सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

computer glossary (कम्प्यूटर शब्दावली) "E"

आज हम computer in hindi मे आज हम computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली) के बारे में जानकारी देते क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-

computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली) "E" :-

• E - mail:-

 यह एक ऐसी युक्ति होती है जिसके द्वारा सूचनाएं , डेटा , चित्र आदि एक कम्प्यूटर से दूसरे कम्प्यूटर तक भेजी जाती हैं । कम्प्यूटरों को परस्पर जोड़ने के लिए मोडेम का प्रयोग किया जाता है । यह ' इलैक्ट्रॉनिक - मेल ' का संक्षिप्त रूप है ।

• full form in ECOM :-

इसका पूरा अर्थ Electronic Computer Oriented Mail है ।

•Full form in EDI ( Electronic Data Intercharge ):-

 इलेक्ट्रॉनिक डेटा का विशिष्ट ई.डी.आई. रूप या ई.डी.आई. मानक श्रृंखला । 

•Full form in EDP:-

 Electronic Data Processing का रूप

•Full form in EDS:-

 Exchangable Disk Storage System का रूप 

• EDSAC :-

कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी द्वारा सन् 1949 में इंग्लैंड में बनाया गया पहला डिजिटल कम्प्यूटर । 

• EEROM :-

वह स्टोरेज डिवाइस , जो कि खुद ही मिट जाता है और पुनः प्रोग्राम में आ भी जाता है ।

•Full form in EFT :-

बैंकों में प्रयोग किया जाने वाला यह नेटवर्क सिस्टम है । इसे इलेक्ट्रानिक फण्ड्स ट्रांस्फर के नाम से जाना जाता है। 

Full form in EGA:-

 Enhanced Graphic Adapter का नाम

•Full form in ELCINA :-

Electronics Component Industries Association ( India ) का नाम 

• EOB :-

ब्लाक के अंत को व्यक्त करने वाला शब्द ।

• EOJ :-

किसी कार्य के समाप्त होने को define करने के लिए प्रयोग किया जाने वाला शब्द । 

• EOLN :-

किसी पंक्ति की समाप्ति को define करने वाले शब्द को EOLN कहते हैं । 
 -:computer glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-

• EOM :-

संदेश की समाप्ति को व्यक्त करने वाले शब्द को EOM कहते हैं ।

•Full form in EOF :-

इस शब्द का प्रयोग प्रोग्रामिंग के दौरान End of File के लिए किया जाता है ।

•Full form in EOT ( End of Transmission ) :-

ट्रांसमिशन की समाप्ति के लिए कम्युनिकेशन के दौरान इस शब्द का प्रयोग होता है ।

• EPO :-

वह आपातकालीन बटन , जो आपात स्थिति में कम्प्यूटर की विद्युत आपूर्ति को स्वयं ही रोक देते हैं । 

•Full form in EPROM :-

Erasable Programmable kead Only Memory का रूप 

• EPROM Programmer :-

एप्रोम चिप का प्रयोग करने वाली मशीन Edit Mode इसमें किसी भी फाइल में फेरबदल किया जा सकता है । 

• Editing :-

फाइल में आवश्यक फेरबदल करने की क्रिया । 

• Editor :-

( i ) यह प्रोग्राम एच . टी . एम . एल . फाइलों को बनाता है या फिर बनी हुई फाइलों में परिवर्तन करने की व्यवस्था करता है 
( ii ) Editing कार्य पूरा करने वाला व्यक्ति या प्रोग्राम |

• Egoless Programming:-

 कई व्यक्तियों द्वारा मिलकर सम्पन्न की गई प्रोग्रामिंग जिसकी सफलता या असफलता को जिम्मेदारी सबकी होती है ।

• Eiainterface :-

माइक्रो कम्प्यूटर एवं इसके सहायक उपकरणों के बीच का मानक जोड़ । 

• Eight - bit - chip :-

8 बाइट डेटा स्थानान्तरित करने की क्षमता रखने वाली चिप ।

• Eject :-

d BASE का एक निर्देश जिससे प्रिंटर में लगा हुआ कागज गतिमान हो जाता है और प्रिंटर का हैड कागज के शीर्ष पर पहुंच जाता है । 

• Elastic Buffer :-

दिए गए समय में जरूरत के अनुसार सूचनाओं की परिवर्तनशील मात्रा को Buffer द्वारा रोके रखना ।

• Electrical Schematic:-

 विशेष प्रकार के प्रतीकों के द्वारा बनाया गया रेखाचित्र ।
 -:computer glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-

• Electronic Bulletien Board :-

बुलेटिन बोर्ड सिस्टम जो कम्प्यूटर द्वारा चलाया जाता है ।

• Electronic Spread Sheet :-

गणनाओं में प्रयोग किया जाने वाला कम्प्यूटर प्रोग्राम , जिसे ' लोटस ' के नाम से जानते हैं ।

• Elite Type :-

अक्षर की वह बनावट , जिसमें एक इंच स्थान में बारह अक्षर टाइप किए जा सकें । 

• Ellipse:-

 अंडाकार रेखाचित्र को Ellipse कहते हैं । 

• Embedded System:-

 विशेष कार्य के लिए प्रयोग किए जाने वाला कम्प्यूटर , जिसमें प्रोग्रामिंग प्रयोगकर्ता द्वारा नहीं की जा सकती है ।

• Embeding :-

ऐसा कमांड , जो प्रिंटर को टैक्स्ट प्रिंट करने के लिए प्रयोग में लाया जाता है ।

• Emitter:-

 वह इलेक्ट्रोड जो ट्रांजिस्टरों के जोड़ पर लगा होता है ।

• Empty String :-

जिस स्ट्रिंग में कोई भी अक्षर जमा नहीं होता है , उसे Empty String कहते हैं । 

• Emulate :-

एक जैसे दो कम्प्यूटरों को जब भौतिक रूप से आपस में जोड़ते हैं तो उसे Emulate कहते हैं ।

• Emulater :-

एक ऐसा प्रोग्राम जो किसी भी कम्प्यूटर पर क्रियान्वित होने की क्षमता रखता हो । 

• Else :-

अनेकों प्रोग्रामिंग भाषाओं एवं instructions में प्रयुक्त एक ' की वर्ड ' ( Key Word ) । 

• Emmiter Cougled Logic (Full form in ECL ) :-

एक प्रकार का तार्किक सर्किट जिसका प्रयोग उच्च गति के कम्प्यूटर में होता है ।

• End User:-

 वह व्यक्ति , जो कम्प्यूटर या उसके द्वारा निकली आउटपुट को प्रयोग करता है । 

• Engine :-

प्रोसेसर को Engine भी कहते हैं ।

• E - noation :-

बहुत - सी संख्याओं में से बड़ी और छोटी संख्याओं को खोजने की प्रक्रिया । 

• Entry :-

कम्प्यूटर के अंदर सूचना इनपुट करने को Entry कहते हैं ।

• Enclosure :-

इलेक्ट्रिक या इलेक्ट्रानिक उपकरणों का खोल ।
 -:computer glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-

• Encoes:-

 डेटा को ऐसे कोड में परिवर्तित करना , जिसे कम्प्यूटर फॉलो कर सके ।

• European Article Number (Full form in EAN ) :-

सुपर बाजार एवं फुटकर दुकानों के लिए बनाया गया बार कोड । 

• Evelyn Wood Dynamic Reader:-

 Commodore 64 होम कम्प्यूटर पर प्रयोग करने के लिए बनाया गया एक सॉफ्टवेयर जो पढ़ाई में काम आता है । 

• EX :-

Intel के माइक्रोप्रोसेसर में लगा एक मशीन रजिस्टर । इसके अलावा Tata Consultancy Services (Full form in TCS ) द्वारा निर्मित एक एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर ।

• Excel :-

माइक्रोसॉफ्ट द्वारा निर्मित एक प्रयुक्त होता है ।

• Exciel :-

सॉफ्टवेयर जो सारणी एवं अन्य रिपोर्ट बनाने में Apple द्वारा बनाया गया एक डी . टी . पी . सॉफ्टवेयर , जिसमें पेज सैटिंग की जाती है ।

• Exe File:-

 डॉस ( DOS ) के अंदर edited करने योग्य प्रोग्राम फाइलें । 

• Exezbin :-

डॉस ( DOS ) का एक निर्देश जिससे EXE को COM फाइल में बदला जाता है । 

• Execute :-

किसी भी प्रोग्राम का implementation करना ।

• Executable Folder:-

 इस फोल्डर के अंतर्गत वे प्रोग्राम और स्क्रिप्ट , जिन्हें वेब सर्वर पर execute किया जा सकता है । 

• Execution Time:-

 वह समय जो प्रोग्राम के क्रियान्वयन में लगता है , Execution Time कहलाता है ।

• Exit :-

प्रोग्राम से बाहर निकलना । 

• Expansion Card :-

वे कार्ड , जिन्हें कम्प्यूटर की शक्ति बढ़ाने के लिए जोड़ा जाता है ।

• Expansion Slots :-

कम्प्यूटर के मदरबोर्ड में एक्सपेंशन कार्ड लगाने की जगह

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Recovery technique in dbms । रिकवरी। recovery in hindi

 आज हम Recovery facilities in DBMS (रिकवरी)   के बारे मे जानेगे रिकवरी क्या होता है? और ये रिकवरी कितने प्रकार की होती है? तो चलिए शुरु करतेे हैं- Recovery in hindi( रिकवरी) :- यदि किसी सिस्टम का Data Base क्रैश हो जाये तो उस Data को पुनः उसी रूप में वापस लाने अर्थात् उसे restore करने को ही रिकवरी कहा जाता है ।  recovery technique(रिकवरी तकनीक):- यदि Data Base पुनः पुरानी स्थिति में ना आए तो आखिर में जिस स्थिति में भी आए उसे उसी स्थिति में restore किया जाता है । अतः रिकवरी का प्रयोग Data Base को पुनः पूर्व की स्थिति में लाने के लिये किया जाता है ताकि Data Base की सामान्य कार्यविधि बनी रहे ।  डेटा की रिकवरी करने के लिये यह आवश्यक है कि DBA के द्वारा समूह समय पर नया Data आने पर तुरन्त उसका Backup लेना चाहिए , तथा अपने Backup को समय - समय पर update करते रहना चाहिए । यह बैकअप DBA ( database administrator ) के द्वारा लगातार लिया जाना चाहिए तथा Data Base क्रैश होने पर इसे क्रमानुसार पुनः रिस्टोर कर देना चाहिए Types of recovery (  रिकवरी के प्रकार ):- 1. Log Based Recovery 2. Shadow pag

window accessories kya hai

  आज हम  computer in hindi  मे window accessories kya hai (एसेसरीज क्या है)   -   Ms-windows tutorial in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- window accessories kya hai (एसेसरीज क्या है)  :- Microsoft Windows  कुछ विशेष कार्यों के लिए छोटे - छोटे प्रोग्राम प्रदान करता है इन्हें विण्डो एप्लेट्स ( Window Applets ) कहा जाता है । उनमें से कुछ प्रोग्राम उन ( Gadgets ) गेजेट्स की तरह के हो सकते हैं जिन्हें हम अपनी टेबल पर रखे हुए रहते हैं । कुछ प्रोग्राम पूर्ण अनुप्रयोग प्रोग्रामों का सीमित संस्करण होते हैं । Windows में ये प्रोग्राम Accessories Group में से प्राप्त किये जा सकते हैं । Accessories में उपलब्ध मुख्य प्रोग्रामों को काम में लेकर हम अत्यन्त महत्त्वपूर्ण कार्यों को सम्पन्न कर सकते हैं ।  structure of window accessories:- Start → Program Accessories पर click Types of accessories in hindi:- ( 1 ) Entertainment :-   Windows Accessories  के Entertainment Group Media Player , Sound Recorder , CD Player a Windows Media Player आदि प्रोग्राम्स उपलब्ध होते है