सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

computer glossary (कम्प्यूटर शब्दावली) "J"

आज हम computer in hindi मे हम computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली) के बारे में जानकारी देते क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-

Computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली) "J" :-

• JOB :-

ऐसी भाषा , जो कम्प्यूटर द्वारा किए जा रहे कार्य को contral करती है । 

• Jack :-

कम्प्यूटर के devices को जोड़ने वाले device । 

• Jacket :-

फ्लापी डिस्क का कवर । 

• Jargon :-

 व्यक्तियों द्वारा कुछ distinctions की Lecture करने के लिए बनाये गये शब्द जो अन्य लोगों की समझ से बाहर हैं ।

• Java :-

एक बहु - प्लेटफॉर्म कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग भाषा , जिसे सन माइक्रोसिस्टम ने C ++ के आधार पर बनाया है । यह एक ऑब्जेक्ट ऑरिएंटेड भाषा है । इसमें प्रोग्रामर एम्प्लेटों का निर्माण करता है जो अंततः जावा कम्पाइलर के साथ प्रयोग किए जाते हैं । www में एप्लिकेशन ऑनलाइन डेटा बेस और होम पेजों के अलावा अन्य ज्यादा उन्नत कार्यों के लिए भी प्रयोग किए जाते हैं । 

• Java Applet:-

 पहले से execute हो रहे जॉवा एप्लीकेशन के द्वारा लोड करके execute की जाने वाली जावा क्लास है , जैसे- वेब ब्राउजर ।

• Jet Set Willy :-

Spectrum होम कम्प्यूटर पर चलाने के लिए बना , खेलने का एक सॉफ्टवेयर । 

• Job Control Lauguage:-

 निर्देशों की एक Chain जिसके माध्यम से ऑपरेटर कम्प्यूटर के साथ कार्य करता है । 

• Joggle :-

पंचकार्डों को sorted तरीके से रखना । 

• Josephson Junction:-

 एक upper caste का जंक्शन के समान metal का बना हुआ स्विच जो कम तापमान में सेमी कन्डक्टर का कार्य करता है ।

• Jovial :-

Jule's Own Version of Integration Algorithmic Language का रूप , जो मिलिट्री ( सेना ) के instructions के लिए develop किया गया है । 

• Jpeg:-

Joint Photographic Expert Group का छोटा रूप , जो वीडियो चित्रों से सम्बन्धित है ।

 • Jobs Steve:-

  founded by एप्पल कम्पनी । 

• Joy Stick :-

एक device जो instructions को कम्प्यूटर में Input करता है ।

• Jughead :-

यह प्रोग्राम गोफर के साथ प्रयोग किया जाता है । 

• Junction :-

ट्रांजिस्टर या डायोड का भाग जहां पर दो antagonistic nature के सेमीकन्डक्टर तत्त्व मिलते हैं ।

• Junk:-

 खराब डेटा ।

• Justification:-

 किसी सॉफ्टवेयर में लिखे हुए टैक्स्ट का दोनों ओर से एक समान होना ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

half adder and full adder in hindi

  आज हम  computer in hindi  मे  आज हम half adder and full adder in hindi - computer system architecture in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- half adder and full adder in hindi:- 1. half adder in hindi 2. full adder in hindi  1. Half adder in hindi:- half adder  सबसे basic digital arithmetic circuit 2 binary digits का जोड़ है।  एक combination circuit जो दो bits के arithmetic जोड़ को display करता है उसे half adder कहा जाता है।   half adder के इनपुट variable को Augend और addend bits कहा जाता है। आउटपुट योग और Carrie को बदलता है। दो आउटपुट variable Specified करना आवश्यक है क्योंकि 1 + 1 का योग बाइनरी 10 है, जिसमें दो अंक हैं। हम दो इनपुट वेरिएबल्स के लिए x और y और दो आउटपुट वेरिएबल के लिए S (योग के लिए) और C (कैरी के लिए) असाइन करते हैं। C output 0 है जब तक कि दोनों इनपुट 1 न हों। S आउटपुट योग के कम से कम महत्वपूर्ण बिट का Representation करता है। दो आउटपुट के लिए boolean function सीधे t

physical address and logical address in hindi

आज हम  computer course in hindi  मे हम  physical address and logical address in hindi  के बारे में बताएगें तो चलिए शुरु करते हैं-  physical address and logical address in hindi:- physical address and logical address  कोई भी address CPU द्वारा बनाया जाता है उसे लॉजिकल एड्रेस (logical address) कहते हैं और जो address memory में दिखता है उसे हम फिजिकल मैमोरी एड्रैस कहते हैं ) जिसमें Compile time और Load time address binding है कुछ converted करता है जब logical और physical address समान होते हैं अर्थात् एक जैसे होते हैं लेकिन action time address binding scheme में कुछ change आता है और जब logical और physical में अंतर होता है । इसलिये हम logic address को वर्चुअल एड्रैस ( Virtual Address ) भी कहते है और इसी का प्रयोग करते हैं । logical या virtual address हम कह सकते हैं और सारे logical address जो कि एक प्रोग्राम के द्वारा बनाये जाते हैं उन्हें लॉजिकल एड्रैस स्पेस ( Logical Address Space ) कहते हैं । इसके साथ ही जो physical address इन logical address के साथ होते हैं उन्हें हम फिजिकल एड्रैस स्पेस (