वर्ल्ड वाइड वेब (World Wide Web):-
करीब 50 वर्षों से लोग एक ऐसे डाटाबेस का सपना देख रहे थे जोकि वैश्विक(universal knowledge) एवं सूचनाओं को रखता हो तथा जिसके माध्यम से विश्व के लोगों को आपस में जोड़ा जा सके। अब यह सपना पूरा हो चुका है, इस तकनीक की खोज की जा चुकी है। तकनीक का नाम है वर्ड वाइड वेब वर्ल्ड वाइड वेब(WWW)।वर्ल्ड वाइड वेब एक प्रकार का डेटाबेस है जो पूरे विश्व में फैला हुआ है।
वर्ल्ड वाइड वेब का विचार स्विजरलैंड में 1989 में CERN (अनुसंधान का यूरोपीय केंद्र) द्वारा प्रदान किया गया CERN अणु भौतिक विषय पर अनुसंधान करती थी। वेब का उद्भव इस आवश्यकता को ध्यान में रखकर किया गया था की विभिन्न देशों के फैले हुए वेज्ञानिक परस्पर निरन्तर बदलते रहने वाले डॉक्युमेंट, रिपोर्ट, ड्राइंग तथा फोटोज आदी के साथ समन्वय स्थापित कर सके। सर्वप्रथम जुड़े हुए डॉक्यूमेंट वाले वेब का प्रस्ताव मार्च 1989 में CERN एक भौतिक वैज्ञानिक टीम बर्नरली द्वारा आया। 1994 में CERN तथा MIT ने WWW Consortium का सेटअप करने के लिए एक एग्रीमेंट साइन किया। इस संस्था का गठन वेब का आगे विस्तार करने के लिए, प्रोटोकॉल मानक बनाने के लिए तथा विभिन्न साइट्स के बीच आपसी सामंजस्य बढ़ाने के लिए किया हैं। इसकी वेबसाइट http://www.we.org है। उसके बाद से हजारों कंपनी एवं यूनिवर्सिटी ने इस कंसोर्टियम से संबंध स्थापित किया।
WWW (World wide Web) प्रोटोकॉल के साधारण समूह पर आधारित एक ऐसी इंटरनेट सेवा है, जो किसी विशेष रुप से कॉनफिगरड़ सर्वर कंप्यूटर को इंटरनेट के द्वारा डॉक्यूमेंट एक मानक तरीके से भेजता है। वेब के मानक वविभिन्न कंप्यूटर प्लेटफार्म (जैसे UNIX, Windows 98, Windows 2000, Windows XP) पर प्रोग्राम को ऐसी सुविधा प्रदान करता है कि वह कंप्यूटर सर्वर से आने वाले सूचना को अच्छे फॉर्मेट में दिखा सके। इस प्रकार के प्रोग्राम को वेब browser कहते हैं। web browser को काम में लेकर WWW ने किसी भी वेबसाइड के लिए यह संभव कर दिया कि वह अपने पास कई सारे पेज में सूचना रख सकें, जिसमें टैक्स, साउंड,पिक्चर औऱ यहां तक कि वीडियो के साथ में दूसरे पेज को जोड़ने वाले लिंक भी हो। किसी भी लिंक पर क्लिक करने पर यूजर के सामने उस लिंक से जुड़ा हुआ पेज तुरंत ही आ जाता है। वर्ल्ड वाइड वेब और इंटरनेट, दोनों एक समान नहीं हैं, परंतु वे एक दूसरे से संबंधित तथा एक दूसरे पर आश्रित हैं। वास्तव में वर्ल्ड वाइड वेब internet का सबसेट है, जिसको हम internet का ग्राफिकल-इंटरफ़ेस कह सकते हैं। यह हमको सूचनाओ को एक्सेस करने के नए-नए तरीकों के बारे में जानकारी प्रदान करता है जिसके द्वारा लोग आपस में एक दूसरे जुड़ सकते हैं। वर्ल्ड वाइड वेब के मुख्य गुणधर्म निम्नलिखित हैं-
1. हाइपर टैक्स इंफॉर्मेशन सिस्टम(Hyper text information system)
2.ग्राफिकल तथा आसान(Graphic and easy)
3. वेब लिंक्स (Web links)
अधिक जानकारी के लिये नीचे दीये गये लींक पर क्लिक करे👇👇👇
http://computerteachself.blogspot.com/2019/01/world-wide-web-main-property.html?m=0
अधिक जानकारी के लिये नीचे दीये गये लींक पर क्लिक करे👇👇👇
http://computerteachself.blogspot.com/2019/01/world-wide-web-main-property.html?m=0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें