आज हम computer in hindi मे हम computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली) के बारे में जानकारी देते क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-
Computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली) "L" :-
• full form in LAN :-
इसका पूरा नाम लोकल एरिया नेटवर्क है ।
• full form in LCM :-
Lowest Common Multiple
• full form in LED :-
इसको लाइट इमिटिंग डायोड कहते हैं ।
• LF :-
प्रिंटर द्वारा पेज को एक पंक्ति आगे खिसकाना ।
• LIPS :-
पांचवीं पीढ़ी के कम्प्यूटरों की गति को मापने के लिए निर्धारित इकाई ।
• LISP :-
वह हाई लेवल लँग्वेज , जो डेटा प्रोसेसिंग के लिए प्रयोग की जाती है ।
• LISP Machine :-
LISP भाषा को प्रयोग किया जाने वाला कम्प्यूटर
• LOGO :-
ग्राफिक्स का निर्माण करने के लिए कम्प्यूटर में प्रयोग की जाने वाली हाई लेवल प्रोग्रामिंग भाषा ।
• LP :-
इसे लाइन प्रिंटर और लिनिअर प्रोग्रामिंग के नाम से भी जाना जाता है ।
• LPM :-
प्रिंटर के द्वारा एक मिनट में प्रिंट होने वाली पंक्तियां ।
• LPT1 , LPT2 , LPT3 :-
माइक्रो कम्प्यूटर के पहले , दूसरे व तीसरे प्रिंटर के पोर्ट के नाम ।
• full form in LSB :-
Least Significant Bit
• full form in LSD :-
Least Significant Digit
• full form in LSI :-
Large scale Integration
• Lable :-
डिस्क आपरेटिंग सिस्टम का एक कमांड , जिसके द्वारा हार्डडिस्क और फ्लापी डिस्क का वाल्यूम लेबल बदलते हैं ।
-:Computer glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-
• Label Record :-
एक मैग्नेटिक अभिलेख जिसमें किसी फाइल के विषय में सूचना निहित होती है ।
• Lag :-
किन्हीं दो मैकेनिकल spares में एक दूसरे से संबंधित अंतर
• Land:-
प्रिंटिड सर्किट बोर्ड का हिस्सा जहां पर रेजिस्टर , ट्रांजिस्टर आदि spares लगाए जा सकते हों ।
• Language Translation:-
इस विधि द्वारा किसी एक भाषा की सूचनाओं को दूसरी भाषा में बदलते हैं ।
• Language Translator Program:-
एक भाषा की सूचनाओं को दूसरी भाषा में बदलने वाला प्रोग्राम ।
• Landscapes :-
माइक्रोसॉफ्टवेयर का बनाया हुआ माइक्रो - कम्प्यूटर के लिए एक सॉफ्टवेयर ।
• Language Translators :-
ऐसा प्रोग्राम जो एक भाषा को दूसरी भाषा में बदलने में प्रयुक्त होता है ।
• full form in Lap:-
Line Access Protocol
• Lap Computer:-
इस कम्प्यूटर का पैरों पर रखकर भी प्रयोग किया जा सकता है ।
• Laser:-
एक विशेष प्रकार की किरणें इन किरणों द्वारा आजकल प्रिंटिंग की जाती है ।
• Laser Writer:-
Apple का एक प्रकार का लेजर प्रिंटर जिसमें मोटरोला 68020 चिप एवं 2M . Byte को RAM होती है ।
• Latency :-
मैग्नेटिक डिस्क से सम्बन्धित एक Item
• Lattice :-
एक algebraic framework , Booklean बीज गणित की तरह ।
• Layer :-
किसी भी प्रकार की ग्राफिक फाइल का निर्माण इस पर्त के ऊपर कर सकते हैं । यह सुविधा फोटोशॉप जैसे सॉफ्टवेयर में होती है ।
• Layout :-
किसी वस्तु का पूरा डिजाइन या रेखाचित्र Leading दो पंक्तियों के मध्य के अन्तराल को Leading कहते हैं ।
-:Computer glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-
• Leader:-
टेप में संचित सूचनाओं से पहले का खाली स्थान ।
• Leading Edge :-
किसी पंचकार्ड का किनारा , जिसे कार्ड रीडर में डालते समय सबसे पहले डालना चाहिए ।
• Leased Line :-
वे टेलीफोन लाइनें जो इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर द्वारा प्रयोग की जाती हैं ।
• Lease:-
कम्प्यूटर प्रणाली को किराये पर प्राप्त करने का एक तरीका ।
• Line Chart :-
इस ग्राफ द्वारा डेटा का comparative study करने के लिए एक तरह का ग्राफ
• Line Circuit :-
डेटा कम्यूनिकेशन के लिए प्रयोग की जाने वाली केबलें या लाइनें ।
• Line Drawing:-
वह रेखाचित्र जिनके निर्माण में लाइनों का प्रयोग होता है ।
• Line Speed :-
डेटा ट्रांसमिशन के समय डेटा की गति ।
• Line Voltage:-
ए सी विद्युत प्रवाह को Line Voltage कहते हैं
• Line Width:-
रेखा चित्र में बनी लाइन की मोटाई ।
• Linear Programming :-
ऐसी प्रोग्रामिंग जो किसी विशेष समस्या के समाधान हेतु की जाने वाली हो ।
• Linear Structure:-
डेटाबेस के रिकार्डों के एक sorted समूह को Linear Structure कहते हैं ।
• Liner IC:-
इसे एनालाग इन्टीग्रेटिड सर्किट कहते हैं ।
• Linkage:-
दो अलग - अलग प्रकार के दो प्रोग्रामों को आपस में जोड़ने वाली कोडिंग ।
• Linker :-
छोटे - छोटे प्रोग्रामों को आपस में जोड़ने वाला प्रोग्राम ।
• Lisa :-
एप्पल कम्पनी द्वारा बनाया गया कम्प्यूटर ।
• List Processing Language :-
बहुत बड़ी मात्रा में डेटा प्रोसेसिंग में प्रयोग होने वाली भाषाएं।
• Listing:-
प्रिंटर द्वारा डेटाबेस का प्रिंट किया हुआ प्रिंट आउट ।
-:Computer glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-
• Literal:-
प्रोग्रामिंग के दौरान कम्प्यूटर में प्रयोग किए जाने वाले कान्स्टेंट का दूसरा नाम ।
• Liva Data :-
कम्प्यूटर प्रोग्राम के द्वारा प्रोसेस किया जाने वाला डेटा ।
• Lims :-
Lotus - Intel - Microsoft का गठबंधन
• Line Hit :-
डाटा के ट्रांसमिशन में संकेतों में किसी गलती के कारण आयी बाधा ।
• Load Point :-
कम्प्यूटर में प्रयोग की जा रही चुम्बकीय टेप का वह स्थान जहां से डेटा स्टोर होना शुरू होता है ।
• Load Sharing :-
इस तकनीक द्वारा दो या दो से अधिक कम्प्यूटर आपस में मिलकर बड़ी मात्रा में डेटा प्रोसेस करते हैं ।
• Local Storage:-
कम्प्यूटर के सी पी यू ( CPU ) में सामान्य रजिस्टरों का समूह जो ALU के लिए हर समय उपलब्ध है ।
• Local Terminal:-
वह टर्मिनल जो मुख्य कम्प्यूटर के पास लगा होता है , जिसे Prima facie रूप से इससे जोड़ा जा सकता है ।
• Logic :-
वह Argument जिस पर प्रोग्रामिंग आधारित होती है ।
• Log Off:-
वह प्रक्रिया जिसके द्वारा प्रोग्रामर अपना कार्य समाप्त करता है ।
• Logic Family:-
इलैक्ट्रानिक उपकरणों की एक श्रृंखला जिसे एक ही उत्पाद तकनीक से बनाया गया है ।
• Logic File :-
किसी डिस्क अथवा टेप में सुरक्षित किसी फाइल को बनाने वाला नाम
• Logic Logon:-
वह प्रक्रिया जिसके द्वारा कोई ऑपरेटर अथवा प्रयोगकर्ता कम्प्यूटर से परिचित होता है ।
• Logic Programming Language :-
एक प्रकार की प्रोग्रामिंग भाषा
• Logic Card:-
कम्प्यूटर में लगे उपकरणों या डेटा प्रोसेसिंग की प्रक्रिया को नियंत्रित करने वाले सर्किट ।
• Logic Diagram :-
किसी सर्किट को logical व sorted तरीके से दर्शाया गया रेखाचित्र ।
-:Computer glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-
• Logic Element:-
इस उपकरण द्वारा कोई कार्य logical way से सम्पन्न होता है ।
• Logic Gates :-
डिजिटल सर्किट में प्रयोग किया जाने वाला कम्पोनेंट
• Logic Operator :-
कोई भी बुलियन आपरेट , जैसे OR , AND , NOR ....
• Logic Seeking :-
प्रिंटर की वह विशेषता जिसके द्वारा यह कम्प्यूटर के साथ प्रयोग किए जा रहे प्रिंटिंग का सबसे छोटा रास्ता ढूंढ़ लेता है ।
• Logic Symbol :-
logic elements को चित्र द्वारा show करने में सहायता करने वाला Sign
• Logic Theorist:-
ऐसे प्रोग्राम जो सूचनाओं को sorted व duly करने के लिए प्रयोग किए जाते हैं ।
• Logic Theory:-
जिस विज्ञान पर कम्प्यूटर आधारित होता है Logic Theory कहलाता है ।
• Logical Data Design :-
रेखाचित्र जिसमें डेटा के प्रोसेस होने के ढंग को logical ढंग से Revealed किया जाता है ।
• Logical Decision:-
किसी परिणाम को प्राप्त करने के लिए कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग में लिया गया logical निर्णय
• Logical Error :-
इस गलती द्वारा प्रोग्राम गलत ढंग से डेटा प्रोसेस करने लगता है ।
• Logical File :-
एक या एक से अधिक लाजिकल डेटा को जिस फाइल द्वारा जमा करते हैं Logical File कहलाती हैं ।
• Logical Instruction :-
यह निर्देश जिनमें AND OR जैसे लाजिकल आपरेटरों का प्रयोग किया जाता है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें