सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Featured Post

Instruction cycle in hindi - इंस्ट्रक्शन साइकिल क्या है

components of ms excel in hindi

हम computer in hindi मे components of ms excel in hindi Ms-excel tutorial in hindi के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-

components of ms excel in hindi:-

यह एक Electronic Spreadsheet एप्लीकेशन प्रोग्राम है , जो गणितीय गणनाओं , डाटा विश्लेषण और मॉडुलिंग आदि से सम्बन्धित समस्याओं को दूर करने के काम आता है । इसका प्रयोग बजट बनाने में , वार्षिक रिपोर्ट तैयार करने में , लोन विश्लेषण करने में टैक्स मैनेजमेन्ट करने आदि में किया जाता है । इसकी वर्कशीट में 256 columns तथा 65536 पंक्तियाँ होती हैं । एक्सेल में इस प्रकार कुल सेलों की संख्या 1,67,77,216 होती है । कॉलम्स को A , B , C , .............. Z , AA . .IV आदि नाम दिया जाता है । इसे लेबल कहते हैं । यह A से प्रारम्भ होकर IV तक होते हैं । इसमें सक्रिय सेल वह होता है जो हमें तत्क्षण कार्य करने के लिए उपलब्ध होता है । 
यह एक ऐसा प्रोग्राम है जिसमें Electronic Spreadsheet , Database व ग्राफिक्स का प्रयोग अत्यन्त सरल व प्रभावशाली ढंग से किया जा सकता है ।

Main component of the screen of Excel :-

1. Worksheet:-

 यह एक्सेल की स्क्रीन का सबसे बड़ा भाग होता है । इसकी संरचना अत्यन्त विशाल ग्राफ पेपर के समान होती है । more datail then click

 2. Cell:-

Excel में Spreadsheet के प्रत्येक छोटे कॉलम को सैल कहते हैं । 

3. Title Bar:-

विण्डो में सबसे ऊपर का बार टाइटल बार कहलाता है । एक्सेल के कम्प्यूटर में लोड होते ही स्क्रीन पर Book नामक फाइल खुल जाती है । इसकी फाइल का Extension .xls होता है । 

4.Standard Tool Bar:-

इस बार में निम्न बटन्स होते हैं जिनसे विभिन्न प्रकार के कार्य किए जाते हैं- New , Open , Save , Print , Print Preview , Cut , Copy , Paste , Painter Format , Undo , Repeat , Auto Sum , Function Wizard , Sort Ascending , Sort Descending , Chart Wizard , Drawing Tool Bar , Zoom Control आदि ।

5. Formatting Tool Bar:-

इसमें दिखाई देने वाले आइकन्स की सहायता से स्प्रेडशीट में डाटा को आवश्यकतानुसार फॉर्मेट कर सकते हैं । इसमें निम्न Icons मौजूद होते हैं- Font , Font Size , Font Style , Bold , Italic and Underline एवं Alignment Icons - Right & Center , Center , Across column , Currency , Present Style , Comma Style , Increase Decimal , Decrease Decimal , Border एवं Colour आदि । 

6.Open Workbook:-

File Menu में open button पर click करने पर एक Open Dialog Box खुलता है । इसमें फार का नाम टाइप करके वर्कबुक को खोला जाता है । की बोर्ड से Ctrl + 0 दबाने पर Open Dialog Box खुल जाता है । more datail then click

7. वर्कबुक को Save करना:-

File Name के save विकल्प पर click करने पर Save As का Dialog Box खुलता है । इसमें इच्छित नाम लिखकर OK Button पर click करके फाइल को save कर सकते हैं । more datail then click 

8. Cell Pointer को मूव करना :-

ऐरो ( arrow ) keys से Cell Pointer को मूव किया जा सकता है । Shift + Tab Keys का प्रयोग करते हुए बायीं ओर की सेल में जा सकते हैं । 

9. लेबल:-

Worksheet में हम जो भी Text लिखते हैं उसे लेबल कहते हैं । 

10. Auto Sum द्वारा जोड़ना:-

 Auto Sum बटन का प्रयोग सैल की Range बनाकर किया जाता है । इस क्रिया के द्वारा उस रेन्ज में स्थित अंकों का योग प्राप्त हो जाता है । 

11. Cell में फार्मूला लिखना :-

हम किसी भी Cell में फॉर्मूला लिख सकते हैं । फॉर्मूला हमेशा " ' से शुरू होता है । इसमें विभिन्न ऑपरेटरों का प्रयोग भी किया जाता है । फॉर्मूले का हल हमेशा ऑपरेटरों की प्राथमिकता के आधार पर होता है । 
उदाहरण : ( B5 + B6 + B7 ) तथा = ( B2 + B6 / 6 आदि । 

12. Functions:-

इसका प्रयोग Worksheet में विभिन्न फंक्शन का प्रयोग करने के लिए किया जाता है । इसमें फंक्शन categories के अन्तर्गत विभिन्न फंक्शन दिए जाते हैं । ये फंक्शन केटेगरीज इस प्रकार हैं- Most Recently Used , All , Financial , Math and Trig , Statistical , Lookup & Reference , Database , Logical व Information आदि ।

13. फॉर्मूला कॉपी करना :-

किसी cell में एक फॉर्मूला लिखने के बाद यदि उसी फार्मूला को हमें सभी जगह लगाना है तो उसे हर बार पूरा लिखने की आवश्यकता नहीं होती है । Excel में यह सुविधा होती है कि हम एक फॉर्मूला copy करके उसे दूसरे cell में paste कर सकते हैं । 

14. Formatting Data:-

 Excel में Format Menu में cell कमाण्ड पर click करने से Format Cell Box खुलता है । इसमें डाटा को Format करने के विभिन्न तरीके होते हैं । जैसे Numbei Format करना , Alignment करना , Font बदलना , Border बदलना , Color बदलना , Cell को प्रोटेक्ट करना आदि । 

15. Worksheet में Column व Row Insert करना:-

Insert Menu में column कमाण्ड पर click करने से column insert होता है व Row comnand पर click करने से Row Insert होती है । जहाँ पर हमें इनको Insert करना होता है उनको पहले select करना पड़ता है ।

16.Column व Row Delete करना:-

File Menu में Delete Command के द्वारा यह कार्य किया जाता है । 

17. Print Preview देखना:-

 कार्यरत वर्कशीट का प्रिन्ट निवालने से पहले Preview देखने के लिए File Menu में Print Preview कमाण्ड पर click करते हैं । 

18.Chart बनाना:-

 MS - Excel में chart बनाने के लिए Chart Wizard button को click किया जाता है । यह विकल्प Standard fool Bar पर उपस्थित रहता है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ms excel functions in hindi

  आज हम  computer in hindi  मे ms excel functions in hindi(एमएस एक्सेल में फंक्शन क्या है)   -   Ms-excel tutorial in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- ms excel functions in hindi (एमएस एक्सेल में फंक्शन क्या है):- वर्कशीट में लिखी हुई संख्याओं पर फॉर्मूलों की सहायता से विभिन्न प्रकार की गणनाएँ की जा सकती हैं , जैसे — जोड़ना , घटाना , गुणा करना , भाग देना आदि । Function Excel में पहले से तैयार ऐसे फॉर्मूले हैं जिनकी सहायता से हम जटिल व लम्बी गणनाएँ आसानी से कर सकते हैं । Cell Reference में हमने यह समझा था कि फॉर्मूलों में हम जिन cells को काम में लेना चाहते हैं उनमें लिखी वास्तविक संख्या की जगह सरलता के लिए हम उन सैलों के Address की रेन्ज का उपयोग करते हैं । अत : सैल एड्रेस की रेन्ज के बारे में भी जानकारी होना आवश्यक होता है । सैल एड्रेस से आशय सैल के एक समूह या श्रृंखला से है । यदि हम किसी गणना के लिए B1 से लेकर  F1  सैल को काम में लेना चाहते हैं तो इसके लिए हम सैल B1 , C1 , D1 , E1 व FI को टाइप करें या इसे सैल Address की श्रेणी के रूप में B1:F1 टाइ

window accessories kya hai

  आज हम  computer in hindi  मे window accessories kya hai (एसेसरीज क्या है)   -   Ms-windows tutorial in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- window accessories kya hai (एसेसरीज क्या है)  :- Microsoft Windows  कुछ विशेष कार्यों के लिए छोटे - छोटे प्रोग्राम प्रदान करता है इन्हें विण्डो एप्लेट्स ( Window Applets ) कहा जाता है । उनमें से कुछ प्रोग्राम उन ( Gadgets ) गेजेट्स की तरह के हो सकते हैं जिन्हें हम अपनी टेबल पर रखे हुए रहते हैं । कुछ प्रोग्राम पूर्ण अनुप्रयोग प्रोग्रामों का सीमित संस्करण होते हैं । Windows में ये प्रोग्राम Accessories Group में से प्राप्त किये जा सकते हैं । Accessories में उपलब्ध मुख्य प्रोग्रामों को काम में लेकर हम अत्यन्त महत्त्वपूर्ण कार्यों को सम्पन्न कर सकते हैं ।  structure of window accessories:- Start → Program Accessories पर click Types of accessories in hindi:- ( 1 ) Entertainment :-   Windows Accessories  के Entertainment Group Media Player , Sound Recorder , CD Player a Windows Media Player आदि प्रोग्राम्स उपलब्ध होते है

report in ms access in hindi - रिपोर्ट क्या है

  आज हम  computers in hindi  मे  report in ms access in hindi (रिपोर्ट क्या है)  - ms access in hindi  के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-  report in ms access in hindi (रिपोर्ट क्या है):- Create Reportin MS - Access - MS - Access database Table के आँकड़ों को प्रिन्ट कराने के लिए उत्तम तरीका होता है , जिसे Report कहते हैं । प्रिन्ट निकालने से पहले हम उसका प्रिव्यू भी देख सकते हैं ।  MS - Access में बनने वाली रिपोर्ट की मुख्य विशेषताएँ :- 1. रिपोर्ट के लिए कई प्रकार के डिजाइन प्रयुक्त किए जाते हैं ।  2. हैडर - फुटर प्रत्येक Page के लिए बनते हैं ।  3. User स्वयं रिपोर्ट को Design करना चाहे तो डिजाइन रिपोर्ट नामक विकल्प है ।  4. पेपर साइज और Page Setting की अच्छी सुविधा मिलती है ।  5. रिपोर्ट को प्रिन्ट करने से पहले उसका प्रिन्ट प्रिव्यू देख सकते हैं ।  6. रिपोर्ट को तैयार करने में एक से अधिक टेबलों का प्रयोग किया जा सकता है ।  7. रिपोर्ट को सेव भी किया जा सकता है अत : बनाई गई रिपोर्ट को बाद में भी काम में ले सकते हैं ।  8. रिपोर्ट बन जाने के बाद उसका डिजाइन बदल