सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

kernel kya hai

 आज हम computer course in hindi मे हम kernel in hindi के बारे में जानकारी देते क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-

kernel data structure:-

kernel को इनपुट / आउटपुट कम्पोनेन्टस के use के बारे में state information रखने की आवश्यकता होती है । यह ऐसा इन kernel data structure के एक category के माध्यम से करता है और इसमें Open File Table Structure / Kernel Network Connection, Character Device Communication और दूसरे इनपुट / आउटपुट activity का pursuance करने के लिए कई एक जैसे structures का प्रयोग करता है । यह इनपुट / आउटपुट के लिए एक Message Passing Implementation का use करता है । एक इनपुट / आउटपुट रिक्वैस्ट एक मेसेज में बदल जाता है और जो kernel के द्वारा इनपुट / आउटपुट मैनेजर को भेजा जाता है और फिर डिवाइस ड्राइवर को भेजा जाता है जिनमें से प्रत्येक Message contents को बदल सकता है । आउटपुट के लिए मेसेज लिखे हुए डाटा को रखता है । इनपुट के लिए मेसेज डाटा को प्राप्त करने के लिए एक buffer रखता है । Message Passing Approach, Procedural Techeniques के साथ तुलना करके ओवरहैड जोड़ सकते हैं । procedural techniques वह होती है जो shared data structure का प्रयोग करती है लेकिन वह इनपुट / आउटपुट सिस्टम की संरचना और डिजाइन का describe करता है ।
इनपुट / आउटपुट सब सिस्टम सेवाओं के एक wide accompaniment का coordination करता है जो एप्लीकेशन और kernel के दूसरे भागों के लिए उपलब्ध होते हैं । इनपुट / आउटपुट सब सिस्टम का management करता है-
1. फाइलों और डिवाइस के लिए नाम के स्थान का management करना और फाइलों और डिवाइस का एक्सेस कन्ट्रोल करना इत्यादि । 
2. ऑपरेशन कन्ट्रोल उदाहरण के लिए एक मॉडम खोज नहीं सकता है । जिससे फाइल सिस्टम स्पेस बाँटना होता है । 
3. डिवाइस बाँटना और इनपुट / आउटपुट शेड्यूलिंग 
4. डिवाइस स्टेटस मॉनीटर , एरर हैण्डलिंग और फेलियर रिकवरी एवं डिवाइस ड्राइवर कन्फ़िग्रेशन और Initialization । 
इनपुट / आउटपुट subsystem का upper level device driver के द्वारा provide किये गये Uniform interface के द्वारा डिवाइस को एक्सेस करता है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Query Optimization in hindi - computers in hindi 

 आज  हम  computers  in hindi  मे query optimization in dbms ( क्वैरी ऑप्टीमाइजेशन) के बारे में जानेगे क्या होता है और क्वैरी ऑप्टीमाइजेशन (query optimization in dbms) मे query processing in dbms और query optimization in dbms in hindi और  Measures of Query Cost    के बारे मे जानेगे  तो चलिए शुरु करते हैं-  Query Optimization in dbms (क्वैरी ऑप्टीमाइजेशन):- Optimization से मतलब है क्वैरी की cost को न्यूनतम करने से है । किसी क्वैरी की cost कई factors पर निर्भर करती है । query optimization के लिए optimizer का प्रयोग किया जाता है । क्वैरी ऑप्टीमाइज़र को क्वैरी के प्रत्येक operation की cos जानना जरूरी होता है । क्वैरी की cost को ज्ञात करना कठिन है । क्वैरी की cost कई parameters जैसे कि ऑपरेशन के लिए उपलब्ध memory , disk size आदि पर निर्भर करती है । query optimization के अन्दर क्वैरी की cost का मूल्यांकन ( evaluate ) करने का वह प्रभावी तरीका चुना जाता है जिसकी cost सबसे कम हो । अतः query optimization एक ऐसी प्रक्रिया है , जिसमें क्वैरी अर्थात् प्रश्न को हल करने का सबसे उपयुक्त तरीका चुना

acid properties in dbms - computers in hindi

 आज हम computers in hindi के अन्दर Properties of Transaction (acid properties in dbms) के बारे मे जानेगे क्या होता है तो चलिए शुरु करते हैं:- Properties of Transaction ( कार्यसम्पादन के गुण ) (ACID in hindi) :- Atomicity , Consistency , Isolation , Durability - ACID सामान्यत : किसी transaction की 4 प्रॉपर्टीज़ होती हैं-  1. Atomicity  2. Consistency  3. Isolation  4. Durability  1. Atomicity transaction :-   Atomicity transaction की प्रॉपर्टी के द्वारा यह comfirm किया जाता है की transaction   के द्वारा किए जाने वाले सभी ऑपरेशन पूर्ण होंगे या उनमें से एक भी execute नहीं होगा । इसमें transaction के प्रत्येक ऑपरेशन को एक अकेली यूनिट की भांति व्यवहार किया जाता है । आइए इसे एक example की सहायता से समझते हैं। acid properties with example :-  यदि प्रथम ऑपरेशन सफल पूर्ण हो जाए तथा द्वितीय ऑपरेशन पर आते ही transaction असफल अर्थात् फेल हो जाए तो ऐसी स्थिति में प्रथम ऑपरेशन भी rollback हो जाएगा । Atomicity को transaction manager के द्वारा नियंत्रित किया जाता है । transaction manager डेटाबेस