सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Structured programming in hindi

आज हम C language tutorial in hindi मे हम Structured programming in hindi के बारे में जानकारी देते क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- 

Introduction to structured programming in hindi:-

Problems का solution निकालना मानव की एक natural instinct है । कुछ समस्याएँ जो मानव द्वारा हल नहीं हो सकतीं , उन्हें हल करने के लिये कम्प्यूटर की आवश्यकता पड़ती है । कई समस्याओं के हल में एक ही कार्य को बार - बार दोहराने से मानव को नीरसता महसूस होती है । कम्प्यूटर ऐसी समस्याओं को आसानी से हल कर सकता है । किसी भी Problem को सरल Steps में व्यक्त करना होता है । प्रत्येक Step को कम्प्यूटर Instructions में व्यक्त किया जाता है जिन्हें प्रोग्रामिंग भाषा ( Programming Language ) में लिखा जाता है । यह क्रिया कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग कहलाती है । 
दूसरे शब्दों में , 
किसी समस्या को कम्प्यूटर की सहायता से हल करने के लिये क्रियाओं या Steps का एक क्रम तैयार करना , कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग कहलाता है ।

Logic development in Structured programming:-

किसी problem का solution प्राप्त करने की विधि लॉजिक या तर्क कहलाती है । कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग में लिखे गये Steps का समूह किसी समस्या को हल करने का  Logic होता है । Problem जिसे हम हल करना चाहते हैं , Scientific , Commercial , Mathematical या अन्य प्रकार की हो सकती है । प्रोग्राम के  Logic को प्राप्त करने के लिये हमें अनेक Steps से गुजरना पड़ता है , यह Logic Development कहलाता है । Logic के विकास के लिये सरलतम Steps को चुनना चाहिये जिससे तैयार किये Program समझने और तैयार करने में आसान होते हैं । प्रोग्राम के Logic को विकसित करते समय हम निम्नलिखित तीन बातों का ध्यान रखते हैं ।
( A ) User )समस्या के हल से क्या प्राप्त करना चाहता है ?
( B ) समस्या के हल से कौन - से Goals प्राप्त होंगे ? , तथा 
( c ) समस्या के हल से क्या परिणाम निकलेंगे ?

 ( A ) Steps of Logic Development :-

 Logic Development  की प्रोग्रामिंग प्रक्रिया के लिये 6 गतिविधियाँ हैं जिनसे कम्प्यूटर प्रोग्राम तैयार किया जाता है । निम्नलिखित 6 steps का Pursuance करने पर प्रोग्राम तैयार होता है -
( 1 ) समस्या को समझना , 
( 2 ) प्रोग्राम का एक Model तैयार करना , 
( 3 ) प्रोग्राम के model में error की जाँच करना ,
( 4 ) प्रोग्राम की Coding करना , 
( 5 ) प्रोग्राम को जाँचना और impeccable करना , तथा 
( 6 ) प्रोग्राम की व्याख्या लिखना ।

(B) प्रोग्रामिंग अवधारणा ( Programming Concepts ) :-

किसी समस्या को कम्प्यूटर से हल करने के लिये हमें कम्प्यूटर को समस्या के हल का  Logic देना होता है । यह लॉजिक हम निर्देशों के समूह के रूप में एक प्रोग्राम तैयार करके देते हैं।
प्रोग्राम को लिखने की विभिन्न विधियाँ होती हैं जिनका आवश्यकतानुसार प्रयोग किया जाता है । प्रोग्राम में निर्देशों को व्यवस्थित करने के विभिन्न विधियों को प्रोग्रामिंग तकनीक ( Programming Techniques ) कहते हैं ।

Types of programming techniques:-

( i ) टॉप - डाउन डिजाइन ( Top Down Design )
( ii ) बॉटम - अप डिजाइन ( Bottom - Up Design ) 
( iii ) मॉड्यूलर डिजाइन ( Modular Design ) या संरचनात्मक प्रोग्रामिंग  

( i ) टॉप - डाउन डिजाइन ( Top - Down Design):-

 इस तकनीक में प्रोग्राम को अनेक छोटे Logic में विभक्त कर उनमें परस्पर सम्बन्ध स्थापित कर दिया जाता है ।

( ii ) बॉटम - अप डिजाइन ( Bottom - Up Design):-

 इस तकनीक में सबसे छोटे Logic से प्रोग्रामिंग प्रारम्भ की जाती है । 

( iii ) मॉड्यूलर डिजाइन ( Modular De sign ) :-

मॉड्यूलर प्रोग्रामिंग में एक प्रोग्राम के निर्देशों को विभिन्न कार्यों के लिये अलग - अलग Areas में विभाजित कर दिया जाता है । एक निश्चित कार्य को करने वाले निर्देशों को एक स्थान पर लिखा जाता है , जिन्हें  Modules कहते हैं । इन Modules को एक Main Program से चलाया जाता है या Call किया जाता है । 
उदाहरण :-
माना हमें दो संख्याएँ इनपुट करके उन पर जोड़ , बाकी , गुणा और भाग की क्रिया करनी है तो इसके लिये निर्देश  Code के चार  Module तैयार किये जायेंगे और उन्हें मुख्य प्रोग्राम से कॉल किया जायेगा ।

Advantages of Structured programming:-

( i ) समस्या के Solution को अनेक भागों में विभक्त करने से समाधान को देखा जा सकता है ।
( ii ) एक निश्चित कार्य को करने वाले भाग की Documentation आसानी से व तेज गति से हो सकती है । यदि सम्पूर्ण प्रोग्राम भागों में विभक्त न हो तो उसकी व्याख्या जटिल हो जाती है । 
( iii ) भविष्य में प्रोग्राम में नये मॉड्यूल्स आसानी से जोड़े जा सकते हैं । इसके लिये सम्पूर्ण प्रोग्राम की संरचना को नहीं बदलना पड़ता है । अतः प्रोग्राम का Maintenance सरल हो जाता है ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

half adder and full adder in hindi

  आज हम  computer in hindi  मे  आज हम half adder and full adder in hindi - computer system architecture in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- half adder and full adder in hindi:- 1. half adder in hindi 2. full adder in hindi  1. Half adder in hindi:- half adder  सबसे basic digital arithmetic circuit 2 binary digits का जोड़ है।  एक combination circuit जो दो bits के arithmetic जोड़ को display करता है उसे half adder कहा जाता है।   half adder के इनपुट variable को Augend और addend bits कहा जाता है। आउटपुट योग और Carrie को बदलता है। दो आउटपुट variable Specified करना आवश्यक है क्योंकि 1 + 1 का योग बाइनरी 10 है, जिसमें दो अंक हैं। हम दो इनपुट वेरिएबल्स के लिए x और y और दो आउटपुट वेरिएबल के लिए S (योग के लिए) और C (कैरी के लिए) असाइन करते हैं। C output 0 है जब तक कि दोनों इनपुट 1 न हों। S आउटपुट योग के कम से कम महत्वपूर्ण बिट ...

महाकुंभ-आस्था, संस्कृति और आध्यात्मिकता की यात्रा

महाकुंभ-आस्था, संस्कृति और आध्यात्मिकता की यात्रा-1:- कुंभ मेला दुनियां में आस्था और आध्यात्मिकता की सबसे असाधारण अभिव्यक्तियों में से एक है, जो भारतीय संस्कृति और धर्म के शाश्वत सार को दर्शाता है। यह हिंदू परंपराओं में गहराई से निहित एक पवित्र तीर्थयात्रा है, जहाँ लाखों भक्त, साधु- सन्त (पवित्र पुरुष), विद्वान् और साधक ईश्वर में अपनी सामूहिक आस्था का उत्सव मनाने के लिए एकत्र होते हैं। जहां राष्ट्रीय एकात्मता और सामाजिक समरसता के सहज दर्शन होते हैं।* यह स्मारकीय आयोजन महज धार्मिक उत्सव की सीमाओं से परे जाकर भक्ति, सांस्कृतिक विरासत और आध्यात्मिक जागृति के जीवंत संगम के रूप में विकसित होता है। महाकुंभ-आस्था, संस्कृति और आध्यात्मिकता की यात्रा-2:- चार पवित्र स्थानों- हरिद्वार, प्रयागराज, नासिक और उज्जैन - पर चक्रीय रूप से आयोजित होने वाला कुंभ मेला सत्य और मोक्ष की शाश्वत खोज का प्रतीक है। इन स्थानों को मनमाने ढंग से नहीं चुना जाता है; वे प्राचीन हिंदू धर्मग्रंथों और आकाशीय संरेखण से आंतरिक रूप से जुड़े हुए हैं, जो इन पर्वों को गहन आध्यात्मिक महत्त्व देते हैं। प्रत्येक स्थल नदियों या तीर...

शिक्षक का व्यवहार कैसा होना चाहिए? (What should be the behaviour of a teacher?)

 शिक्षक का व्यवहार कैसा होना चाहिए:-  शिष्य एवं शिक्षक के बीच शिष्टाचार-1:- एक विद्यार्थी अपने शिक्षक से ज्ञान प्राप्त कर जीवन में अग्रसर होता है, अपने जीवन का निर्माण करता है। जो विद्यार्थी अच्छे गुणों को ग्रहण कर शिष्टाचारी बनकर जीवन- पथ पर आगे बढ़ता है; जीवन में उच्च पद, सम्मान आदि प्राप्त करता है और उसको समाज में एक आदर्श व्यक्तित्व का दर्जा प्राप्त होता है। दूसरी ओर वह शिष्य है, जो अशिष्ट है। वह इस दुनियां में आता है और चला जाता है। उसका जीवन कीड़े-मकोड़े की तरह होता है- अर्थात् उनका कोई अस्तित्व नहीं होता। वह निरुद्देश्य जीवन जीते मृत्यु को प्राप्त हो जाता है। जहाँ एक ओर विद्यार्थियों को अपने गुरुजनों, शिक्षकों के साथ सम्मानजनक उचित व्यवहार करना चाहिए, वहीं दूसरी ओर शिक्षकों को भी अपने शिष्यों, विद्यार्थियों के सम्मान का उचित ध्यान रखना चाहिए, अर्थात् दोनों का एक-दूसरे के प्रति शिष्टाचार आवश्यक है।  शिष्य एवं शिक्षक के बीच शिष्टाचार-2:- विद्यार्थी को अपना कार्य स्वयं करना चाहिए, न कि अपने माता-पिता अथवा अभिभावक पर निर्भर होना चाहिए। जो विद्यार्थी अपना कार्य स्वयं कर...