सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Featured Post

Instruction cycle in hindi - इंस्ट्रक्शन साइकिल क्या है

mail merge in microsoft word

 आज हम computer in hindi मे mail merge in microsoft word and how to use mail merge in microsoft word - Ms-word tutorial in hindi के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-

mail merge in microsoft word:-

किन्हीं दो फाइलों की सूचना को मिलाकर बनाया गया डॉल्यूमेन्ट मेल मर्ज ( mail merge) कहलाता है । मेल मर्ज के लिए Tools Menu के Mail Merge कमाण्ड का उपयोग किया जाता है । इसका उपयोग उस वक्त होता है जब हमें एक Document अलग - अलग लोगों को भेजना होता है । इसके लिए तीन फाइलें काम में आती हैं-

1. Main Document:-

इस फाइल में Text लिखते हैं जिसे कि सभी letters में एक जैसा लिखा जाता है।

2. Data File:-

 इस फाइल में उन व्यक्तियों के नाम व पते लिखे जाते हैं जिनको लेटर भेजा जाना है। 

3. Merge Document:-

Main Document व Merge Docurment को मिलाकर जो फाइल तैयार की जाती है वह Merge Document कहलाता है । Mail Merge करने के लिए हम निम्नलिखित क्रिया करते हैं इसके लिए एक नया डॉक्यूमेन्ट बनाकर इसे खुला छोड़ देते हैं , इसे Main Document कहते हैं । इसके बाद Mail Merge कमाण्ड पर क्लिक करते हैं । इससे Mail Merge Helper Dialog Box खुलता है । इसमें पहले स्थान पर Main Document के बारे में बताया जाता है , इसके लिए create बटन पर click करके डाउन मेन्यू ( Down Menu ) में से From Letters ऑप्शन पर क्लिक करते हैं ।
इस प्रक्रिया के द्वारा वह Letter मुख्य डॉक्यूमेन्ट बन जाता है तथा मेल मर्ज हैल्पर dialog box में उसका नाम लिखा नजर आता है । यह प्रक्रिया करने के बाद हम डाटा फाइल बनाते हैं । यह वह फाइल होती है जिससे डाटा लेना होता है । इसके लिए हम मेल मर्ज हैल्पर dialog box में Data Source ऑप्शन के तहत Get Data Button पर click करते हैं । Get Data Button से जो Pull Down Menu निकलता है उसमें कई प्रकार के Option होते हैं । इसमें से एक Create Data Source Option Box होता है । इससे screen पर ' Create Data Source Dialog Box ' उपलब्ध होता है । इसमें कुछ फील्ड नाम दिए होते हैं जिनको Add या Remove किया जा सकता है । इस dialog box में OK पर क्लिक करने से Save As Dialog Box खुल जाता है जिसमें से हम डाटा source को save कर देते हैं । उसे save करने से खुले Dialog Box में Edit Data Source और Edit Main Document बटन होते हैं जिसमें Edit Data Source पर click करके Data भर देते हैं । उसके बाद Screen पर Mail Merge Tool Bar आता है । अब हमें डॉक्यूमेन्ट में जहाँ डाटा फील्ड रखने हैं वहाँ पर कर्सर को ले जाते हैं । अब Insert Merge Fields पर क्लिक करके एक फील्ड चुनते हैं ।
अब Mail Merge हैल्पर Dialog Box से Merge Button पर click करते हैं । इससे खुले मर्ज बॉक्स में मर्ज बटन पर click करते हैं । इससे document के सभी फील्डों में भरा हुआ नाम , पता आदि मर्ज हो जाते हैं । इसे ही Merge Document कहते हैं ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ms excel functions in hindi

  आज हम  computer in hindi  मे ms excel functions in hindi(एमएस एक्सेल में फंक्शन क्या है)   -   Ms-excel tutorial in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- ms excel functions in hindi (एमएस एक्सेल में फंक्शन क्या है):- वर्कशीट में लिखी हुई संख्याओं पर फॉर्मूलों की सहायता से विभिन्न प्रकार की गणनाएँ की जा सकती हैं , जैसे — जोड़ना , घटाना , गुणा करना , भाग देना आदि । Function Excel में पहले से तैयार ऐसे फॉर्मूले हैं जिनकी सहायता से हम जटिल व लम्बी गणनाएँ आसानी से कर सकते हैं । Cell Reference में हमने यह समझा था कि फॉर्मूलों में हम जिन cells को काम में लेना चाहते हैं उनमें लिखी वास्तविक संख्या की जगह सरलता के लिए हम उन सैलों के Address की रेन्ज का उपयोग करते हैं । अत : सैल एड्रेस की रेन्ज के बारे में भी जानकारी होना आवश्यक होता है । सैल एड्रेस से आशय सैल के एक समूह या श्रृंखला से है । यदि हम किसी गणना के लिए B1 से लेकर  F1  सैल को काम में लेना चाहते हैं तो इसके लिए हम सैल B1 , C1 , D1 , E1 व FI को टाइप करें या इसे सैल Address की श्रेणी के रूप में B1:F1 टाइ

window accessories kya hai

  आज हम  computer in hindi  मे window accessories kya hai (एसेसरीज क्या है)   -   Ms-windows tutorial in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- window accessories kya hai (एसेसरीज क्या है)  :- Microsoft Windows  कुछ विशेष कार्यों के लिए छोटे - छोटे प्रोग्राम प्रदान करता है इन्हें विण्डो एप्लेट्स ( Window Applets ) कहा जाता है । उनमें से कुछ प्रोग्राम उन ( Gadgets ) गेजेट्स की तरह के हो सकते हैं जिन्हें हम अपनी टेबल पर रखे हुए रहते हैं । कुछ प्रोग्राम पूर्ण अनुप्रयोग प्रोग्रामों का सीमित संस्करण होते हैं । Windows में ये प्रोग्राम Accessories Group में से प्राप्त किये जा सकते हैं । Accessories में उपलब्ध मुख्य प्रोग्रामों को काम में लेकर हम अत्यन्त महत्त्वपूर्ण कार्यों को सम्पन्न कर सकते हैं ।  structure of window accessories:- Start → Program Accessories पर click Types of accessories in hindi:- ( 1 ) Entertainment :-   Windows Accessories  के Entertainment Group Media Player , Sound Recorder , CD Player a Windows Media Player आदि प्रोग्राम्स उपलब्ध होते है

report in ms access in hindi - रिपोर्ट क्या है

  आज हम  computers in hindi  मे  report in ms access in hindi (रिपोर्ट क्या है)  - ms access in hindi  के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-  report in ms access in hindi (रिपोर्ट क्या है):- Create Reportin MS - Access - MS - Access database Table के आँकड़ों को प्रिन्ट कराने के लिए उत्तम तरीका होता है , जिसे Report कहते हैं । प्रिन्ट निकालने से पहले हम उसका प्रिव्यू भी देख सकते हैं ।  MS - Access में बनने वाली रिपोर्ट की मुख्य विशेषताएँ :- 1. रिपोर्ट के लिए कई प्रकार के डिजाइन प्रयुक्त किए जाते हैं ।  2. हैडर - फुटर प्रत्येक Page के लिए बनते हैं ।  3. User स्वयं रिपोर्ट को Design करना चाहे तो डिजाइन रिपोर्ट नामक विकल्प है ।  4. पेपर साइज और Page Setting की अच्छी सुविधा मिलती है ।  5. रिपोर्ट को प्रिन्ट करने से पहले उसका प्रिन्ट प्रिव्यू देख सकते हैं ।  6. रिपोर्ट को तैयार करने में एक से अधिक टेबलों का प्रयोग किया जा सकता है ।  7. रिपोर्ट को सेव भी किया जा सकता है अत : बनाई गई रिपोर्ट को बाद में भी काम में ले सकते हैं ।  8. रिपोर्ट बन जाने के बाद उसका डिजाइन बदल