सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

introduction of c language in hindi (सी लैंग्वेज क्या है )

आज हम C language tutorial in hindi मे हम introduction of c language in hindi (सी लैंग्वेज क्या है ) के बारे में जानकारी देते क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- 

Introduction of C language in hindi (सी लैंग्वेज क्या है ) :-

सी लैंग्वेज में प्रोग्रामिंग ( Programming ) करने से पहले हम यह जानने का प्रयास करते हैं कि सी लैंग्वेज क्या है , यह किस प्रकार अस्तित्व में आई और यह अन्य कम्प्यूटर भाषाओं से किस प्रकार भिन्न है ? सी - लैंग्वेज ( C - Language ) एक प्रोग्रामिंग भाषा है जिसे अमेरिका में AT & T की बेल प्रयोगशाला ( Bell Laboratories ) में सन् 1972 में developed किया गया था । इस भाषा का development केवल डेनिस रिची द्वारा ही किया गया था।
सन् 1960 के बाद कम्प्यूटर भाषाएँ अधिकतर क्षेत्रों में एक निश्चित प्रकार के कार्यों के लिये प्रयोग में आने लगी । जैसे COBOL language commercial applications में और FORTRAN Scientist और Engineering कार्यों में प्रयोग की जाती थी । अब लोग multiple purposes के लिये भिन्न - भिन्न कम्प्यूटर भाषाओं के स्थान पर एक ऐसी कम्प्यूटर भाषा की आवश्यकता महसूस करने लगे जो सभी सम्भव कार्य कर सके । इस प्रकार की कम्प्यूटर भाषा के लिये एक अंतर्राष्ट्रीय समिति का गठन हुआ । इस समिति ने ALGOL 60 computer language को विकसित किया । इस भाषा में Abstractness और सामान्यता थी , इस कमी के कारण यह भाषा लोकप्रिय नहीं हुई । ALGOL 60 की कमियों को दूर करने के लिये एक नयी कम्प्यूटर भाषा  CPL ( Combined Programming Languagey केम्ब्रिज विश्वविद्यालय में विकसित की गई । यह CPL लैंग्वेज सीखने में कठिन और उपयोग में जटिल थी । इसके बाद BCPL ( Basic Combined Programming Language ) भाषा का मार्टिन रिचर्ड ने कैंब्रिज विश्वविद्यालय में ही विकास किया । यह भाषा , CPL भाषा से अच्छी थी । इसी समय एक कम्प्यूटर लैंग्वेज B , केन थॉमसन ( Ken Thomson ) ने बेल प्रयोगशाला ( Bell Lab . ) में developed की । लेकिन BCPL और B में अभी भी कुछ कमियाँ थीं । डेनिस रिची ( Dennis Ritchie ) ने BCPL और B भाषा और स्वयं के invented principles से एक नयी कम्प्यूटर भाषा C भाषा का विकास किया । रिची ( Ritchie ) ने C भाषा में BCPL और B भाषा की सामान्यता को समाप्त करके इसे एक शक्तिशाली कम्प्यूटर भाषा का रूप दिया जिसे जो आज भी लोकप्रिय है । 
introduction of c language in hindi (सी लैंग्वेज क्या है )
C- लैंग्वेज की Compactness और Coherence का मुख्य कारण यह है कि यह एक व्यक्ति द्वारा developed कम्प्यूटर भाषा है । 
[ C ] भाषा में  Low Level Language के भी गुण हैं , साथ ही यह उच्चस्तरीय भाषा भी । इसलिये इसे मध्यमस्तरीय भाषा ( Middle Level Language ) भी कहते हैं । 

C- लाइब्रेरी ( C- Liabrary ):-

 C- लैंग्वेज के कम्पाइलर में  Standard Preprogrammed Functions होते हैं । यहाँ Function का अर्थ है निश्चित कार्य को करने के लिये निर्देशों का समूह । ये डिस्क पर store रहते हैं , जिन्हें फाइलों में store करके एक समूह - लाइब्रेरी में रखा जाता है । इसीलिये ये Library Function कहलाते हैं । 
ये लाइब्रेरी फंक्शन अक्सर काम आने वाली गणनाओं के लिये पूर्व में ही तैयार instructions का समूह होता है जो अनेक प्रोग्रामों में काम आता है । Library में इन फंक्शनों को डिस्क पर store करने वाली फाइल Header File कहलाती है जिसके फाइल नेम में  Extension .h होता है । सभी की - बोर्ड से इनपुट किया जाता है , उसके लिये  Input Functions है
 जबकि स्क्रीन प्रिंटर , डिस्क आदि पर आउटपुट के लिये  Output Functions एक Header File में store रहते हैं । इस Head File का नाम stdio.h है । 
#include < stdio.h >
 यहाँ # include Instructions को Preprocessor Directive कहते हैं । 

C-प्रोग्राम को कम्पाइल करना और चलाना:-

C- प्रोग्राम के लिये Steps हैं । प्रोग्राम तैयार करना , कम्पाइल करना और Execute करना । 
Step 1. C लैंग्वेज की  Editor में प्रोग्राम कोडिंग करना । यहाँ तैयार प्रोग्राम Source Program कहलाता है ।
Step 2. source program ( जो C- भाषा में है ) को ( F9 फंक्शन कुँजी से ) कम्पाइल किया जाता है ।
Step 3. Object Code में प्रोग्राम को  Translate करने के बाद यह प्रोग्राम  Library Functions से जुड़ता है या Link होता है । माना हमने प्रोग्राम में वर्गमूल निकालने का फंक्शन Squrt ( ) use किया है तो इस फंक्शन के Instructions math Library से हमारे प्रोग्राम से लिंक हो जायेंगे । 
Step 4. अब Compiled और लिंक प्रोग्राम एक अन्य फाइल तैयार करता है जिसका Extension .exe होता है जो कि हमारे प्रोग्राम की Executable file होती है । 
Step 5. प्रोग्राम की Executable file को हम अब Dos Prompt पर  Type करके या की - बोर्ड से Ctrl + F9 कुंजी दबाकर रन करते हैं ।

C program structure in hindi:-

सी लैंग्वेज का एक महत्त्वपूर्ण यह है इसमें की - वर्ड की न्यूनतम संख्या होती है । इसमें केवल 32 की - वर्ड ही होते हैं। किसी कम्प्यूटर - भाषा के शब्द जिनमें Instructions लिखे जाते हैं , की - वर्ड ( Key - word ) कहलाते हैं । C- भाषा के केवल 32 Key - words को विभिन्न Syntax में लिखकर इस भाषा में प्रोग्रामिंग संभव है ।
 सी लैंग्वेज में प्रयुक्त किये जाने वाले कीवर्ड हैं , इन शब्दों के अलावा हम अन्य किसी शब्द का प्रयोग  सी लैंग्वेज के Instructions में नहीं कर सकते हैं-
C program structure in hindi

C program rules in hindi:-

( i ) सभी की वर्ड अंग्रेजी की Small Letters या Lower Case में ही लिखे जाते हैं । 
( ii ) C- लैंग्वेज में do while और DO WHILE भिन्न माने जाते हैं क्योंकि यह Case Sensitive Language है।
( iii ) की - वर्ड का कोई अन्य उपयोग नहीं किया जा सकता है अर्थात् उन्हें Variable या  Function के नाम में प्रयुक्त नहीं किया जा सकता 
( iv ) प्रोग्राम में main ( ) फंक्शन जरूर होना चाहिए ।
( v ) C- भाषा का प्रत्येक Instruction सेमीकोलन ( ; ) से समाप्त होता है ।

 C- भाषा के प्रोग्राम कोड की संरचना:-

 main ( ) 
                वेरियेवल निर्धारण ; 
                Instructions -1 ; 
                Instructions -2 ;
function 1 ( ) 
{
              वेरियेबल निर्धारण ;
              Instructions -1
              Instructions -2 ;
}



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

half adder and full adder in hindi

  आज हम  computer in hindi  मे  आज हम half adder and full adder in hindi - computer system architecture in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- half adder and full adder in hindi:- 1. half adder in hindi 2. full adder in hindi  1. Half adder in hindi:- half adder  सबसे basic digital arithmetic circuit 2 binary digits का जोड़ है।  एक combination circuit जो दो bits के arithmetic जोड़ को display करता है उसे half adder कहा जाता है।   half adder के इनपुट variable को Augend और addend bits कहा जाता है। आउटपुट योग और Carrie को बदलता है। दो आउटपुट variable Specified करना आवश्यक है क्योंकि 1 + 1 का योग बाइनरी 10 है, जिसमें दो अंक हैं। हम दो इनपुट वेरिएबल्स के लिए x और y और दो आउटपुट वेरिएबल के लिए S (योग के लिए) और C (कैरी के लिए) असाइन करते हैं। C output 0 है जब तक कि दोनों इनपुट 1 न हों। S आउटपुट योग के कम से कम महत्वपूर्ण बिट का Representation करता है। दो आउटपुट के लिए boolean function सीधे t

physical address and logical address in hindi

आज हम  computer course in hindi  मे हम  physical address and logical address in hindi  के बारे में बताएगें तो चलिए शुरु करते हैं-  physical address and logical address in hindi:- physical address and logical address  कोई भी address CPU द्वारा बनाया जाता है उसे लॉजिकल एड्रेस (logical address) कहते हैं और जो address memory में दिखता है उसे हम फिजिकल मैमोरी एड्रैस कहते हैं ) जिसमें Compile time और Load time address binding है कुछ converted करता है जब logical और physical address समान होते हैं अर्थात् एक जैसे होते हैं लेकिन action time address binding scheme में कुछ change आता है और जब logical और physical में अंतर होता है । इसलिये हम logic address को वर्चुअल एड्रैस ( Virtual Address ) भी कहते है और इसी का प्रयोग करते हैं । logical या virtual address हम कह सकते हैं और सारे logical address जो कि एक प्रोग्राम के द्वारा बनाये जाते हैं उन्हें लॉजिकल एड्रैस स्पेस ( Logical Address Space ) कहते हैं । इसके साथ ही जो physical address इन logical address के साथ होते हैं उन्हें हम फिजिकल एड्रैस स्पेस (