आज हम computer in hindi मे हम computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली) के बारे में जानकारी देते क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-
computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली) "H" :-
• HIPO :-
डेटा इनपुट - आउटपुट करने की क्रिया का sorted तरीका ।
• HIS :-
यह सिस्टम अस्पतालों में प्रयोग किया जाता है ।
• HYTELNET:-
इस प्रोग्राम द्वारा नेटवर्क इंफार्मेशन सोर्स आपस में जुड़ते हैं ।
• Hacker :-
जानबूझकर कम्प्यूटर खराब करने वाला व्यक्ति ।
• Hal :-
Arthur Clarke के नोबेल 2001 में एक Fatal कम्प्यूटर का नाम ।
•Half :-
किसी प्रोग्राम का किसी गलती अथवा बाधा के कारण बीच में रुक जाना ।
• Half Ader :-
दो बाइनरी डिजिट जोड़ने की क्षमता सम्पन्न कम्प्यूटर सर्किट
• Halfduplex:-
• Halftoning :-
वह चित्र , जो डॉट से बना हो ।
• Halfword:-
बाइट या बिट का लगातार sorted समूह
• Halt Instruction:-
इस समस्या से प्रोग्राम या कम्प्यूटर कार्य करते - करते बीच में रुक जाता है ।
• Halt :-
ऐसा निर्देश जिससे सूचनाओं का edit जाम हो जाये ।
• Hamming Code :-
ऐसा डेटा कोड , जो सात बिट पर आधारित हो ।
• Handle :-
किसी फाइल तक पहुंचने में मदद करने वाला माध्यम
• Handshaking:-
दो कम्प्यूटरों का किसी नेटवर्क उपकरण के द्वारा आपस में जुड़ना ।
-:computer glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-
computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली) "G" click here
• Hang:-
वह दशा जिसमें कम्प्यूटर का कार्य सम्पादन रुक जाता है ।
• Hand Calculator:-
हाथ में रखकर प्रयोग किया जाने वाला कैलकुलेटर
• Hand Held Computer :-
हाथ में रखकर प्रयोग किया जाने वाला कम्प्यूटर
• Handler :-
कम्प्यूटर की समस्त क्रियाओं को contral करने वाला सॉफ्टवेयर
• Hands On:-
इस प्रक्रिया द्वारा कम्प्यूटर प्रयोग में लाते हैं ।
• Handshaking :-
किसी नेटवर्क उपकरण के द्वारा दो कम्प्यूटर का आपस में जुड़ना ।
• Handwriting Recognition :-
कम्प्यूटर द्वारा हस्तलिखित दस्तावेजों की जांच करना ।
• Hang - up :-
कार्य करते हुए कम्प्यूटर का अचानक रुक जाना
• Hanrrand Mark I :-
प्रथम इलेक्ट्रोमैकेनिकल कम्प्यूटर को Hanrrand Mark I कहते हैं ।
• Hard - clip - Area :-
प्लाटर की प्रिंट सीमा से किसी भी इमेज का बाहर होने वाला भाग
• Hard Contact Printing:-
दबाव पड़ने से प्रिंटिंग होने की प्रक्रिया ।
• Hard - copy :-
कागज पर की गई प्रिंटर द्वारा प्रिंटिंग ।
• Hard Disk:-
स्थाई डेटा स्टोर करने का उपकरण जो कम्प्यूटर में लगा होता है ।
• Hard Error:-
कार्य में कम्प्यूटर के कारण disturbance caused ।
• Hardwired:-
केबल के द्वारा दो कम्प्यूटर के मध्य स्थापित संबंध ।
• Hardware Specialist:-
कम्प्यूटर की मरम्मत करने वाला विशेषज्ञ ।
• Harness :-
केबलों का अलग - अलग बंधा समूह
• Hashing :-
डेटा की स्थिति की sorted तरीके से जांच करना ।
-:computer glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-
• Hash Total:-
डेटा की जांच करने वाला समस्त फील्ड
• Hash :-
मॉनीटर पर देखे जाने की स्थिति ।
• Hashed Random:-
File Organisation डाटा को collected करने एवं प्राप्त करने का एक तरीका|
• Hatching :-
एक दिशा में parallel lines द्वारा निर्मित ड्राइंग का वह भाग Hazard सर्किट में Input Variable के बदलते समय घटित disturbances |
• Head Cleaning Device:-
इस उपकरण द्वारा सी डी - रोम या फ्लापी डिस्क के हैड को साफ करते हैं ।
• Head Crash :-
फ्लापी डिस्क या हार्ड डिस्क के रोड , राइट हैड का खराब होना ।
• Header :-
प्रिंटिंग पेज का ऊपरी भाग
• Head Positioning:-
राइट / रोड हैड की डिस्क पर स्थित ।
• Head Slat:-
रीड राइटर के लिए डिस्क के माध्यम को तैयार करना ।
• Head Switching :-
राइट / रोड हैड को कार्य के लिए तैयार करना ।
• Header Card:-
डेटा के बारे में जिस कार्ड में सूचना लिखी होती है उसे Header Card कहते हैं ।
• Header Record :-
रिकार्ड समूह का प्रथम रिकार्ड ।
• Header Label:-
मैग्नेटिक टेप में संचित फाइल के आरम्भ में नाम पत्र लगाना।
• Heap :-
वह भण्डारण क्षेत्र जिसका प्रयोग कम्प्यूटर द्वारा प्रोसेसिंग के समय किया जाता है ।
• Hearsay:-
एक A1 प्रोग्राम , जिसे CPU में विकसित किया गया है । इसमें दो लगातार प्रोग्राम समाहित होते हैं ।
• Heap :-
स्टोरेज स्थितियों का समूह , कम्प्यूटर प्रोसेसिंग के समय प्रयोग किया जाने वाली स्टोरेज स्थितियों का समूह |
-:computer glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-
• Hecto:-
वह इकाई जिसे सेकण्ड के लिए प्रयोग किया जाता है ।
• Hetical Wave Guide:-
तीव्र गति डेटा स्थानान्तरण में प्रयोग होने वाला एक विशेष प्रकार का तार ।
• Help :-
वह सहायक सिस्टम , जिसका प्रयोग लगभग सभी सॉफ्टवेयर में होता है ।
• Henry :-
इस power unit को Henry कहते हैं ।
• Hidden Objects :-
आंखों से दिखाई न देने वाले चित्र ।
• Hidden Files:-
डिस्क में collected वह फाइलें जिन्हें सामान्य रूप से नहीं देखा जा सकता है ।
• High Order Bit :-
किसी शब्द के सबसे नीचे बायें वाले छोर का अंक
• Hierachical Network :-
ऐसा कम्प्यूटर नेटवर्क , जो एक sorted way से आपस में जुड़ा हो ।
• Hierarchy:-
ऐसा एक sort order, जो ऊपर से नीचे या नीचे से ऊपर की ओर बढ़ता हो ।
• High - level - language :-
कम्प्यूटर को कार्य सम्पन्न करने का निर्देश देने वाली प्रोग्रामिंग भाषा
• Highlighting :-
आसानी से देखने के लिए मॉनीटर पर किसी संदेश को high visibility प्रदान करना ।
• High Order :-
संख्याओं के समूह में सबसे उच्चमान वाली संख्या को Highorder कहते हैं ।
• High Order Column:-
वह कॉलम जो पंचकार्ड के बायीं ओर होता है ।
• High - resolution:-
अत्यन्त उच्च गुणवत्ता युक्त फोटो ।
• High Speed Printer :-
एक मिनट में कम से कम 300 पंक्तियां प्रिंट करने वाला प्रिंटर।
• Hi - res :-
High Resolution का छोटा नाम
• High Valatility:-
समय - समय पर बदलने वाली उच्च आवृत्ति ।
-:computer glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-
• Histogram:-
एक प्रकार का बार ( Bar ) ग्राफ जो लम्बाई में होता है ।
• Histogram :-
लम्बाई में बना ग्राफ
• Hit:-
एंटर कुंजी को दबाने की क्रिया को Hit कहते हैं ।
• Hmos :-
एक प्रकार की उच्च गति को MCS तकनीक , जिसे ये नाम Intel Corp. ने दिया है ।
• Hog:-
ऐसा प्रोग्राम जो प्राप्त स्रोतों का बहुत बड़ा भाग प्रयोग करता है ।
• Hobby Computer :-
मनोरंजन या अपने मनपसंद किसी भी कार्यों को करने के लिए प्रयोग किया जाने वाले कम्प्यूटर
• Holding Time :-
किसी चैनल द्वारा डेटा कम्युनिकेशन में लगा समय
• Hologram:-
लेजर किरणों द्वारा हवा में बनाई गई आकृति
• Holography :-
स्टोरेज माध्यम पर बहुआयामी फोटो को जमा करना ।
• Hollerith Card :-
वह शब्द , जिसे पंचकार्ड के लिए प्रयोग किया जाता है । यह कार्ड अपने अंदर 80 अक्षर जमा करने की शक्ति रखता है ।
• Home :-
मॉनीटर की प्रथम पंक्ति के प्रथम कॉलम पर रहने की कर्सर की अवस्था ।
• Home Computer :-
घरेलू कार्यों को संपन्न करने के लिए प्रयोग किया जाने वाला माइक्रोकम्प्यूटर ।
• Home Key :-
कर्सर को मॉनीटर की प्रथम पंक्ति के प्रथम कॉलम में इस ' की ' से ले जाते हैं ।
• Home Management Software :-
घरेलू कार्यों को सम्पन्न करने के लिए प्रयोग किया जाने वाला सॉफ्टवेयर ।
• Home Record :-
फाइल के प्रथम रिकार्ड को Home Record कहते हैं ।
• Home Key:-
' की - बोर्ड ' में स्थित वह कुंजी जिस पर ' Home ' लिखा होता है ।
• Hot Zone:-
वर्ड प्रोसेसिंग के दौरान वह भाग जिसे ऑपरेटर खुद निर्धारित करता है ।
-:computer glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-
• Host Computer:-
वह कम्प्यूटर जिससे अनेक टर्मिनल या कम्प्यूटर जुड़े रहते हैं।
• Housing:-
वह शब्द , जिसे कम्प्यूटर कैबिनेट के लिए प्रयोग किया जाता है ।
• Hover Button Component:-
नेवीगेशन बार में एनीमेटेट बटन ।
• Human Oriented Language :-
वह कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग भाषा जिसमें आम भाषा में प्रयुक्त होने वाले शब्दों का प्रयोग किया जाता है । जैसे- BASIC , COBOL .
• Hung:-
वह स्थिति जब कम्प्यूटर अचानक कार्य करना बंद कर देता है।
• Hybrid Computer :-
वह कम्प्यूटर प्रणाली जिसमें डिजिटल एवं एनॉलाग दोनों सर्किट होते हैं ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें