आज हम computer in hindi मे आज हम computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली) के बारे में जानकारी देते क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-
computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली) "E" :-
• E - mail:-
यह एक ऐसी युक्ति होती है जिसके द्वारा सूचनाएं , डेटा , चित्र आदि एक कम्प्यूटर से दूसरे कम्प्यूटर तक भेजी जाती हैं । कम्प्यूटरों को परस्पर जोड़ने के लिए मोडेम का प्रयोग किया जाता है । यह ' इलैक्ट्रॉनिक - मेल ' का संक्षिप्त रूप है ।
• full form in ECOM :-
इसका पूरा अर्थ Electronic Computer Oriented Mail है ।
•Full form in EDI ( Electronic Data Intercharge ):-
इलेक्ट्रॉनिक डेटा का विशिष्ट ई.डी.आई. रूप या ई.डी.आई. मानक श्रृंखला ।
•Full form in EDP:-
Electronic Data Processing का रूप
•Full form in EDS:-
Exchangable Disk Storage System का रूप
• EDSAC :-
कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी द्वारा सन् 1949 में इंग्लैंड में बनाया गया पहला डिजिटल कम्प्यूटर ।
• EEROM :-
वह स्टोरेज डिवाइस , जो कि खुद ही मिट जाता है और पुनः प्रोग्राम में आ भी जाता है ।
•Full form in EFT :-
बैंकों में प्रयोग किया जाने वाला यह नेटवर्क सिस्टम है । इसे इलेक्ट्रानिक फण्ड्स ट्रांस्फर के नाम से जाना जाता है।
•Full form in EGA:-
Enhanced Graphic Adapter का नाम
•Full form in ELCINA :-
Electronics Component Industries Association ( India ) का नाम
• EOB :-
ब्लाक के अंत को व्यक्त करने वाला शब्द ।
• EOJ :-
किसी कार्य के समाप्त होने को define करने के लिए प्रयोग किया जाने वाला शब्द ।
• EOLN :-
किसी पंक्ति की समाप्ति को define करने वाले शब्द को EOLN कहते हैं ।
-:computer glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-
• EOM :-
संदेश की समाप्ति को व्यक्त करने वाले शब्द को EOM कहते हैं ।
•Full form in EOF :-
इस शब्द का प्रयोग प्रोग्रामिंग के दौरान End of File के लिए किया जाता है ।
•Full form in EOT ( End of Transmission ) :-
ट्रांसमिशन की समाप्ति के लिए कम्युनिकेशन के दौरान इस शब्द का प्रयोग होता है ।
• EPO :-
वह आपातकालीन बटन , जो आपात स्थिति में कम्प्यूटर की विद्युत आपूर्ति को स्वयं ही रोक देते हैं ।
•Full form in EPROM :-
Erasable Programmable kead Only Memory का रूप
• EPROM Programmer :-
एप्रोम चिप का प्रयोग करने वाली मशीन Edit Mode इसमें किसी भी फाइल में फेरबदल किया जा सकता है ।
• Editing :-
फाइल में आवश्यक फेरबदल करने की क्रिया ।
• Editor :-
( i ) यह प्रोग्राम एच . टी . एम . एल . फाइलों को बनाता है या फिर बनी हुई फाइलों में परिवर्तन करने की व्यवस्था करता है
( ii ) Editing कार्य पूरा करने वाला व्यक्ति या प्रोग्राम |
• Egoless Programming:-
कई व्यक्तियों द्वारा मिलकर सम्पन्न की गई प्रोग्रामिंग जिसकी सफलता या असफलता को जिम्मेदारी सबकी होती है ।
• Eiainterface :-
माइक्रो कम्प्यूटर एवं इसके सहायक उपकरणों के बीच का मानक जोड़ ।
• Eight - bit - chip :-
8 बाइट डेटा स्थानान्तरित करने की क्षमता रखने वाली चिप ।
• Eject :-
d BASE का एक निर्देश जिससे प्रिंटर में लगा हुआ कागज गतिमान हो जाता है और प्रिंटर का हैड कागज के शीर्ष पर पहुंच जाता है ।
• Elastic Buffer :-
दिए गए समय में जरूरत के अनुसार सूचनाओं की परिवर्तनशील मात्रा को Buffer द्वारा रोके रखना ।
• Electrical Schematic:-
विशेष प्रकार के प्रतीकों के द्वारा बनाया गया रेखाचित्र ।
-:computer glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-
• Electronic Bulletien Board :-
बुलेटिन बोर्ड सिस्टम जो कम्प्यूटर द्वारा चलाया जाता है ।
• Electronic Spread Sheet :-
गणनाओं में प्रयोग किया जाने वाला कम्प्यूटर प्रोग्राम , जिसे ' लोटस ' के नाम से जानते हैं ।
• Elite Type :-
अक्षर की वह बनावट , जिसमें एक इंच स्थान में बारह अक्षर टाइप किए जा सकें ।
• Ellipse:-
अंडाकार रेखाचित्र को Ellipse कहते हैं ।
• Embedded System:-
विशेष कार्य के लिए प्रयोग किए जाने वाला कम्प्यूटर , जिसमें प्रोग्रामिंग प्रयोगकर्ता द्वारा नहीं की जा सकती है ।
• Embeding :-
ऐसा कमांड , जो प्रिंटर को टैक्स्ट प्रिंट करने के लिए प्रयोग में लाया जाता है ।
• Emitter:-
वह इलेक्ट्रोड जो ट्रांजिस्टरों के जोड़ पर लगा होता है ।
• Empty String :-
जिस स्ट्रिंग में कोई भी अक्षर जमा नहीं होता है , उसे Empty String कहते हैं ।
• Emulate :-
एक जैसे दो कम्प्यूटरों को जब भौतिक रूप से आपस में जोड़ते हैं तो उसे Emulate कहते हैं ।
• Emulater :-
एक ऐसा प्रोग्राम जो किसी भी कम्प्यूटर पर क्रियान्वित होने की क्षमता रखता हो ।
• Else :-
अनेकों प्रोग्रामिंग भाषाओं एवं instructions में प्रयुक्त एक ' की वर्ड ' ( Key Word ) ।
• Emmiter Cougled Logic (Full form in ECL ) :-
एक प्रकार का तार्किक सर्किट जिसका प्रयोग उच्च गति के कम्प्यूटर में होता है ।
• End User:-
वह व्यक्ति , जो कम्प्यूटर या उसके द्वारा निकली आउटपुट को प्रयोग करता है ।
• Engine :-
प्रोसेसर को Engine भी कहते हैं ।
• E - noation :-
बहुत - सी संख्याओं में से बड़ी और छोटी संख्याओं को खोजने की प्रक्रिया ।
• Entry :-
कम्प्यूटर के अंदर सूचना इनपुट करने को Entry कहते हैं ।
• Enclosure :-
इलेक्ट्रिक या इलेक्ट्रानिक उपकरणों का खोल ।
-:computer glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-
• Encoes:-
डेटा को ऐसे कोड में परिवर्तित करना , जिसे कम्प्यूटर फॉलो कर सके ।
• European Article Number (Full form in EAN ) :-
सुपर बाजार एवं फुटकर दुकानों के लिए बनाया गया बार कोड ।
• Evelyn Wood Dynamic Reader:-
Commodore 64 होम कम्प्यूटर पर प्रयोग करने के लिए बनाया गया एक सॉफ्टवेयर जो पढ़ाई में काम आता है ।
• EX :-
Intel के माइक्रोप्रोसेसर में लगा एक मशीन रजिस्टर । इसके अलावा Tata Consultancy Services (Full form in TCS ) द्वारा निर्मित एक एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर ।
• Excel :-
माइक्रोसॉफ्ट द्वारा निर्मित एक प्रयुक्त होता है ।
• Exciel :-
सॉफ्टवेयर जो सारणी एवं अन्य रिपोर्ट बनाने में Apple द्वारा बनाया गया एक डी . टी . पी . सॉफ्टवेयर , जिसमें पेज सैटिंग की जाती है ।
• Exe File:-
डॉस ( DOS ) के अंदर edited करने योग्य प्रोग्राम फाइलें ।
• Exezbin :-
डॉस ( DOS ) का एक निर्देश जिससे EXE को COM फाइल में बदला जाता है ।
• Execute :-
किसी भी प्रोग्राम का implementation करना ।
• Executable Folder:-
इस फोल्डर के अंतर्गत वे प्रोग्राम और स्क्रिप्ट , जिन्हें वेब सर्वर पर execute किया जा सकता है ।
• Execution Time:-
वह समय जो प्रोग्राम के क्रियान्वयन में लगता है , Execution Time कहलाता है ।
• Exit :-
प्रोग्राम से बाहर निकलना ।
• Expansion Card :-
वे कार्ड , जिन्हें कम्प्यूटर की शक्ति बढ़ाने के लिए जोड़ा जाता है ।
• Expansion Slots :-
कम्प्यूटर के मदरबोर्ड में एक्सपेंशन कार्ड लगाने की जगह
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें