System development life cycle in hindi ( sdlc in hindi):- सिस्टम् डवलपमेन्ट लाइफ साइकिल ( sdIc ) एक ट्रेडिश्नल डवलपमेन्ट मेथड है । जो आजकल अधिकतर सगंठन द्वारा प्रयोग किया जाता है । एक स्ट्रक्चर डवलपमेन्ट है । जो सिक्वेन्शियल प्रोसेस की बनी हुई होती है । जिनके द्वारा इंफॉरमेशन सिस्टम को डवलप किया जाता है । इसके अन्तर्गत कई घटक आते है । जैसे - सिस्टम स्टडी , फिजिबिलीटी स्टडी , सिस्टम ऐनालिसिस , सिस्टम डिजाइनिंग आदि । इसमे से कुछ घटक या टास्क सभी प्रोजेक्ट उपस्थित होते है । जबकि कुछ कार्य किसी विशेष प्रकार के प्रोजेक्ट में उपस्थित होते है । अर्थात् बड़े प्रोजेक्ट में सामान्यतया सभी घटको की आवश्यकता होती है । जबकि छोटे प्रोजेक्ट में केवल घटको को एक सबसेट की आवश्यकता होती है। जबकि टास्क का फ्लो सामान्यतः समान होते है । पहले डवलपर sdlc in hindi मे वॉटर फॉल एप्रोच का प्रयोग करते थे जिससे एक स्टेज में एक कार्य के पूरा हो जाने के बाद अगली स्टेज शुरू की जाती थी । परन्तु आजकल सिस्टम डवलपर जब भी आवश्यकता हो तो किसी भी स्टेज में आगे या पीछे जा सकते है । इसमे प्रोजेक्ट एक टीम के द्वारा डवलप किया