आज हम computer in hindi मे macro in ms excel in hindi - Ms-excel tutorial in hindi के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- macro in ms excel in hindi:- Macro in ms excel यह Excel में दी गई एक सुविधा है , जिसकी सहायता से Excel के कुछ commands को मिलाकर छोटा - सा macro बनाकर रख सकते हैं , ताकि जब कभी वे सभी कार्य पुनः करने हों तो सिर्फ macro का नाम देकर वे सभी कार्य किये जा सकते हैं । Creating a Macro in excel in hindi( मेक्रो बनाना ):- सबसे पहले Tools Menu का Macro Command select करें । यह हमें 5 option वाला एक Sub Menu प्रदान करेगा जिसमें से Record New Macro बटन पर click करेंगे ।फिर एक Dialog box display होगा। इस Dialog Box में हमें सबसे पहले Macro का नाम देना होगा । उसके बाद shortcut key बतानी होगी । जिसका उपयोग करने से ही मेक्रो चालू हो जायेगा । Shortcut key को create करने के लिए shift या बिना shift कुंजियों के साथ किसी भी Alphabet कुँजी का उपयोग किया जा सकता है । Ctrl कुँजी इसके द्वारा अपनी तरफ से लगा दी जाती है अर्थात् यदि हमने ' K'key का उपयोग क