machine है । चैकों आदि पर इसके द्वारा अंकित अक्षरों को पढ़ा जा सकता है ।
• full form in MNPS :-
मोडेम के बीच आयी बाधा को ढूंढ़ने एवं ठीक करने के लिए Micron Networking Protocol Specifications .
• full form in MIDI :-
Musical Instrument Digital Interface का छोटा रूप , कम्प्यूटर में संगीत की प्रक्रिया पूरी करने के लिए दिया गया एक मानक INTERFACE .
-:Computer glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-
• MTTR :-
वह समय जो किसी defective कम्प्यूटर सिस्टम को ठीक करने के लिए निर्धारित किया गया हो ।
• full form in MVT :-
किसी वैरियेबल नम्बर के साथ की जाने वाली मल्टी प्रोग्रामिंग।
• Mac Paint :-
यह प्रोग्राम जो Macintosh कम्प्यूटर में ग्राफिक निर्माण के लिए प्रयोग किया जाता है ।
• Mac Write :-
वर्ड प्रोसेसिंग के लिए Macintosh कम्प्यूटर में प्रयोग किया जाने वाला प्रोग्राम
• Mac Draw:-
Macintosh कम्प्यूटर में ड्राइंग का निर्माण करने के लिए प्रयोग किया जाने वाला प्रोग्राम ।
• Machine Code :-
कम्प्यूटर या मशीन स्वयं को संचालित करने के लिए जिस password का प्रयोग करता है ।
• Machine Cycle :-
आन्तरिक कार्य जो कम्प्यूटर द्वारा सम्पन्न होते हैं ।
• Machine Error:-
डेटा प्रोसेसिंग के दौरान कम्प्यूटर का बंद हो जाना ।
• Machine Instruction :-
कम्प्यूटर जिस निर्देश को सीधे ही ग्रहण करके क्रियान्वित करता है ।
• Machine Language :-
कम्प्यूटर द्वारा समझने वाली स्पष्ट भाषा
• Macro :-
इस प्रतीकात्मक प्रोग्रामिंग भाषा के द्वारा निर्देशों के समूह को execute किया जाता है ।
• Macro Assembler:-
प्रयोगकर्ता को नए Instructions के निर्माण में सहायता प्रदान करने वाला प्रोग्राम ।
• Macro Expansion :-
किसी स्रोत प्रोग्राम की छोटी सूचनाओं को मशीन की भाषा में बदलने की प्रक्रिया ।
• Macro Generator :-
Macro Processor का दूसरा नाम ।
• full form in Mag :-
मेग्नेटिक का नाम
• Macro Prorgramming :-
ऐसी प्रोग्रामिंग जो Macro निर्देशों के साथ की जाने वाली हो।
• Mag Card:-
IBM Corporation द्वारा विकसित एक मैग्नेटिक कार्ड ।
-:Computer glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-
• Magnetic :-
चुम्बकीय शक्ति से युक्त कोई वस्तु ।
• Magnetic Bubble Memory :-
चुम्बकीय बब्यल्स के द्वारा जिस मेमोरी का निर्माण होता है ।
• Magnetic Card :-
इस कार्ड के तैयार करने में चुम्बकीय तत्त्वों का प्रयोग किया जाता है ।
• Magnetic Care:-
वह चिप्स जिसमें ऐसे चुम्बकीय तत्त्वों का प्रयोग किया गया हो तो बाइनरी नम्बरों को स्टोर करने में सक्षम हों ।
• Magnetic Character :-
चुम्बकीय प्रभाव से containing ink के द्वारा लिखा जाने वाला अक्षर ।
• Magnetic Disk:-
ऐसी डिस्क जिसमें चुम्बकीय सतह का प्रयोग किया जाता है । हार्ड डिस्क और फ्लापी डिस्क इसके उदाहरण हैं ।
• Magnetic Domain:-
बबल मेमोरी में डेटा show करने वाला चुम्बकीय स्थान ।
• Magnetic Drum :-
एक सिलेण्डर युक्त डेटा स्टोर करने वाली डिवाइस जो चुम्बकीय सतह पर डेटा स्टोर करती है ।
• Magnetic Head:-
किसी चुम्बकीय सतह पर डेटा स्टोर करने वाले उपकरण का वह भाग जो चुम्बकीय संकेतों द्वारा डेटा लिखता है ।
• Magnetic Ink:-
चुम्बकीय कणों से मिलकर जिस स्याही का निर्माण होता है और उसे चुम्बकीय संकेत पढ़ने वाली मशीन के द्वारा पढ़ा जा सकता है ।
• Magnetic Media :-
वह चुम्बकीय माध्यम जिसमें डेटा स्टोर किया जाता है ।
• Magnetic Printer:-
चुम्बकीय तत्त्वों से प्रभावित होकर कम्प्यूटर आउटपुट को प्रिंटिंग करने वाला उपकरण ।
• Magnitude :-
किसी वस्तु का आकार प्रकार या किसी संख्या का शुद्ध मान
• Mail Merging :-
एक अर्थपूर्ण डॉक्यूमेंट का निर्माण दो अलग - अलग फाइलों के डेटा को प्रयोग करके करना ।
• Mailing List Program :-
इस प्रोग्राम के द्वारा लेबलों की प्रिंटिंग किया जाता है ।
-:Computer glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-
• Mail Reflector :-
इस पते का प्रयोग ई - मेल खुद ही करता है ।
• Mail To :-
इस इंटरनेट प्रोटोकॉल का प्रयोग इलेक्ट्रानिक मेल को भेजने के लिए किया जाता है ।
• Manager :-
कम्प्यूटर विभाग का प्रमुख व्यक्ति ।
• Manipulating :-
किसी कार्य को Executed करना ।
• Mantissa :-
फ्लोटिंग प्वाइंट नम्बर का एक भाग
• Manual Input :-
किसी व्यक्ति द्वारा कम्प्यूटर में डेटा इनपुट करने का कार्य सम्पन्न होना ।
• Manual Operation :-
बिना किसी विशेष तकनीक के किसी व्यक्ति द्वारा डेटा प्रोसेस करना ।
• Map:-
किसी भी प्रकार के स्टोरेज माध्यम या हार्ड डिस्क में जमा डेटा की स्थिति का चित्र ।
• Mapping :-
इस तकनीक का प्रयोग ग्राफिक्स सिस्टम में किया जाता है । इसमें किसी एक समूह का दूसरे समूह में परिवर्तित होना होता है ।
• Margin:-
वह खाली स्थान जो पेज के चारों ओर छोड़ा जाता है ।
• full form in Mar:-
Memory Address Register का नाम
• Marker :-
डेटा को displsy के लिए लाइन ग्राफ के अंतर्गत प्रयोग किया गया एक चिह्न ।
• Marquee Component:-
टेक्स्ट के समानांतर रूप में स्क्रॉल करने वाला क्षेत्र ।
• Maer:-
इस उपकरण के अंदर रेडियो फ्रीक्वेंसी रेडियेशन के निर्माण या इसे बढ़ाने की क्षमता होती है ।
• Mask :-
कम्प्यूटर में बनाई जा रही एक इमेज को दूसरी इमेज में फिट करना ।
• Mass Storage Device:-
इस उपकरण के अंदर बहुत बड़ी मात्रा में डेटा जमा किया जा सकता है ।
• Master :-
वह उपकरण जो एक या अधिक उपकरणों पर नियंत्रण रखता है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें