सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

buffering in os in hindi

 आज हम computer course in hindi मे हम buffering in os in hindi के बारे में जानकारी देते क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-

Buffering in os in hindi:-

buffering एक मेमोरी एरिया होता है जो डाटा को तब स्टोर करता है जब वह दो डिवाइस या एक डिवाइस और एक एप्लीकेशन के बीच transferred होता है । buffering तीन कारणों की वजह से की जाती है । पहला कारण data stream में producer और consumer के बीच गति different होने का सामना करना है ।

 उदाहरण:- एक फाइल हार्डडिस्क में स्टोर होने के लिए मॉडल के द्वारा प्राप्त हो रही है । मॉडम हार्डडिस्क से हजार गुना slove होता है इसलिए एक बफर मुख्य मेमोरी में बनाया जाता है । यह buffer mouse के द्वारा प्राप्त की गई बाइट्स को collect करता है । जब डाटा पूरा buffer तक पहुँच जाता है तो buffer एक single operation में डिस्क में लिखा जा सकता है और अगर डिस्क तुरन्त डाटा नहीं लिख पाती और मॉडम को अब भी दूसरे incoming data को स्टोर करने के लिए स्थान की जरूरत होती है , तो फिर इसके लिए दो buffer का प्रयोग किया जाता है । पहले डिस्क लिखने की रिक्वेस्ट की जाती है और उसके बाद मॉडम buffer को भर देता है । फिर मॉडम दूसरे buffer को भरना शुरू कर देता है जबकि पहला buffer डिस्क पर लिखा जा रहा है । समय के साथ - साथ मॉडम दूसरे buffer को भर चुका होता है और उसके साथ पहला buffer जो डिस्क पर लिखा जा रहा था वह अब पूरा हो जाना चाहिए इसलिए अब मॉडम पहले buffer पर वापस आ सकता है और उसके साथ डिस्क दूसरे buffer को लिखती है । यह double buffering data के producer से users को Decouple कर देता है । इस प्रकार उन दोनों के बीच कुछ relaxing time की आवश्यकता होती है ।जो एक Ideal Computer Hardware के लिए डिवाइस की गति में एक बहुत बड़े अन्तर की लिस्ट बनाती है और buffering का दूसरा प्रयोग उन डिवाइस के बीच management करना है जिसका डाटा- transfered साइज अलग होता है । इस प्रकार की असमानताएँ computer networking in particular में सामान्य होती है जहाँ buffer detail रूप से Fragmentation और massage फिर से collect करने के लिए प्रयोग किया जाता है और भेजने के स्थान पर एक बड़े सन्देश को छोटे - छोटे नेटवर्क पैकेट में बाँट दिया जाता है । यह पैकेट नेटवर्क के द्वारा भेजे जाते हैं और प्राप्त होने के स्थान पर उन पैकेटों की Source डाटा इमेज को बनाने के लिए buffer में collect कर लेते हैं और इस प्रकार उन छोटे - छोटे नेटवर्क पैकेटों को दोबारा एक बड़े सन्देश के रूप में प्राप्त कर लिया जाता है ।

buffering का तीसरा प्रयोग एप्लीकेशन इनपुट / आउटपुट के लिए copy semantics को सम्भालना है । यहाँ एक उदाहरण copy semantics के अर्थ को स्पष्ट कर देगा । मान लेते हैं कि एक एप्लीकेशन डाटा एक buffer रखती है जिसके द्वारा हम डाटा को डिस्क पर राइट कर सकते हैं । यह राइट सिस्टम कॉल को बुलाता है जो buffer को एक पॉइन्टर प्रदान करता है और एक Integer प्रदान करता है जो लिखने के लिए बाइट्स का वर्णन करता है कि इसमें सिस्टम कॉल के वापस आने के बाद में क्या होता है । यदि एक एप्लीकेशन , buffer के contents को बदल देती है तो copy semantics के साथ , डिस्क पर लिखे हुए डाटा का translation नहीं बदलता यह ठीक वैसा ही रहता है जैसा कि एप्लीकेशन सिस्टम कॉल के समय पर था । वह एप्लीकेशन के buffer में कोई भी बदलाव करने के लिए Free होता है । एक साधारण रास्ता जो ऑपरेटिंग सिस्टम के द्वारा किया जा सका है । copy semantics application के Returning control से पहले राइट सिस्टम कॉल के एप्लीकेशन डाटा को kernel buffer में कॉपी करना होता है और disk write kernel buffer के द्वारा की जाती है इसलिए एप्लीकेशन बफर में हुए बाद के बदलाव का कोई प्रभाव नहीं पड़ता । kernel buffer और एप्लीकेशन डाटा स्पेस के बीच में डाटा को कॉपी करना ऑपरेटिंग सिस्टम में सामान्य होता है ।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

half adder and full adder in hindi

  आज हम  computer in hindi  मे  आज हम half adder and full adder in hindi - computer system architecture in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- half adder and full adder in hindi:- 1. half adder in hindi 2. full adder in hindi  1. Half adder in hindi:- half adder  सबसे basic digital arithmetic circuit 2 binary digits का जोड़ है।  एक combination circuit जो दो bits के arithmetic जोड़ को display करता है उसे half adder कहा जाता है।   half adder के इनपुट variable को Augend और addend bits कहा जाता है। आउटपुट योग और Carrie को बदलता है। दो आउटपुट variable Specified करना आवश्यक है क्योंकि 1 + 1 का योग बाइनरी 10 है, जिसमें दो अंक हैं। हम दो इनपुट वेरिएबल्स के लिए x और y और दो आउटपुट वेरिएबल के लिए S (योग के लिए) और C (कैरी के लिए) असाइन करते हैं। C output 0 है जब तक कि दोनों इनपुट 1 न हों। S आउटपुट योग के कम से कम महत्वपूर्ण बिट का Representation करता है। दो आउटपुट के लिए boolean function सीधे t

physical address and logical address in hindi

आज हम  computer course in hindi  मे हम  physical address and logical address in hindi  के बारे में बताएगें तो चलिए शुरु करते हैं-  physical address and logical address in hindi:- physical address and logical address  कोई भी address CPU द्वारा बनाया जाता है उसे लॉजिकल एड्रेस (logical address) कहते हैं और जो address memory में दिखता है उसे हम फिजिकल मैमोरी एड्रैस कहते हैं ) जिसमें Compile time और Load time address binding है कुछ converted करता है जब logical और physical address समान होते हैं अर्थात् एक जैसे होते हैं लेकिन action time address binding scheme में कुछ change आता है और जब logical और physical में अंतर होता है । इसलिये हम logic address को वर्चुअल एड्रैस ( Virtual Address ) भी कहते है और इसी का प्रयोग करते हैं । logical या virtual address हम कह सकते हैं और सारे logical address जो कि एक प्रोग्राम के द्वारा बनाये जाते हैं उन्हें लॉजिकल एड्रैस स्पेस ( Logical Address Space ) कहते हैं । इसके साथ ही जो physical address इन logical address के साथ होते हैं उन्हें हम फिजिकल एड्रैस स्पेस (