सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Featured Post

what is Polygon Clipping

segmentation in os in hindi - Segmentation क्या होता है

 आज हम computer course in hindi मे हम  segmentation in os in hindi - Segmentation क्या होता है के बारे में जानकारी देते क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- 

segmentation in os in hindi (Segmentation क्या होता है) :-

segmentation एक बहुत जरूरी चीज मैमोरी मैनेजमेन्ट के लिये जिसे भूलाया नहीं जा सकता है । user view paging करता है मैमोरी को फिजिकल मैमोरी से और जो user viewहोता है वह फिजिकल मैमोरी के जैसा नहीं होता जो user view है । फिजिकल मैमोरी में वह mapped होता है mapping logical memory और physical memory में अन्तर बताती है । 

1. बेसिक मैथड ( Basic Method ) :-

आमतौर पर जो यूजर है वह इसे array की तरह लेते हैं जो मैमोरी है वह linear array byte है । और Variable Sized Segement उस Segement से मिलकर बना है जिसमें कोई क्रम की जरूरत नहीं हैं । जब हम प्रोग्राम में कुछ भी लिखते हैं तो हम क्या सोचते है कि वह कैसे लिखा जा रहा है तब हम सोचते है कि जो मेन प्रोग्राम है वह sub routine procedure और Function से मिलकर बना है जिसमें कई सारे data structure है। हर module और डाटा Element अपने नाम से जाने जाते हैं । अगर हम बात करें symbol table कि तो function main program में होता है बिना एड्रैस के यह memory element में जगह ले लेते हैं । तुम्हें कुछ नहीं पता करना , कि जो symbol table है वह फंक्शन से पहले स्टोर हुई है कि नहीं । हर सैगमेन्ट Lenth का होता है जो लम्बाई सैगमेन्ट की प्रोसेस में वह घटायी या बढ़ाई जा सकती है जरूरत पड़ने पर और लम्बाई को बताना पड़ता है कि वह किस काम के लिये रखी जा रही है । जो element है सैगमेन्ट के वह अपने offset के द्वारा start में ही पहचान लिये जाते हैं , तो इसका मतलब इसमें सब कुछ जानकारी आ गई जैसे कि पहली लाइन program, entry symbol table , में जो पाँचवा फंक्शन आ गया है । इस सैगमेन्ट मैमोरी मैनेजमेन्ट वह स्कीम है जो यूजर व्यू मेमोरी को help देता है तथा जो लॉजिकल एड्रैस स्पेस है वह सैगमेन्ट का कलैक्शन होता है । हर सैगमेन्ट के पास अपना नाम और लम्बाई होती है । एड्रैस यह बताता है कि दोनों चीजें सैगमेन्ट का नाम तथा offset यूजर यह बताता है कि दोनों चीजें एक साथ सैगमेन्ट का नाम तथा ऑफसेट पेजिंग के साथ जब हम कार्य करते थे तो यूजर एक सिर्फ ही एड्रैस बताता है जो कि हार्डवेयर द्वारा बाँटे जाते थे पेज संख्या में और offset में जो कि प्रोग्रामर के लिये Invisible है । इसे और आसान बनान के लिये सैगमेन्ट संख्या में बाँट दिये जाते हैं और यह सैगमेन्ट संख्या द्वारा जाने जाते हैं । तो जो लॉजिकल एड्रैस है वह 2 Tuple को रखता है । 
<Segment number, Offset>
यह आमतौर पर जो यूजर प्रोग्राम है वह कम्पाइलर होता है और जो कम्पाइलर है । वह अपने आप सैगमेन्ट बनाता है और इनपुट प्रोग्राम को देता है । Paascal कम्पाइलर अलग - अलग सैगमेन्ट को बनाता है । 
( 1 ) हर वेरियेबल के लिये 
( 2 ) ताकि जो स्टैक है वह प्रोसिजर को बुला कर उसमें Parameter स्टोर कर सके ताकि वह एड्रैस वापिस दे सकें
( 3 ) इसमें हर प्रोसेस और फंक्शन का कोड 
( 4 ) लोकल वेरियेबल हर प्रोसिजर और फंक्शन के इन सब के बारे में बताता है । 
FORTRAN कम्पाइलर हर common block के लिये सैगमेन्ट तैयार करता है । ऐरे अलग सैगमेन्ट बनाते हैं । लोडर इन सब सैगमेन्ट को लेकर उसे सैगमेन्ट संख्या प्रदान करता है।

2. Hardware :-

यूजर अब ऑबजैक्ट को प्रोग्राम में 2 Dimensional एड्रैस में रखता है । एक फिजिकल मैमोरी बाइट में single dimensional है ।  2 Dimensional user को बताये हुये एड्रैस को हम एक dimensional physical address में मैप करेंगे । यह paging segment table के द्वारा होगा । हर entry segment table को अपने पास Segment Base और Segment Limit रखता है । Segment Base शुरू का physical address रखता है जहाँ पर वह मैमारी में है और Segment Limit Segment की लम्बाई बताता है । एक लॉजिकल एड्रैस दो नाम रखता है एक सैगमेन्ट संख्या और offset segment D । जो सैगमेन्ट संख्या है इन्डैक्स की तरह सैगमेन्ट टेबल में काम आती है । ऑफसेट D लॉजिकल एड्रैस 0 का और सैगमेन्ट लिमिट के बीच होगा । अगर ऐसा नहीं तो फिर ऑपरेटिंग सिस्टम को देखा जायेगा । अगर यह offset लीगल है तो यह सैगमेन्ट बेस के साथ जुड़ जाता है ताकि यह एड्रेस बना सके । सैगमेन्ट टेबल एक तरह से पेपर है जो ऐरे बेस रजिस्टर हेतु काम में ली जाती है।

3. Fregmentation:-

 Logn Term scheduler सारे user program के Segment को मैमोरी बताता है । वह पेजिंग की तरह है सिर्फ इसके Segment variable length है और पेज सेम आकार के हैं । Variable size partition scheme के साथ जो मैमोरी एलोकेट डायनामिक एलोकेश समस्या है बेस्ट फिट और पहला फिट एल्गो से समाप्त हो जाती है । जो सैगमेन्ट है बाद में external fragmentation करता है जब सारे ब्लॉक फ्री मैमोरी के इतने छोटे हो कि उसमें पूरा सैगमेन्ट न आ सके । इस केस में प्रोसेस को तब तक इन्तजार करना पड़ेगा जब तक वह और मैमारी जुटा नहीं पाता ( ओर उसे एक बड़ा हॉल नहीं मिल जाता ताकि उसमें सैगमेन्ट पूरा आ सके । ) और या फिर Comection इस्तेमाल एक बड़ा हॉल तैयार करना पड़ेगा । क्योकि जो सैगमेन्ट है वह अपने आप डायनामिक एलोकेशन एल्गो से तैयार करता है और जब हम चाहें । हम compact कर मैमोरी तैयार कर सकते हैं अगर सी.पी.यू. शेड्यूलर इन्तजार कर रहा है एक प्रोसेस का तो मैमोरी एलोकेशन प्रॉब्लम होने के कारण सी.पी.यू. इसे छोड़ देगा और फिर पंक्ति में छोटा priority वाला प्रोसेस ढूँढ़ कर उसे अपने में ले लेगा । external fragmentation एक समस्या है सैगमेन्टेशन स्कीम के लिये क्या Long Term Scheduling Compaction मदद करेगा ? जो अन्तर है उसके एवरेज सैगमेन्ट आकार पर और एक समय हम हर एक प्रासेस को एक सैगमेन्ट देते थे । यह जो तरीका है वह Variable size partition scheme को कम करता है । अगर हम देखे तो हर बिट जो है वह अपने सैगमेन्ट में ही होती है । यह जो तरीका है वह external fragmentation को कम करता है हालांकि हर बिट को बेस रजिस्टर की जरूरत होती है तब वह मैमोरी इस्तेमाल करके जगह बनाता है । जो अलग लॉजिकल कदम है वह फिक्सड आकार , छोटे सैगमेन्ट पेजिंग में होता है । आमतौर पर अगर जो सैगमेन्ट का आकार है वह छोटा होगा तो external fragmentation भी कम होगा । 



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ms excel functions in hindi

  आज हम  computer in hindi  मे ms excel functions in hindi(एमएस एक्सेल में फंक्शन क्या है)   -   Ms-excel tutorial in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- ms excel functions in hindi (एमएस एक्सेल में फंक्शन क्या है):- वर्कशीट में लिखी हुई संख्याओं पर फॉर्मूलों की सहायता से विभिन्न प्रकार की गणनाएँ की जा सकती हैं , जैसे — जोड़ना , घटाना , गुणा करना , भाग देना आदि । Function Excel में पहले से तैयार ऐसे फॉर्मूले हैं जिनकी सहायता से हम जटिल व लम्बी गणनाएँ आसानी से कर सकते हैं । Cell Reference में हमने यह समझा था कि फॉर्मूलों में हम जिन cells को काम में लेना चाहते हैं उनमें लिखी वास्तविक संख्या की जगह सरलता के लिए हम उन सैलों के Address की रेन्ज का उपयोग करते हैं । अत : सैल एड्रेस की रेन्ज के बारे में भी जानकारी होना आवश्यक होता है । सैल एड्रेस से आशय सैल के एक समूह या श्रृंखला से है । यदि हम किसी गणना के लिए B1 से लेकर  F1  सैल को काम में लेना चाहते हैं तो इसके लिए हम सैल B1 , C1 , D1 , E1 व FI को टाइप करें या इसे सैल Address की श्रेणी के रूप में B1:F1 टाइ

window accessories kya hai

  आज हम  computer in hindi  मे window accessories kya hai (एसेसरीज क्या है)   -   Ms-windows tutorial in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- window accessories kya hai (एसेसरीज क्या है)  :- Microsoft Windows  कुछ विशेष कार्यों के लिए छोटे - छोटे प्रोग्राम प्रदान करता है इन्हें विण्डो एप्लेट्स ( Window Applets ) कहा जाता है । उनमें से कुछ प्रोग्राम उन ( Gadgets ) गेजेट्स की तरह के हो सकते हैं जिन्हें हम अपनी टेबल पर रखे हुए रहते हैं । कुछ प्रोग्राम पूर्ण अनुप्रयोग प्रोग्रामों का सीमित संस्करण होते हैं । Windows में ये प्रोग्राम Accessories Group में से प्राप्त किये जा सकते हैं । Accessories में उपलब्ध मुख्य प्रोग्रामों को काम में लेकर हम अत्यन्त महत्त्वपूर्ण कार्यों को सम्पन्न कर सकते हैं ।  structure of window accessories:- Start → Program Accessories पर click Types of accessories in hindi:- ( 1 ) Entertainment :-   Windows Accessories  के Entertainment Group Media Player , Sound Recorder , CD Player a Windows Media Player आदि प्रोग्राम्स उपलब्ध होते है

report in ms access in hindi - रिपोर्ट क्या है

  आज हम  computers in hindi  मे  report in ms access in hindi (रिपोर्ट क्या है)  - ms access in hindi  के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-  report in ms access in hindi (रिपोर्ट क्या है):- Create Reportin MS - Access - MS - Access database Table के आँकड़ों को प्रिन्ट कराने के लिए उत्तम तरीका होता है , जिसे Report कहते हैं । प्रिन्ट निकालने से पहले हम उसका प्रिव्यू भी देख सकते हैं ।  MS - Access में बनने वाली रिपोर्ट की मुख्य विशेषताएँ :- 1. रिपोर्ट के लिए कई प्रकार के डिजाइन प्रयुक्त किए जाते हैं ।  2. हैडर - फुटर प्रत्येक Page के लिए बनते हैं ।  3. User स्वयं रिपोर्ट को Design करना चाहे तो डिजाइन रिपोर्ट नामक विकल्प है ।  4. पेपर साइज और Page Setting की अच्छी सुविधा मिलती है ।  5. रिपोर्ट को प्रिन्ट करने से पहले उसका प्रिन्ट प्रिव्यू देख सकते हैं ।  6. रिपोर्ट को तैयार करने में एक से अधिक टेबलों का प्रयोग किया जा सकता है ।  7. रिपोर्ट को सेव भी किया जा सकता है अत : बनाई गई रिपोर्ट को बाद में भी काम में ले सकते हैं ।  8. रिपोर्ट बन जाने के बाद उसका डिजाइन बदल