सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

वेब का परिचय

वर्ल्ड वाइड वेब (World Wide Web):-

करीब 50 वर्षों से लोग एक ऐसे डाटाबेस का सपना देख रहे थे जोकि वैश्विक(universal knowledge) एवं सूचनाओं को रखता हो तथा जिसके माध्यम से विश्व के लोगों को आपस में जोड़ा जा सके। अब यह सपना पूरा हो चुका है, इस तकनीक की खोज की जा चुकी है। तकनीक का नाम है वर्ड वाइड वेब वर्ल्ड वाइड वेब(WWW)।वर्ल्ड वाइड वेब  एक प्रकार का डेटाबेस है जो पूरे विश्व में फैला हुआ है।
World wide web

वर्ल्ड वाइड वेब का विचार स्विजरलैंड में 1989 में CERN (अनुसंधान का यूरोपीय केंद्र) द्वारा प्रदान किया गया CERN अणु भौतिक विषय पर अनुसंधान करती थी। वेब का उद्भव इस आवश्यकता को ध्यान में रखकर किया गया था की विभिन्न देशों के फैले हुए वेज्ञानिक परस्पर निरन्तर बदलते रहने वाले डॉक्युमेंट, रिपोर्ट, ड्राइंग तथा फोटोज आदी के साथ समन्वय स्थापित कर सके। सर्वप्रथम जुड़े हुए डॉक्यूमेंट वाले वेब का प्रस्ताव मार्च 1989 में CERN एक भौतिक वैज्ञानिक टीम बर्नरली द्वारा आया। 1994 में CERN तथा MIT ने WWW Consortium का सेटअप करने के लिए एक एग्रीमेंट साइन किया। इस संस्था का गठन वेब का आगे विस्तार करने के लिए, प्रोटोकॉल मानक बनाने के लिए तथा विभिन्न साइट्स के बीच आपसी सामंजस्य बढ़ाने के लिए किया हैं। इसकी वेबसाइट http://www.we.org है। उसके बाद से हजारों कंपनी एवं यूनिवर्सिटी ने इस कंसोर्टियम से संबंध स्थापित किया।

WWW (World wide Web) प्रोटोकॉल के साधारण समूह पर आधारित एक ऐसी इंटरनेट सेवा है, जो किसी विशेष रुप से कॉनफिगरड़ सर्वर कंप्यूटर को इंटरनेट के द्वारा डॉक्यूमेंट एक मानक तरीके से भेजता है। वेब के मानक वविभिन्न कंप्यूटर प्लेटफार्म (जैसे UNIX, Windows 98, Windows 2000, Windows XP) पर प्रोग्राम को ऐसी सुविधा प्रदान करता है कि वह कंप्यूटर सर्वर से आने वाले सूचना को अच्छे फॉर्मेट में दिखा सके। इस प्रकार के प्रोग्राम को वेब browser कहते हैं। web browser को काम में लेकर WWW ने किसी भी वेबसाइड के लिए यह संभव कर दिया कि वह अपने पास कई सारे पेज में सूचना रख सकें, जिसमें टैक्स, साउंड,पिक्चर औऱ यहां तक कि वीडियो के साथ में दूसरे पेज को जोड़ने वाले लिंक भी हो। किसी भी लिंक पर क्लिक करने पर यूजर के सामने उस लिंक से जुड़ा हुआ पेज तुरंत ही आ जाता है। वर्ल्ड वाइड वेब और इंटरनेट, दोनों एक समान नहीं हैं, परंतु वे एक दूसरे से संबंधित तथा एक दूसरे पर आश्रित हैं। वास्तव में वर्ल्ड वाइड वेब internet का सबसेट है, जिसको हम internet का ग्राफिकल-इंटरफ़ेस कह सकते हैं। यह हमको सूचनाओ को एक्सेस करने के नए-नए तरीकों के बारे में जानकारी प्रदान करता है जिसके द्वारा लोग आपस में एक दूसरे जुड़ सकते हैं। वर्ल्ड वाइड वेब के मुख्य गुणधर्म निम्नलिखित हैं-

1. हाइपर टैक्स इंफॉर्मेशन सिस्टम(Hyper text information system) 
2.ग्राफिकल तथा आसान(Graphic and easy)
3. वेब लिंक्स (Web links)
अधिक जानकारी के लिये नीचे दीये गये लींक पर क्लिक करे👇👇👇
http://computerteachself.blogspot.com/2019/01/world-wide-web-main-property.html?m=0

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

half adder and full adder in hindi

  आज हम  computer in hindi  मे  आज हम half adder and full adder in hindi - computer system architecture in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- half adder and full adder in hindi:- 1. half adder in hindi 2. full adder in hindi  1. Half adder in hindi:- half adder  सबसे basic digital arithmetic circuit 2 binary digits का जोड़ है।  एक combination circuit जो दो bits के arithmetic जोड़ को display करता है उसे half adder कहा जाता है।   half adder के इनपुट variable को Augend और addend bits कहा जाता है। आउटपुट योग और Carrie को बदलता है। दो आउटपुट variable Specified करना आवश्यक है क्योंकि 1 + 1 का योग बाइनरी 10 है, जिसमें दो अंक हैं। हम दो इनपुट वेरिएबल्स के लिए x और y और दो आउटपुट वेरिएबल के लिए S (योग के लिए) और C (कैरी के लिए) असाइन करते हैं। C output 0 है जब तक कि दोनों इनपुट 1 न हों। S आउटपुट योग के कम से कम महत्वपूर्ण बिट का Representation करता है। दो आउटपुट के लिए boolean function सीधे t

physical address and logical address in hindi

आज हम  computer course in hindi  मे हम  physical address and logical address in hindi  के बारे में बताएगें तो चलिए शुरु करते हैं-  physical address and logical address in hindi:- physical address and logical address  कोई भी address CPU द्वारा बनाया जाता है उसे लॉजिकल एड्रेस (logical address) कहते हैं और जो address memory में दिखता है उसे हम फिजिकल मैमोरी एड्रैस कहते हैं ) जिसमें Compile time और Load time address binding है कुछ converted करता है जब logical और physical address समान होते हैं अर्थात् एक जैसे होते हैं लेकिन action time address binding scheme में कुछ change आता है और जब logical और physical में अंतर होता है । इसलिये हम logic address को वर्चुअल एड्रैस ( Virtual Address ) भी कहते है और इसी का प्रयोग करते हैं । logical या virtual address हम कह सकते हैं और सारे logical address जो कि एक प्रोग्राम के द्वारा बनाये जाते हैं उन्हें लॉजिकल एड्रैस स्पेस ( Logical Address Space ) कहते हैं । इसके साथ ही जो physical address इन logical address के साथ होते हैं उन्हें हम फिजिकल एड्रैस स्पेस (