सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Featured Post

what is Polygon Clipping

computer glossary (कम्प्यूटर शब्दावली) "H"

आज हम computer in hindi मे हम computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली) के बारे में जानकारी देते क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-

computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली) "H" :-

• HIPO :-

डेटा इनपुट - आउटपुट करने की क्रिया का sorted तरीका ।

• HIS :-

यह सिस्टम अस्पतालों में प्रयोग किया जाता है ।

• HYTELNET:-

 इस प्रोग्राम द्वारा नेटवर्क इंफार्मेशन सोर्स आपस में जुड़ते हैं ।

• Hacker :-

जानबूझकर कम्प्यूटर खराब करने वाला व्यक्ति । 

• Hal :-

Arthur Clarke के नोबेल 2001 में एक Fatal कम्प्यूटर का नाम । 

•Half :-

किसी प्रोग्राम का किसी गलती अथवा बाधा के कारण बीच में रुक जाना । 

• Half Ader :-

दो बाइनरी डिजिट जोड़ने की क्षमता सम्पन्न कम्प्यूटर सर्किट

• Halfduplex:-

• Halftoning :-

वह चित्र , जो डॉट से बना हो ।

• Halfword:-

 बाइट या बिट का लगातार sorted समूह 

• Halt Instruction:-

इस समस्या से प्रोग्राम या कम्प्यूटर कार्य करते - करते बीच में रुक जाता है । 

• Halt :-

ऐसा निर्देश जिससे सूचनाओं का edit जाम हो जाये ।

• Hamming Code :-

ऐसा डेटा कोड , जो सात बिट पर आधारित हो । 

• Handle :-

किसी फाइल तक पहुंचने में मदद करने वाला माध्यम

• Handshaking:-

 दो कम्प्यूटरों का किसी नेटवर्क उपकरण के द्वारा आपस में जुड़ना । 
-:computer glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-

computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली) "G" click here

• Hang:-

वह दशा जिसमें कम्प्यूटर का कार्य सम्पादन रुक जाता है ।

• Hand Calculator:-

 हाथ में रखकर प्रयोग किया जाने वाला कैलकुलेटर

• Hand Held Computer :-

हाथ में रखकर प्रयोग किया जाने वाला कम्प्यूटर 

• Handler :-

कम्प्यूटर की समस्त क्रियाओं को contral करने वाला सॉफ्टवेयर 

• Hands On:-

 इस प्रक्रिया द्वारा कम्प्यूटर प्रयोग में लाते हैं ।

• Handshaking :-

किसी नेटवर्क उपकरण के द्वारा दो कम्प्यूटर का आपस में जुड़ना । 

• Handwriting Recognition :-

कम्प्यूटर द्वारा हस्तलिखित दस्तावेजों की जांच करना ।

• Hang - up :-

कार्य करते हुए कम्प्यूटर का अचानक रुक जाना

• Hanrrand Mark I :-

प्रथम इलेक्ट्रोमैकेनिकल कम्प्यूटर को Hanrrand Mark I कहते हैं ।

• Hard - clip - Area :-

प्लाटर की प्रिंट सीमा से किसी भी इमेज का बाहर होने वाला भाग

• Hard Contact Printing:-

 दबाव पड़ने से प्रिंटिंग होने की प्रक्रिया । 

• Hard - copy :-

कागज पर की गई प्रिंटर द्वारा प्रिंटिंग । 

• Hard Disk:-

 स्थाई डेटा स्टोर करने का उपकरण जो कम्प्यूटर में लगा होता है । 

• Hard Error:-

 कार्य में कम्प्यूटर के कारण disturbance caused ।

• Hardwired:-

 केबल के द्वारा दो कम्प्यूटर के मध्य स्थापित संबंध ।

• Hardware Specialist:-

 कम्प्यूटर की मरम्मत करने वाला विशेषज्ञ । 

• Harness :-

केबलों का अलग - अलग बंधा समूह 

• Hashing :-

डेटा की स्थिति की sorted तरीके से जांच करना । 
-:computer glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-

• Hash Total:-

डेटा की जांच करने वाला समस्त फील्ड 

• Hash :-

मॉनीटर पर देखे जाने की स्थिति । 

• Hashed Random:-

 File Organisation डाटा को collected करने एवं प्राप्त करने का एक तरीका| 

• Hatching :-

एक दिशा में parallel lines द्वारा निर्मित ड्राइंग का वह भाग Hazard सर्किट में Input Variable के बदलते समय घटित disturbances |

• Head Cleaning Device:-

 इस उपकरण द्वारा सी डी - रोम या फ्लापी डिस्क के हैड को साफ करते हैं । 

• Head Crash :-

फ्लापी डिस्क या हार्ड डिस्क के रोड , राइट हैड का खराब होना । 

• Header :-

प्रिंटिंग पेज का ऊपरी भाग 

• Head Positioning:-

 राइट / रोड हैड की डिस्क पर स्थित । 

• Head Slat:-

 रीड राइटर के लिए डिस्क के माध्यम को तैयार करना ।

• Head Switching :-

राइट / रोड हैड को कार्य के लिए तैयार करना ।

• Header Card:-

 डेटा के बारे में जिस कार्ड में सूचना लिखी होती है उसे Header Card कहते हैं । 

• Header Record :-

रिकार्ड समूह का प्रथम रिकार्ड । 

• Header Label:-

 मैग्नेटिक टेप में संचित फाइल के आरम्भ में नाम पत्र लगाना।

• Heap :-

वह भण्डारण क्षेत्र जिसका प्रयोग कम्प्यूटर द्वारा प्रोसेसिंग के समय किया जाता है । 

• Hearsay:-

 एक A1 प्रोग्राम , जिसे CPU में विकसित किया गया है । इसमें दो लगातार प्रोग्राम समाहित होते हैं । 

• Heap :-

स्टोरेज स्थितियों का समूह , कम्प्यूटर प्रोसेसिंग के समय प्रयोग किया जाने वाली स्टोरेज स्थितियों का समूह | 
-:computer glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-

• Hecto:-

वह इकाई जिसे सेकण्ड के लिए प्रयोग किया जाता है ।

• Hetical Wave Guide:-

 तीव्र गति डेटा स्थानान्तरण में प्रयोग होने वाला एक विशेष प्रकार का तार । 

• Help :-

वह सहायक सिस्टम , जिसका प्रयोग लगभग सभी सॉफ्टवेयर में होता है ।

• Henry :-

इस power unit को Henry कहते हैं । 

• Hidden Objects :-

आंखों से दिखाई न देने वाले चित्र ।

• Hidden Files:-

 डिस्क में collected वह फाइलें जिन्हें सामान्य रूप से नहीं देखा जा सकता है । 

• High Order Bit :-

किसी शब्द के सबसे नीचे बायें वाले छोर का अंक

• Hierachical Network :-

ऐसा कम्प्यूटर नेटवर्क , जो एक sorted way से आपस में जुड़ा हो । 

• Hierarchy:-

 ऐसा एक sort order, जो ऊपर से नीचे या नीचे से ऊपर की ओर बढ़ता हो । 

• High - level - language :-

कम्प्यूटर को कार्य सम्पन्न करने का निर्देश देने वाली प्रोग्रामिंग भाषा

• Highlighting :-

आसानी से देखने के लिए मॉनीटर पर किसी संदेश को high visibility प्रदान करना । 

• High Order :-

संख्याओं के समूह में सबसे उच्चमान वाली संख्या को Highorder कहते हैं । 

• High Order Column:-

 वह कॉलम जो पंचकार्ड के बायीं ओर होता है । 

• High - resolution:-

 अत्यन्त उच्च गुणवत्ता युक्त फोटो ।

• High Speed Printer :-

एक मिनट में कम से कम 300 पंक्तियां प्रिंट करने वाला प्रिंटर।

 • Hi - res :-

High Resolution का छोटा नाम 

• High Valatility:-

 समय - समय पर बदलने वाली उच्च आवृत्ति ।
-:computer glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-

• Histogram:-

एक प्रकार का बार ( Bar ) ग्राफ जो लम्बाई में होता है ।

• Histogram :-

लम्बाई में बना ग्राफ 

• Hit:-

 एंटर कुंजी को दबाने की क्रिया को Hit कहते हैं । 

• Hmos :-

एक प्रकार की उच्च गति को MCS तकनीक , जिसे ये नाम Intel Corp. ने दिया है । 

• Hog:-

ऐसा प्रोग्राम जो प्राप्त स्रोतों का बहुत बड़ा भाग प्रयोग करता है । 

• Hobby Computer :-

मनोरंजन या अपने मनपसंद किसी भी कार्यों को करने के लिए प्रयोग किया जाने वाले कम्प्यूटर 

• Holding Time :-

किसी चैनल द्वारा डेटा कम्युनिकेशन में लगा समय

• Hologram:-

 लेजर किरणों द्वारा हवा में बनाई गई आकृति

• Holography :-

स्टोरेज माध्यम पर बहुआयामी फोटो को जमा करना ।

• Hollerith Card :-

वह शब्द , जिसे पंचकार्ड के लिए प्रयोग किया जाता है । यह कार्ड अपने अंदर 80 अक्षर जमा करने की शक्ति रखता है ।

• Home :-

मॉनीटर की प्रथम पंक्ति के प्रथम कॉलम पर रहने की कर्सर की अवस्था । 

• Home Computer :-

घरेलू कार्यों को संपन्न करने के लिए प्रयोग किया जाने वाला माइक्रोकम्प्यूटर । 

• Home Key :-

कर्सर को मॉनीटर की प्रथम पंक्ति के प्रथम कॉलम में इस ' की ' से ले जाते हैं । 

• Home Management Software :-

घरेलू कार्यों को सम्पन्न करने के लिए प्रयोग किया जाने वाला सॉफ्टवेयर । 

• Home Record :-

फाइल के प्रथम रिकार्ड को Home Record कहते हैं ।

• Home Key:-

' की - बोर्ड ' में स्थित वह कुंजी जिस पर ' Home ' लिखा होता है । 

• Hot Zone:-

वर्ड प्रोसेसिंग के दौरान वह भाग जिसे ऑपरेटर खुद निर्धारित करता है ।
-:computer glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-

• Host Computer:-

वह कम्प्यूटर जिससे अनेक टर्मिनल या कम्प्यूटर जुड़े रहते हैं। 

• Housing:-

 वह शब्द , जिसे कम्प्यूटर कैबिनेट के लिए प्रयोग किया जाता है । 

• Hover Button Component:-

 नेवीगेशन बार में एनीमेटेट बटन । 

• Human Oriented Language :-

वह कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग भाषा जिसमें आम भाषा में प्रयुक्त होने वाले शब्दों का प्रयोग किया जाता है । जैसे- BASIC , COBOL . 

• Hung:-

 वह स्थिति जब कम्प्यूटर अचानक कार्य करना बंद कर देता है। 

• Hybrid Computer :-

वह कम्प्यूटर प्रणाली जिसमें डिजिटल एवं एनॉलाग दोनों सर्किट होते हैं ।






टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ms excel functions in hindi

  आज हम  computer in hindi  मे ms excel functions in hindi(एमएस एक्सेल में फंक्शन क्या है)   -   Ms-excel tutorial in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- ms excel functions in hindi (एमएस एक्सेल में फंक्शन क्या है):- वर्कशीट में लिखी हुई संख्याओं पर फॉर्मूलों की सहायता से विभिन्न प्रकार की गणनाएँ की जा सकती हैं , जैसे — जोड़ना , घटाना , गुणा करना , भाग देना आदि । Function Excel में पहले से तैयार ऐसे फॉर्मूले हैं जिनकी सहायता से हम जटिल व लम्बी गणनाएँ आसानी से कर सकते हैं । Cell Reference में हमने यह समझा था कि फॉर्मूलों में हम जिन cells को काम में लेना चाहते हैं उनमें लिखी वास्तविक संख्या की जगह सरलता के लिए हम उन सैलों के Address की रेन्ज का उपयोग करते हैं । अत : सैल एड्रेस की रेन्ज के बारे में भी जानकारी होना आवश्यक होता है । सैल एड्रेस से आशय सैल के एक समूह या श्रृंखला से है । यदि हम किसी गणना के लिए B1 से लेकर  F1  सैल को काम में लेना चाहते हैं तो इसके लिए हम सैल B1 , C1 , D1 , E1 व FI को टाइप करें या इसे सैल Address की श्रेणी के रूप में B1:F1 टाइ

window accessories kya hai

  आज हम  computer in hindi  मे window accessories kya hai (एसेसरीज क्या है)   -   Ms-windows tutorial in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- window accessories kya hai (एसेसरीज क्या है)  :- Microsoft Windows  कुछ विशेष कार्यों के लिए छोटे - छोटे प्रोग्राम प्रदान करता है इन्हें विण्डो एप्लेट्स ( Window Applets ) कहा जाता है । उनमें से कुछ प्रोग्राम उन ( Gadgets ) गेजेट्स की तरह के हो सकते हैं जिन्हें हम अपनी टेबल पर रखे हुए रहते हैं । कुछ प्रोग्राम पूर्ण अनुप्रयोग प्रोग्रामों का सीमित संस्करण होते हैं । Windows में ये प्रोग्राम Accessories Group में से प्राप्त किये जा सकते हैं । Accessories में उपलब्ध मुख्य प्रोग्रामों को काम में लेकर हम अत्यन्त महत्त्वपूर्ण कार्यों को सम्पन्न कर सकते हैं ।  structure of window accessories:- Start → Program Accessories पर click Types of accessories in hindi:- ( 1 ) Entertainment :-   Windows Accessories  के Entertainment Group Media Player , Sound Recorder , CD Player a Windows Media Player आदि प्रोग्राम्स उपलब्ध होते है

report in ms access in hindi - रिपोर्ट क्या है

  आज हम  computers in hindi  मे  report in ms access in hindi (रिपोर्ट क्या है)  - ms access in hindi  के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-  report in ms access in hindi (रिपोर्ट क्या है):- Create Reportin MS - Access - MS - Access database Table के आँकड़ों को प्रिन्ट कराने के लिए उत्तम तरीका होता है , जिसे Report कहते हैं । प्रिन्ट निकालने से पहले हम उसका प्रिव्यू भी देख सकते हैं ।  MS - Access में बनने वाली रिपोर्ट की मुख्य विशेषताएँ :- 1. रिपोर्ट के लिए कई प्रकार के डिजाइन प्रयुक्त किए जाते हैं ।  2. हैडर - फुटर प्रत्येक Page के लिए बनते हैं ।  3. User स्वयं रिपोर्ट को Design करना चाहे तो डिजाइन रिपोर्ट नामक विकल्प है ।  4. पेपर साइज और Page Setting की अच्छी सुविधा मिलती है ।  5. रिपोर्ट को प्रिन्ट करने से पहले उसका प्रिन्ट प्रिव्यू देख सकते हैं ।  6. रिपोर्ट को तैयार करने में एक से अधिक टेबलों का प्रयोग किया जा सकता है ।  7. रिपोर्ट को सेव भी किया जा सकता है अत : बनाई गई रिपोर्ट को बाद में भी काम में ले सकते हैं ।  8. रिपोर्ट बन जाने के बाद उसका डिजाइन बदल