सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

computer glossary (कम्प्यूटर शब्दावली) "F"

आज हम computer in hindi मे हम computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली) के बारे में जानकारी देते क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-

computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली) "F" :-

• FACE :-

चुम्बकीय क्षेत्र को नियंत्रित करने वाला इलेक्ट्रानिक part

• FAX :-

इस उपकरण द्वारा किसी भी डॉक्यूमेंट को इलेक्ट्रानिक signals में परिवर्तित कर टेलीफोन लाइन के द्वारा दूसरे स्थानों पर भेजा जाता है । 

• FC :-

दो फाइलों की विषय - सूची की तुलना करने का डॉस ( DOS ) में दिया गया Instructions । 

• Full form in FET :-

Field Effect Transistor का नाम एक प्रकार का ट्रांजिस्टर । 

• Full form in FF :-

From Feed को संक्षेप में FF कहते हैं ।

• Full form in FFT :-

Fast Fourier Transformation का नाम

• Full form in FIFO :-

यह एक तकनीक है और इसका पूरा नाम First In First Out है ।

 • Full form in FLOP :-

Flot Point Operation को संक्षेप में FLOP कहते हैं। 

• Full form in FM :-

Frequency Modulation की प्रक्रिया को संक्षेप में एफ . एम . कहते हैं । 

• FORTH:-

 FORTH शक्तिशाली प्रोग्रामिंग भाषा है ।

• Full form in FORTRAN :-

एक हाई लेवल प्रोग्रामिंग लैंग्वेज । इसका पूरा नाम Fornula Translator है । 

• FPLA :-

इस तकनीक द्वारा सेमीकंडक्टर तत्त्वों का निर्माण किया जाता है । 

• Full form in FTP :-

इसका पूरा नाम फाइल ट्रांसफर प्रोटोकोल है । 

• FYI:-

 इस शब्द का प्रयोग इंटरनेट पर फार योर इंफारमेशन के संदर्भ में किया जाता है ।

• Fabrication :-

किसी तत्त्व के निर्माण की प्रक्रिया Fabrication कहलाती है ।
-:computer glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-

• Face:-

 मॉनीटर पर सामने दिखाई देने वाला कम्प्यूटर ग्राफिक्स का भाग । 

• Facilities:-

 वे सुविधाएं जो किसी तत्व के निर्माण के साथ दी जाये ।

• Facsinile Transeiver :-

ट्रांसमिशन के दौरान जिस तत्त्व द्वारा फोटो ट्रांसमिट होता है , उसे Fascinile Transeiver कहते हैं । 

• Factor Analysis :-

Factor Analysis एक गणितीय तकनीक होती है ।

• Factor:-

 अंकगणित में प्रयुक्त होने वाला डाटा का तत्व । 

• Facts :-

खाताबही एवं लेखाप्रणाली में प्रयोग करने के लिए बनाया गया एक एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर । 

• Facsimile:-

 Facsimile फैक्स के द्वारा किसी डॉक्यूमेंट का ट्रांसमिशन कहलाता है । 

• Fair Child :-

वह संस्था जिसने 1974 में 8 बिट माइक्रोचिप को विकसित किया , जिसकी उस समय बहुत मांग थी 

• Falcon :-

पेपर की टेप का संग्रहित प्रोग्राम की मेमोरी के समान कार्य करना ।

• Fall Back :-

आपातकालीन अवस्था में प्रयोग किया जाने वाला बैक अप सिस्टम ।

• Fallout :-

जांच के दौरान इलेक्ट्रानिक spare parts का खराब हो जाना Fallout कहलाता है । 

• Fanfold Paper :-

यह बहुत लम्बा कागज होता है , जिसे डॉट मैट्रिक्स प्रिंटरों में प्रयोग किया जाता है । 

• Fan - in :-

किसी भी डिजिटल उपकरण में जाने वाले संकेतों की संख्या को Fan - in कहा जाता है ।

• Farad:-

 ऐसी इकाई जो किसी Capaciter की क्षमता को मापती है ।

• Fastopen:-

 Disk Asscess की गति बढ़ाने के लिए डॉस ( DOS ) में दिया गया एक Instructions । 

• Fatal Error :-

ऐसी Obstacle जिससे कम्प्यूटर कार्य करते हुए अचानक बंद हो जाता है । 

• Fat Bits:-

 वह प्रोग्राम जो ड्राइंग के छोटे से भाग को बहुत बड़ा करके मॉनीटर पर दिखाता है ।
-:computer glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-

• Father File:-

 डेटा प्रोसेसिंग में प्रयोग किए डेटा की व वास्तविक फाइल जिसका प्रयोग डेटा प्रोसेसिंग में किया जाता है ।

• Fault:-

 Fault कम्प्यूटर में आई खराबी को कहते हैं । 

• Fault Talerance :-

खराबियों को दूर रखने की कम्प्यूटर की क्षमता । 

• Fiche:-

 फोटा ग्राफिक फिल्म । 

• Field :-

सूचना लिखने के लिए फाइल के अन्दर निश्चित स्थान ।

• File :-

रिकार्डों का समूह । 

• File Backup :-

फाइल को दूसरी प्रति बनाने को File Backup कहते हैं ।

• File Conversion:-

 दूसरे सॉफ्टवेयर के अनुसार फाइल को परिवर्तित करना ।

• File Extension :-

फाइल को classified करने वाले अंतिम तीन अक्षर

• File Manager:-

 इस प्रोग्राम द्वारा फाइलों को आवश्यकतानुसार प्रयोग किया जाता है । 

• File Processing :-

फाइल को व्यवस्थित या sorted करने की प्रक्रिया को File Processing कहते हैं । 

• File Protection :-

इस प्रक्रिया द्वारा फाइल को खराब होने या मिटने से बचाया जाता है । 

• File Server :-

लोकल एरिया नेटवर्क में उपयोग किया जाने वाला , वह कम्प्यूटर , जहां पर फाइलें जमा रहती हैं ।

• File Size :-

फाइल का आकार । 

• File Storage :-

इस उपकरण में फाइलों को जमा किया जाता है ।

• File Label:-

वे लेबल जिनके द्वारा हम फाइलों की पहचान करते हैं । 

• File Maintance :-

faulty डेटा को फाइल से निकालकर उसे सही करना ।
-:computer glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-

• File Protectoring :-

इस उपकरण द्वारा चुम्बकीय टेप पर जमा डेटा को सुरक्षित करते हैं ।

• File Home :-

फाइलों की पहचान के लिएSort Methods से अंकों या अक्षरों द्वारा रखा गया उनका नाम । 

• Full form in File Allocation Table ( FAT ) :-

सूचनाओं को डिस्क में सुरक्षित रखना ताकि प्रत्येक फाइल के विषय को प्राप्त किया जा सके । 

• File Attribute :-

डॉस ( DOS ) की फाइल की विशेषताओं के बारे में सूचना प्राप्त करना । 

• File Gandle:-

 एक ऐसा Variable जो किसी फाइल तक पहुंचने की सूचना रखता है । 

• File Server :-

नेटवर्क के माध्यम से जुड़ा कम्प्यूटर जिसमें सभी फाइलें निहित होती हैं , जहां से अन्य सिस्टम इन फाइलों तक पहुंच सकते हैं ।

• File Maintenance :-

फाइल से खराब डेटा को निकालना और उसे Up - to - date रखना । 

• File Character :-

भंडारण माध्यम के बिना प्रयोग किये गये खाली स्थान पर अंकों का लिखा जाना 

• Find :-

किसी विशिष्ट फाइल को ढूंढने की डॉस ( DOS ) की एक कमांड

• Find and Replace :-

वह तकनीक का प्रयोग करके आवश्यक के स्थान पर दूसरा शब्द लिख देते हैं ।

• Finite :-

वह संख्या जिसका कोई अंत या सीमा हो । 

• Finese :-

एक प्रकार का डी . टी . पी सॉफ्टवेयर

• Fips :-

Federal Information Processing Standard का छोटा नाम 

• Flame :-

किसी व्यक्ति के लिए इंटरनेट पर लिखे हुए अपशब्द फ्लेम कहलाते हैं । 

• Flatbed Plotter:-

 वह डिजिटल प्लाटर जो समतल सतह का प्रयोग करके अपने प्लाटिंग हैड द्वारा प्रिंटिंग करता है । 

• Flag :-

वह प्रतीक जिसके द्वारा फाइल में आवश्यक चिह्न लगाते हैं ।
-:computer glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-

• Frame:-

फ्रेम पेज द्वारा वेब ब्राउजर पर निर्धारित क्षेत्र

• Free - Net :-

नेशनल पब्लिक टैली कम्प्यूटिंग नेटवर्क द्वारा प्रदान की गई एक सुविधा जिससे इंटरनेट को प्रयोग किया जा सकता है ।

• Freeware :-

इस सॉफ्टवेयर का कोई कॉपीराइट नहीं होता है और इन्हें कोई भी व्यक्ति किसी भी तरह से प्रयोग कर सकता है ।

• Friction Feed:-

 वह तकनीक , जिससे प्रिंटर में पेपर लगाया जाता है ।

• Function:-

वे पूर्व निर्धारित निर्देशों के समूह जो कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग में प्रयोग किए जाते हैं और जिनके implementation से वैरियेवल का मान प्राप्त होता है । 

• Function Keys :-

की बोर्ड में FI से लेकर F12 तक की ' कीबोर्ड ' की कीज

 • Full Adder :-

कम्प्यूटर सर्किट की वह क्षमता जिसके तहत यह तीन बाइनरी बाइट्स को जोड़ता है । 

• Full Frame:-

मॉनीटर पर सम्पूर्ण इमेज को देखने को Full Frame कहते हैं ।

• Full Screen :-

मॉनीटर पर total visibility Full Screen कहलाती है। 

• Full Screen Editing:-

 सॉफ्टवेयर की यह क्षमता जिसके द्वारा पूरी स्क्रीन पर दिखाई दे रहे टेक्सट को कहीं से भी edited किया जा सकता है ।

• Full Text Searching:-

 किसी एक शब्द या अक्षर को सम्पूर्ण टेक्स्ट में से ढूंढना ।

• Fully Formed Character :-

टाइप राइटर या प्रिंटर द्वारा उच्च गुणवत्ता युक्त छपे हुए अक्षर


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

half adder and full adder in hindi

  आज हम  computer in hindi  मे  आज हम half adder and full adder in hindi - computer system architecture in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- half adder and full adder in hindi:- 1. half adder in hindi 2. full adder in hindi  1. Half adder in hindi:- half adder  सबसे basic digital arithmetic circuit 2 binary digits का जोड़ है।  एक combination circuit जो दो bits के arithmetic जोड़ को display करता है उसे half adder कहा जाता है।   half adder के इनपुट variable को Augend और addend bits कहा जाता है। आउटपुट योग और Carrie को बदलता है। दो आउटपुट variable Specified करना आवश्यक है क्योंकि 1 + 1 का योग बाइनरी 10 है, जिसमें दो अंक हैं। हम दो इनपुट वेरिएबल्स के लिए x और y और दो आउटपुट वेरिएबल के लिए S (योग के लिए) और C (कैरी के लिए) असाइन करते हैं। C output 0 है जब तक कि दोनों इनपुट 1 न हों। S आउटपुट योग के कम से कम महत्वपूर्ण बिट का Representation करता है। दो आउटपुट के लिए boolean function सीधे t

physical address and logical address in hindi

आज हम  computer course in hindi  मे हम  physical address and logical address in hindi  के बारे में बताएगें तो चलिए शुरु करते हैं-  physical address and logical address in hindi:- physical address and logical address  कोई भी address CPU द्वारा बनाया जाता है उसे लॉजिकल एड्रेस (logical address) कहते हैं और जो address memory में दिखता है उसे हम फिजिकल मैमोरी एड्रैस कहते हैं ) जिसमें Compile time और Load time address binding है कुछ converted करता है जब logical और physical address समान होते हैं अर्थात् एक जैसे होते हैं लेकिन action time address binding scheme में कुछ change आता है और जब logical और physical में अंतर होता है । इसलिये हम logic address को वर्चुअल एड्रैस ( Virtual Address ) भी कहते है और इसी का प्रयोग करते हैं । logical या virtual address हम कह सकते हैं और सारे logical address जो कि एक प्रोग्राम के द्वारा बनाये जाते हैं उन्हें लॉजिकल एड्रैस स्पेस ( Logical Address Space ) कहते हैं । इसके साथ ही जो physical address इन logical address के साथ होते हैं उन्हें हम फिजिकल एड्रैस स्पेस (