सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जनवरी, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

वेब का परिचय

वर्ल्ड वाइड वेब (World Wide Web):- करीब 50 वर्षों से लोग एक ऐसे डाटाबेस का सपना देख रहे थे जोकि वैश्विक(universal knowledge) एवं सूचनाओं को रखता हो तथा जिसके माध्यम से विश्व के लोगों को आपस में जोड़ा जा सके। अब यह सपना पूरा हो चुका है, इस तकनीक की खोज की जा चुकी है। तकनीक का नाम है वर्ड वाइड वेब वर्ल्ड वाइड वेब(WWW)।वर्ल्ड वाइड वेब  एक प्रकार का डेटाबेस है जो पूरे विश्व में फैला हुआ है। वर्ल्ड वाइड वेब का विचार स्विजरलैंड में 1989 में CERN (अनुसंधान का यूरोपीय केंद्र) द्वारा प्रदान किया गया CERN अणु भौतिक विषय पर अनुसंधान करती थी। वेब का उद्भव इस आवश्यकता को ध्यान में रखकर किया गया था की विभिन्न देशों के फैले हुए वेज्ञानिक परस्पर निरन्तर बदलते रहने वाले डॉक्युमेंट, रिपोर्ट, ड्राइंग तथा फोटोज आदी के साथ समन्वय स्थापित कर सके। सर्वप्रथम जुड़े हुए डॉक्यूमेंट वाले वेब का प्रस्ताव मार्च 1989 में CERN एक भौतिक वैज्ञानिक टीम बर्नरली द्वारा आया। 1994 में CERN तथा MIT ने WWW Consortium का सेटअप करने के लिए एक एग्रीमेंट साइन किया। इस संस्था का गठन वेब का आगे विस्तार करने के लिए, प्रोटो