सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

computer glossary (कम्प्यूटर शब्दावली) "P"

आज हम computer in hindi मे हम computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली) के बारे में जानकारी देते क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-
Computer glossary "P"

Computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली) "P" :-

• full form in PABX :-

इस शब्द का अर्थ है , प्राइवेट आटोमेटिड ब्रांच एक्सचेंज

• full form in PAM :-

इसका पूरा नाम Pulse Amplitude Modulation है। 

• PC :-

कोई भी मनुष्य व्यक्तिगत तौर पर इस कम्प्यूटर का प्रयोग कर सकता है । 

• full form in PC - DOS :-

IBM कम्प्यूटर पर प्रयुक्त किया जाने वाला Disk Operating System 

• full form in PDM :-

इसका पूरा नाम Pulse Duration Modulation है ।

• full form in PDP :-

' डिजिटल इक्युपमेंट कारपोरेशन ' नामक एक कम्प्यूटर बनाने वाली संस्था द्वारा प्रदान की जाने वाली उपाधियां 

• PILOT:-

 एक भाषा , जो कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग को सिखाने के लिए प्रयोग में लायी जाती है ।

• full form in PIN :-

इसे पर्सनल आइडेन्टीफिकेशन नम्बर कहते हैं । 

• full form in PLA :-

इसका पूरा नाम है प्रोग्रामेबल लॉजिक ओर ( ROM ) रीड ओनली मेमोरी में प्रोग्रामिंग के लिए प्रयोग की जाने वाली तकनीक 

• full form in PLANIT :-

इसका पूरा नाम प्रोग्रामिंग लैंग्वेज फार इंटरेक्टिव टीचिंग है। 

• full form in PLATO :-

इसका पूरा नाम प्रोग्राम लॉजिक फॉर ऑटोमेटिक टीचिंग आपरेशन है ।

• PL - M :-

माइक्रो कम्प्यूटरों में प्रोग्रामिंग करने हेतु प्रयोग में लायी जाने वाली भाषा | 

• PL - M Plus :-

PL - M भाषा का प्रयोग सरल बनाने हेतु invented एक easy version

• full form in POL:-

 इस शब्द का अर्थ प्रॉब्लम आरियेन्टेड लँग्वेज है ।
-:Computer Glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-

• POP:-

वह प्रोटोकोल जो क्लाइंट सर्वर ई - मेल के अंतर्गत प्रयोग किया जाता है । 

• PPM :-

डेटा स्थानान्तरित करते समय मोडेम के द्वारा पल्स की स्थिति।

• full form in PPP :-

प्वाइंट टू प्वाइंट प्रोटोकॉल  

• full form in PROM :-

इसका पूरा नाम - प्रोग्रामेबल रीड ऑनली मेमोरी । इसकी मेमोरी का प्रयोग कम्प्यूटर की BIOS के रूप में किया जाता है । 

• PROM Programmer:-

 ROM में प्रोग्रामिंग करने के लिए इस उपकरण का प्रयोग किया जाता है । 

• Pack :-

डेटाबेस फाइल में मार्क किए हुए रिकार्डों को पूर्ण रूप से समाप्त करने का निर्देश देने हेतु इस शब्द का प्रयोग किया जाता है । 

• Package:-

 किसी निश्चित कार्य को करने के लिए इन प्रोग्रामों के समूह को तैयार किया जाता है । 

• Packet :-

डेटा के आकार को मानकी स्तर उपलब्ध करने के लिए बनाई गई एक इकाई ।

• Packet Switching:-

 मैसेज को दूसरे स्थान पर पहुंचाने के लिए प्रयोग की जाने वाली एक इकाई ।

• Pad :-

डेटाबेस फाइलों के रिक्त स्थानों फील्ड में डेटा भरना । 

• Pad Character :-

खाली स्थान को भरने के लिए इस अक्षर का प्रयोग करते हैं ।

• Padding:-

 खाली स्थान में अक्षर भरने का कार्य करने की तकनीक ।

• Page - out :-

पेज - इन की विपरीत स्थिति ।

• Parabola :-

किसी इमेज का कर्व । 

• Page Reader:-

 इसे आप्टिकल स्कैनर भी कहते हैं । यह आकार में A - 4 साइज या इससे बड़ा होता है । 

• Paragraph :-

टैक्स्ट के समूह को Paragraph कहते हैं । 

• Paragraph Assembly :-

किसी डॉक्यूमेंट का पैराग्राफ को जोड़कर निर्माण करना ।
-:Computer Glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-

• Parallel:-

किसी शब्द के तत्वों को एक साथ नियंत्रित करना ।

• Parallel Printing :-

एक पंक्ति को एक बार में प्रिंट करना । 

• Parallel Processing:-

 अलग - अलग स्थानों पर एक साथ कई प्रोसेसिंग संपन्न होना। 

• Parallel Reading :-

डेटा कार्ड से पंक्ति - दर - पंक्ति डेटा को पढ़ना ।

• Parallel Run :-

पुराने प्रोसेसिंग सिस्टम को एक ऐसे रूप में परिवर्तित करना जिससे कि वह नए और पुराने दोनों प्रकार के सिस्टम में एक साथ कार्य कर सके । 

• Parallel Transmission:-

 एक साथ किसी अक्षर की समस्त बिट्स का स्थानान्तरण

• Parameter :-

किसी कमांड के साथ उसके आप्शन को प्रयोग करने का स्तर

• Parametric :-

किसी सूत्र का प्रयोग करके किसी ऑब्जेक्ट का या ड्राइंग के तैयार करने की तकनीक इसका प्रयोग CAD के अंतर्गत किया जाता है । 

• Parent :-

एक ऐसी फाइल जिसके कंटेंट्स अधूरे होते हैं ।

• Parent Process :-

किसी प्रोग्राम की प्रक्रिया का वह प्रमुख हिस्सा जो अन्य प्रक्रियाओं को जन्म देता है । 

• Partition Table :-

हार्ड डिस्क में उपस्थित Master Boat Record सारणी , जो डिस्क के प्रत्येक हिस्से के विषय में सूचना प्रदान करती है।

• Parity Bit :-

अतिरिक्त बिट जो किसी बाइट के साथ जुड़ी रहती है ।

• Parity Checking :-

डेटा बिट के साथ जुड़ी अतिरिक्त बिट का प्रयोग करके किसी गलती को ढूंढ़नेक का आटोमेटिक तरीका । 

• Parkinson's Law:-

 इस कानून के अंतर्गत कोई भी कार्य तब तक होता रहता है जब तक कि उसके होने का समय निर्धारित किया गया है ।

• Parser :-

किसी स्टेटमेंट का Analysis करने वाला प्रोग्राम | 

• Parsing :-

इस प्रक्रिया द्वारा किसी कैरेक्टर स्ट्रिंग को समूह से अलग करते हैं , जिससे वह आसानी से प्रोसेस हो सके । 
-:Computer Glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-

• Parition :-

प्रोग्राम को execute करने के लिए मेमोरी द्वारा निर्धारित किया हुआ क्षेत्र । 

• Patch :-

किसी प्रोग्राम अथवा editing योग्य फाइल को refined करना । 

• Pel:-

 पिक्चर एलीमेंट को Pel कहते हैं । 

• Peopleware :-

कम्प्यूटर पर कार्य करने वाला व्यक्ति । 

• Perforator :-

पंचिंग पेपर टेप में इस उपकरण का प्रयोग किया जाता है ।

• Perform :-

किसी निर्देश को कम्प्यूटर में execute करना । 

• Periodic Report :-

users को कम्प्यूटर में लगातार किसी सूचना की प्राप्ति होते रहना । 

• Peripheral Equipment :-

ये उपकरण कम्प्यूटर के साथ प्रयोग किए जाते हैं ।

• Peripheral Slot :-

कम्प्यूटर के सहायक उपकरणों को जिस स्थान पर जोड़ते हैं ।

• Permanent Storage:-

 यह शब्द हार्डडिस्क के लिए प्रयोग किया जाता है ।

• Personal Computing :-

किसी व्यक्तिगत कार्यको कम्प्यूटर द्वारा सम्पन्न करना कहलाता है ।

• Plainmeter :-

किसी रेखाचित्र की सतह को इस उपकरण द्वारा मापते हैं ।

• Plasma Display Panel :-

कम्प्यूटर में प्रयोग किए जाने वाले मॉनीटर , जिसमें निऑन या आर्गन गैस का प्रयोग किया जाता है । 

• Platen :-

डॉट - मैट्रिक्स प्रिंटर का रोलर यह केवल तभी व्यस्त होता है जब प्रिंटर में केवल एक कागज लगाया जाता है । 

• Platter :-

डाटा सूचनाओं को सुरक्षित भंडार करने के लिए एक मैग्नेटिक उपकरण । 

• Plasma Display :-

एक प्रकार का मॉनीटर जिसमें Organ Gas का प्रयोग होता है ।
-:Computer Glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-

• Plot:-

किसी रेखाचित्र या नक्शे को प्लॉटर की सहायता से बनाना ।

• Plotter Resolution:-

 प्लाटर द्वारा प्रिंट चित्र की गुणवत्ता । 

• Plug:-

 इस उपकरण द्वारा केबल को कम्प्यूटर से जोड़ते हैं ।

• Program Language :-

निर्देशों को लिखने वाली भाषा । 

• Program Maintenance :-

प्रोग्राम में हुई गलतियों को सुधारना । 

• Program Stop :-

किसी विशेष अवस्था में प्रोग्राम द्वारा कम्प्यूटर का implementation रोक देना । 

• Program Storage :-

RAM या मेमोरी का वह भाग , जिस पर केवल प्रोग्राम ही स्टोर होते हैं । 

• Program Testing :-

डेटा के साथ प्रोग्राम को प्रयोग करने से पूर्व उसकी जांच करना । 

• Programmable Communications Interface:-

 कम्युनिकेशन में प्रयोग किया जाने वाला इंटरफेस ।

• Programmable Function Key:-

 प्रोग्राम के कार्य करने का मोड बदलने में सक्षम की बोर्ड की एक ' की ' ।

• Programmable Memory :-

निर्देशों को स्टोर करके इस मेमोरी में प्रयोग करते हैं ।

• Programmer :-

कम्प्यूटर के निर्देशों को लिखने वाला व्यक्ति ।

• Programmer :-

वह व्यक्ति जो मुख्यतः कम्प्यूटर के प्रोग्राम को डिजाइन करने , लिखने एवं जांच करने का कार्य करता है ।

• Programming :-

प्रोग्राम की डिजाइन लिखने व जांचने की प्रक्रिया ।

• Programming Aids :-

प्रयोगकर्ता को प्रोग्रामिंग करते समय यह प्रोग्राम सहायता करते हैं , जैसे - कम्पाइलर , डिगवर इत्यादि ।

• Pseudo Language :-

कम्प्यूटर बिना किसी इंटरप्रेटर या कम्पाइलर के इस भाषा को समझता है । 

• Public Network :-

कोई भी व्यक्ति इस कम्युनिकेशन सर्विस का प्रयोग कर सकता है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Query Optimization in hindi - computers in hindi 

 आज  हम  computers  in hindi  मे query optimization in dbms ( क्वैरी ऑप्टीमाइजेशन) के बारे में जानेगे क्या होता है और क्वैरी ऑप्टीमाइजेशन (query optimization in dbms) मे query processing in dbms और query optimization in dbms in hindi और  Measures of Query Cost    के बारे मे जानेगे  तो चलिए शुरु करते हैं-  Query Optimization in dbms (क्वैरी ऑप्टीमाइजेशन):- Optimization से मतलब है क्वैरी की cost को न्यूनतम करने से है । किसी क्वैरी की cost कई factors पर निर्भर करती है । query optimization के लिए optimizer का प्रयोग किया जाता है । क्वैरी ऑप्टीमाइज़र को क्वैरी के प्रत्येक operation की cos जानना जरूरी होता है । क्वैरी की cost को ज्ञात करना कठिन है । क्वैरी की cost कई parameters जैसे कि ऑपरेशन के लिए उपलब्ध memory , disk size आदि पर निर्भर करती है । query optimization के अन्दर क्वैरी की cost का मूल्यांकन ( evaluate ) करने का वह प्रभावी तरीका चुना जाता है जिसकी cost सबसे कम हो । अतः query optimization एक ऐसी प्रक्रिया है , जिसमें क्वैरी अर्थात् प्रश्न को हल करने का सबसे उपयुक्त तरीका चुना

Recovery technique in dbms । रिकवरी। recovery in hindi

 आज हम Recovery facilities in DBMS (रिकवरी)   के बारे मे जानेगे रिकवरी क्या होता है? और ये रिकवरी कितने प्रकार की होती है? तो चलिए शुरु करतेे हैं- Recovery in hindi( रिकवरी) :- यदि किसी सिस्टम का Data Base क्रैश हो जाये तो उस Data को पुनः उसी रूप में वापस लाने अर्थात् उसे restore करने को ही रिकवरी कहा जाता है ।  recovery technique(रिकवरी तकनीक):- यदि Data Base पुनः पुरानी स्थिति में ना आए तो आखिर में जिस स्थिति में भी आए उसे उसी स्थिति में restore किया जाता है । अतः रिकवरी का प्रयोग Data Base को पुनः पूर्व की स्थिति में लाने के लिये किया जाता है ताकि Data Base की सामान्य कार्यविधि बनी रहे ।  डेटा की रिकवरी करने के लिये यह आवश्यक है कि DBA के द्वारा समूह समय पर नया Data आने पर तुरन्त उसका Backup लेना चाहिए , तथा अपने Backup को समय - समय पर update करते रहना चाहिए । यह बैकअप DBA ( database administrator ) के द्वारा लगातार लिया जाना चाहिए तथा Data Base क्रैश होने पर इसे क्रमानुसार पुनः रिस्टोर कर देना चाहिए Types of recovery (  रिकवरी के प्रकार ):- 1. Log Based Recovery 2. Shadow pag