सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

paging in os in hindi - पेजिंग

 आज हम computer course in hindi मे हम paging in os in hindi के बारे में जानकारी देते क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-  

paging in os in hindi :-

paging हमारे पास एक method है जिससे कि हम external fragmentation की problem से बाहर आ सकते हैं और जो कि लगातार कोई भी प्रोसेस को देता है । किसी भी प्रोसेस को physical memory बाद में मिलती है जब कि logic address space से लगातार काम करता रहता है । इन सभी को करने का एक method paging है ( इस paging memory में प्रोसेस को कोई भी Shape देने में और उन्हें किसी भी छोटे - छोटे टुकड़े में बदलने में काम करता ताकि मैमोरी खराब न हो । जब भी कोई कोड fragment होता है या जो डाटा मैमोरी में है वह बाहर जाता है तो बैंकिंग स्टोर पर जगह बन जाती है । इससे समय ज्यादा लगता है इसलिये देखा जाये तो compaction नहीं हो सकता । इन्हीं सब कारणों से paging को लाया गया है और paging कई ऑपरेटिंग सिस्टम द्वारा स्वीकार की जाती है ।

Method of paging in os in hindi:-

1. Basic pagging method
2. Multi level pagging method

1. Basic pagging method:-

physical memory बराबर के ब्लॉक में divided हो जाती है जिन्हें हम फ्रेम ( Frame ) कहते हैं और logical memory भी इसी तरह ब्लॉक में बदल जाती है जिसे हम पेज ( Page ) कहते हैं । जब कोई भी process action के लिये जाता है तो उस पेज को किसी भी जगह memory frame में डाल दिया जाता है । बैकिंग स्टोर को भी इसी तरह divided कर दिया जाता है जैसे कि memory frame को जो हार्डवेयर है वह भी इस sport करता है । जो भी एड्रैस सी.पी.यू. द्वारा बनता है । वह दो भागों में divided हो जाता है पहला पेज नं .0 और दूसरा पेज offset । जो पेज नं . है वह पेज टेबल के काम आता है । जिसमें सब लिखा होता है कि किस पेज के बाद कौन सा आयेगा जैसे 0,1,2,3 , पेज टेबल बेस एड्रैस रखती है जो कि physical memory में होता है । 
यह बेस एड्रैस , page offset के साथ मिलकर physical address को display जोकि मैमोरी यूनिट में send कर जाता है । पेज का आकार हार्डवेयर को बताता है जो एक पेज होता है वह 512 बाइट से लेकर 8192 बाइट के बीच के होता है तथा पेज की पावर कितनी हैं , जैसे कि हम कह कहते हैं कि साइज एक की पावर ( x2 ) इस पर भी निर्भर करता हैं । यह सब कुछ कम्प्यूटर के होने पर निर्भर करता हैं । logical address पेज साइज की पावर को पेज संख्या में बदल देता है और page offset आसान हो जाता है । अगर logical address space का आकार 20 " और जो पेज है।
वह 2 " है ( बाइट और शब्द में जो एड्रैसिंग यूनिट को display है ) तब बड़ा m bit logical address की पेज संख्या को display है और n जो छोटा ऑर्डर बिट है वह page offset को display है । तो जो logical address है।

2. Multi level pagging method:-

आजकल के सिस्टम बहुत बड़ी logical address को रखते हैं ( 2 ( 32 ) से 2 ( 64 ) तक ) । इन सबमें पेज टेबल बहुत बड़ी होती है । एक सिस्टम 32 बिट का logical address रखता है । अगर उसमें पेज का आकार 4K का है तो वह 212 हो जायेगा तो जो पेज है वह एक million entry रखेगा ( 2 ( 32 ) / 2 ( 11 ) क्योंकि हर entry 4 बाइट लेगी और हर प्रोसेस को physical address space लेने में 4 megawatt तक की आवश्यकता होगी । यह तो साफ है कि हम पेज टेबल को लगातार मैमोरी में नहीं दे सकते इससे तो यह बढ़िया है कि हम पेज टेबल को छोटे - छोटे टुकडो में कर ले ताकि यह काम भी आ जायेंगे । यह तरीका यह है कि इसे दो लेवल पेजिंग में डाल दे जिसमें पेज टेबल खुद paged हो जायेगा । अपने 32 बिट मशीन से जिसमें 4 बाइट के पेज हैं । जो logical address है वह बँट जाता है कई सारे pages में जो 20 बिट लेते हैं और जो worship offset है वो 12 बिट लेता है फिर जो पेज संख्या है वह 10 बिट पेज में और 10 बिट पेज offset में बँट जाती है तो जो logical address है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

half adder and full adder in hindi

  आज हम  computer in hindi  मे  आज हम half adder and full adder in hindi - computer system architecture in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- half adder and full adder in hindi:- 1. half adder in hindi 2. full adder in hindi  1. Half adder in hindi:- half adder  सबसे basic digital arithmetic circuit 2 binary digits का जोड़ है।  एक combination circuit जो दो bits के arithmetic जोड़ को display करता है उसे half adder कहा जाता है।   half adder के इनपुट variable को Augend और addend bits कहा जाता है। आउटपुट योग और Carrie को बदलता है। दो आउटपुट variable Specified करना आवश्यक है क्योंकि 1 + 1 का योग बाइनरी 10 है, जिसमें दो अंक हैं। हम दो इनपुट वेरिएबल्स के लिए x और y और दो आउटपुट वेरिएबल के लिए S (योग के लिए) और C (कैरी के लिए) असाइन करते हैं। C output 0 है जब तक कि दोनों इनपुट 1 न हों। S आउटपुट योग के कम से कम महत्वपूर्ण बिट का Representation करता है। दो आउटपुट के लिए boolean function सीधे t

physical address and logical address in hindi

आज हम  computer course in hindi  मे हम  physical address and logical address in hindi  के बारे में बताएगें तो चलिए शुरु करते हैं-  physical address and logical address in hindi:- physical address and logical address  कोई भी address CPU द्वारा बनाया जाता है उसे लॉजिकल एड्रेस (logical address) कहते हैं और जो address memory में दिखता है उसे हम फिजिकल मैमोरी एड्रैस कहते हैं ) जिसमें Compile time और Load time address binding है कुछ converted करता है जब logical और physical address समान होते हैं अर्थात् एक जैसे होते हैं लेकिन action time address binding scheme में कुछ change आता है और जब logical और physical में अंतर होता है । इसलिये हम logic address को वर्चुअल एड्रैस ( Virtual Address ) भी कहते है और इसी का प्रयोग करते हैं । logical या virtual address हम कह सकते हैं और सारे logical address जो कि एक प्रोग्राम के द्वारा बनाये जाते हैं उन्हें लॉजिकल एड्रैस स्पेस ( Logical Address Space ) कहते हैं । इसके साथ ही जो physical address इन logical address के साथ होते हैं उन्हें हम फिजिकल एड्रैस स्पेस (