आज हम computer course in hindi मे हम operating system command के बारे में बताएगें तो चलिए शुरु करते हैं- operating system command(ऑपरेटिंग सिस्टम कमाण्ड्स):- यूजर , सिस्टम कॉल्स के अलावा ऑपरेटिंग सिस्टम में ऑपरेटिंग सिस्टम के कमाण्ड्स के द्वारा भी interact कर सकता है । यदि आप ( MS - DOS में किसी भी डाइरेक्ट्री के फाइलों या सब - डाइरेक्ट्रीज को देखना चाहते हैं , तो आप DIR कमाण्ड का invoke कर सकते हैं और ऑपरेटिंग सिस्टम अपने कमाण्ड्स द्वारा यूजर और कम्प्यूटर सिस्टम के हार्डवेयर के बीच communicate करता है । इस ऑपरेटिंग सिस्टम का प्रमुख objective यूजर की समस्याओं का समाधान करना है , इसमें ज्यादातर ऑपरेटिंग सिस्टम्स के साथ common problems को हल करने के प्रोग्राम्स की supply की जाती है । इन प्रोग्राम्स के वेब ब्राउजर्स , टेक्स्ट फॉर्मेटर्स , वर्ड - प्रोसेसर्स , कम्पाइलर्स और डेटाबेस सिस्टम्स , स्प्रेडशीट्स इत्यादि आते है । ये प्रोग्राम सिस्टम यूटिलिटीज या एप्लीकेशन प्रोग्राम के नाम से भी जाने जाते हैं । इसमें कमाण्ड इंटरप्रेटर किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम का सबसे system program होता है ।