सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

computer glossary (कम्प्यूटर शब्दावली) "O"

आज हम computer in hindi मे हम computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली) के बारे में जानकारी देते क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-
Computer glossary "O"

Computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली) "O" :-

• full form in OMR :-

इसका अर्थ Oprital Mark Recognition है ।

• full form in OODB :-

• OR :-

लाजिकल आपरेटर के रूप में इसका प्रयोग होता है । 

• full form in OS :-

वह शब्द जो आपरेटिंग सिस्टम के लिए प्रयोग किया जाता है। 

• full form in Oasis :-

माइक्रो कम्प्यूटर सिस्टम इस मल्टीयूजर आपरेटिंग सिस्टम का प्रयोग करते हैं । 

• Obey :-

प्रोग्राम के execute होकर किसी निर्धारित कार्य के करने की क्रिया 

• Object Ceck :-

इसे पंच काडों का समूह कहते हैं । 

• Object Code :-

कम्प्यूटर की आउटपुट जो Assembler या Compiler द्वारा प्राप्त होता है ।

• Object Computer :-

किसी ऑब्जेक्ट प्रोग्राम को execute करने वाला कम्प्यूटर

• Object Desk :-

मशीन की भाषा को प्रदर्शित करने वाले पंचकार्ड का समूह

• Object Language :-

वह मशीनी भाषा , जिसे कम्प्यूटर में प्रयोग करते हैं ।

• Object Language Programming :-

कम्प्यूटर को मशीनी भाषा में दिए जाने वाले निर्देशों का समूह

• Object Machine :-

किसी विशिष्ट प्रोग्राम को बार - बार सम्पादित करने के लिए किसी कम्प्यूटर का प्रयोग करना । 

• Object Oriented Programming :-

कम्प्यूटर को दिए गए ऐसे Instructions जो execute होकर परिणाम देते हैं । 
-:Computer Glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-

• Octal Number System :-

ऐसा नम्बर सिस्टम , जो 8 पर आधारित है ।

• Octal Numeral :-

आक्टल नम्बर सिस्टम में प्रयोग किया जाने वाला अंक । यह अंक 0-7 होते हैं । 

• Octet :-

8बिट से मिलकर बनी एक बाइट को कहते हैं । 

• Onboard Regulation :-

electric current की मात्रा को बढ़ाने वाला कम्प्यूटर के मदर बोर्ड में लगा सर्किट 

• One - chip Computer :-

सिर्फ एक इण्टीग्रेटिड सर्किट पर बना पूर्ण कम्प्यूटर सिस्टम

• One - dimensional Array:-

 किसी प्रोग्राम के कम्प्यूटर की मेमोरी में एक रॉ और एक कॉलम में डेटा स्टोर करने की स्थिति ।

• One - level Memory:-

 एक ही तरह के डेटा स्टोर करने वाली मेमोरी 

• One - pass Compiler:-

 एक लँग्वेज प्रोसेसर । 

• Online :-

कम्प्यूटर से जुड़ा यह उपकरण जो कार्य करता हो ।

• Online Database:-

users किसी भी टर्मिनल से इस डेटाबेस को सीधे - सीधे प्रयोग करने में सक्षम हो

• Open Access :-

Software Products International का एक ट्रेडमार्क । 

• Open File :-

कम्प्यूटर की मेमोरी में खुली हुई वह फाइल जिसे पढ़ा जा सकता है या इसमें किसी भी समय लिखा जा सकता है ।

• Operating System:-

 इस प्रोग्राम द्वारा कम्प्यूटर कार्य करने की स्थिति में आता है ।

• Operator :-

कम्प्यूटर प्रयोग करने वाला व्यक्ति ।

• Optical Character :-

OCR मशीन द्वारा अक्षरों के इस विशेष समूह को पढ़ा जाता है । 

• Optical Communication:-

 वह तकनीक , जिसमें डेटा स्थानान्तरित करने के लिए प्रकाश का प्रयोग किया जाता है । 

• Optical Mark Reader:-

 आप्टिकल चिह्नों को यह इनपुट डिवाइस पढ़कर कम्प्यूटर में इनपुट करती है । 

• Optical Printer:-

 प्रकाश की सहायता से प्रिंटिंग करने वाला प्रिंटर
-:Computer Glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-

• Optical Reader :-

आप्टिकल अक्षर पढ़ने वाली मशीन । 

• Optical Reader Band:-

 इस उपकरण द्वारा बार कोड पढ़ा जाता है । 

• Optical Scanner :-

वह स्कैनर जो आप्टिकल इमेज या अक्षर को पढ़ सकता है ।

• Optical Scanning:-

 डेटा इनपुट करने को वह विधि , जिसके द्वारा कम्प्यूटर में डेटा प्रकाश की चमक के परावर्तन के कारण इनपुट होता है ।

• Optimization :-

कम्प्यूटर द्वारा हो रही प्रोसेसिंग के विषय में कोई निर्णय लेना। 

• Optimize:-

 कम्प्यूटर पर कोई प्रोग्राम लिखना । 

• Optimum Programming :-

कम्प्यूटर के किसी उपकरण की क्षमता को बढ़ाने के लिए इस प्रोग्रामिंग का प्रयोग किया जाता है । 

• Option Key :-

डेटा एडिटिंग में ' की - बोर्ड ' की प्रयोग की जाने वाली एक ' की ' । 

• Order :-

डेटा को उसके किसी फील्ड के अनुसार sorted करना ।

• Order Of Operation :-

एक sorted way जिसके अनुसार कम्प्यूटर गणनाएं करता है । 

• Ordinals :-

किसी ग्राफ का Y अक्ष 

• Organization Chart :-

किसी industrial institute की संगठन क्षमता को दर्शाने वाला ग्राफ । 

• Origin :-

मेमोरी की प्रथम स्थिति या किसी प्रोग्राम की प्रथम स्थिति ।

• Originate :-

संदेश प्राप्त करने तथा संदेश भेजने का कार्य करने वाला मोडेम । 

• Orphan :-

किसी पैराग्राफ की पहली पंक्ति ।

• Orthoferrite :-

किसी चुम्बकीय तत्त्व का विपरीत चुम्बकीय ध्रुवीकरण ।

• Oscillating Sort:-

 डेटा आगे और पीछे दोनों ओर से पढ़ सकने की क्षमता से युक्त टेप ड्राइवर ।
-:Computer Glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-

• Oscillography:-

 इलेक्ट्रानिक संकेत को कैथोड रे ट्यूब के फेस पर पहुंच कर दिखाई पड़ने की एक तकनीक । 

• Output Channel :-

सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट को बाहरी उपकरण से जोड़ कर रखने वाला चैनल । 

• Output Data :-

परिणाम स्वरूप प्रोसेसिंग के पश्चात् प्राप्त हुए डेटा ।

• Output Media :-

परिणाम स्वरूप प्राप्त हुए डेटा के स्टोर होने का माध्यम

• Output Primitive:-

 वह प्राथमिक तत्त्व जो curtains पर चित्र को बनाता है ।

• Output Stream:-

 serialized data transfer करने वाला बाहरी उपकरण। 

• Outputting :-

क्रिया होने पर प्राप्त परिणाम | 

• Out Sourcing:-

 कम्पनी को कार्य ठेके पर देने की विधि ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

half adder and full adder in hindi

  आज हम  computer in hindi  मे  आज हम half adder and full adder in hindi - computer system architecture in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- half adder and full adder in hindi:- 1. half adder in hindi 2. full adder in hindi  1. Half adder in hindi:- half adder  सबसे basic digital arithmetic circuit 2 binary digits का जोड़ है।  एक combination circuit जो दो bits के arithmetic जोड़ को display करता है उसे half adder कहा जाता है।   half adder के इनपुट variable को Augend और addend bits कहा जाता है। आउटपुट योग और Carrie को बदलता है। दो आउटपुट variable Specified करना आवश्यक है क्योंकि 1 + 1 का योग बाइनरी 10 है, जिसमें दो अंक हैं। हम दो इनपुट वेरिएबल्स के लिए x और y और दो आउटपुट वेरिएबल के लिए S (योग के लिए) और C (कैरी के लिए) असाइन करते हैं। C output 0 है जब तक कि दोनों इनपुट 1 न हों। S आउटपुट योग के कम से कम महत्वपूर्ण बिट का Representation करता है। दो आउटपुट के लिए boolean function सीधे t

physical address and logical address in hindi

आज हम  computer course in hindi  मे हम  physical address and logical address in hindi  के बारे में बताएगें तो चलिए शुरु करते हैं-  physical address and logical address in hindi:- physical address and logical address  कोई भी address CPU द्वारा बनाया जाता है उसे लॉजिकल एड्रेस (logical address) कहते हैं और जो address memory में दिखता है उसे हम फिजिकल मैमोरी एड्रैस कहते हैं ) जिसमें Compile time और Load time address binding है कुछ converted करता है जब logical और physical address समान होते हैं अर्थात् एक जैसे होते हैं लेकिन action time address binding scheme में कुछ change आता है और जब logical और physical में अंतर होता है । इसलिये हम logic address को वर्चुअल एड्रैस ( Virtual Address ) भी कहते है और इसी का प्रयोग करते हैं । logical या virtual address हम कह सकते हैं और सारे logical address जो कि एक प्रोग्राम के द्वारा बनाये जाते हैं उन्हें लॉजिकल एड्रैस स्पेस ( Logical Address Space ) कहते हैं । इसके साथ ही जो physical address इन logical address के साथ होते हैं उन्हें हम फिजिकल एड्रैस स्पेस (