आज हम computer in hindi मे हम computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली) के बारे में जानकारी देते क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-
Computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली) "O" :-
• full form in OMR :-
इसका अर्थ Oprital Mark Recognition है ।
• full form in OODB :-
• OR :-
लाजिकल आपरेटर के रूप में इसका प्रयोग होता है ।
• full form in OS :-
वह शब्द जो आपरेटिंग सिस्टम के लिए प्रयोग किया जाता है।
• full form in Oasis :-
माइक्रो कम्प्यूटर सिस्टम इस मल्टीयूजर आपरेटिंग सिस्टम का प्रयोग करते हैं ।
• Obey :-
प्रोग्राम के execute होकर किसी निर्धारित कार्य के करने की क्रिया
• Object Ceck :-
इसे पंच काडों का समूह कहते हैं ।
• Object Code :-
कम्प्यूटर की आउटपुट जो Assembler या Compiler द्वारा प्राप्त होता है ।
• Object Computer :-
किसी ऑब्जेक्ट प्रोग्राम को execute करने वाला कम्प्यूटर
• Object Desk :-
मशीन की भाषा को प्रदर्शित करने वाले पंचकार्ड का समूह
• Object Language :-
वह मशीनी भाषा , जिसे कम्प्यूटर में प्रयोग करते हैं ।
• Object Language Programming :-
कम्प्यूटर को मशीनी भाषा में दिए जाने वाले निर्देशों का समूह
• Object Machine :-
किसी विशिष्ट प्रोग्राम को बार - बार सम्पादित करने के लिए किसी कम्प्यूटर का प्रयोग करना ।
• Object Oriented Programming :-
कम्प्यूटर को दिए गए ऐसे Instructions जो execute होकर परिणाम देते हैं ।
-:Computer Glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-
• Octal Number System :-
ऐसा नम्बर सिस्टम , जो 8 पर आधारित है ।
• Octal Numeral :-
आक्टल नम्बर सिस्टम में प्रयोग किया जाने वाला अंक । यह अंक 0-7 होते हैं ।
• Octet :-
8बिट से मिलकर बनी एक बाइट को कहते हैं ।
• Onboard Regulation :-
electric current की मात्रा को बढ़ाने वाला कम्प्यूटर के मदर बोर्ड में लगा सर्किट
• One - chip Computer :-
सिर्फ एक इण्टीग्रेटिड सर्किट पर बना पूर्ण कम्प्यूटर सिस्टम
• One - dimensional Array:-
किसी प्रोग्राम के कम्प्यूटर की मेमोरी में एक रॉ और एक कॉलम में डेटा स्टोर करने की स्थिति ।
• One - level Memory:-
एक ही तरह के डेटा स्टोर करने वाली मेमोरी
• One - pass Compiler:-
एक लँग्वेज प्रोसेसर ।
• Online :-
कम्प्यूटर से जुड़ा यह उपकरण जो कार्य करता हो ।
• Online Database:-
users किसी भी टर्मिनल से इस डेटाबेस को सीधे - सीधे प्रयोग करने में सक्षम हो
• Open Access :-
Software Products International का एक ट्रेडमार्क ।
• Open File :-
कम्प्यूटर की मेमोरी में खुली हुई वह फाइल जिसे पढ़ा जा सकता है या इसमें किसी भी समय लिखा जा सकता है ।
• Operating System:-
इस प्रोग्राम द्वारा कम्प्यूटर कार्य करने की स्थिति में आता है ।
• Operator :-
कम्प्यूटर प्रयोग करने वाला व्यक्ति ।
• Optical Character :-
OCR मशीन द्वारा अक्षरों के इस विशेष समूह को पढ़ा जाता है ।
• Optical Communication:-
वह तकनीक , जिसमें डेटा स्थानान्तरित करने के लिए प्रकाश का प्रयोग किया जाता है ।
• Optical Mark Reader:-
आप्टिकल चिह्नों को यह इनपुट डिवाइस पढ़कर कम्प्यूटर में इनपुट करती है ।
• Optical Printer:-
प्रकाश की सहायता से प्रिंटिंग करने वाला प्रिंटर ।
-:Computer Glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-
• Optical Reader :-
आप्टिकल अक्षर पढ़ने वाली मशीन ।
• Optical Reader Band:-
इस उपकरण द्वारा बार कोड पढ़ा जाता है ।
• Optical Scanner :-
वह स्कैनर जो आप्टिकल इमेज या अक्षर को पढ़ सकता है ।
• Optical Scanning:-
डेटा इनपुट करने को वह विधि , जिसके द्वारा कम्प्यूटर में डेटा प्रकाश की चमक के परावर्तन के कारण इनपुट होता है ।
• Optimization :-
कम्प्यूटर द्वारा हो रही प्रोसेसिंग के विषय में कोई निर्णय लेना।
• Optimize:-
कम्प्यूटर पर कोई प्रोग्राम लिखना ।
• Optimum Programming :-
कम्प्यूटर के किसी उपकरण की क्षमता को बढ़ाने के लिए इस प्रोग्रामिंग का प्रयोग किया जाता है ।
• Option Key :-
डेटा एडिटिंग में ' की - बोर्ड ' की प्रयोग की जाने वाली एक ' की ' ।
• Order :-
डेटा को उसके किसी फील्ड के अनुसार sorted करना ।
• Order Of Operation :-
एक sorted way जिसके अनुसार कम्प्यूटर गणनाएं करता है ।
• Ordinals :-
किसी ग्राफ का Y अक्ष
• Organization Chart :-
किसी industrial institute की संगठन क्षमता को दर्शाने वाला ग्राफ ।
• Origin :-
मेमोरी की प्रथम स्थिति या किसी प्रोग्राम की प्रथम स्थिति ।
• Originate :-
संदेश प्राप्त करने तथा संदेश भेजने का कार्य करने वाला मोडेम ।
• Orphan :-
किसी पैराग्राफ की पहली पंक्ति ।
• Orthoferrite :-
किसी चुम्बकीय तत्त्व का विपरीत चुम्बकीय ध्रुवीकरण ।
• Oscillating Sort:-
डेटा आगे और पीछे दोनों ओर से पढ़ सकने की क्षमता से युक्त टेप ड्राइवर ।
-:Computer Glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-
• Oscillography:-
इलेक्ट्रानिक संकेत को कैथोड रे ट्यूब के फेस पर पहुंच कर दिखाई पड़ने की एक तकनीक ।
• Output Channel :-
सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट को बाहरी उपकरण से जोड़ कर रखने वाला चैनल ।
• Output Data :-
परिणाम स्वरूप प्रोसेसिंग के पश्चात् प्राप्त हुए डेटा ।
• Output Media :-
परिणाम स्वरूप प्राप्त हुए डेटा के स्टोर होने का माध्यम
• Output Primitive:-
वह प्राथमिक तत्त्व जो curtains पर चित्र को बनाता है ।
• Output Stream:-
serialized data transfer करने वाला बाहरी उपकरण।
• Outputting :-
क्रिया होने पर प्राप्त परिणाम |
• Out Sourcing:-
कम्पनी को कार्य ठेके पर देने की विधि ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें