सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

computer glossary (कम्प्यूटर शब्दावली) "G"

आज हम computer in hindi मे हम computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली) के बारे में जानकारी देते क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-

computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली) "G" :-

• GB:-

 इस single का अर्थ एक गीगाबाइट या 1024 मेगाबाइट होता है । 

• GIGO :-

खराब डेटा के इनपुट और आउटपुट होने की प्रक्रिया । 

• GNC:-

 NC टेप बनाने के लिए ग्राफिक्स पर आधारित सिस्टम 

• GP :-

normal propose के लिए use किया जाने वाला शब्द । 

• GPS ( General Problem Solver ):-

 कम्प्यूटर में प्रयोग किया जाने वाला प्रथम प्रोग्राम

• GPSS ( General Purpose System Simulation ):-

 यह एक प्रोग्रामिंग भाषा है । 

• GRRT ( Graphical Evaluation And Review Technique ) :-

नेटवर्किंग में इसका ज्यादातर प्रयोग होता है । 

• GUI :-

Graphical User Interface का रूप

• GUIDE :-

वह व्यक्ति या पुस्तक , जो कम्प्यूटर प्रयोग में दिशा - निर्देश देता हो ।

• GVM :-

Guest Virtual Machine का छोटा रूप । 

• Gain :-

इलेक्ट्रानिक सिग्नल में शक्ति को बढ़ाने की क्रिया को Gain कहते हैं । 

• Galluim Arsenide :-

इसके द्वारा सेमीकंडक्टर का निर्माण होता है । 

• Game Pack :-

कम्प्यूटर पर किसी विशिष्ट गेम को चलाने के लिए तैयार प्रोग्राम | 

• Gamut :-

मॉनीटर पर दिखाई देने वाले समस्त रंग । 

• Gans Punch :-

पंचकार्डों के समूह को इकट्ठे पंच करना । 
-:computer glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-

• Gantt Chart:-

समयानुसार चार्ट । 

• Gap :-

वह खाली स्थान , जो चुम्बकीय मेमोरी में स्टोर रिकार्डों के मध्य होता है । 

• Garbage:-

 बिना किसी प्रयोग unwanted data । 

• Garbage Collection :-

इस मॉनीटर में गैस का प्रयोग होता है । 

• General Register :-

कम्प्यूटर सर्किट में कई स्थानों पर प्रयोग होने वाला स्टोरेज उपकरण । 

• General Purpose Computer:-

 इस कम्प्यूटर का प्रयोग अनेक कार्यों के लिए किया जाता है ।

• Generation :-

• Generate :-

एक सॉफ्टवेयर को दूसरे सॉफ्टवेयर की मदद से विकसित करना ।

• Generator :-

सॉफ्टवेयर के विकास में सहायता करने वाला सॉफ्टवेयर ।

• Generic:-

 ऐसा उपकरण , जिसका कोई कम्पनी नाम नहीं होता ।

• Geocoding:-

 कम्प्यूटर को भौगोलिक कार्यों के लिए निर्देश देने की प्रक्रिया। 

• Geometry :-

गणित की एक शाखा जिसे Geometry कहते हैं हिन्दी में इसे रेखागणित कहते हैं । 

• Germanium :-

कम्प्यूटर के चिप्स के निर्माण के समय इस रसायन का प्रयोग होता है । 

• Getenv :-

BASE की एक कमांड जिससे संचित डाटा तक पहुंचा जाता है । 

• Gibrish :-

जिन डेटा की जरूरत न पड़े Gibrish कहते हैं । 

• Giga :-

इस शब्द का प्रयोग 10 अक्षरों के लिए होता है । 

• Gigabyte:-

 1024 मेगाबाइट को Gigabyte कहते हैं । 

• Gigahertz:-

 आवृति के एक निर्देश चक्र का एक सेकण्ड में दस खरब बार संपन्न होना । 
-:computer glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-

• Glare:-

मॉनीटर की स्क्रीन का परावर्तन 

• Glith :-

इस शब्द से electrical fluctuations का perception होता है । '

• Global:-

 सॉफ्टवेयर का पूरा ढांचा । 

• Global Character:-

 सम्पूर्ण प्रोग्राम में किसी वेरियेबल के रूप में प्रयोग होने वाला अक्षर 

• Goppa Codes:-

 गलती को ठीक करने वाले ब्लॉक कोड का समूह 

• Graphic Resolution :-

फोटो की गुणवत्ता परखने की क्रिया Graphic Resolution कहलाती है । 

• Graphic Printer :-

इस प्रिंटर द्वारा कम्प्यूटर से बना फोटो को प्रिंट करते हैं ।

• Graphic Terminal :-

अक्षरों के साथ - साथ फोटो को भी दिखाने वाला कम्प्यूटर मॉनीटर 

• Graphic Screen :-

ग्राफिक फाइलों को दर्शाने की क्षमता रखने वाला मॉनीटर

• Graphics Work Station :-

ऐसे उपकरणों का समूह जो किसी प्रोग्रामर की ग्राफिक्स का कार्य करने में मदद करते हैं ।

• Great Brass Brain :-

पहले एनॉलॉग कम्प्यूटर का नाम । 

• Grip:-

 Graphics Interactive Programming Language का रूप ।

• Gray Code :-

वे निर्देश जिनके द्वारा इनपुट और आउटपुट की प्रक्रिया संपन्न होती है । 

• Graphics Program:-

 इस सॉफ्टवेयर द्वारा फोटो बनाया जाता है । 

• Grayscale :-

कम्प्यूटर द्वारा बनाया गया Black and White फोटो ।

• Greater Than :-

किन्हीं दो मानों की तुलना में प्रयोग होने वाला logic operator 

• Grid :-

Grid रेखाओं का जाल होता है । 

• Grid Chart :-

ऐसा ग्राफ जो रेखाओं के जाल के ऊपर बना हो ।
-:computer glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-

• Griding:-

रेखाओं का जाल जिसमें फोटो या इमेज बन सकते हैं ।

• Gridsheet:-

 वह शब्द , जिसे वर्कशीट के लिए प्रयोग किया जाता है ।

• Group Mark:-

 किसी प्रतीक द्वारा डेटा समूह को चिह्नित करना । 

•Gun :-

ऐसा डिवाइस , जो कैथोड रे ट्यूब पर इलेक्ट्रान किरणें डालता है ।

• Gutter:-

 कॉलम ( Column ) के बीच की जगह । 

•Gynoid :-

woman robot को Gynoid कहते हैं ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Recovery technique in dbms । रिकवरी। recovery in hindi

 आज हम Recovery facilities in DBMS (रिकवरी)   के बारे मे जानेगे रिकवरी क्या होता है? और ये रिकवरी कितने प्रकार की होती है? तो चलिए शुरु करतेे हैं- Recovery in hindi( रिकवरी) :- यदि किसी सिस्टम का Data Base क्रैश हो जाये तो उस Data को पुनः उसी रूप में वापस लाने अर्थात् उसे restore करने को ही रिकवरी कहा जाता है ।  recovery technique(रिकवरी तकनीक):- यदि Data Base पुनः पुरानी स्थिति में ना आए तो आखिर में जिस स्थिति में भी आए उसे उसी स्थिति में restore किया जाता है । अतः रिकवरी का प्रयोग Data Base को पुनः पूर्व की स्थिति में लाने के लिये किया जाता है ताकि Data Base की सामान्य कार्यविधि बनी रहे ।  डेटा की रिकवरी करने के लिये यह आवश्यक है कि DBA के द्वारा समूह समय पर नया Data आने पर तुरन्त उसका Backup लेना चाहिए , तथा अपने Backup को समय - समय पर update करते रहना चाहिए । यह बैकअप DBA ( database administrator ) के द्वारा लगातार लिया जाना चाहिए तथा Data Base क्रैश होने पर इसे क्रमानुसार पुनः रिस्टोर कर देना चाहिए Types of recovery (  रिकवरी के प्रकार ):- 1. Log Based Recovery 2. Shadow pag

method for handling deadlock in hindi

आज हम  computer course in hindi  मे हम   method for handling deadlock in hindi  के बारे में जानकारी देते क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- method for handling deadlock in hindi:- deadlock  को बचाने या हटाने के लिये हमें protocol  का प्रयोग करना पड़ सकता है और जब हम यह fixed कर लें कि सिस्टम को deadlock की state में नहीं जायेगा । हम सिस्टम को deadlock की state में पहचान करने एवं recover करने के लिए जाने दे सकते है । हम सारी परेशनियों को एक साथ हटा सकते हैं , और सिस्टम में फिर दुबारा से deadlock मौजूद नहीं होगा । यह solution कई ऑपरेटिंग सिस्टम एवं UNIX के द्वारा use में लिया जाता है , यह fix करने के लिये कि deadlock कभी नहीं होगा , सिस्टम को या तो  deadlock  बचाव scheme का use करना पड़ेगा या फिर deadlock को हटाने की scheme का use करना पड़ेगा । एक methods का set है जो यह fix करता है कि स्थिति में से एक को sald नहीं किया जा सकता । यह method को रोकते हैं Constraining के द्वारा resource की जरूरत पड़ती है । दूसरी तरफ , deadlock को हटाने की जरूरत पड़ती है ऑपरेटिंग सिस्टम की advanced addition