सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Featured Post

what is Polygon Clipping

computer glossary (कम्प्यूटर शब्दावली) "K"

आज हम computer in hindi मे हम computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली) के बारे में जानकारी देते क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-

Computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली) "K" :-

• full form in KB ( Kilo Byte ):-

 एक किलोबाइट ( 1024 बाइट प्रति सेकण्ड ) ।

• full form in KCS:-

 Kilo Characters Per Second 

• full form in KES:-

 Knowledge Engineering System 

• full form in KHz:-

 किलो हर्टज का संक्षिप्त रूप

• full form in KSR in hindi :-

की बोर्ड सेंड रिसीवर 

• full form in Kb :-

किलोबाइट

• Kernel:-

निर्देशों का समूह जो आपरेटिंग सिस्टम के अंतर्गत माना जाता है । 

• Kerning :-

अनावश्यक खाली स्थान , जो दो अक्षरों अथवा शब्दों के बीच होता है । 

• full foem in Ket :-

Kharagpur Expert Tool

• Key Entry :-

की - बोर्ड की सहायता से सूचनाओं को कम्प्यूटर में डालना ।

• Key Field :-

एक ऐसा क्षेत्र जो एक Record को दूसरे से separate करता है।

• Key Boarding:-

 किसी प्रोग्राम अथवा सूचना को प्रत्यक्ष रूप से की - बोर्ड की सहायता से कम्प्यूटर में डालने की प्रक्रिया ।

• Kelvin , Willian Thomson ( 1824-1907 ):-

 स्कॉटलैण्ड का गणितज्ञ जिसने वह theory propounded किया जिसके आधार पर 1875 में Differential Analyser की स्थापना की गयी ।

 • Keyboard :-

अक्षरों और अंकों के रूप में डेटा इनपुट करने के लिए कम्प्यूटर में लगा device
-:Computer glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-

• Kilo Cycles Per Second:-

एक हजार चक्कर प्रति मिनट 

• Kilo Band :-

एक हजार बिट प्रति सेकण्ड 

• Keyboard Terminal :-

इसके द्वारा कम्प्यूटर में लगी हार्डडिस्क में सीधे डेटा एण्ट्री करते हैं । 

• Keypad :-

अंकों को इनपुट करने के लिए कम्प्यूटर में लगा छोटा की बोर्ड। 

• Key Punch :-

की बोर्ड द्वारा संचालित उपकरण जिसमें छोटे - छोटे रन्ध्र होते हैं इन्हें पंचकार्ड कहते हैं । कम्प्यूटर इसे एक कार्ड की भांति रीड करता है । 

• Key Stroke :-

की - बोर्ड में लगी कीज को दबाने की प्रक्रिया को Key Stroke कहते हैं । 

• Key Word :-

प्रोग्राम की भाषा में प्रयोग होने वाले प्रारम्भिक तत्त्व , जैसे - बेसिक भाषा में गोटो , इनपुट स्टेटमेंट आदि । 

• Key Stations :-

मुख्य कम्प्यूटर में डेटा इनपुट करने के लिए वह टर्मिनल जो मल्टीयूजर नेटवर्क से जुड़े होते हैं ।

• Key Switch :-

की बोर्ड की कीज । 

• Kill:-

 स्टोर डेटा को कम्प्यूटर में से डिलीट करना । 

• Kilo :-

यह एक इकाई है , इसे K द्वारा प्रदर्शित करते हैं ।

• Kilobyte :-

1024 बाइट्स का समूह 

• Kilobertz :-

एक हजार instruction cycles का एक सेकण्ड में पूरा होना ।

• Kinematics:-

 कम्प्यूटर द्वारा इंजीनियरों के लिए बनाई गई ऐनिमेशन या डिजाइन इसमें मशीन के स्ट्रक्चर को दिखाया जाता है ।

• Klude:-

 ऐसे spare parts को कम्प्यूटर में से हटाना , जो एक दूसरे से मैच न करते हों । 

• Knowbot:-

 इस रोबोट का निर्माण इंटरनेट पर फाइलों को ढूंढ़ने के लिए किया गया है । 
-:Computer glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-

• Knowledge Base:-

किसी विषय के ज्ञान से संबंधित उन रिकार्डों का समूह जो किसी विषय से संबंधित है ।

•Knowledge Manager :-

माइक्रो डाटा बेस सिस्टम द्वारा बनाया गया डी बी एम ( DBM ) सिस्टम जिसकी सहायता से आपरेटर असंख्य फाइलों को खोल सकता है ।

• Knowledge Representation:-

 किसी समस्या का समाधान करने के लिए आवश्यक सूचनाओं को प्रदान करने वाला organisation ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ms excel functions in hindi

  आज हम  computer in hindi  मे ms excel functions in hindi(एमएस एक्सेल में फंक्शन क्या है)   -   Ms-excel tutorial in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- ms excel functions in hindi (एमएस एक्सेल में फंक्शन क्या है):- वर्कशीट में लिखी हुई संख्याओं पर फॉर्मूलों की सहायता से विभिन्न प्रकार की गणनाएँ की जा सकती हैं , जैसे — जोड़ना , घटाना , गुणा करना , भाग देना आदि । Function Excel में पहले से तैयार ऐसे फॉर्मूले हैं जिनकी सहायता से हम जटिल व लम्बी गणनाएँ आसानी से कर सकते हैं । Cell Reference में हमने यह समझा था कि फॉर्मूलों में हम जिन cells को काम में लेना चाहते हैं उनमें लिखी वास्तविक संख्या की जगह सरलता के लिए हम उन सैलों के Address की रेन्ज का उपयोग करते हैं । अत : सैल एड्रेस की रेन्ज के बारे में भी जानकारी होना आवश्यक होता है । सैल एड्रेस से आशय सैल के एक समूह या श्रृंखला से है । यदि हम किसी गणना के लिए B1 से लेकर  F1  सैल को काम में लेना चाहते हैं तो इसके लिए हम सैल B1 , C1 , D1 , E1 व FI को टाइप करें या इसे सैल Address की श्रेणी के रूप में B1:F1 टाइ

window accessories kya hai

  आज हम  computer in hindi  मे window accessories kya hai (एसेसरीज क्या है)   -   Ms-windows tutorial in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- window accessories kya hai (एसेसरीज क्या है)  :- Microsoft Windows  कुछ विशेष कार्यों के लिए छोटे - छोटे प्रोग्राम प्रदान करता है इन्हें विण्डो एप्लेट्स ( Window Applets ) कहा जाता है । उनमें से कुछ प्रोग्राम उन ( Gadgets ) गेजेट्स की तरह के हो सकते हैं जिन्हें हम अपनी टेबल पर रखे हुए रहते हैं । कुछ प्रोग्राम पूर्ण अनुप्रयोग प्रोग्रामों का सीमित संस्करण होते हैं । Windows में ये प्रोग्राम Accessories Group में से प्राप्त किये जा सकते हैं । Accessories में उपलब्ध मुख्य प्रोग्रामों को काम में लेकर हम अत्यन्त महत्त्वपूर्ण कार्यों को सम्पन्न कर सकते हैं ।  structure of window accessories:- Start → Program Accessories पर click Types of accessories in hindi:- ( 1 ) Entertainment :-   Windows Accessories  के Entertainment Group Media Player , Sound Recorder , CD Player a Windows Media Player आदि प्रोग्राम्स उपलब्ध होते है

report in ms access in hindi - रिपोर्ट क्या है

  आज हम  computers in hindi  मे  report in ms access in hindi (रिपोर्ट क्या है)  - ms access in hindi  के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-  report in ms access in hindi (रिपोर्ट क्या है):- Create Reportin MS - Access - MS - Access database Table के आँकड़ों को प्रिन्ट कराने के लिए उत्तम तरीका होता है , जिसे Report कहते हैं । प्रिन्ट निकालने से पहले हम उसका प्रिव्यू भी देख सकते हैं ।  MS - Access में बनने वाली रिपोर्ट की मुख्य विशेषताएँ :- 1. रिपोर्ट के लिए कई प्रकार के डिजाइन प्रयुक्त किए जाते हैं ।  2. हैडर - फुटर प्रत्येक Page के लिए बनते हैं ।  3. User स्वयं रिपोर्ट को Design करना चाहे तो डिजाइन रिपोर्ट नामक विकल्प है ।  4. पेपर साइज और Page Setting की अच्छी सुविधा मिलती है ।  5. रिपोर्ट को प्रिन्ट करने से पहले उसका प्रिन्ट प्रिव्यू देख सकते हैं ।  6. रिपोर्ट को तैयार करने में एक से अधिक टेबलों का प्रयोग किया जा सकता है ।  7. रिपोर्ट को सेव भी किया जा सकता है अत : बनाई गई रिपोर्ट को बाद में भी काम में ले सकते हैं ।  8. रिपोर्ट बन जाने के बाद उसका डिजाइन बदल