आज हम computer in hindi मे हम computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली) के बारे में जानकारी देते क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-
computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली) "F" :-
• FACE :-
चुम्बकीय क्षेत्र को नियंत्रित करने वाला इलेक्ट्रानिक part
• FAX :-
इस उपकरण द्वारा किसी भी डॉक्यूमेंट को इलेक्ट्रानिक signals में परिवर्तित कर टेलीफोन लाइन के द्वारा दूसरे स्थानों पर भेजा जाता है ।
• FC :-
दो फाइलों की विषय - सूची की तुलना करने का डॉस ( DOS ) में दिया गया Instructions ।
• Full form in FET :-
Field Effect Transistor का नाम एक प्रकार का ट्रांजिस्टर ।
• Full form in FF :-
From Feed को संक्षेप में FF कहते हैं ।
• Full form in FFT :-
Fast Fourier Transformation का नाम
• Full form in FIFO :-
यह एक तकनीक है और इसका पूरा नाम First In First Out है ।
• Full form in FLOP :-
Flot Point Operation को संक्षेप में FLOP कहते हैं।
• Full form in FM :-
Frequency Modulation की प्रक्रिया को संक्षेप में एफ . एम . कहते हैं ।
• FORTH:-
FORTH शक्तिशाली प्रोग्रामिंग भाषा है ।
• Full form in FORTRAN :-
एक हाई लेवल प्रोग्रामिंग लैंग्वेज । इसका पूरा नाम Fornula Translator है ।
• FPLA :-
इस तकनीक द्वारा सेमीकंडक्टर तत्त्वों का निर्माण किया जाता है ।
• Full form in FTP :-
इसका पूरा नाम फाइल ट्रांसफर प्रोटोकोल है ।
• FYI:-
इस शब्द का प्रयोग इंटरनेट पर फार योर इंफारमेशन के संदर्भ में किया जाता है ।
• Fabrication :-
किसी तत्त्व के निर्माण की प्रक्रिया Fabrication कहलाती है ।
-:computer glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-
• Face:-
मॉनीटर पर सामने दिखाई देने वाला कम्प्यूटर ग्राफिक्स का भाग ।
• Facilities:-
वे सुविधाएं जो किसी तत्व के निर्माण के साथ दी जाये ।
• Facsinile Transeiver :-
ट्रांसमिशन के दौरान जिस तत्त्व द्वारा फोटो ट्रांसमिट होता है , उसे Fascinile Transeiver कहते हैं ।
• Factor Analysis :-
Factor Analysis एक गणितीय तकनीक होती है ।
• Factor:-
अंकगणित में प्रयुक्त होने वाला डाटा का तत्व ।
• Facts :-
खाताबही एवं लेखाप्रणाली में प्रयोग करने के लिए बनाया गया एक एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर ।
• Facsimile:-
Facsimile फैक्स के द्वारा किसी डॉक्यूमेंट का ट्रांसमिशन कहलाता है ।
• Fair Child :-
वह संस्था जिसने 1974 में 8 बिट माइक्रोचिप को विकसित किया , जिसकी उस समय बहुत मांग थी
• Falcon :-
पेपर की टेप का संग्रहित प्रोग्राम की मेमोरी के समान कार्य करना ।
• Fall Back :-
आपातकालीन अवस्था में प्रयोग किया जाने वाला बैक अप सिस्टम ।
• Fallout :-
जांच के दौरान इलेक्ट्रानिक spare parts का खराब हो जाना Fallout कहलाता है ।
• Fanfold Paper :-
यह बहुत लम्बा कागज होता है , जिसे डॉट मैट्रिक्स प्रिंटरों में प्रयोग किया जाता है ।
• Fan - in :-
किसी भी डिजिटल उपकरण में जाने वाले संकेतों की संख्या को Fan - in कहा जाता है ।
• Farad:-
ऐसी इकाई जो किसी Capaciter की क्षमता को मापती है ।
• Fastopen:-
Disk Asscess की गति बढ़ाने के लिए डॉस ( DOS ) में दिया गया एक Instructions ।
• Fatal Error :-
ऐसी Obstacle जिससे कम्प्यूटर कार्य करते हुए अचानक बंद हो जाता है ।
• Fat Bits:-
वह प्रोग्राम जो ड्राइंग के छोटे से भाग को बहुत बड़ा करके मॉनीटर पर दिखाता है ।
-:computer glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-
• Father File:-
डेटा प्रोसेसिंग में प्रयोग किए डेटा की व वास्तविक फाइल जिसका प्रयोग डेटा प्रोसेसिंग में किया जाता है ।
• Fault:-
Fault कम्प्यूटर में आई खराबी को कहते हैं ।
• Fault Talerance :-
खराबियों को दूर रखने की कम्प्यूटर की क्षमता ।
• Fiche:-
फोटा ग्राफिक फिल्म ।
• Field :-
सूचना लिखने के लिए फाइल के अन्दर निश्चित स्थान ।
• File :-
रिकार्डों का समूह ।
• File Backup :-
फाइल को दूसरी प्रति बनाने को File Backup कहते हैं ।
• File Conversion:-
दूसरे सॉफ्टवेयर के अनुसार फाइल को परिवर्तित करना ।
• File Extension :-
फाइल को classified करने वाले अंतिम तीन अक्षर
• File Manager:-
इस प्रोग्राम द्वारा फाइलों को आवश्यकतानुसार प्रयोग किया जाता है ।
• File Processing :-
फाइल को व्यवस्थित या sorted करने की प्रक्रिया को File Processing कहते हैं ।
• File Protection :-
इस प्रक्रिया द्वारा फाइल को खराब होने या मिटने से बचाया जाता है ।
• File Server :-
लोकल एरिया नेटवर्क में उपयोग किया जाने वाला , वह कम्प्यूटर , जहां पर फाइलें जमा रहती हैं ।
• File Size :-
फाइल का आकार ।
• File Storage :-
इस उपकरण में फाइलों को जमा किया जाता है ।
• File Label:-
वे लेबल जिनके द्वारा हम फाइलों की पहचान करते हैं ।
• File Maintance :-
faulty डेटा को फाइल से निकालकर उसे सही करना ।
-:computer glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-
• File Protectoring :-
इस उपकरण द्वारा चुम्बकीय टेप पर जमा डेटा को सुरक्षित करते हैं ।
• File Home :-
फाइलों की पहचान के लिएSort Methods से अंकों या अक्षरों द्वारा रखा गया उनका नाम ।
• Full form in File Allocation Table ( FAT ) :-
सूचनाओं को डिस्क में सुरक्षित रखना ताकि प्रत्येक फाइल के विषय को प्राप्त किया जा सके ।
• File Attribute :-
डॉस ( DOS ) की फाइल की विशेषताओं के बारे में सूचना प्राप्त करना ।
• File Gandle:-
एक ऐसा Variable जो किसी फाइल तक पहुंचने की सूचना रखता है ।
• File Server :-
नेटवर्क के माध्यम से जुड़ा कम्प्यूटर जिसमें सभी फाइलें निहित होती हैं , जहां से अन्य सिस्टम इन फाइलों तक पहुंच सकते हैं ।
• File Maintenance :-
फाइल से खराब डेटा को निकालना और उसे Up - to - date रखना ।
• File Character :-
भंडारण माध्यम के बिना प्रयोग किये गये खाली स्थान पर अंकों का लिखा जाना
• Find :-
किसी विशिष्ट फाइल को ढूंढने की डॉस ( DOS ) की एक कमांड
• Find and Replace :-
वह तकनीक का प्रयोग करके आवश्यक के स्थान पर दूसरा शब्द लिख देते हैं ।
• Finite :-
वह संख्या जिसका कोई अंत या सीमा हो ।
• Finese :-
एक प्रकार का डी . टी . पी सॉफ्टवेयर
• Fips :-
Federal Information Processing Standard का छोटा नाम
• Flame :-
किसी व्यक्ति के लिए इंटरनेट पर लिखे हुए अपशब्द फ्लेम कहलाते हैं ।
• Flatbed Plotter:-
वह डिजिटल प्लाटर जो समतल सतह का प्रयोग करके अपने प्लाटिंग हैड द्वारा प्रिंटिंग करता है ।
• Flag :-
वह प्रतीक जिसके द्वारा फाइल में आवश्यक चिह्न लगाते हैं ।
-:computer glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-
• Frame:-
फ्रेम पेज द्वारा वेब ब्राउजर पर निर्धारित क्षेत्र
• Free - Net :-
नेशनल पब्लिक टैली कम्प्यूटिंग नेटवर्क द्वारा प्रदान की गई एक सुविधा जिससे इंटरनेट को प्रयोग किया जा सकता है ।
• Freeware :-
इस सॉफ्टवेयर का कोई कॉपीराइट नहीं होता है और इन्हें कोई भी व्यक्ति किसी भी तरह से प्रयोग कर सकता है ।
• Friction Feed:-
वह तकनीक , जिससे प्रिंटर में पेपर लगाया जाता है ।
• Function:-
वे पूर्व निर्धारित निर्देशों के समूह जो कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग में प्रयोग किए जाते हैं और जिनके implementation से वैरियेवल का मान प्राप्त होता है ।
• Function Keys :-
की बोर्ड में FI से लेकर F12 तक की ' कीबोर्ड ' की कीज
• Full Adder :-
कम्प्यूटर सर्किट की वह क्षमता जिसके तहत यह तीन बाइनरी बाइट्स को जोड़ता है ।
• Full Frame:-
मॉनीटर पर सम्पूर्ण इमेज को देखने को Full Frame कहते हैं ।
• Full Screen :-
मॉनीटर पर total visibility Full Screen कहलाती है।
• Full Screen Editing:-
सॉफ्टवेयर की यह क्षमता जिसके द्वारा पूरी स्क्रीन पर दिखाई दे रहे टेक्सट को कहीं से भी edited किया जा सकता है ।
• Full Text Searching:-
किसी एक शब्द या अक्षर को सम्पूर्ण टेक्स्ट में से ढूंढना ।
• Fully Formed Character :-
टाइप राइटर या प्रिंटर द्वारा उच्च गुणवत्ता युक्त छपे हुए अक्षर
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें