सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

computer glossary (कम्प्यूटर शब्दावली) "I"

आज हम computer in hindi मे हम computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली) के बारे में जानकारी देते क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-

computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली) "I" :-

• IBM Model - 650 :-

आई बी एम ( IBM ) का 1950 में बनाया गया बहुत प्रचलित कम्प्यूटर जो commercial एवं वैज्ञानिक दोनों क्रियायें करने में समर्थ है ।

• IBM Model - 702 :-

प्रथम पीढ़ी का डिजिटल कम्प्यूटर जो 1953 में commercial operations के लिए आई बी एम ( IBM ) द्वारा तैयार किया गया । 

• IBM :-

यह विश्व की पर्सनल कम्प्यूटर निर्माण करने वाली सबसे बड़ी कम्पनी है । 

• IBM - PC:-

 आई बी एम कम्पनी द्वारा निर्मित कम्प्यूटर IC कम्प्यूटर में प्रयोग किया जाने वाला चिप , जिसे इंटीग्रेटेड सर्किट कहते हैं । 

• full form in ICCE :-

इसका पूरा नाम International Council For Computer In Education है । 

• ICES:-

 इस सिस्टम का विकास , इंजीनियरिंग समस्याओं के समाधान के लिए किया गया है ।

• ICPEM :-

कम्प्यूटर उपकरण बनाने वाला एक आत्मनिर्भर संस्थान 

• full form in ICL :-

International Computers Limited का छोटा रूप , ब्रिटेन की एक कम्प्यूटर उत्पादक कम्पनी ।

• full form in ICIM:-

 International Computer India Manufacturer का नाम । 

• full form in IDE :-

Integrated Disk Electronics का नाम 

• full form in IDPM :-

Institute of Data Processing Management का नाम 

• I / O :-

कम्प्यूटर में इनपुट और आउटपुट में लगने वाला समय 

• I / O Board:-

 कम्प्यूटर की इनपुट और आउटपुट को नियंत्रित करने वाला बोर्ड ।
-:computer glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-

• I / O Baund:-

 बड़ी संख्या में इनपुट और आउटपुट की क्रियाएं ।

• I / O Channel :-

इनपुट - आउटपुट को संचालित करने वाला सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट का एक भाग । 

• I / O Port :-

इनपुट - आउटपुट का कार्य होने वाला कम्प्यूटर का भाग ।

• I / O Processor:-

 इनपुट और आउटपुट को नियंत्रित करने वाला चिप 

• IDP :-

इस शब्द का प्रयोग इंटीग्रेटिड डेटा प्रोसेसिंग के लिए किया जाता है ।

• IEEE - 488 :-

इंटरफेसों के लिए निर्धारित एक स्तर 

• IEIP:-

 वह अंतर्राष्ट्रीय संस्था , जो सूचना को प्रोसेस करने के लिए बनी है । 

• full form in IETF :-

इंटरनेट इंजीनियरिंग टॉस्क फोर्स का नाम ।

• IIR :-

इस अंतर्राष्ट्रीय संस्था द्वारा रोबोट विज्ञान का अध्ययन किया जाता है ।

• full form in ILL :-

इस तकनीक का नाम इंटीग्रेटेड इंजेक्शन लाजिक है।

• IMHO:-

 ई - मेल और न्यूज ग्रुपों द्वारा प्रयोग किया जाने वाला नाम ।

• IRC:-

 इंटरनेट रिले चार्ट का संक्षिप्त रूप IRM डेटा प्रोसेसिंग संबंधी कार्य की देख - रेख करने वाला व्यक्ति 

• full form in IMS :-

इसका पूरा नाम Information Management System है ।

• full form in IRG ( Inter Record Gap ) :-

दो रिकार्डों के बीच के अंतर को इंटर रिकॉर्ड गैप कहते हैं ।

• ISAM:-

 इस तकनीक द्वारा डेटा को एक निश्चित क्रम में इण्डैक्स करके Access करते हैं । 

• full form in ISDN :-

इंटीग्रेटेड सर्विस डिजिटल नेटवर्क का नाम 

• full form in ISO :-

इंटरनेशनल आर्गेनाइजेशन फार स्टैण्डर्ड
-:computer glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-

• ISO :-

यह विश्वस्तरीय संस्था है , जो उत्पादों की गुणवत्ता पर नजर रखती है और उनका प्रमाण पत्र भी देती है ।

• Immediate Access Storage:-

 वह आंतरिक मेमोरी जो कम्प्यूटर में प्रयोग की गई हो ।

• Immediate Address :-

कम्प्यूटर के लिए एक तरह का निर्देश , जिसे Immediate Address कहते हैं । 

• Immediate Mode Command :-

इंटर'की ' को दबाते ही यह कमांड क्रियान्वित हो जाते हैं ।

• Impact Printer :-

डेटा को आउटपुट के रूप में कागज पर प्रिंट करने वाला उपकरण । 

• Implementation :-

कार्य के लिए कम्प्यूटर सिस्टम को तैयार करना । 

• Import :-

किसी एक प्रोग्राम के अंतर्गत दूसरे प्रोग्राम के डेटा को लेकर कार्य करना । 

• Increment :-

किसी वैरियेबल के मान को बढ़ाने की प्रक्रिया 

• Increment Plotter:-

 ग्राफिक फाइलों को डिजिटल प्लाटर द्वारा प्रिंट किया जाता है।

• Incremental Spacing :-

शब्दों के बीच खाली जगह थोड़ी मात्रा में बढ़ाने की क्रिया ।

• Indent:-

 टेक्स्ट की निर्धारित की गई सीमा । 

• Index Register :-

निर्देशों के implementation की स्थिति लिखा जाने वाला रजिस्टर । 

• Inductance:-

 एक तरह की विद्युत सर्किट , जिसे Inductance कहते हैं।

• Index :-

नम्बरों या अक्षरों को एक निश्चित sequen में sequential करना ।

• Index Hole:-

 फ्लापी डिस्क का वह छेद जहां से शून्य ट्रेक प्रारम्भ होता है ।

• Indexing :-

डेटा को किसी सॉफ्टवेयर के द्वारा sorted और duly करना । 

• Indicator :-

वह उपकरण जो कम्प्यूटर से जुड़ा होता है और उसकी किसी भी अवस्था को प्रदर्शित करता है ।
-:computer glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-

• Induce :-

electric charge के उत्पन्न होने की क्रिया को Induce कहते हैं । 

• Industrial Robot :-

औद्योगिक संस्थानों में कुछ विशेष कार्यों के लिए इन रोबोट का प्रयोग करते हैं । 

• Information Processing Center :-

डेटा प्रोसेस का कार्य करने वाला संस्थान 

• Information Banks:-

 डेटा बड़े पैमाने पर जमा किए जाने वाला स्थान

• Information Bit :-

डेटा को बिट के रूप में टेलीकम्युनिकेशन में भेजने के लिए तैयार करना ।

• Information Network :-

सूचनाओं के आदान - प्रदान का कार्य करने वाली नेटवर्क संस्था

• Information Technology :-

संचार के क्षेत्र में कम्प्यूटर का प्रयोग 

• Initialize :-

हार्ड डिस्क को फारमेट करने की क्रिया Initialize कहलाती है । 

• In - line Processing:-

 दूर संचार के माध्यम से दूर से किसी सूचना को कम्प्यूटर में प्राप्त करना ।

• Index File :-

ऐसी फाइल जिसमें NDX की Extension होती है ।

• Indonet :-

1986 में भारत में सी एम सी ( CMC ) द्वारा लगाया गया Public Data Network . 

• Initialise:-

 कम्प्यूटर की हार्ड डिस्क को format करना । 

• Inkjet Printer:-

 एक Non - impact प्रिंटर जो स्याही के द्वारा कागज पर प्रिंट करता है । Inkjet Printer स्याही के द्वारा कागज पर कम्प्यूटर प्रिंटर द्वारा प्रिंट होता है ।

• Inline Coding :-

वैसे निर्देश या password जो किसी प्रोग्राम के मुख्य भाग में लिखे हुए होते हैं । 

• Inline Processing:-

रैण्डम क्रम में डेटा प्रोसेस करने की क्रिया ।

• Inline Style :-

कैशकार्डिंग स्टाइल शीट के गुण और मान के प्रयोग करने का तरीका । 

• Input :-

कम्प्यूटर में डेटा को भेजना ।
-:Computer glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-

• Input Area :-

कम्प्यूटर के अन्दर वह क्षेत्र जहां सूचनाएं स्टोर होती हैं ।

• Input Device :-

ऐसा उपकरण जिससे कम्प्यूटर में सूचना डाली जा सके , जैसे की बोर्ड । 

• Inference :-

किसी रेखांकन से RELATED CONCLUSIONS निकालने की प्रक्रिया । 

• Infinite Loop :-

निर्देशों का ऐसा क्रियान्वयन जो लगातार चलता रहता है ।

• Infix Notation :-

इसके द्वारा सामान्य गणितीय कार्यों का हल निकालता है ।

• Informatix :-

वह शब्द , जो सूचना तकनीक के लिए प्रयोग किया जाता है ।

• Information :-

अर्थपूर्ण उपयोगी तथ्य । 

• Information Explosion:-

 बहुत बड़ी मात्रा में facts का अचानक collected होना ।

• Information Providers:-

 बड़े - बड़े औद्योगिक संस्थानों को उनसे संबंधित fact ये संस्थान उपलब्ध कराते हैं ।

• Information Resource Management:-

 औद्योगिक संस्थानों में कम्प्यूटर द्वारा डेटा प्रबंधन का कार्य करना । 

• Input - Output Control System:-

BIDS चिप में स्टोर होने वाला प्रोग्राम

• Input Output Instruction :-

इनपुट आठपुट प्रक्रिया संचालित होने हेतु कम्प्यूटर को दिए जाने वाले निर्देश 

• Input - output Ports :-

इनपुट - आउटपुट उपकरणों को कम्प्यूटर में लगे इस साकेट से जोड़ा जाता है । 

• Input - output Processor:-

 वह वैकल्पिक प्रोसेसर जो इनपुट - आउटपुट से संबंधित कार्य सम्पन्न करता है ।

• Inquiry Processing :-

मांग के आधार पर डेटा प्रोसेसिंग की वह क्रिया , जिसके अंतर्गत डेटा का चुनाव करते हैं । 

• Inquiry Station :-

आवश्यक डेटा की मांग करने वाला स्थान 

• Insertion Method :-

शब्दों के मध्य अक्षर या शब्द लिखे जाने की विधि ।

• Insertion Print :-

वह स्थान जहाँ पर शब्दों के बीच अक्षर या शब्द लिखने का शब्द |
-:Computer glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-

• Integrity :-

डेटा को किसी शुद्ध रूप में विशेष कार्य के लिए संभालकर रखना ।

• Intellect :-

यह ट्रेडमार्क आर्टीफिशियल इन्टैलीजेंस का है ।

• Intelligence :-

यह शब्द आर्टीफिशियल इन्टैलीजेंस भाषा के लिए प्रयोग किया जाता है । 

• Intelligent Language :-

इस भाषा में अपने कार्य की आवश्यकता के अनुसार प्रयोगकर्ता बदलाव कर सकता है ।

• Interactive :-

इनपुट निर्देश का तुरन्त ही कम्प्यूटर द्वारा उत्तर देना ।

• Interactive Graphics :-

कम्युनिकेशन के लिए प्रयोग किया जाने वाला कम्प्यूटर ग्राफिक सिस्टम । 

• Interactive Processing :-

कम्प्यूटर द्वारा अत्यंत कम समय में सम्पन्न होने वाली प्रोसेसिंग ।

• Interative :-

किसी कार्य को पुनः करना । 

• Internal Sort :-

दो या अधिक रिकाडों का सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट में sorted होना

• Internal Storage :-

कम्प्यूटर में प्रयोग की जाने वाली आंतरिक हार्डडिस्क ।

• Integer Basic :-

BASIC का संस्करण जो सिर्फ Integer अंकगणित का कार्य करता है । 

• Intel :-

अमेरिका में गार्डन मूर और रोबर्ट नोयेस द्वारा स्थापित माइक्रोचिप का निर्माण करने वाली कम्पनी , जो विश्वविख्यात है । 

• Inter Graps:-

 एक अमेरिकी कम्पनी जो गणना करने वाले ग्राफिक्स कम्प्यूटर प्रणाली का निर्माण करती है ।

• International Standard Book Number ( full form in ISBN ) :-

किताबों पर दिया गया एक बार कोड ।

• International Standard Organization ( full form in ISO )


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Query Optimization in hindi - computers in hindi 

 आज  हम  computers  in hindi  मे query optimization in dbms ( क्वैरी ऑप्टीमाइजेशन) के बारे में जानेगे क्या होता है और क्वैरी ऑप्टीमाइजेशन (query optimization in dbms) मे query processing in dbms और query optimization in dbms in hindi और  Measures of Query Cost    के बारे मे जानेगे  तो चलिए शुरु करते हैं-  Query Optimization in dbms (क्वैरी ऑप्टीमाइजेशन):- Optimization से मतलब है क्वैरी की cost को न्यूनतम करने से है । किसी क्वैरी की cost कई factors पर निर्भर करती है । query optimization के लिए optimizer का प्रयोग किया जाता है । क्वैरी ऑप्टीमाइज़र को क्वैरी के प्रत्येक operation की cos जानना जरूरी होता है । क्वैरी की cost को ज्ञात करना कठिन है । क्वैरी की cost कई parameters जैसे कि ऑपरेशन के लिए उपलब्ध memory , disk size आदि पर निर्भर करती है । query optimization के अन्दर क्वैरी की cost का मूल्यांकन ( evaluate ) करने का वह प्रभावी तरीका चुना जाता है जिसकी cost सबसे कम हो । अतः query optimization एक ऐसी प्रक्रिया है , जिसमें क्वैरी अर्थात् प्रश्न को हल करने का सबसे उपयुक्त तरीका चुना

acid properties in dbms - computers in hindi

 आज हम computers in hindi के अन्दर Properties of Transaction (acid properties in dbms) के बारे मे जानेगे क्या होता है तो चलिए शुरु करते हैं:- Properties of Transaction ( कार्यसम्पादन के गुण ) (ACID in hindi) :- Atomicity , Consistency , Isolation , Durability - ACID सामान्यत : किसी transaction की 4 प्रॉपर्टीज़ होती हैं-  1. Atomicity  2. Consistency  3. Isolation  4. Durability  1. Atomicity transaction :-   Atomicity transaction की प्रॉपर्टी के द्वारा यह comfirm किया जाता है की transaction   के द्वारा किए जाने वाले सभी ऑपरेशन पूर्ण होंगे या उनमें से एक भी execute नहीं होगा । इसमें transaction के प्रत्येक ऑपरेशन को एक अकेली यूनिट की भांति व्यवहार किया जाता है । आइए इसे एक example की सहायता से समझते हैं। acid properties with example :-  यदि प्रथम ऑपरेशन सफल पूर्ण हो जाए तथा द्वितीय ऑपरेशन पर आते ही transaction असफल अर्थात् फेल हो जाए तो ऐसी स्थिति में प्रथम ऑपरेशन भी rollback हो जाएगा । Atomicity को transaction manager के द्वारा नियंत्रित किया जाता है । transaction manager डेटाबेस