सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

mail merge in microsoft word

 आज हम computer in hindi मे mail merge in microsoft word and how to use mail merge in microsoft word - Ms-word tutorial in hindi के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-

mail merge in microsoft word:-

किन्हीं दो फाइलों की सूचना को मिलाकर बनाया गया डॉल्यूमेन्ट मेल मर्ज ( mail merge) कहलाता है । मेल मर्ज के लिए Tools Menu के Mail Merge कमाण्ड का उपयोग किया जाता है । इसका उपयोग उस वक्त होता है जब हमें एक Document अलग - अलग लोगों को भेजना होता है । इसके लिए तीन फाइलें काम में आती हैं-

1. Main Document:-

इस फाइल में Text लिखते हैं जिसे कि सभी letters में एक जैसा लिखा जाता है।

2. Data File:-

 इस फाइल में उन व्यक्तियों के नाम व पते लिखे जाते हैं जिनको लेटर भेजा जाना है। 

3. Merge Document:-

Main Document व Merge Docurment को मिलाकर जो फाइल तैयार की जाती है वह Merge Document कहलाता है । Mail Merge करने के लिए हम निम्नलिखित क्रिया करते हैं इसके लिए एक नया डॉक्यूमेन्ट बनाकर इसे खुला छोड़ देते हैं , इसे Main Document कहते हैं । इसके बाद Mail Merge कमाण्ड पर क्लिक करते हैं । इससे Mail Merge Helper Dialog Box खुलता है । इसमें पहले स्थान पर Main Document के बारे में बताया जाता है , इसके लिए create बटन पर click करके डाउन मेन्यू ( Down Menu ) में से From Letters ऑप्शन पर क्लिक करते हैं ।
इस प्रक्रिया के द्वारा वह Letter मुख्य डॉक्यूमेन्ट बन जाता है तथा मेल मर्ज हैल्पर dialog box में उसका नाम लिखा नजर आता है । यह प्रक्रिया करने के बाद हम डाटा फाइल बनाते हैं । यह वह फाइल होती है जिससे डाटा लेना होता है । इसके लिए हम मेल मर्ज हैल्पर dialog box में Data Source ऑप्शन के तहत Get Data Button पर click करते हैं । Get Data Button से जो Pull Down Menu निकलता है उसमें कई प्रकार के Option होते हैं । इसमें से एक Create Data Source Option Box होता है । इससे screen पर ' Create Data Source Dialog Box ' उपलब्ध होता है । इसमें कुछ फील्ड नाम दिए होते हैं जिनको Add या Remove किया जा सकता है । इस dialog box में OK पर क्लिक करने से Save As Dialog Box खुल जाता है जिसमें से हम डाटा source को save कर देते हैं । उसे save करने से खुले Dialog Box में Edit Data Source और Edit Main Document बटन होते हैं जिसमें Edit Data Source पर click करके Data भर देते हैं । उसके बाद Screen पर Mail Merge Tool Bar आता है । अब हमें डॉक्यूमेन्ट में जहाँ डाटा फील्ड रखने हैं वहाँ पर कर्सर को ले जाते हैं । अब Insert Merge Fields पर क्लिक करके एक फील्ड चुनते हैं ।
अब Mail Merge हैल्पर Dialog Box से Merge Button पर click करते हैं । इससे खुले मर्ज बॉक्स में मर्ज बटन पर click करते हैं । इससे document के सभी फील्डों में भरा हुआ नाम , पता आदि मर्ज हो जाते हैं । इसे ही Merge Document कहते हैं ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Query Optimization in hindi - computers in hindi 

 आज  हम  computers  in hindi  मे query optimization in dbms ( क्वैरी ऑप्टीमाइजेशन) के बारे में जानेगे क्या होता है और क्वैरी ऑप्टीमाइजेशन (query optimization in dbms) मे query processing in dbms और query optimization in dbms in hindi और  Measures of Query Cost    के बारे मे जानेगे  तो चलिए शुरु करते हैं-  Query Optimization in dbms (क्वैरी ऑप्टीमाइजेशन):- Optimization से मतलब है क्वैरी की cost को न्यूनतम करने से है । किसी क्वैरी की cost कई factors पर निर्भर करती है । query optimization के लिए optimizer का प्रयोग किया जाता है । क्वैरी ऑप्टीमाइज़र को क्वैरी के प्रत्येक operation की cos जानना जरूरी होता है । क्वैरी की cost को ज्ञात करना कठिन है । क्वैरी की cost कई parameters जैसे कि ऑपरेशन के लिए उपलब्ध memory , disk size आदि पर निर्भर करती है । query optimization के अन्दर क्वैरी की cost का मूल्यांकन ( evaluate ) करने का वह प्रभावी तरीका चुना जाता है जिसकी cost सबसे कम हो । अतः query optimization एक ऐसी प्रक्रिया है , जिसमें क्वैरी अर्थात् प्रश्न को हल करने का सबसे उपयुक्त तरीका चुना

acid properties in dbms - computers in hindi

 आज हम computers in hindi के अन्दर Properties of Transaction (acid properties in dbms) के बारे मे जानेगे क्या होता है तो चलिए शुरु करते हैं:- Properties of Transaction ( कार्यसम्पादन के गुण ) (ACID in hindi) :- Atomicity , Consistency , Isolation , Durability - ACID सामान्यत : किसी transaction की 4 प्रॉपर्टीज़ होती हैं-  1. Atomicity  2. Consistency  3. Isolation  4. Durability  1. Atomicity transaction :-   Atomicity transaction की प्रॉपर्टी के द्वारा यह comfirm किया जाता है की transaction   के द्वारा किए जाने वाले सभी ऑपरेशन पूर्ण होंगे या उनमें से एक भी execute नहीं होगा । इसमें transaction के प्रत्येक ऑपरेशन को एक अकेली यूनिट की भांति व्यवहार किया जाता है । आइए इसे एक example की सहायता से समझते हैं। acid properties with example :-  यदि प्रथम ऑपरेशन सफल पूर्ण हो जाए तथा द्वितीय ऑपरेशन पर आते ही transaction असफल अर्थात् फेल हो जाए तो ऐसी स्थिति में प्रथम ऑपरेशन भी rollback हो जाएगा । Atomicity को transaction manager के द्वारा नियंत्रित किया जाता है । transaction manager डेटाबेस