सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

caching in os in hindi

 आज हम computer course in hindi मे हम  caching in os in hindi के बारे में जानकारी देते क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-

caching in os in hindi:-

इसमें एक cash तीव्र मेमोरी का भाग है जो डाटा की कॉपी रखता है । एक ओरिजनल कॉपी को access करने से appropriate cached copy को access करना है । वर्तमान में चल ही प्रक्रियाओं के instruction disc पर स्टोर होते हैं और physical memory में cached होते हैं और सी.पी.यू. की secondary और primary caches में दोबारा कॉपी हो जाते हैं । 
एक buffer और cash में अन्तर यह कि बफर केवल डाटा आइटम की वर्तमान कॉपी को रख सकता है जबकि एक cash को define किया गया है कि एक आइटम जो कहीं और रहता है उसके फास्टर स्टोरेज पर एक कॉपी को रखना होता है । caching और buffering दो भिन्न - भिन्न function है लेकिन कभी - कभी मैमोरी का एक भाग दोनों objectives के लिए प्रयोग किया जा सकता है । 
copy semantics रखने के लिए और डिस्क इनपुट / आउटपुट के लिए suitable scheduling को able बनाने के लिए और ऑपरेटिंग सिस्टम buffer को मुख्य मेमोरी में डिस्क डाटा को रखने के लिए प्रयोग करते हैं । ये buffer एक cash के रूप में भी प्रयोग किये जाते हैं । यह फाइल के लिए इनपुट / आउटपुट क्षमता को बढ़ाने में प्रयोग की जाती है और जो फाइल एप्लीकेशन द्वारा शेयर की जाती है या लिखी और साथ - साथ बार - बार पढ़ी जा रही है । जब colonel एक फाइल इनपुट / आउटपुट request को प्राप्त करता है तो colonel सबसे पहले buffer cash को यह देखने के लिए access करता है कि फाइल का वह भाग पहले से मुख्य मेमोरी में उपलब्ध है या नहीं । और यदि ऐसा है तो एक physical disk input/output कुछ देर के लिए रोका जा सकता है । डिस्क राइट कुछ सेकेण्ड के लिए बफर कैश में भी collect किया जाता है इसलिए बड़े Proper transfer schedule को permission देने के लिए collect हो जाते हैं ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Recovery technique in dbms । रिकवरी। recovery in hindi

 आज हम Recovery facilities in DBMS (रिकवरी)   के बारे मे जानेगे रिकवरी क्या होता है? और ये रिकवरी कितने प्रकार की होती है? तो चलिए शुरु करतेे हैं- Recovery in hindi( रिकवरी) :- यदि किसी सिस्टम का Data Base क्रैश हो जाये तो उस Data को पुनः उसी रूप में वापस लाने अर्थात् उसे restore करने को ही रिकवरी कहा जाता है ।  recovery technique(रिकवरी तकनीक):- यदि Data Base पुनः पुरानी स्थिति में ना आए तो आखिर में जिस स्थिति में भी आए उसे उसी स्थिति में restore किया जाता है । अतः रिकवरी का प्रयोग Data Base को पुनः पूर्व की स्थिति में लाने के लिये किया जाता है ताकि Data Base की सामान्य कार्यविधि बनी रहे ।  डेटा की रिकवरी करने के लिये यह आवश्यक है कि DBA के द्वारा समूह समय पर नया Data आने पर तुरन्त उसका Backup लेना चाहिए , तथा अपने Backup को समय - समय पर update करते रहना चाहिए । यह बैकअप DBA ( database administrator ) के द्वारा लगातार लिया जाना चाहिए तथा Data Base क्रैश होने पर इसे क्रमानुसार पुनः रिस्टोर कर देना चाहिए Types of recovery (  रिकवरी के प्रकार ):- 1. Log Based Recovery 2. Shadow pag

window accessories kya hai

  आज हम  computer in hindi  मे window accessories kya hai (एसेसरीज क्या है)   -   Ms-windows tutorial in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- window accessories kya hai (एसेसरीज क्या है)  :- Microsoft Windows  कुछ विशेष कार्यों के लिए छोटे - छोटे प्रोग्राम प्रदान करता है इन्हें विण्डो एप्लेट्स ( Window Applets ) कहा जाता है । उनमें से कुछ प्रोग्राम उन ( Gadgets ) गेजेट्स की तरह के हो सकते हैं जिन्हें हम अपनी टेबल पर रखे हुए रहते हैं । कुछ प्रोग्राम पूर्ण अनुप्रयोग प्रोग्रामों का सीमित संस्करण होते हैं । Windows में ये प्रोग्राम Accessories Group में से प्राप्त किये जा सकते हैं । Accessories में उपलब्ध मुख्य प्रोग्रामों को काम में लेकर हम अत्यन्त महत्त्वपूर्ण कार्यों को सम्पन्न कर सकते हैं ।  structure of window accessories:- Start → Program Accessories पर click Types of accessories in hindi:- ( 1 ) Entertainment :-   Windows Accessories  के Entertainment Group Media Player , Sound Recorder , CD Player a Windows Media Player आदि प्रोग्राम्स उपलब्ध होते है