सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

computer glossary (कम्प्यूटर शब्दावली) "K"

आज हम computer in hindi मे हम computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली) के बारे में जानकारी देते क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-

Computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली) "K" :-

• full form in KB ( Kilo Byte ):-

 एक किलोबाइट ( 1024 बाइट प्रति सेकण्ड ) ।

• full form in KCS:-

 Kilo Characters Per Second 

• full form in KES:-

 Knowledge Engineering System 

• full form in KHz:-

 किलो हर्टज का संक्षिप्त रूप

• full form in KSR in hindi :-

की बोर्ड सेंड रिसीवर 

• full form in Kb :-

किलोबाइट

• Kernel:-

निर्देशों का समूह जो आपरेटिंग सिस्टम के अंतर्गत माना जाता है । 

• Kerning :-

अनावश्यक खाली स्थान , जो दो अक्षरों अथवा शब्दों के बीच होता है । 

• full foem in Ket :-

Kharagpur Expert Tool

• Key Entry :-

की - बोर्ड की सहायता से सूचनाओं को कम्प्यूटर में डालना ।

• Key Field :-

एक ऐसा क्षेत्र जो एक Record को दूसरे से separate करता है।

• Key Boarding:-

 किसी प्रोग्राम अथवा सूचना को प्रत्यक्ष रूप से की - बोर्ड की सहायता से कम्प्यूटर में डालने की प्रक्रिया ।

• Kelvin , Willian Thomson ( 1824-1907 ):-

 स्कॉटलैण्ड का गणितज्ञ जिसने वह theory propounded किया जिसके आधार पर 1875 में Differential Analyser की स्थापना की गयी ।

 • Keyboard :-

अक्षरों और अंकों के रूप में डेटा इनपुट करने के लिए कम्प्यूटर में लगा device
-:Computer glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-

• Kilo Cycles Per Second:-

एक हजार चक्कर प्रति मिनट 

• Kilo Band :-

एक हजार बिट प्रति सेकण्ड 

• Keyboard Terminal :-

इसके द्वारा कम्प्यूटर में लगी हार्डडिस्क में सीधे डेटा एण्ट्री करते हैं । 

• Keypad :-

अंकों को इनपुट करने के लिए कम्प्यूटर में लगा छोटा की बोर्ड। 

• Key Punch :-

की बोर्ड द्वारा संचालित उपकरण जिसमें छोटे - छोटे रन्ध्र होते हैं इन्हें पंचकार्ड कहते हैं । कम्प्यूटर इसे एक कार्ड की भांति रीड करता है । 

• Key Stroke :-

की - बोर्ड में लगी कीज को दबाने की प्रक्रिया को Key Stroke कहते हैं । 

• Key Word :-

प्रोग्राम की भाषा में प्रयोग होने वाले प्रारम्भिक तत्त्व , जैसे - बेसिक भाषा में गोटो , इनपुट स्टेटमेंट आदि । 

• Key Stations :-

मुख्य कम्प्यूटर में डेटा इनपुट करने के लिए वह टर्मिनल जो मल्टीयूजर नेटवर्क से जुड़े होते हैं ।

• Key Switch :-

की बोर्ड की कीज । 

• Kill:-

 स्टोर डेटा को कम्प्यूटर में से डिलीट करना । 

• Kilo :-

यह एक इकाई है , इसे K द्वारा प्रदर्शित करते हैं ।

• Kilobyte :-

1024 बाइट्स का समूह 

• Kilobertz :-

एक हजार instruction cycles का एक सेकण्ड में पूरा होना ।

• Kinematics:-

 कम्प्यूटर द्वारा इंजीनियरों के लिए बनाई गई ऐनिमेशन या डिजाइन इसमें मशीन के स्ट्रक्चर को दिखाया जाता है ।

• Klude:-

 ऐसे spare parts को कम्प्यूटर में से हटाना , जो एक दूसरे से मैच न करते हों । 

• Knowbot:-

 इस रोबोट का निर्माण इंटरनेट पर फाइलों को ढूंढ़ने के लिए किया गया है । 
-:Computer glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-

• Knowledge Base:-

किसी विषय के ज्ञान से संबंधित उन रिकार्डों का समूह जो किसी विषय से संबंधित है ।

•Knowledge Manager :-

माइक्रो डाटा बेस सिस्टम द्वारा बनाया गया डी बी एम ( DBM ) सिस्टम जिसकी सहायता से आपरेटर असंख्य फाइलों को खोल सकता है ।

• Knowledge Representation:-

 किसी समस्या का समाधान करने के लिए आवश्यक सूचनाओं को प्रदान करने वाला organisation ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

half adder and full adder in hindi

  आज हम  computer in hindi  मे  आज हम half adder and full adder in hindi - computer system architecture in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- half adder and full adder in hindi:- 1. half adder in hindi 2. full adder in hindi  1. Half adder in hindi:- half adder  सबसे basic digital arithmetic circuit 2 binary digits का जोड़ है।  एक combination circuit जो दो bits के arithmetic जोड़ को display करता है उसे half adder कहा जाता है।   half adder के इनपुट variable को Augend और addend bits कहा जाता है। आउटपुट योग और Carrie को बदलता है। दो आउटपुट variable Specified करना आवश्यक है क्योंकि 1 + 1 का योग बाइनरी 10 है, जिसमें दो अंक हैं। हम दो इनपुट वेरिएबल्स के लिए x और y और दो आउटपुट वेरिएबल के लिए S (योग के लिए) और C (कैरी के लिए) असाइन करते हैं। C output 0 है जब तक कि दोनों इनपुट 1 न हों। S आउटपुट योग के कम से कम महत्वपूर्ण बिट का Representation करता है। दो आउटपुट के लिए boolean function सीधे t

physical address and logical address in hindi

आज हम  computer course in hindi  मे हम  physical address and logical address in hindi  के बारे में बताएगें तो चलिए शुरु करते हैं-  physical address and logical address in hindi:- physical address and logical address  कोई भी address CPU द्वारा बनाया जाता है उसे लॉजिकल एड्रेस (logical address) कहते हैं और जो address memory में दिखता है उसे हम फिजिकल मैमोरी एड्रैस कहते हैं ) जिसमें Compile time और Load time address binding है कुछ converted करता है जब logical और physical address समान होते हैं अर्थात् एक जैसे होते हैं लेकिन action time address binding scheme में कुछ change आता है और जब logical और physical में अंतर होता है । इसलिये हम logic address को वर्चुअल एड्रैस ( Virtual Address ) भी कहते है और इसी का प्रयोग करते हैं । logical या virtual address हम कह सकते हैं और सारे logical address जो कि एक प्रोग्राम के द्वारा बनाये जाते हैं उन्हें लॉजिकल एड्रैस स्पेस ( Logical Address Space ) कहते हैं । इसके साथ ही जो physical address इन logical address के साथ होते हैं उन्हें हम फिजिकल एड्रैस स्पेस (