computer glossary (कम्प्यूटर शब्दावली) "Q"

आज हम computer in hindi मे हम computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली) के बारे में जानकारी देते क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-
Computer glossary  "Q"

Computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली) "Q" :-

• Quad Density:-

यह शब्द किसी डेटा स्टोरेज के माध्यम में उसकी क्षमता से चार गुना अधिक डेटा स्टोर करने के लिए प्रयोग किया जाता है । 

• Quadrature Ampliture Modulation :-

डाटा को भेजने वाला एक ऐसा उपकरण जो मध्यम व उच्च गति के मोडेम में प्रयुक्त होता है ।

• Quality Control :-

किसी हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर को standard level पर रखना ।

• Quantify:-

 न्यूमेरिक मान को किसी नॉनन्यूमेरिक ऑब्जेक्ट में प्रयोग करना । 

• Quasi Language :-

कम्प्यूटर इस भाषा को बिना माध्यम अर्थात कम्पाइलर या इंटरप्रेटर के समझता है । 

• Qube :-

वह यूटिलिटी जो केबल टी.वी. में प्रयोग की जाती है ।

• Query :-

किसी सूचना को कम्प्यूटर द्वारा मंगाना । 

• Query Language:-

 किसी भी डेटाबेस फाइल से आवश्यकता के अनुसार इस भाषा का प्रयोग 

• Queue :-

कम्प्यूटर द्वारा किसी कार्य के लिए प्रतीक्षा करना ।

• Queued Access Method :-

इस विधि द्वारा data transfer की प्रक्रिया में Synchronization स्वतः ही हो जाता है । 

• Queueing System :-

प्रोसेसर से नियंत्रित होने वाली ऐसी स्विचिंग प्रणाली जो बड़े व्यापार में प्रयोग की जाती है । जहां बाहर से आने वाले टेलीफोन की संख्या अधिक होती है । 

• Quibinary Code :-

7 डिजिट के दशमलव अंकों को 7 डिजिट के बाइनरी अंकों में परिवर्तित करने के लिए इस बाइनरी नम्बर का प्रयोग किया जाता है । 

• Quick Disconnect :-

एक प्रकार का इलेक्ट्रिकल कनेक्टर ।

टिप्पणियाँ