सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

computer glossary (कम्प्यूटर शब्दावली) "M"

आज हम computer in hindi मे हम computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली) के बारे में जानकारी देते क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-
Computer glossary - M

Computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली) "M" :-

• MCA :-

( IBM ) का माइक्रो चैनल आर्कीटेक्चर ।

• MCA :-

भारतीय यूनिवर्सिटी से मान्यता प्राप्त एक डिग्री कोर्स- Master In Computer Applications

• full form in MCAE:-

 Mechanical Computer Aided Engineering का नाम

• full form in MESFET :-

इसका पूरा नाम है , मेटल सेमीकन्डक्टर फील्ड इफैक्ट ट्रांजिस्टर । यह एक प्रकार का ट्रांजिस्टर है । 

• META Tag:-

 वह HTML टैग जो पेज के शीर्ष भाग को प्रदर्शित करता है।

• full form in MFT :-

पूर्व निर्धारित कई कार्य एक साथ सम्पन्न करने वाली multipurpose programming

 • full form in MHZ :-

मेगाहर्ट्ज का नाम 

• MIL NET :-

अमेरिका में आर्मी द्वारा प्रयोग करने वाला DDN नेटवर्क का एक भाग ।

• full form in MIME:-

 मल्टी परपज इंटरनेट मेल एक्सटेंशन । 

• full form in MIS:-

 मैनेजमेंट इन्फारमेशन सिस्टम का रूप

• full form in MICR :-

यह एक Magnetic Ink Character Recognition Machine है । चैकों आदि पर इसके द्वारा अंकित अक्षरों को पढ़ा जा सकता है ।

• full form in MNPS :-

मोडेम के बीच आयी बाधा को ढूंढ़ने एवं ठीक करने के लिए Micron Networking Protocol Specifications

• full form in MIDI :-

Musical Instrument Digital Interface का छोटा रूप , कम्प्यूटर में संगीत की प्रक्रिया पूरी करने के लिए दिया गया एक मानक INTERFACE .
-:Computer glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-

• MTTR :-

वह समय जो किसी defective कम्प्यूटर सिस्टम को ठीक करने के लिए निर्धारित किया गया हो । 

• full form in MVT :-

किसी वैरियेबल नम्बर के साथ की जाने वाली मल्टी प्रोग्रामिंग। 

• Mac Paint :-

यह प्रोग्राम जो Macintosh कम्प्यूटर में ग्राफिक निर्माण के लिए प्रयोग किया जाता है ।

• Mac Write :-

वर्ड प्रोसेसिंग के लिए Macintosh कम्प्यूटर में प्रयोग किया जाने वाला प्रोग्राम 

• Mac Draw:-

 Macintosh कम्प्यूटर में ड्राइंग का निर्माण करने के लिए प्रयोग किया जाने वाला प्रोग्राम । 

• Machine Code :-

कम्प्यूटर या मशीन स्वयं को संचालित करने के लिए जिस password का प्रयोग करता है । 

• Machine Cycle :-

आन्तरिक कार्य जो कम्प्यूटर द्वारा सम्पन्न होते हैं ।

• Machine Error:-

 डेटा प्रोसेसिंग के दौरान कम्प्यूटर का बंद हो जाना ।

• Machine Instruction :-

कम्प्यूटर जिस निर्देश को सीधे ही ग्रहण करके क्रियान्वित करता है ।

• Machine Language :-

कम्प्यूटर द्वारा समझने वाली स्पष्ट भाषा 

• Macro :-

इस प्रतीकात्मक प्रोग्रामिंग भाषा के द्वारा निर्देशों के समूह को execute किया जाता है । 

• Macro Assembler:-

 प्रयोगकर्ता को नए Instructions के निर्माण में सहायता प्रदान करने वाला प्रोग्राम ।

• Macro Expansion :-

किसी स्रोत प्रोग्राम की छोटी सूचनाओं को मशीन की भाषा में बदलने की प्रक्रिया । 

• Macro Generator :-

Macro Processor का दूसरा नाम । 

• full form in Mag :-

मेग्नेटिक का नाम 

• Macro Prorgramming :-

ऐसी प्रोग्रामिंग जो Macro निर्देशों के साथ की जाने वाली हो। 

• Mag Card:-

 IBM Corporation द्वारा विकसित एक मैग्नेटिक कार्ड ।
-:Computer glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-

• Magnetic :-

चुम्बकीय शक्ति से युक्त कोई वस्तु । 

• Magnetic Bubble Memory :-

चुम्बकीय बब्यल्स के द्वारा जिस मेमोरी का निर्माण होता है ।

• Magnetic Card :-

इस कार्ड के तैयार करने में चुम्बकीय तत्त्वों का प्रयोग किया जाता है । 

• Magnetic Care:-

 वह चिप्स जिसमें ऐसे चुम्बकीय तत्त्वों का प्रयोग किया गया हो तो बाइनरी नम्बरों को स्टोर करने में सक्षम हों ।

• Magnetic Character :-

चुम्बकीय प्रभाव से containing ink के द्वारा लिखा जाने वाला अक्षर । 

• Magnetic Disk:-

 ऐसी डिस्क जिसमें चुम्बकीय सतह का प्रयोग किया जाता है । हार्ड डिस्क और फ्लापी डिस्क इसके उदाहरण हैं ।

• Magnetic Domain:-

 बबल मेमोरी में डेटा show करने वाला चुम्बकीय स्थान ।

• Magnetic Drum :-

एक सिलेण्डर युक्त डेटा स्टोर करने वाली डिवाइस जो चुम्बकीय सतह पर डेटा स्टोर करती है ।

• Magnetic Head:-

 किसी चुम्बकीय सतह पर डेटा स्टोर करने वाले उपकरण का वह भाग जो चुम्बकीय संकेतों द्वारा डेटा लिखता है ।

• Magnetic Ink:-

 चुम्बकीय कणों से मिलकर जिस स्याही का निर्माण होता है और उसे चुम्बकीय संकेत पढ़ने वाली मशीन के द्वारा पढ़ा जा सकता है । 

• Magnetic Media :-

वह चुम्बकीय माध्यम जिसमें डेटा स्टोर किया जाता है ।

• Magnetic Printer:-

 चुम्बकीय तत्त्वों से प्रभावित होकर कम्प्यूटर आउटपुट को प्रिंटिंग करने वाला उपकरण । 

• Magnitude :-

किसी वस्तु का आकार प्रकार या किसी संख्या का शुद्ध मान

• Mail Merging :-

एक अर्थपूर्ण डॉक्यूमेंट का निर्माण दो अलग - अलग फाइलों के डेटा को प्रयोग करके करना । 

• Mailing List Program :-

इस प्रोग्राम के द्वारा लेबलों की प्रिंटिंग किया जाता है ।
-:Computer glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-

• Mail Reflector :-

इस पते का प्रयोग ई - मेल खुद ही करता है । 

• Mail To :-

इस इंटरनेट प्रोटोकॉल का प्रयोग इलेक्ट्रानिक मेल को भेजने के लिए किया जाता है । 

• Manager :-

कम्प्यूटर विभाग का प्रमुख व्यक्ति ।

• Manipulating :-

किसी कार्य को Executed करना । 

• Mantissa :-

फ्लोटिंग प्वाइंट नम्बर का एक भाग

• Manual Input :-

किसी व्यक्ति द्वारा कम्प्यूटर में डेटा इनपुट करने का कार्य सम्पन्न होना । 

• Manual Operation :-

बिना किसी विशेष तकनीक के किसी व्यक्ति द्वारा डेटा प्रोसेस करना । 

• Map:-

 किसी भी प्रकार के स्टोरेज माध्यम या हार्ड डिस्क में जमा डेटा की स्थिति का चित्र । 

• Mapping :-

इस तकनीक का प्रयोग ग्राफिक्स सिस्टम में किया जाता है । इसमें किसी एक समूह का दूसरे समूह में परिवर्तित होना होता है ।

• Margin:-

 वह खाली स्थान जो पेज के चारों ओर छोड़ा जाता है । 

• full form in Mar:-

 Memory Address Register का  नाम

• Marker :-

डेटा को displsy के लिए लाइन ग्राफ के अंतर्गत प्रयोग किया गया एक चिह्न । 

• Marquee Component:-

 टेक्स्ट के समानांतर रूप में स्क्रॉल करने वाला क्षेत्र । 

• Maer:-

 इस उपकरण के अंदर रेडियो फ्रीक्वेंसी रेडियेशन के निर्माण या इसे बढ़ाने की क्षमता होती है । 

• Mask :-

कम्प्यूटर में बनाई जा रही एक इमेज को दूसरी इमेज में फिट करना । 

• Mass Storage Device:-

 इस उपकरण के अंदर बहुत बड़ी मात्रा में डेटा जमा किया जा सकता है । 

• Master :-

वह उपकरण जो एक या अधिक उपकरणों पर नियंत्रण रखता है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

half adder and full adder in hindi

  आज हम  computer in hindi  मे  आज हम half adder and full adder in hindi - computer system architecture in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- half adder and full adder in hindi:- 1. half adder in hindi 2. full adder in hindi  1. Half adder in hindi:- half adder  सबसे basic digital arithmetic circuit 2 binary digits का जोड़ है।  एक combination circuit जो दो bits के arithmetic जोड़ को display करता है उसे half adder कहा जाता है।   half adder के इनपुट variable को Augend और addend bits कहा जाता है। आउटपुट योग और Carrie को बदलता है। दो आउटपुट variable Specified करना आवश्यक है क्योंकि 1 + 1 का योग बाइनरी 10 है, जिसमें दो अंक हैं। हम दो इनपुट वेरिएबल्स के लिए x और y और दो आउटपुट वेरिएबल के लिए S (योग के लिए) और C (कैरी के लिए) असाइन करते हैं। C output 0 है जब तक कि दोनों इनपुट 1 न हों। S आउटपुट योग के कम से कम महत्वपूर्ण बिट का Representation करता है। दो आउटपुट के लिए boolean function सीधे t

physical address and logical address in hindi

आज हम  computer course in hindi  मे हम  physical address and logical address in hindi  के बारे में बताएगें तो चलिए शुरु करते हैं-  physical address and logical address in hindi:- physical address and logical address  कोई भी address CPU द्वारा बनाया जाता है उसे लॉजिकल एड्रेस (logical address) कहते हैं और जो address memory में दिखता है उसे हम फिजिकल मैमोरी एड्रैस कहते हैं ) जिसमें Compile time और Load time address binding है कुछ converted करता है जब logical और physical address समान होते हैं अर्थात् एक जैसे होते हैं लेकिन action time address binding scheme में कुछ change आता है और जब logical और physical में अंतर होता है । इसलिये हम logic address को वर्चुअल एड्रैस ( Virtual Address ) भी कहते है और इसी का प्रयोग करते हैं । logical या virtual address हम कह सकते हैं और सारे logical address जो कि एक प्रोग्राम के द्वारा बनाये जाते हैं उन्हें लॉजिकल एड्रैस स्पेस ( Logical Address Space ) कहते हैं । इसके साथ ही जो physical address इन logical address के साथ होते हैं उन्हें हम फिजिकल एड्रैस स्पेस (