सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

computer glossary (कम्प्यूटर शब्दावली) "J"

आज हम computer in hindi मे हम computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली) के बारे में जानकारी देते क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-

Computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली) "J" :-

• JOB :-

ऐसी भाषा , जो कम्प्यूटर द्वारा किए जा रहे कार्य को contral करती है । 

• Jack :-

कम्प्यूटर के devices को जोड़ने वाले device । 

• Jacket :-

फ्लापी डिस्क का कवर । 

• Jargon :-

 व्यक्तियों द्वारा कुछ distinctions की Lecture करने के लिए बनाये गये शब्द जो अन्य लोगों की समझ से बाहर हैं ।

• Java :-

एक बहु - प्लेटफॉर्म कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग भाषा , जिसे सन माइक्रोसिस्टम ने C ++ के आधार पर बनाया है । यह एक ऑब्जेक्ट ऑरिएंटेड भाषा है । इसमें प्रोग्रामर एम्प्लेटों का निर्माण करता है जो अंततः जावा कम्पाइलर के साथ प्रयोग किए जाते हैं । www में एप्लिकेशन ऑनलाइन डेटा बेस और होम पेजों के अलावा अन्य ज्यादा उन्नत कार्यों के लिए भी प्रयोग किए जाते हैं । 

• Java Applet:-

 पहले से execute हो रहे जॉवा एप्लीकेशन के द्वारा लोड करके execute की जाने वाली जावा क्लास है , जैसे- वेब ब्राउजर ।

• Jet Set Willy :-

Spectrum होम कम्प्यूटर पर चलाने के लिए बना , खेलने का एक सॉफ्टवेयर । 

• Job Control Lauguage:-

 निर्देशों की एक Chain जिसके माध्यम से ऑपरेटर कम्प्यूटर के साथ कार्य करता है । 

• Joggle :-

पंचकार्डों को sorted तरीके से रखना । 

• Josephson Junction:-

 एक upper caste का जंक्शन के समान metal का बना हुआ स्विच जो कम तापमान में सेमी कन्डक्टर का कार्य करता है ।

• Jovial :-

Jule's Own Version of Integration Algorithmic Language का रूप , जो मिलिट्री ( सेना ) के instructions के लिए develop किया गया है । 

• Jpeg:-

Joint Photographic Expert Group का छोटा रूप , जो वीडियो चित्रों से सम्बन्धित है ।

 • Jobs Steve:-

  founded by एप्पल कम्पनी । 

• Joy Stick :-

एक device जो instructions को कम्प्यूटर में Input करता है ।

• Jughead :-

यह प्रोग्राम गोफर के साथ प्रयोग किया जाता है । 

• Junction :-

ट्रांजिस्टर या डायोड का भाग जहां पर दो antagonistic nature के सेमीकन्डक्टर तत्त्व मिलते हैं ।

• Junk:-

 खराब डेटा ।

• Justification:-

 किसी सॉफ्टवेयर में लिखे हुए टैक्स्ट का दोनों ओर से एक समान होना ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Query Optimization in hindi - computers in hindi 

 आज  हम  computers  in hindi  मे query optimization in dbms ( क्वैरी ऑप्टीमाइजेशन) के बारे में जानेगे क्या होता है और क्वैरी ऑप्टीमाइजेशन (query optimization in dbms) मे query processing in dbms और query optimization in dbms in hindi और  Measures of Query Cost    के बारे मे जानेगे  तो चलिए शुरु करते हैं-  Query Optimization in dbms (क्वैरी ऑप्टीमाइजेशन):- Optimization से मतलब है क्वैरी की cost को न्यूनतम करने से है । किसी क्वैरी की cost कई factors पर निर्भर करती है । query optimization के लिए optimizer का प्रयोग किया जाता है । क्वैरी ऑप्टीमाइज़र को क्वैरी के प्रत्येक operation की cos जानना जरूरी होता है । क्वैरी की cost को ज्ञात करना कठिन है । क्वैरी की cost कई parameters जैसे कि ऑपरेशन के लिए उपलब्ध memory , disk size आदि पर निर्भर करती है । query optimization के अन्दर क्वैरी की cost का मूल्यांकन ( evaluate ) करने का वह प्रभावी तरीका चुना जाता है जिसकी cost सबसे कम हो । अतः query optimization एक ऐसी प्रक्रिया है , जिसमें क्वैरी अर्थात् प्रश्न को हल करने का सबसे उपयुक्त तरीका चुना

acid properties in dbms - computers in hindi

 आज हम computers in hindi के अन्दर Properties of Transaction (acid properties in dbms) के बारे मे जानेगे क्या होता है तो चलिए शुरु करते हैं:- Properties of Transaction ( कार्यसम्पादन के गुण ) (ACID in hindi) :- Atomicity , Consistency , Isolation , Durability - ACID सामान्यत : किसी transaction की 4 प्रॉपर्टीज़ होती हैं-  1. Atomicity  2. Consistency  3. Isolation  4. Durability  1. Atomicity transaction :-   Atomicity transaction की प्रॉपर्टी के द्वारा यह comfirm किया जाता है की transaction   के द्वारा किए जाने वाले सभी ऑपरेशन पूर्ण होंगे या उनमें से एक भी execute नहीं होगा । इसमें transaction के प्रत्येक ऑपरेशन को एक अकेली यूनिट की भांति व्यवहार किया जाता है । आइए इसे एक example की सहायता से समझते हैं। acid properties with example :-  यदि प्रथम ऑपरेशन सफल पूर्ण हो जाए तथा द्वितीय ऑपरेशन पर आते ही transaction असफल अर्थात् फेल हो जाए तो ऐसी स्थिति में प्रथम ऑपरेशन भी rollback हो जाएगा । Atomicity को transaction manager के द्वारा नियंत्रित किया जाता है । transaction manager डेटाबेस