आज हम computer in hindi मे हम computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली) के बारे में जानकारी देते क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-
Computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली) "K" :-
• full form in KB ( Kilo Byte ):-
एक किलोबाइट ( 1024 बाइट प्रति सेकण्ड ) ।
• full form in KCS:-
Kilo Characters Per Second
• full form in KES:-
Knowledge Engineering System
• full form in KHz:-
किलो हर्टज का संक्षिप्त रूप
• full form in KSR in hindi :-
की बोर्ड सेंड रिसीवर
• full form in Kb :-
किलोबाइट
• Kernel:-
निर्देशों का समूह जो आपरेटिंग सिस्टम के अंतर्गत माना जाता है ।
• Kerning :-
अनावश्यक खाली स्थान , जो दो अक्षरों अथवा शब्दों के बीच होता है ।
• full foem in Ket :-
Kharagpur Expert Tool
• Key Entry :-
की - बोर्ड की सहायता से सूचनाओं को कम्प्यूटर में डालना ।
• Key Field :-
एक ऐसा क्षेत्र जो एक Record को दूसरे से separate करता है।
• Key Boarding:-
किसी प्रोग्राम अथवा सूचना को प्रत्यक्ष रूप से की - बोर्ड की सहायता से कम्प्यूटर में डालने की प्रक्रिया ।
• Kelvin , Willian Thomson ( 1824-1907 ):-
स्कॉटलैण्ड का गणितज्ञ जिसने वह theory propounded किया जिसके आधार पर 1875 में Differential Analyser की स्थापना की गयी ।
• Keyboard :-
अक्षरों और अंकों के रूप में डेटा इनपुट करने के लिए कम्प्यूटर में लगा device
-:Computer glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-
• Kilo Cycles Per Second:-
एक हजार चक्कर प्रति मिनट
• Kilo Band :-
एक हजार बिट प्रति सेकण्ड
• Keyboard Terminal :-
इसके द्वारा कम्प्यूटर में लगी हार्डडिस्क में सीधे डेटा एण्ट्री करते हैं ।
• Keypad :-
अंकों को इनपुट करने के लिए कम्प्यूटर में लगा छोटा की बोर्ड।
• Key Punch :-
की बोर्ड द्वारा संचालित उपकरण जिसमें छोटे - छोटे रन्ध्र होते हैं इन्हें पंचकार्ड कहते हैं । कम्प्यूटर इसे एक कार्ड की भांति रीड करता है ।
• Key Stroke :-
की - बोर्ड में लगी कीज को दबाने की प्रक्रिया को Key Stroke कहते हैं ।
• Key Word :-
प्रोग्राम की भाषा में प्रयोग होने वाले प्रारम्भिक तत्त्व , जैसे - बेसिक भाषा में गोटो , इनपुट स्टेटमेंट आदि ।
• Key Stations :-
मुख्य कम्प्यूटर में डेटा इनपुट करने के लिए वह टर्मिनल जो मल्टीयूजर नेटवर्क से जुड़े होते हैं ।
• Key Switch :-
की बोर्ड की कीज ।
• Kill:-
स्टोर डेटा को कम्प्यूटर में से डिलीट करना ।
• Kilo :-
यह एक इकाई है , इसे K द्वारा प्रदर्शित करते हैं ।
• Kilobyte :-
1024 बाइट्स का समूह
• Kilobertz :-
एक हजार instruction cycles का एक सेकण्ड में पूरा होना ।
• Kinematics:-
कम्प्यूटर द्वारा इंजीनियरों के लिए बनाई गई ऐनिमेशन या डिजाइन इसमें मशीन के स्ट्रक्चर को दिखाया जाता है ।
• Klude:-
ऐसे spare parts को कम्प्यूटर में से हटाना , जो एक दूसरे से मैच न करते हों ।
• Knowbot:-
इस रोबोट का निर्माण इंटरनेट पर फाइलों को ढूंढ़ने के लिए किया गया है ।
-:Computer glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-
• Knowledge Base:-
किसी विषय के ज्ञान से संबंधित उन रिकार्डों का समूह जो किसी विषय से संबंधित है ।
•Knowledge Manager :-
माइक्रो डाटा बेस सिस्टम द्वारा बनाया गया डी बी एम ( DBM ) सिस्टम जिसकी सहायता से आपरेटर असंख्य फाइलों को खोल सकता है ।
• Knowledge Representation:-
किसी समस्या का समाधान करने के लिए आवश्यक सूचनाओं को प्रदान करने वाला organisation ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें