आज हम computer in hindi मे हम computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली) के बारे में जानकारी देते क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-
computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली) "I" :-
• IBM Model - 650 :-
आई बी एम ( IBM ) का 1950 में बनाया गया बहुत प्रचलित कम्प्यूटर जो commercial एवं वैज्ञानिक दोनों क्रियायें करने में समर्थ है ।
• IBM Model - 702 :-
प्रथम पीढ़ी का डिजिटल कम्प्यूटर जो 1953 में commercial operations के लिए आई बी एम ( IBM ) द्वारा तैयार किया गया ।
• IBM :-
यह विश्व की पर्सनल कम्प्यूटर निर्माण करने वाली सबसे बड़ी कम्पनी है ।
• IBM - PC:-
आई बी एम कम्पनी द्वारा निर्मित कम्प्यूटर IC कम्प्यूटर में प्रयोग किया जाने वाला चिप , जिसे इंटीग्रेटेड सर्किट कहते हैं ।
• full form in ICCE :-
इसका पूरा नाम International Council For Computer In Education है ।
• ICES:-
इस सिस्टम का विकास , इंजीनियरिंग समस्याओं के समाधान के लिए किया गया है ।
• ICPEM :-
कम्प्यूटर उपकरण बनाने वाला एक आत्मनिर्भर संस्थान
• full form in ICL :-
International Computers Limited का छोटा रूप , ब्रिटेन की एक कम्प्यूटर उत्पादक कम्पनी ।
• full form in ICIM:-
International Computer India Manufacturer का नाम ।
• full form in IDE :-
Integrated Disk Electronics का नाम
• full form in IDPM :-
Institute of Data Processing Management का नाम
• I / O :-
कम्प्यूटर में इनपुट और आउटपुट में लगने वाला समय
• I / O Board:-
कम्प्यूटर की इनपुट और आउटपुट को नियंत्रित करने वाला बोर्ड ।
-:computer glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-
• I / O Baund:-
बड़ी संख्या में इनपुट और आउटपुट की क्रियाएं ।
• I / O Channel :-
इनपुट - आउटपुट को संचालित करने वाला सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट का एक भाग ।
• I / O Port :-
इनपुट - आउटपुट का कार्य होने वाला कम्प्यूटर का भाग ।
• I / O Processor:-
इनपुट और आउटपुट को नियंत्रित करने वाला चिप
• IDP :-
इस शब्द का प्रयोग इंटीग्रेटिड डेटा प्रोसेसिंग के लिए किया जाता है ।
• IEEE - 488 :-
इंटरफेसों के लिए निर्धारित एक स्तर
• IEIP:-
वह अंतर्राष्ट्रीय संस्था , जो सूचना को प्रोसेस करने के लिए बनी है ।
• full form in IETF :-
इंटरनेट इंजीनियरिंग टॉस्क फोर्स का नाम ।
• IIR :-
इस अंतर्राष्ट्रीय संस्था द्वारा रोबोट विज्ञान का अध्ययन किया जाता है ।
• full form in ILL :-
इस तकनीक का नाम इंटीग्रेटेड इंजेक्शन लाजिक है।
• IMHO:-
ई - मेल और न्यूज ग्रुपों द्वारा प्रयोग किया जाने वाला नाम ।
• IRC:-
इंटरनेट रिले चार्ट का संक्षिप्त रूप IRM डेटा प्रोसेसिंग संबंधी कार्य की देख - रेख करने वाला व्यक्ति
• full form in IMS :-
इसका पूरा नाम Information Management System है ।
• full form in IRG ( Inter Record Gap ) :-
दो रिकार्डों के बीच के अंतर को इंटर रिकॉर्ड गैप कहते हैं ।
• ISAM:-
इस तकनीक द्वारा डेटा को एक निश्चित क्रम में इण्डैक्स करके Access करते हैं ।
• full form in ISDN :-
इंटीग्रेटेड सर्विस डिजिटल नेटवर्क का नाम
• full form in ISO :-
इंटरनेशनल आर्गेनाइजेशन फार स्टैण्डर्ड ।
-:computer glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-
• ISO :-
यह विश्वस्तरीय संस्था है , जो उत्पादों की गुणवत्ता पर नजर रखती है और उनका प्रमाण पत्र भी देती है ।
• Immediate Access Storage:-
वह आंतरिक मेमोरी जो कम्प्यूटर में प्रयोग की गई हो ।
• Immediate Address :-
कम्प्यूटर के लिए एक तरह का निर्देश , जिसे Immediate Address कहते हैं ।
• Immediate Mode Command :-
इंटर'की ' को दबाते ही यह कमांड क्रियान्वित हो जाते हैं ।
• Impact Printer :-
डेटा को आउटपुट के रूप में कागज पर प्रिंट करने वाला उपकरण ।
• Implementation :-
कार्य के लिए कम्प्यूटर सिस्टम को तैयार करना ।
• Import :-
किसी एक प्रोग्राम के अंतर्गत दूसरे प्रोग्राम के डेटा को लेकर कार्य करना ।
• Increment :-
किसी वैरियेबल के मान को बढ़ाने की प्रक्रिया
• Increment Plotter:-
ग्राफिक फाइलों को डिजिटल प्लाटर द्वारा प्रिंट किया जाता है।
• Incremental Spacing :-
शब्दों के बीच खाली जगह थोड़ी मात्रा में बढ़ाने की क्रिया ।
• Indent:-
टेक्स्ट की निर्धारित की गई सीमा ।
• Index Register :-
निर्देशों के implementation की स्थिति लिखा जाने वाला रजिस्टर ।
• Inductance:-
एक तरह की विद्युत सर्किट , जिसे Inductance कहते हैं।
• Index :-
नम्बरों या अक्षरों को एक निश्चित sequen में sequential करना ।
• Index Hole:-
फ्लापी डिस्क का वह छेद जहां से शून्य ट्रेक प्रारम्भ होता है ।
• Indexing :-
डेटा को किसी सॉफ्टवेयर के द्वारा sorted और duly करना ।
• Indicator :-
वह उपकरण जो कम्प्यूटर से जुड़ा होता है और उसकी किसी भी अवस्था को प्रदर्शित करता है ।
-:computer glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-
• Induce :-
electric charge के उत्पन्न होने की क्रिया को Induce कहते हैं ।
• Industrial Robot :-
औद्योगिक संस्थानों में कुछ विशेष कार्यों के लिए इन रोबोट का प्रयोग करते हैं ।
• Information Processing Center :-
डेटा प्रोसेस का कार्य करने वाला संस्थान
• Information Banks:-
डेटा बड़े पैमाने पर जमा किए जाने वाला स्थान
• Information Bit :-
डेटा को बिट के रूप में टेलीकम्युनिकेशन में भेजने के लिए तैयार करना ।
• Information Network :-
सूचनाओं के आदान - प्रदान का कार्य करने वाली नेटवर्क संस्था
• Information Technology :-
संचार के क्षेत्र में कम्प्यूटर का प्रयोग
• Initialize :-
हार्ड डिस्क को फारमेट करने की क्रिया Initialize कहलाती है ।
• In - line Processing:-
दूर संचार के माध्यम से दूर से किसी सूचना को कम्प्यूटर में प्राप्त करना ।
• Index File :-
ऐसी फाइल जिसमें NDX की Extension होती है ।
• Indonet :-
1986 में भारत में सी एम सी ( CMC ) द्वारा लगाया गया Public Data Network .
• Initialise:-
कम्प्यूटर की हार्ड डिस्क को format करना ।
• Inkjet Printer:-
एक Non - impact प्रिंटर जो स्याही के द्वारा कागज पर प्रिंट करता है । Inkjet Printer स्याही के द्वारा कागज पर कम्प्यूटर प्रिंटर द्वारा प्रिंट होता है ।
• Inline Coding :-
वैसे निर्देश या password जो किसी प्रोग्राम के मुख्य भाग में लिखे हुए होते हैं ।
• Inline Processing:-
रैण्डम क्रम में डेटा प्रोसेस करने की क्रिया ।
• Inline Style :-
कैशकार्डिंग स्टाइल शीट के गुण और मान के प्रयोग करने का तरीका ।
• Input :-
कम्प्यूटर में डेटा को भेजना ।
-:Computer glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-
• Input Area :-
कम्प्यूटर के अन्दर वह क्षेत्र जहां सूचनाएं स्टोर होती हैं ।
• Input Device :-
ऐसा उपकरण जिससे कम्प्यूटर में सूचना डाली जा सके , जैसे की बोर्ड ।
• Inference :-
किसी रेखांकन से RELATED CONCLUSIONS निकालने की प्रक्रिया ।
• Infinite Loop :-
निर्देशों का ऐसा क्रियान्वयन जो लगातार चलता रहता है ।
• Infix Notation :-
इसके द्वारा सामान्य गणितीय कार्यों का हल निकालता है ।
• Informatix :-
वह शब्द , जो सूचना तकनीक के लिए प्रयोग किया जाता है ।
• Information :-
अर्थपूर्ण उपयोगी तथ्य ।
• Information Explosion:-
बहुत बड़ी मात्रा में facts का अचानक collected होना ।
• Information Providers:-
बड़े - बड़े औद्योगिक संस्थानों को उनसे संबंधित fact ये संस्थान उपलब्ध कराते हैं ।
• Information Resource Management:-
औद्योगिक संस्थानों में कम्प्यूटर द्वारा डेटा प्रबंधन का कार्य करना ।
• Input - Output Control System:-
BIDS चिप में स्टोर होने वाला प्रोग्राम
• Input Output Instruction :-
इनपुट आठपुट प्रक्रिया संचालित होने हेतु कम्प्यूटर को दिए जाने वाले निर्देश
• Input - output Ports :-
इनपुट - आउटपुट उपकरणों को कम्प्यूटर में लगे इस साकेट से जोड़ा जाता है ।
• Input - output Processor:-
वह वैकल्पिक प्रोसेसर जो इनपुट - आउटपुट से संबंधित कार्य सम्पन्न करता है ।
• Inquiry Processing :-
मांग के आधार पर डेटा प्रोसेसिंग की वह क्रिया , जिसके अंतर्गत डेटा का चुनाव करते हैं ।
• Inquiry Station :-
आवश्यक डेटा की मांग करने वाला स्थान
• Insertion Method :-
शब्दों के मध्य अक्षर या शब्द लिखे जाने की विधि ।
• Insertion Print :-
वह स्थान जहाँ पर शब्दों के बीच अक्षर या शब्द लिखने का शब्द |
-:Computer glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-
• Integrity :-
डेटा को किसी शुद्ध रूप में विशेष कार्य के लिए संभालकर रखना ।
• Intellect :-
यह ट्रेडमार्क आर्टीफिशियल इन्टैलीजेंस का है ।
• Intelligence :-
यह शब्द आर्टीफिशियल इन्टैलीजेंस भाषा के लिए प्रयोग किया जाता है ।
• Intelligent Language :-
इस भाषा में अपने कार्य की आवश्यकता के अनुसार प्रयोगकर्ता बदलाव कर सकता है ।
• Interactive :-
इनपुट निर्देश का तुरन्त ही कम्प्यूटर द्वारा उत्तर देना ।
• Interactive Graphics :-
कम्युनिकेशन के लिए प्रयोग किया जाने वाला कम्प्यूटर ग्राफिक सिस्टम ।
• Interactive Processing :-
कम्प्यूटर द्वारा अत्यंत कम समय में सम्पन्न होने वाली प्रोसेसिंग ।
• Interative :-
किसी कार्य को पुनः करना ।
• Internal Sort :-
दो या अधिक रिकाडों का सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट में sorted होना
• Internal Storage :-
कम्प्यूटर में प्रयोग की जाने वाली आंतरिक हार्डडिस्क ।
• Integer Basic :-
BASIC का संस्करण जो सिर्फ Integer अंकगणित का कार्य करता है ।
• Intel :-
अमेरिका में गार्डन मूर और रोबर्ट नोयेस द्वारा स्थापित माइक्रोचिप का निर्माण करने वाली कम्पनी , जो विश्वविख्यात है ।
• Inter Graps:-
एक अमेरिकी कम्पनी जो गणना करने वाले ग्राफिक्स कम्प्यूटर प्रणाली का निर्माण करती है ।
• International Standard Book Number ( full form in ISBN ) :-
किताबों पर दिया गया एक बार कोड ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें