macro in ms excel in hindi

आज हम computer in hindi मे macro in ms excel in hindi - Ms-excel tutorial in hindi के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-

macro in ms excel in hindi:-

Macro in ms excel यह Excel में दी गई एक सुविधा है , जिसकी सहायता से Excel के कुछ commands को मिलाकर छोटा - सा macro बनाकर रख सकते हैं , ताकि जब कभी वे सभी कार्य पुनः करने हों तो सिर्फ macro का नाम देकर वे सभी कार्य किये जा सकते हैं ।

Creating a Macro in excel in hindi( मेक्रो बनाना ):-

सबसे पहले Tools Menu का Macro Command select करें । यह हमें 5 option वाला एक Sub Menu प्रदान करेगा जिसमें से Record New Macro बटन पर click करेंगे ।फिर एक Dialog box display होगा।
इस Dialog Box में हमें सबसे पहले Macro का नाम देना होगा । उसके बाद shortcut key बतानी होगी । जिसका उपयोग करने से ही मेक्रो चालू हो जायेगा । Shortcut key को create करने के लिए shift या बिना shift कुंजियों के साथ किसी भी Alphabet कुँजी का उपयोग किया जा सकता है । Ctrl कुँजी इसके द्वारा अपनी तरफ से लगा दी जाती है अर्थात् यदि हमने ' K'key का उपयोग किया है तो shortcut “ Ctrl + K " तथा यदि shift + K को काम में लिया है तो “ Ctrl + shift + K " shortcut key होगी ।
इस प्रक्रिया के बाद Store Macro in बॉक्स में हमें यह बताना होगा कि हम इस Macro को कहाँ पर या कौनसी जगह पर store कर रहे हैं । इस प्रक्रिया के बाद OK button पर click करना है । ऐसा करने के बाद Macro की Recording चालू हो जायेगी तथा Stop Recording Macro Tool Bar पर display हो जायेगा ।
 सभी process को करने के बाद या command use करने के बाद Stop Recording वाले बटन को दबाते है । ऐसा करने के बाद ही Macro Execution के लिए तैयार होगा । 

Executing a Macro in excel in hindi ( मेक्रो को क्रियान्वित करना):-

Macro को दो प्रकार से Execute करवाया जा सकता है , एक तो Menu command के द्वारा तथा दूसरा सीधे ही की - बोर्ड के द्वारा । 

Menu से :-

सबसे पहले Tools में जाकर Macro Cornmand पर click कीजिए । अब खुले हुए Menu में Macros पर click कीजिए । इस Dialog box में अपने Macro का नाम select करके Run button पर click करना है । उसके बाद Macro executing हो जायेगा । 

Keyboard से:-

Macro बनाते समय हमने जो shortcut keys निर्धारित की थी उनको अब काम में लेना है । जैसे- Ctrl + K

टिप्पणियाँ