सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

computer glossary (कम्प्यूटर शब्दावली) "N"

आज हम computer in hindi मे हम computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली) के बारे में जानकारी देते क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-
Computer glossary "N"

Computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली) "N" :-

• NAND :-

एक लाजिकल आपरेटर । यह NOT और AND का coordinated है । 

• NASA :-

अमेरिका की अंतरिक्ष संस्था को NASA कहते हैं । 

• NBCD :-

Natural Binary Coded Decimal का नाम

• NBS:-

 National Bureau of Standards का नाम , अमेरिका की एक सरकारी संस्था जो कम्प्यूटर उद्योग के लिए मानक बनाने का कार्य करती है ।

• NC :-

Numeric Control का छोटा रूप , मशीनों का कम्प्यूटर से नियंत्रित करना । 

• NCD:-

 इस यूटिलिटी प्रोग्राम का प्रयोग डायरेक्टरी बदलने में किया जाता है । 

• NDBMS :-

नेटवर्क द्वारा प्रयोग किया जाने वाला डेटाबेस ।

• NE :-

एक टैक्स्ट एडिटिंग प्रोग्राम इसे नॉर्टन एडिटर भी कहते हैं ।

• NEC :-

जापान की प्रमुख कम्प्यूटर उत्पादक कम्पनी जिसने 1954 में कम्प्यूटर का विकास आरम्भ किया । 

• NNTP :-

नेटवर्क न्यूज ट्रांसफर प्रोटोकॉल । 

• NELIAC :-

Naval Electronics Laboratory International Algorithmic Computer का नाम । 

• NFS :-

कई होस्टों से मिलकर फाइलों को शेयर करने वाला एक इंटरनेट प्रोटोकॉल । इसका पूरा नाम- Network File System है । 

• NOC :-

नेटवर्क के नियमित रख - रखाव के लिए जिम्मेदार वह वेबसाइट या ग्रुप । 
-:Computer Glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-

• NOR:-

यूलियन आपरेटर को NOR कहा जाता है ।

• NREN :-

नेशनल रिसर्च एण्ड एजूकेशन नेटवर्क 

• NSF Net :-

नेशनल साइंस फाउंडेशन नेटवर्क 

• NTP :-

इसका पूरा नाम नेटवर्क टाइम प्रोटोकॉल है । 

• NU :-

इस शब्द का प्रयोग नार्टन यूटिलिटी के लिए किया जाता है ।

• NVT :-

Network Virtual Terminal का रूप

• Naive User :-

inexperienced person द्वारा कम्प्यूटर का प्रयोग करना

• Name :-

एड्रेस के लिए प्रयोग किया जाने वाला स्ट्रिंग 

• Nerd :-

कम्प्यूटर के क्षेत्र में clumsy person । 

• Nest :-

एक नया कमांड किसी कमांड के प्रारम्भ में , या अन्त में इन्सर्ट करना Nest कहलाता है ।

• Nestecd Block :-

एक प्रोग्राम के अंदर दूसरा प्रोग्राम

• Nested Loop:-

 दूसरे लूप को एक प्रोग्राम में प्रयोग किए जा रहे लूप में प्रयोग करना । 

• Net :-

सामान्य भाषा में इंटरनेट को नेट माना जाता है । 

• Netizen :-

यह शब्द इंटरनेट के सदस्यों को बुलाने के लिए प्रयोग किया जाता है । 

• Network :-

इलेक्ट्रानिक सूचनाओं के प्रेषण व प्राप्ति के लिए कम्प्यूटर की एक large chain । 

• Network Interface Cord / NIC :-

हार्डवेयर ( e.gether Card ) जो आपके कम्प्यूटर को Local regional network से जोड़ता है । 

• Networking :-

इस प्रक्रिया द्वारा अलग - अलग स्थानों पर रखे कम्प्यूटरों को आपस में जोड़ा जाता है । 

• Neuron :-

मानवीय मस्तिष्क की प्राथमिक इकाई ।
-:Computer Glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-

• Nixie Tube:-

नम्बरों को प्रदर्शित करने के लिए इस vacuum valve का प्रयोग किया जाता है । 

• Node :-

नेटवर्क में प्रयोग हो रहे वह स्थान जहां से कम्प्यूटर आपस में जुड़े होते हैं ।

• Noise :-

अनावश्यक electric current से उत्पन्न शोर 

• Nonconductor :-

इस वस्तु से विद्युत प्रवाह सम्भव नहीं है ।

• Nondestructive Read:-

 स्टोरेज माध्यम में डेटा को पढ़ने की वह क्रिया जिसमें जमा डेटा के कन्टेंट्स नहीं बदलते । 

• Nonerasable Storage:-

 एक बार डेटा स्टोर करने पर वह स्टोरेज माध्यम जिसमें डेटा मिटाया नहीं जा सकता , जैसे- CD - ROM .

• Nonexecutable Statement :-

यह Statement executed नहीं होती है । 

• Nongraphic Characters :-

वह कीज जो किसी अक्षर को नहीं दर्शाती है । कंट्रोल की या एण्टर की इसी प्रकार की होती है । 

• Noninpact Printer :-

लेजर या फोटो ग्राफिक , Electricity अथवा उष्मा के तकनीक से कम्प्यूटर की आउटपुट ' कागज पर प्रिंट करने वाला प्रिंटर

• Nonnumeric Programming :-

अंकों के स्थान पर प्रतीकों का प्रयोग इस प्रोग्रामिंग के अंतर्गत किया जाता है । 

• Nonoverlap Processing :-

समस्त कार्य एक क्रम में पूरा करने के लिए डेटा को duly करने की वह तकनीक 

• Nonreflective Ink :-

आप्टिकल रीडिंग मशीन के द्वारा इस स्याही को पढ़ा जा सकता है । 

• Nonsequential Computer :-

प्रत्येक निर्देश की स्थिति को यह कम्प्यूटर एक दिशा प्रदान करता है । 

• Nonswitched Line :-

किन्हीं दो प्वाइंटों के बीच स्थापित permanent communication relationship

• NOP Instruction :-

ऐसे कम्प्यूटर निर्देश जिनका कम्प्यूटर कार्यों पर कोई प्रभाव नहीं होता है ।

• Normal Video :-

काली सतह पर सफेद अक्षरों को प्रदर्शित करने की method
-:Computer Glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-

• Norton , Peter:-

 वह व्यक्ति जिसने माइक्रो - कम्प्यूटर के लिए Application एवं System सॉफ्टवेयर को विकसित किया । 

• Notebook Computer :-

इस कम्प्यूटर का दूसरा नाम लैपटॉप है । 

• NOTIS :-

Nork Data Norway द्वारा बनाया गया एक सॉफ्टवेयर जो ऑफिस के विभिन्न कार्यों को पूरा करने के लिए बनाया गया है । 

• NS :-

Nanosecond का रूप एक सेकण्ड का 10 लाख हिस्सा । 

• Nucleus:-

 इंटरनल मेमोरी में कंट्रोल प्रोग्राम का वह भाग जो हमेशा उपस्थित रहता है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Query Optimization in hindi - computers in hindi 

 आज  हम  computers  in hindi  मे query optimization in dbms ( क्वैरी ऑप्टीमाइजेशन) के बारे में जानेगे क्या होता है और क्वैरी ऑप्टीमाइजेशन (query optimization in dbms) मे query processing in dbms और query optimization in dbms in hindi और  Measures of Query Cost    के बारे मे जानेगे  तो चलिए शुरु करते हैं-  Query Optimization in dbms (क्वैरी ऑप्टीमाइजेशन):- Optimization से मतलब है क्वैरी की cost को न्यूनतम करने से है । किसी क्वैरी की cost कई factors पर निर्भर करती है । query optimization के लिए optimizer का प्रयोग किया जाता है । क्वैरी ऑप्टीमाइज़र को क्वैरी के प्रत्येक operation की cos जानना जरूरी होता है । क्वैरी की cost को ज्ञात करना कठिन है । क्वैरी की cost कई parameters जैसे कि ऑपरेशन के लिए उपलब्ध memory , disk size आदि पर निर्भर करती है । query optimization के अन्दर क्वैरी की cost का मूल्यांकन ( evaluate ) करने का वह प्रभावी तरीका चुना जाता है जिसकी cost सबसे कम हो । अतः query optimization एक ऐसी प्रक्रिया है , जिसमें क्वैरी अर्थात् प्रश्न को हल करने का सबसे उपयुक्त तरीका चुना

acid properties in dbms - computers in hindi

 आज हम computers in hindi के अन्दर Properties of Transaction (acid properties in dbms) के बारे मे जानेगे क्या होता है तो चलिए शुरु करते हैं:- Properties of Transaction ( कार्यसम्पादन के गुण ) (ACID in hindi) :- Atomicity , Consistency , Isolation , Durability - ACID सामान्यत : किसी transaction की 4 प्रॉपर्टीज़ होती हैं-  1. Atomicity  2. Consistency  3. Isolation  4. Durability  1. Atomicity transaction :-   Atomicity transaction की प्रॉपर्टी के द्वारा यह comfirm किया जाता है की transaction   के द्वारा किए जाने वाले सभी ऑपरेशन पूर्ण होंगे या उनमें से एक भी execute नहीं होगा । इसमें transaction के प्रत्येक ऑपरेशन को एक अकेली यूनिट की भांति व्यवहार किया जाता है । आइए इसे एक example की सहायता से समझते हैं। acid properties with example :-  यदि प्रथम ऑपरेशन सफल पूर्ण हो जाए तथा द्वितीय ऑपरेशन पर आते ही transaction असफल अर्थात् फेल हो जाए तो ऐसी स्थिति में प्रथम ऑपरेशन भी rollback हो जाएगा । Atomicity को transaction manager के द्वारा नियंत्रित किया जाता है । transaction manager डेटाबेस