सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Featured Post

what is Polygon Clipping

computer glossary (कम्प्यूटर शब्दावली) "N"

आज हम computer in hindi मे हम computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली) के बारे में जानकारी देते क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-
Computer glossary "N"

Computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली) "N" :-

• NAND :-

एक लाजिकल आपरेटर । यह NOT और AND का coordinated है । 

• NASA :-

अमेरिका की अंतरिक्ष संस्था को NASA कहते हैं । 

• NBCD :-

Natural Binary Coded Decimal का नाम

• NBS:-

 National Bureau of Standards का नाम , अमेरिका की एक सरकारी संस्था जो कम्प्यूटर उद्योग के लिए मानक बनाने का कार्य करती है ।

• NC :-

Numeric Control का छोटा रूप , मशीनों का कम्प्यूटर से नियंत्रित करना । 

• NCD:-

 इस यूटिलिटी प्रोग्राम का प्रयोग डायरेक्टरी बदलने में किया जाता है । 

• NDBMS :-

नेटवर्क द्वारा प्रयोग किया जाने वाला डेटाबेस ।

• NE :-

एक टैक्स्ट एडिटिंग प्रोग्राम इसे नॉर्टन एडिटर भी कहते हैं ।

• NEC :-

जापान की प्रमुख कम्प्यूटर उत्पादक कम्पनी जिसने 1954 में कम्प्यूटर का विकास आरम्भ किया । 

• NNTP :-

नेटवर्क न्यूज ट्रांसफर प्रोटोकॉल । 

• NELIAC :-

Naval Electronics Laboratory International Algorithmic Computer का नाम । 

• NFS :-

कई होस्टों से मिलकर फाइलों को शेयर करने वाला एक इंटरनेट प्रोटोकॉल । इसका पूरा नाम- Network File System है । 

• NOC :-

नेटवर्क के नियमित रख - रखाव के लिए जिम्मेदार वह वेबसाइट या ग्रुप । 
-:Computer Glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-

• NOR:-

यूलियन आपरेटर को NOR कहा जाता है ।

• NREN :-

नेशनल रिसर्च एण्ड एजूकेशन नेटवर्क 

• NSF Net :-

नेशनल साइंस फाउंडेशन नेटवर्क 

• NTP :-

इसका पूरा नाम नेटवर्क टाइम प्रोटोकॉल है । 

• NU :-

इस शब्द का प्रयोग नार्टन यूटिलिटी के लिए किया जाता है ।

• NVT :-

Network Virtual Terminal का रूप

• Naive User :-

inexperienced person द्वारा कम्प्यूटर का प्रयोग करना

• Name :-

एड्रेस के लिए प्रयोग किया जाने वाला स्ट्रिंग 

• Nerd :-

कम्प्यूटर के क्षेत्र में clumsy person । 

• Nest :-

एक नया कमांड किसी कमांड के प्रारम्भ में , या अन्त में इन्सर्ट करना Nest कहलाता है ।

• Nestecd Block :-

एक प्रोग्राम के अंदर दूसरा प्रोग्राम

• Nested Loop:-

 दूसरे लूप को एक प्रोग्राम में प्रयोग किए जा रहे लूप में प्रयोग करना । 

• Net :-

सामान्य भाषा में इंटरनेट को नेट माना जाता है । 

• Netizen :-

यह शब्द इंटरनेट के सदस्यों को बुलाने के लिए प्रयोग किया जाता है । 

• Network :-

इलेक्ट्रानिक सूचनाओं के प्रेषण व प्राप्ति के लिए कम्प्यूटर की एक large chain । 

• Network Interface Cord / NIC :-

हार्डवेयर ( e.gether Card ) जो आपके कम्प्यूटर को Local regional network से जोड़ता है । 

• Networking :-

इस प्रक्रिया द्वारा अलग - अलग स्थानों पर रखे कम्प्यूटरों को आपस में जोड़ा जाता है । 

• Neuron :-

मानवीय मस्तिष्क की प्राथमिक इकाई ।
-:Computer Glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-

• Nixie Tube:-

नम्बरों को प्रदर्शित करने के लिए इस vacuum valve का प्रयोग किया जाता है । 

• Node :-

नेटवर्क में प्रयोग हो रहे वह स्थान जहां से कम्प्यूटर आपस में जुड़े होते हैं ।

• Noise :-

अनावश्यक electric current से उत्पन्न शोर 

• Nonconductor :-

इस वस्तु से विद्युत प्रवाह सम्भव नहीं है ।

• Nondestructive Read:-

 स्टोरेज माध्यम में डेटा को पढ़ने की वह क्रिया जिसमें जमा डेटा के कन्टेंट्स नहीं बदलते । 

• Nonerasable Storage:-

 एक बार डेटा स्टोर करने पर वह स्टोरेज माध्यम जिसमें डेटा मिटाया नहीं जा सकता , जैसे- CD - ROM .

• Nonexecutable Statement :-

यह Statement executed नहीं होती है । 

• Nongraphic Characters :-

वह कीज जो किसी अक्षर को नहीं दर्शाती है । कंट्रोल की या एण्टर की इसी प्रकार की होती है । 

• Noninpact Printer :-

लेजर या फोटो ग्राफिक , Electricity अथवा उष्मा के तकनीक से कम्प्यूटर की आउटपुट ' कागज पर प्रिंट करने वाला प्रिंटर

• Nonnumeric Programming :-

अंकों के स्थान पर प्रतीकों का प्रयोग इस प्रोग्रामिंग के अंतर्गत किया जाता है । 

• Nonoverlap Processing :-

समस्त कार्य एक क्रम में पूरा करने के लिए डेटा को duly करने की वह तकनीक 

• Nonreflective Ink :-

आप्टिकल रीडिंग मशीन के द्वारा इस स्याही को पढ़ा जा सकता है । 

• Nonsequential Computer :-

प्रत्येक निर्देश की स्थिति को यह कम्प्यूटर एक दिशा प्रदान करता है । 

• Nonswitched Line :-

किन्हीं दो प्वाइंटों के बीच स्थापित permanent communication relationship

• NOP Instruction :-

ऐसे कम्प्यूटर निर्देश जिनका कम्प्यूटर कार्यों पर कोई प्रभाव नहीं होता है ।

• Normal Video :-

काली सतह पर सफेद अक्षरों को प्रदर्शित करने की method
-:Computer Glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-

• Norton , Peter:-

 वह व्यक्ति जिसने माइक्रो - कम्प्यूटर के लिए Application एवं System सॉफ्टवेयर को विकसित किया । 

• Notebook Computer :-

इस कम्प्यूटर का दूसरा नाम लैपटॉप है । 

• NOTIS :-

Nork Data Norway द्वारा बनाया गया एक सॉफ्टवेयर जो ऑफिस के विभिन्न कार्यों को पूरा करने के लिए बनाया गया है । 

• NS :-

Nanosecond का रूप एक सेकण्ड का 10 लाख हिस्सा । 

• Nucleus:-

 इंटरनल मेमोरी में कंट्रोल प्रोग्राम का वह भाग जो हमेशा उपस्थित रहता है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ms excel functions in hindi

  आज हम  computer in hindi  मे ms excel functions in hindi(एमएस एक्सेल में फंक्शन क्या है)   -   Ms-excel tutorial in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- ms excel functions in hindi (एमएस एक्सेल में फंक्शन क्या है):- वर्कशीट में लिखी हुई संख्याओं पर फॉर्मूलों की सहायता से विभिन्न प्रकार की गणनाएँ की जा सकती हैं , जैसे — जोड़ना , घटाना , गुणा करना , भाग देना आदि । Function Excel में पहले से तैयार ऐसे फॉर्मूले हैं जिनकी सहायता से हम जटिल व लम्बी गणनाएँ आसानी से कर सकते हैं । Cell Reference में हमने यह समझा था कि फॉर्मूलों में हम जिन cells को काम में लेना चाहते हैं उनमें लिखी वास्तविक संख्या की जगह सरलता के लिए हम उन सैलों के Address की रेन्ज का उपयोग करते हैं । अत : सैल एड्रेस की रेन्ज के बारे में भी जानकारी होना आवश्यक होता है । सैल एड्रेस से आशय सैल के एक समूह या श्रृंखला से है । यदि हम किसी गणना के लिए B1 से लेकर  F1  सैल को काम में लेना चाहते हैं तो इसके लिए हम सैल B1 , C1 , D1 , E1 व FI को टाइप करें या इसे सैल Address की श्रेणी के रूप में B1:F1 टाइ

window accessories kya hai

  आज हम  computer in hindi  मे window accessories kya hai (एसेसरीज क्या है)   -   Ms-windows tutorial in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- window accessories kya hai (एसेसरीज क्या है)  :- Microsoft Windows  कुछ विशेष कार्यों के लिए छोटे - छोटे प्रोग्राम प्रदान करता है इन्हें विण्डो एप्लेट्स ( Window Applets ) कहा जाता है । उनमें से कुछ प्रोग्राम उन ( Gadgets ) गेजेट्स की तरह के हो सकते हैं जिन्हें हम अपनी टेबल पर रखे हुए रहते हैं । कुछ प्रोग्राम पूर्ण अनुप्रयोग प्रोग्रामों का सीमित संस्करण होते हैं । Windows में ये प्रोग्राम Accessories Group में से प्राप्त किये जा सकते हैं । Accessories में उपलब्ध मुख्य प्रोग्रामों को काम में लेकर हम अत्यन्त महत्त्वपूर्ण कार्यों को सम्पन्न कर सकते हैं ।  structure of window accessories:- Start → Program Accessories पर click Types of accessories in hindi:- ( 1 ) Entertainment :-   Windows Accessories  के Entertainment Group Media Player , Sound Recorder , CD Player a Windows Media Player आदि प्रोग्राम्स उपलब्ध होते है

report in ms access in hindi - रिपोर्ट क्या है

  आज हम  computers in hindi  मे  report in ms access in hindi (रिपोर्ट क्या है)  - ms access in hindi  के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-  report in ms access in hindi (रिपोर्ट क्या है):- Create Reportin MS - Access - MS - Access database Table के आँकड़ों को प्रिन्ट कराने के लिए उत्तम तरीका होता है , जिसे Report कहते हैं । प्रिन्ट निकालने से पहले हम उसका प्रिव्यू भी देख सकते हैं ।  MS - Access में बनने वाली रिपोर्ट की मुख्य विशेषताएँ :- 1. रिपोर्ट के लिए कई प्रकार के डिजाइन प्रयुक्त किए जाते हैं ।  2. हैडर - फुटर प्रत्येक Page के लिए बनते हैं ।  3. User स्वयं रिपोर्ट को Design करना चाहे तो डिजाइन रिपोर्ट नामक विकल्प है ।  4. पेपर साइज और Page Setting की अच्छी सुविधा मिलती है ।  5. रिपोर्ट को प्रिन्ट करने से पहले उसका प्रिन्ट प्रिव्यू देख सकते हैं ।  6. रिपोर्ट को तैयार करने में एक से अधिक टेबलों का प्रयोग किया जा सकता है ।  7. रिपोर्ट को सेव भी किया जा सकता है अत : बनाई गई रिपोर्ट को बाद में भी काम में ले सकते हैं ।  8. रिपोर्ट बन जाने के बाद उसका डिजाइन बदल