सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

kernel kya hai

 आज हम computer course in hindi मे हम kernel in hindi के बारे में जानकारी देते क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-

kernel data structure:-

kernel को इनपुट / आउटपुट कम्पोनेन्टस के use के बारे में state information रखने की आवश्यकता होती है । यह ऐसा इन kernel data structure के एक category के माध्यम से करता है और इसमें Open File Table Structure / Kernel Network Connection, Character Device Communication और दूसरे इनपुट / आउटपुट activity का pursuance करने के लिए कई एक जैसे structures का प्रयोग करता है । यह इनपुट / आउटपुट के लिए एक Message Passing Implementation का use करता है । एक इनपुट / आउटपुट रिक्वैस्ट एक मेसेज में बदल जाता है और जो kernel के द्वारा इनपुट / आउटपुट मैनेजर को भेजा जाता है और फिर डिवाइस ड्राइवर को भेजा जाता है जिनमें से प्रत्येक Message contents को बदल सकता है । आउटपुट के लिए मेसेज लिखे हुए डाटा को रखता है । इनपुट के लिए मेसेज डाटा को प्राप्त करने के लिए एक buffer रखता है । Message Passing Approach, Procedural Techeniques के साथ तुलना करके ओवरहैड जोड़ सकते हैं । procedural techniques वह होती है जो shared data structure का प्रयोग करती है लेकिन वह इनपुट / आउटपुट सिस्टम की संरचना और डिजाइन का describe करता है ।
इनपुट / आउटपुट सब सिस्टम सेवाओं के एक wide accompaniment का coordination करता है जो एप्लीकेशन और kernel के दूसरे भागों के लिए उपलब्ध होते हैं । इनपुट / आउटपुट सब सिस्टम का management करता है-
1. फाइलों और डिवाइस के लिए नाम के स्थान का management करना और फाइलों और डिवाइस का एक्सेस कन्ट्रोल करना इत्यादि । 
2. ऑपरेशन कन्ट्रोल उदाहरण के लिए एक मॉडम खोज नहीं सकता है । जिससे फाइल सिस्टम स्पेस बाँटना होता है । 
3. डिवाइस बाँटना और इनपुट / आउटपुट शेड्यूलिंग 
4. डिवाइस स्टेटस मॉनीटर , एरर हैण्डलिंग और फेलियर रिकवरी एवं डिवाइस ड्राइवर कन्फ़िग्रेशन और Initialization । 
इनपुट / आउटपुट subsystem का upper level device driver के द्वारा provide किये गये Uniform interface के द्वारा डिवाइस को एक्सेस करता है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Recovery technique in dbms । रिकवरी। recovery in hindi

 आज हम Recovery facilities in DBMS (रिकवरी)   के बारे मे जानेगे रिकवरी क्या होता है? और ये रिकवरी कितने प्रकार की होती है? तो चलिए शुरु करतेे हैं- Recovery in hindi( रिकवरी) :- यदि किसी सिस्टम का Data Base क्रैश हो जाये तो उस Data को पुनः उसी रूप में वापस लाने अर्थात् उसे restore करने को ही रिकवरी कहा जाता है ।  recovery technique(रिकवरी तकनीक):- यदि Data Base पुनः पुरानी स्थिति में ना आए तो आखिर में जिस स्थिति में भी आए उसे उसी स्थिति में restore किया जाता है । अतः रिकवरी का प्रयोग Data Base को पुनः पूर्व की स्थिति में लाने के लिये किया जाता है ताकि Data Base की सामान्य कार्यविधि बनी रहे ।  डेटा की रिकवरी करने के लिये यह आवश्यक है कि DBA के द्वारा समूह समय पर नया Data आने पर तुरन्त उसका Backup लेना चाहिए , तथा अपने Backup को समय - समय पर update करते रहना चाहिए । यह बैकअप DBA ( database administrator ) के द्वारा लगातार लिया जाना चाहिए तथा Data Base क्रैश होने पर इसे क्रमानुसार पुनः रिस्टोर कर देना चाहिए Types of recovery (  रिकवरी के प्रकार ):- 1. Log Based Recovery 2. Shadow pag

window accessories kya hai

  आज हम  computer in hindi  मे window accessories kya hai (एसेसरीज क्या है)   -   Ms-windows tutorial in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- window accessories kya hai (एसेसरीज क्या है)  :- Microsoft Windows  कुछ विशेष कार्यों के लिए छोटे - छोटे प्रोग्राम प्रदान करता है इन्हें विण्डो एप्लेट्स ( Window Applets ) कहा जाता है । उनमें से कुछ प्रोग्राम उन ( Gadgets ) गेजेट्स की तरह के हो सकते हैं जिन्हें हम अपनी टेबल पर रखे हुए रहते हैं । कुछ प्रोग्राम पूर्ण अनुप्रयोग प्रोग्रामों का सीमित संस्करण होते हैं । Windows में ये प्रोग्राम Accessories Group में से प्राप्त किये जा सकते हैं । Accessories में उपलब्ध मुख्य प्रोग्रामों को काम में लेकर हम अत्यन्त महत्त्वपूर्ण कार्यों को सम्पन्न कर सकते हैं ।  structure of window accessories:- Start → Program Accessories पर click Types of accessories in hindi:- ( 1 ) Entertainment :-   Windows Accessories  के Entertainment Group Media Player , Sound Recorder , CD Player a Windows Media Player आदि प्रोग्राम्स उपलब्ध होते है