सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

computer glossary (कम्प्यूटर शब्दावली) "Q"

आज हम computer in hindi मे हम computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली) के बारे में जानकारी देते क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-
Computer glossary  "Q"

Computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली) "Q" :-

• Quad Density:-

यह शब्द किसी डेटा स्टोरेज के माध्यम में उसकी क्षमता से चार गुना अधिक डेटा स्टोर करने के लिए प्रयोग किया जाता है । 

• Quadrature Ampliture Modulation :-

डाटा को भेजने वाला एक ऐसा उपकरण जो मध्यम व उच्च गति के मोडेम में प्रयुक्त होता है ।

• Quality Control :-

किसी हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर को standard level पर रखना ।

• Quantify:-

 न्यूमेरिक मान को किसी नॉनन्यूमेरिक ऑब्जेक्ट में प्रयोग करना । 

• Quasi Language :-

कम्प्यूटर इस भाषा को बिना माध्यम अर्थात कम्पाइलर या इंटरप्रेटर के समझता है । 

• Qube :-

वह यूटिलिटी जो केबल टी.वी. में प्रयोग की जाती है ।

• Query :-

किसी सूचना को कम्प्यूटर द्वारा मंगाना । 

• Query Language:-

 किसी भी डेटाबेस फाइल से आवश्यकता के अनुसार इस भाषा का प्रयोग 

• Queue :-

कम्प्यूटर द्वारा किसी कार्य के लिए प्रतीक्षा करना ।

• Queued Access Method :-

इस विधि द्वारा data transfer की प्रक्रिया में Synchronization स्वतः ही हो जाता है । 

• Queueing System :-

प्रोसेसर से नियंत्रित होने वाली ऐसी स्विचिंग प्रणाली जो बड़े व्यापार में प्रयोग की जाती है । जहां बाहर से आने वाले टेलीफोन की संख्या अधिक होती है । 

• Quibinary Code :-

7 डिजिट के दशमलव अंकों को 7 डिजिट के बाइनरी अंकों में परिवर्तित करने के लिए इस बाइनरी नम्बर का प्रयोग किया जाता है । 

• Quick Disconnect :-

एक प्रकार का इलेक्ट्रिकल कनेक्टर ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Query Optimization in hindi - computers in hindi 

 आज  हम  computers  in hindi  मे query optimization in dbms ( क्वैरी ऑप्टीमाइजेशन) के बारे में जानेगे क्या होता है और क्वैरी ऑप्टीमाइजेशन (query optimization in dbms) मे query processing in dbms और query optimization in dbms in hindi और  Measures of Query Cost    के बारे मे जानेगे  तो चलिए शुरु करते हैं-  Query Optimization in dbms (क्वैरी ऑप्टीमाइजेशन):- Optimization से मतलब है क्वैरी की cost को न्यूनतम करने से है । किसी क्वैरी की cost कई factors पर निर्भर करती है । query optimization के लिए optimizer का प्रयोग किया जाता है । क्वैरी ऑप्टीमाइज़र को क्वैरी के प्रत्येक operation की cos जानना जरूरी होता है । क्वैरी की cost को ज्ञात करना कठिन है । क्वैरी की cost कई parameters जैसे कि ऑपरेशन के लिए उपलब्ध memory , disk size आदि पर निर्भर करती है । query optimization के अन्दर क्वैरी की cost का मूल्यांकन ( evaluate ) करने का वह प्रभावी तरीका चुना जाता है जिसकी cost सबसे कम हो । अतः query optimization एक ऐसी प्रक्रिया है , जिसमें क्वैरी अर्थात् प्रश्न को हल करने का सबसे उपयुक्त तरीका चुना

acid properties in dbms - computers in hindi

 आज हम computers in hindi के अन्दर Properties of Transaction (acid properties in dbms) के बारे मे जानेगे क्या होता है तो चलिए शुरु करते हैं:- Properties of Transaction ( कार्यसम्पादन के गुण ) (ACID in hindi) :- Atomicity , Consistency , Isolation , Durability - ACID सामान्यत : किसी transaction की 4 प्रॉपर्टीज़ होती हैं-  1. Atomicity  2. Consistency  3. Isolation  4. Durability  1. Atomicity transaction :-   Atomicity transaction की प्रॉपर्टी के द्वारा यह comfirm किया जाता है की transaction   के द्वारा किए जाने वाले सभी ऑपरेशन पूर्ण होंगे या उनमें से एक भी execute नहीं होगा । इसमें transaction के प्रत्येक ऑपरेशन को एक अकेली यूनिट की भांति व्यवहार किया जाता है । आइए इसे एक example की सहायता से समझते हैं। acid properties with example :-  यदि प्रथम ऑपरेशन सफल पूर्ण हो जाए तथा द्वितीय ऑपरेशन पर आते ही transaction असफल अर्थात् फेल हो जाए तो ऐसी स्थिति में प्रथम ऑपरेशन भी rollback हो जाएगा । Atomicity को transaction manager के द्वारा नियंत्रित किया जाता है । transaction manager डेटाबेस