सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

What is Network । नेटवर्क क्या होता है?

Network (नेटवर्क):-
" सूचनाओं या अन्य संसाधनों के परस्पर आदान-प्रदान एवं साझेदारी के लिए दो या दोसे अधिक कंप्यूटरों का परस्पर जुड़ाव  नेटवर्क (Neteork) कहलाता है।" नेटवर्क के द्वारा डाटा तथा सूचना एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर  में  समान रूप से  पहुंचती है  कंप्यूटर नेटवर्क (Neteork)   एक कंपनी, एक अथवा अधिक भवनों, एक तथा शहरों  के मध्य स्थापित के मध्य किए जा सकते हैं।
वैसे तो कंप्यूटर नेटवर्क (Network) एक बहुत बड़ा क्षेत्र है वर्तमान समय में  कई प्रकार के  नेटवर्क उपलब्ध है परंतु फिर भी विभिन्न कंप्यूटर नेटवर्क(Network) को को उनके कार्यों और आकार के आधार पर मुख्य रूप से पर तीन वर्गों में बांटा जा सकता है-
1. लोकल एरिया नेटवर्क (Local Area Network:LAN) 2.मेट्रोपॉलिएन  एरिया  नेटवर्क(Metropolitan Area Network:MAN)
3.वाइड  एरिया  नेटवर्क (Wide Area Network:WAN)


1. लोकल एरिया नेटवर्क (Local Area Network:LAN):-
LAN किसी सीमित या छोटे संस्थानों तथा क्षेत्रों क्षेत्र के कंप्यूटर्स को आपस में जोड़ने के काम में आता है। LAN दो कंप्यूटर एक तार से आपस में जुड़े हुए या दो से अधिक और पेरीफेरल्स (Peripherals) का जटिल संयोजन हो सकता है। LAN का भौगोलिक क्षेत्र(Geographical Area) सीमित होता है। LAN किसी भी  कंप्यूटर नेटवर्क का आधार (Base) है। ऑफिस या  शिक्षण संस्थानों  संस्थाओं  आदि में  कंप्यूटर नेटवर्क(Network) का  सबसे अच्छा उदाहरण  है। LAN  का प्रयोग छोटे क्षेत्रों  में होने के कारण  डाटा  डाटा  स्थानांतरण (Data transmission) की गति तीव्र होती है। LAN में डाटा के आदान-प्रदान  की गति 0.1 से  100 MBPS(mega byte per second) होती है। LAN में  निम्नलिखित प्रोटोकॉल का प्रयोग किया जाता है
जैसे:- Ethernet, OMNINET,ARCNET,MITRENET

What is VLAN in Hindi (Virtual Lan क्या है):-

Virtual Lan से अभिप्राय आभासी लैन से है । इन्हें VLAN के नाम से भी जाना जाता है । कम्प्यूटर नेटवर्किंग में वर्चुअल लैन फिजिकल नेटवर्क को छोटे - छोटे भागों में बांटने का एक तरीका है , जिसमें अलग - अलग ब्रॉडकास्ट डोमेन बनाए जा सकें । ऐसा करने के लिए स्विच और राउटर की आवश्यकता होती है । 
हालांकि VLAN बिलकुल LAN की भांति ही अपनी विशेषताएं रखता है । इसका प्रयोग करने या इसे लागू करने के लिए इसके विशेष प्रकार के सॉफ्टवेयर्स की आवश्यकता होती है । उपकरणों या कनैक्शन को बदलने की आवश्यकता नहीं होती ।

2.मेट्रोपॉलिएन  एरिया  नेटवर्क(Metropolitan Area Network:MAN) :-
 सामान्यतः 100 किलोमीटर क्षेत्र  में या एक बड़े शहर में की गई नेटवर्किंग MAN कहलाती है। MAN में कई LAN का समायोजन होता है। मतलब MAN कई सारे LAN को आपस में जोड़कर बना होता है। MAN का प्रयोग LAN की अपेक्षा बड़े क्षेत्रों WAN व  की अपेक्षा छोटे क्षेत्रों में उपस्थित  उपकरणो को जोड़ने  में किया  जाता है। जैसे- Cable, T.V. Network, MAN को किसी को किसी एक शहर की अलग अलग स्थानों में स्थापित कियाााा जा सकता है।

3. वाइड एरिया नेटवर्क(Wide Area Network:WAN):-
यह नेटवर्क LAN  और MAN की अपेक्षा बड़े क्षेत्र के कंप्यूटर्स  को  आपस मैं जोड़ने के लिए प्रयोग मे लिया जाता है। WAN एक से अधिक लोकल एरिया नेटवर्कओं (LANs) व(MANs) से बना होता है जो आपस में केबल्स, टेलीफोन लाइंस और सेटेलाइट्स के माध्यम से जुड़े होते हैं।
WAN का भौगोलिक क्षेत्र (Geographical area) सीमित नहीं होता है, इसके द्वारा कंप्यूटर को पृथ्वी के एक कोने से दूसरे कोने तक भी जोड़ा जाा सकत सकता है।WAN का प्रयोग करके देश विदेश में सूचनाओं का आदान-प्रदान तथा व्यापार करना आसानी से किया जा सकता है। इंटरनेट (Internet) का सबसे अच्छा उदाहरण है कुछ प्रमुख प्रोटोकॉल निम्नलिखित है जैसे-ATM,X, 25 Protocol, Frame Relay.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Recovery technique in dbms । रिकवरी। recovery in hindi

 आज हम Recovery facilities in DBMS (रिकवरी)   के बारे मे जानेगे रिकवरी क्या होता है? और ये रिकवरी कितने प्रकार की होती है? तो चलिए शुरु करतेे हैं- Recovery in hindi( रिकवरी) :- यदि किसी सिस्टम का Data Base क्रैश हो जाये तो उस Data को पुनः उसी रूप में वापस लाने अर्थात् उसे restore करने को ही रिकवरी कहा जाता है ।  recovery technique(रिकवरी तकनीक):- यदि Data Base पुनः पुरानी स्थिति में ना आए तो आखिर में जिस स्थिति में भी आए उसे उसी स्थिति में restore किया जाता है । अतः रिकवरी का प्रयोग Data Base को पुनः पूर्व की स्थिति में लाने के लिये किया जाता है ताकि Data Base की सामान्य कार्यविधि बनी रहे ।  डेटा की रिकवरी करने के लिये यह आवश्यक है कि DBA के द्वारा समूह समय पर नया Data आने पर तुरन्त उसका Backup लेना चाहिए , तथा अपने Backup को समय - समय पर update करते रहना चाहिए । यह बैकअप DBA ( database administrator ) के द्वारा लगातार लिया जाना चाहिए तथा Data Base क्रैश होने पर इसे क्रमानुसार पुनः रिस्टोर कर देना चाहिए Types of recovery (  रिकवरी के प्रकार ):- 1. Log Based Recovery 2. Shadow pag

window accessories kya hai

  आज हम  computer in hindi  मे window accessories kya hai (एसेसरीज क्या है)   -   Ms-windows tutorial in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- window accessories kya hai (एसेसरीज क्या है)  :- Microsoft Windows  कुछ विशेष कार्यों के लिए छोटे - छोटे प्रोग्राम प्रदान करता है इन्हें विण्डो एप्लेट्स ( Window Applets ) कहा जाता है । उनमें से कुछ प्रोग्राम उन ( Gadgets ) गेजेट्स की तरह के हो सकते हैं जिन्हें हम अपनी टेबल पर रखे हुए रहते हैं । कुछ प्रोग्राम पूर्ण अनुप्रयोग प्रोग्रामों का सीमित संस्करण होते हैं । Windows में ये प्रोग्राम Accessories Group में से प्राप्त किये जा सकते हैं । Accessories में उपलब्ध मुख्य प्रोग्रामों को काम में लेकर हम अत्यन्त महत्त्वपूर्ण कार्यों को सम्पन्न कर सकते हैं ।  structure of window accessories:- Start → Program Accessories पर click Types of accessories in hindi:- ( 1 ) Entertainment :-   Windows Accessories  के Entertainment Group Media Player , Sound Recorder , CD Player a Windows Media Player आदि प्रोग्राम्स उपलब्ध होते है