सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

computer glossary (कम्प्यूटर शब्दावली) "L"

आज हम computer in hindi मे हम computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली) के बारे में जानकारी देते क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-

Computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली) "L" :-

• full form in LAN :-

इसका पूरा नाम लोकल एरिया नेटवर्क है । 

• full form in LCM :-

Lowest Common Multiple 

• full form in LED :-

इसको लाइट इमिटिंग डायोड कहते हैं । 

• LF :-

प्रिंटर द्वारा पेज को एक पंक्ति आगे खिसकाना । 

• LIPS :-

पांचवीं पीढ़ी के कम्प्यूटरों की गति को मापने के लिए निर्धारित इकाई । 

• LISP :-

वह हाई लेवल लँग्वेज , जो डेटा प्रोसेसिंग के लिए प्रयोग की जाती है । 

• LISP Machine :-

LISP भाषा को प्रयोग किया जाने वाला कम्प्यूटर

• LOGO :-

ग्राफिक्स का निर्माण करने के लिए कम्प्यूटर में प्रयोग की जाने वाली हाई लेवल प्रोग्रामिंग भाषा । 

• LP :-

इसे लाइन प्रिंटर और लिनिअर प्रोग्रामिंग के नाम से भी जाना जाता है । 

• LPM :-

प्रिंटर के द्वारा एक मिनट में प्रिंट होने वाली पंक्तियां ।

• LPT1 , LPT2 , LPT3 :-

माइक्रो कम्प्यूटर के पहले , दूसरे व तीसरे प्रिंटर के पोर्ट के नाम । 

• full form in LSB :-

Least Significant Bit 

• full form in LSD :-

Least Significant Digit 

 • full form in LSI :-

Large scale Integration 

• Lable :-

डिस्क आपरेटिंग सिस्टम का एक कमांड , जिसके द्वारा हार्डडिस्क और फ्लापी डिस्क का वाल्यूम लेबल बदलते हैं ।
-:Computer glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-

• Label Record :-

एक मैग्नेटिक अभिलेख जिसमें किसी फाइल के विषय में सूचना निहित होती है । 

• Lag :-

किन्हीं दो मैकेनिकल spares में एक दूसरे से संबंधित अंतर

• Land:-

 प्रिंटिड सर्किट बोर्ड का हिस्सा जहां पर रेजिस्टर , ट्रांजिस्टर आदि spares लगाए जा सकते हों ।

• Language Translation:-

 इस विधि द्वारा किसी एक भाषा की सूचनाओं को दूसरी भाषा में बदलते हैं ।

• Language Translator Program:-

 एक भाषा की सूचनाओं को दूसरी भाषा में बदलने वाला प्रोग्राम । 

• Landscapes :-

माइक्रोसॉफ्टवेयर का बनाया हुआ माइक्रो - कम्प्यूटर के लिए एक सॉफ्टवेयर । 

• Language Translators :-

ऐसा प्रोग्राम जो एक भाषा को दूसरी भाषा में बदलने में प्रयुक्त होता है । 

• full form in Lap:-

 Line Access Protocol

• Lap Computer:-

 इस कम्प्यूटर का पैरों पर रखकर भी प्रयोग किया जा सकता है । 

• Laser:-

 एक विशेष प्रकार की किरणें इन किरणों द्वारा आजकल प्रिंटिंग की जाती है । 

• Laser Writer:-

 Apple का एक प्रकार का लेजर प्रिंटर जिसमें मोटरोला 68020 चिप एवं 2M . Byte को RAM होती है ।

• Latency :-

मैग्नेटिक डिस्क से सम्बन्धित एक Item 

• Lattice :-

एक algebraic framework , Booklean बीज गणित की तरह । 

• Layer :-

किसी भी प्रकार की ग्राफिक फाइल का निर्माण इस पर्त के ऊपर कर सकते हैं । यह सुविधा फोटोशॉप जैसे सॉफ्टवेयर में होती है । 

• Layout :-

किसी वस्तु का पूरा डिजाइन या रेखाचित्र Leading दो पंक्तियों के मध्य के अन्तराल को Leading कहते हैं ।
-:Computer glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-

• Leader:-

टेप में संचित सूचनाओं से पहले का खाली स्थान ।

• Leading Edge :-

किसी पंचकार्ड का किनारा , जिसे कार्ड रीडर में डालते समय सबसे पहले डालना चाहिए । 

• Leased Line :-

वे टेलीफोन लाइनें जो इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर द्वारा प्रयोग की जाती हैं ।

• Lease:-

 कम्प्यूटर प्रणाली को किराये पर प्राप्त करने का एक तरीका ।

• Line Chart :-

इस ग्राफ द्वारा डेटा का comparative study करने के लिए एक तरह का ग्राफ 

• Line Circuit :-

डेटा कम्यूनिकेशन के लिए प्रयोग की जाने वाली केबलें या लाइनें । 

• Line Drawing:-

 वह रेखाचित्र जिनके निर्माण में लाइनों का प्रयोग होता है ।

• Line Speed :-

डेटा ट्रांसमिशन के समय डेटा की गति । 

• Line Voltage:-

 ए सी विद्युत प्रवाह को Line Voltage कहते हैं  

• Line Width:-

 रेखा चित्र में बनी लाइन की मोटाई ।

• Linear Programming :-

ऐसी प्रोग्रामिंग जो किसी विशेष समस्या के समाधान हेतु की जाने वाली हो । 

• Linear Structure:-

डेटाबेस के रिकार्डों के एक sorted समूह को Linear Structure कहते हैं । 

• Liner IC:-

 इसे एनालाग इन्टीग्रेटिड सर्किट कहते हैं । 

• Linkage:-

दो अलग - अलग प्रकार के दो प्रोग्रामों को आपस में जोड़ने वाली कोडिंग । 

• Linker :-

छोटे - छोटे प्रोग्रामों को आपस में जोड़ने वाला प्रोग्राम । 

• Lisa :-

एप्पल कम्पनी द्वारा बनाया गया कम्प्यूटर । 

• List Processing Language :-

बहुत बड़ी मात्रा में डेटा प्रोसेसिंग में प्रयोग होने वाली भाषाएं।

• Listing:-

 प्रिंटर द्वारा डेटाबेस का प्रिंट किया हुआ प्रिंट आउट ।
-:Computer glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-

• Literal:-

प्रोग्रामिंग के दौरान कम्प्यूटर में प्रयोग किए जाने वाले कान्स्टेंट का दूसरा नाम । 

• Liva Data :-

कम्प्यूटर प्रोग्राम के द्वारा प्रोसेस किया जाने वाला डेटा ।

• Lims :-

Lotus - Intel - Microsoft का गठबंधन 

• Line Hit :-

डाटा के ट्रांसमिशन में संकेतों में किसी गलती के कारण आयी बाधा । 

• Load Point :-

कम्प्यूटर में प्रयोग की जा रही चुम्बकीय टेप का वह स्थान जहां से डेटा स्टोर होना शुरू होता है । 

• Load Sharing :-

इस तकनीक द्वारा दो या दो से अधिक कम्प्यूटर आपस में मिलकर बड़ी मात्रा में डेटा प्रोसेस करते हैं । 

• Local Storage:-

 कम्प्यूटर के सी पी यू ( CPU ) में सामान्य रजिस्टरों का समूह जो ALU के लिए हर समय उपलब्ध है । 

• Local Terminal:-

 वह टर्मिनल जो मुख्य कम्प्यूटर के पास लगा होता है , जिसे Prima facie रूप से इससे जोड़ा जा सकता है ।

• Logic :-

वह Argument जिस पर प्रोग्रामिंग आधारित होती है ।

• Log Off:-

 वह प्रक्रिया जिसके द्वारा प्रोग्रामर अपना कार्य समाप्त करता है । 

• Logic Family:-

 इलैक्ट्रानिक उपकरणों की एक श्रृंखला जिसे एक ही उत्पाद तकनीक से बनाया गया है ।

• Logic File :-

किसी डिस्क अथवा टेप में सुरक्षित किसी फाइल को बनाने वाला नाम 

• Logic Logon:-

 वह प्रक्रिया जिसके द्वारा कोई ऑपरेटर अथवा प्रयोगकर्ता कम्प्यूटर से परिचित होता है । 

• Logic Programming Language :-

एक प्रकार की प्रोग्रामिंग भाषा

• Logic Card:-

 कम्प्यूटर में लगे उपकरणों या डेटा प्रोसेसिंग की प्रक्रिया को नियंत्रित करने वाले सर्किट । 

• Logic Diagram :-

किसी सर्किट को logical व sorted तरीके से दर्शाया गया रेखाचित्र । 
-:Computer glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-

• Logic Element:-

इस उपकरण द्वारा कोई कार्य logical way से सम्पन्न होता है ।

• Logic Gates :-

डिजिटल सर्किट में प्रयोग किया जाने वाला कम्पोनेंट

• Logic Operator :-

कोई भी बुलियन आपरेट , जैसे OR , AND , NOR ....

• Logic Seeking :-

प्रिंटर की वह विशेषता जिसके द्वारा यह कम्प्यूटर के साथ प्रयोग किए जा रहे प्रिंटिंग का सबसे छोटा रास्ता ढूंढ़ लेता है ।

• Logic Symbol :-

logic elements को चित्र द्वारा show करने में सहायता करने वाला Sign

• Logic Theorist:-

 ऐसे प्रोग्राम जो सूचनाओं को sorted व duly करने के लिए प्रयोग किए जाते हैं । 

• Logic Theory:-

 जिस विज्ञान पर कम्प्यूटर आधारित होता है Logic Theory कहलाता है । 

• Logical Data Design :-

रेखाचित्र जिसमें डेटा के प्रोसेस होने के ढंग को logical ढंग से Revealed किया जाता है । 

• Logical Decision:-

 किसी परिणाम को प्राप्त करने के लिए कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग में लिया गया logical निर्णय 

• Logical Error :-

इस गलती द्वारा प्रोग्राम गलत ढंग से डेटा प्रोसेस करने लगता है । 

• Logical File :-

एक या एक से अधिक लाजिकल डेटा को जिस फाइल द्वारा जमा करते हैं Logical File कहलाती हैं । 

• Logical Instruction :-

यह निर्देश जिनमें AND OR जैसे लाजिकल आपरेटरों का प्रयोग किया जाता है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

half adder and full adder in hindi

  आज हम  computer in hindi  मे  आज हम half adder and full adder in hindi - computer system architecture in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- half adder and full adder in hindi:- 1. half adder in hindi 2. full adder in hindi  1. Half adder in hindi:- half adder  सबसे basic digital arithmetic circuit 2 binary digits का जोड़ है।  एक combination circuit जो दो bits के arithmetic जोड़ को display करता है उसे half adder कहा जाता है।   half adder के इनपुट variable को Augend और addend bits कहा जाता है। आउटपुट योग और Carrie को बदलता है। दो आउटपुट variable Specified करना आवश्यक है क्योंकि 1 + 1 का योग बाइनरी 10 है, जिसमें दो अंक हैं। हम दो इनपुट वेरिएबल्स के लिए x और y और दो आउटपुट वेरिएबल के लिए S (योग के लिए) और C (कैरी के लिए) असाइन करते हैं। C output 0 है जब तक कि दोनों इनपुट 1 न हों। S आउटपुट योग के कम से कम महत्वपूर्ण बिट ...

महाकुंभ-आस्था, संस्कृति और आध्यात्मिकता की यात्रा

महाकुंभ-आस्था, संस्कृति और आध्यात्मिकता की यात्रा-1:- कुंभ मेला दुनियां में आस्था और आध्यात्मिकता की सबसे असाधारण अभिव्यक्तियों में से एक है, जो भारतीय संस्कृति और धर्म के शाश्वत सार को दर्शाता है। यह हिंदू परंपराओं में गहराई से निहित एक पवित्र तीर्थयात्रा है, जहाँ लाखों भक्त, साधु- सन्त (पवित्र पुरुष), विद्वान् और साधक ईश्वर में अपनी सामूहिक आस्था का उत्सव मनाने के लिए एकत्र होते हैं। जहां राष्ट्रीय एकात्मता और सामाजिक समरसता के सहज दर्शन होते हैं।* यह स्मारकीय आयोजन महज धार्मिक उत्सव की सीमाओं से परे जाकर भक्ति, सांस्कृतिक विरासत और आध्यात्मिक जागृति के जीवंत संगम के रूप में विकसित होता है। महाकुंभ-आस्था, संस्कृति और आध्यात्मिकता की यात्रा-2:- चार पवित्र स्थानों- हरिद्वार, प्रयागराज, नासिक और उज्जैन - पर चक्रीय रूप से आयोजित होने वाला कुंभ मेला सत्य और मोक्ष की शाश्वत खोज का प्रतीक है। इन स्थानों को मनमाने ढंग से नहीं चुना जाता है; वे प्राचीन हिंदू धर्मग्रंथों और आकाशीय संरेखण से आंतरिक रूप से जुड़े हुए हैं, जो इन पर्वों को गहन आध्यात्मिक महत्त्व देते हैं। प्रत्येक स्थल नदियों या तीर...

शिक्षक का व्यवहार कैसा होना चाहिए? (What should be the behaviour of a teacher?)

 शिक्षक का व्यवहार कैसा होना चाहिए:-  शिष्य एवं शिक्षक के बीच शिष्टाचार-1:- एक विद्यार्थी अपने शिक्षक से ज्ञान प्राप्त कर जीवन में अग्रसर होता है, अपने जीवन का निर्माण करता है। जो विद्यार्थी अच्छे गुणों को ग्रहण कर शिष्टाचारी बनकर जीवन- पथ पर आगे बढ़ता है; जीवन में उच्च पद, सम्मान आदि प्राप्त करता है और उसको समाज में एक आदर्श व्यक्तित्व का दर्जा प्राप्त होता है। दूसरी ओर वह शिष्य है, जो अशिष्ट है। वह इस दुनियां में आता है और चला जाता है। उसका जीवन कीड़े-मकोड़े की तरह होता है- अर्थात् उनका कोई अस्तित्व नहीं होता। वह निरुद्देश्य जीवन जीते मृत्यु को प्राप्त हो जाता है। जहाँ एक ओर विद्यार्थियों को अपने गुरुजनों, शिक्षकों के साथ सम्मानजनक उचित व्यवहार करना चाहिए, वहीं दूसरी ओर शिक्षकों को भी अपने शिष्यों, विद्यार्थियों के सम्मान का उचित ध्यान रखना चाहिए, अर्थात् दोनों का एक-दूसरे के प्रति शिष्टाचार आवश्यक है।  शिष्य एवं शिक्षक के बीच शिष्टाचार-2:- विद्यार्थी को अपना कार्य स्वयं करना चाहिए, न कि अपने माता-पिता अथवा अभिभावक पर निर्भर होना चाहिए। जो विद्यार्थी अपना कार्य स्वयं कर...