आज हम computer in hindi मे हम computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली) के बारे में जानकारी देते क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-
Computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली) "J" :-
• JOB :-
ऐसी भाषा , जो कम्प्यूटर द्वारा किए जा रहे कार्य को contral करती है ।
• Jack :-
कम्प्यूटर के devices को जोड़ने वाले device ।
• Jacket :-
फ्लापी डिस्क का कवर ।
• Jargon :-
व्यक्तियों द्वारा कुछ distinctions की Lecture करने के लिए बनाये गये शब्द जो अन्य लोगों की समझ से बाहर हैं ।
• Java :-
एक बहु - प्लेटफॉर्म कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग भाषा , जिसे सन माइक्रोसिस्टम ने C ++ के आधार पर बनाया है । यह एक ऑब्जेक्ट ऑरिएंटेड भाषा है । इसमें प्रोग्रामर एम्प्लेटों का निर्माण करता है जो अंततः जावा कम्पाइलर के साथ प्रयोग किए जाते हैं । www में एप्लिकेशन ऑनलाइन डेटा बेस और होम पेजों के अलावा अन्य ज्यादा उन्नत कार्यों के लिए भी प्रयोग किए जाते हैं ।
• Java Applet:-
पहले से execute हो रहे जॉवा एप्लीकेशन के द्वारा लोड करके execute की जाने वाली जावा क्लास है , जैसे- वेब ब्राउजर ।
• Jet Set Willy :-
Spectrum होम कम्प्यूटर पर चलाने के लिए बना , खेलने का एक सॉफ्टवेयर ।
• Job Control Lauguage:-
निर्देशों की एक Chain जिसके माध्यम से ऑपरेटर कम्प्यूटर के साथ कार्य करता है ।
• Joggle :-
पंचकार्डों को sorted तरीके से रखना ।
• Josephson Junction:-
एक upper caste का जंक्शन के समान metal का बना हुआ स्विच जो कम तापमान में सेमी कन्डक्टर का कार्य करता है ।
• Jovial :-
Jule's Own Version of Integration Algorithmic Language का रूप , जो मिलिट्री ( सेना ) के instructions के लिए develop किया गया है ।
• Jpeg:-
Joint Photographic Expert Group का छोटा रूप , जो वीडियो चित्रों से सम्बन्धित है ।
• Jobs Steve:-
founded by एप्पल कम्पनी ।
• Joy Stick :-
एक device जो instructions को कम्प्यूटर में Input करता है ।
• Jughead :-
यह प्रोग्राम गोफर के साथ प्रयोग किया जाता है ।
• Junction :-
ट्रांजिस्टर या डायोड का भाग जहां पर दो antagonistic nature के सेमीकन्डक्टर तत्त्व मिलते हैं ।
• Junk:-
खराब डेटा ।
• Justification:-
किसी सॉफ्टवेयर में लिखे हुए टैक्स्ट का दोनों ओर से एक समान होना ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें