सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Demand paging in hindi

आज हम computer course in hindi मे हम Demand paging in hindi के बारे में जानकारी देते क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- 

Demand paging in hindi :-

यह demand paging system swapping के साथ एक paging system के समान होते हैं। Processes Secondary Memory पर स्थित होती हैं ( जो एक डिस्क होती है ) । जब हम एक processes को execute करना चाहते हैं , हम इसे मैमोरी में परिवर्तित कर सकते हैं । मैमोरी में पूरे processes को change किया जाता है , फिर भी , हम एक सुस्त Swapper का उपयोग करते हैं । एक सुस्त Swapper एक पेज को मैमोरी में तब तक change नहीं करता है और जब तक पेज की आवश्यकता न हो । चुंकि हमे processes को पेजों की Chain की तरह विचार करते हैं , एक बड़ा address space swap term का उपयोग technology रूप से गलत होता है । एक Swapper पूरी Processes को manage करता है वहीं एक Pager Processes के pages के साथ सम्बन्ध रखता है । तब हम demand paging के साथ जुड़ने में Swapper की अपेक्षा pager term का उपयोग करेंगे ।
 जब एक process को change किया जाता है , तो पेजर ये अनुमान लगाता है कि कौन - से process को वापस change होने से पहले उपयोग किया जायेगा । पूरे processes में change के स्थान पर पेज केवल उन आवश्यक पेजों को मैमोरी में लाता है । ये मैमोरी पेजों में उन पेजों को पढ़ने को अनदेखा करते हैं जो किसी भी प्रकार से उपयोग नहीं किये जायेंगे और swap time को कम करना और physical memory के आवश्यक परिणाम को अनदेखा किया जाता है । इस योजना को साथ हमें हार्डवेयर के कुछ फॉर्म की आवश्यकता उन पेजों के मध्य अन्तर करने के लिये होती है जो मैमोरी में होते हैं और उन पेजों के मध्य जो डिस्क पर होते हैं । valid - invalid bit plan इस objective के लिये उपयोग की जा सकती है । इस समय जब ये bit valid के लिये सैट कर दी जाती है , ये सहायक page legal और मैमोरी दोनों प्रकार का है । यदि बिट को invalid पर सैट किया जाता है ये मान कि पेज वैलिड है या नहीं है लेकिन डिस्क पर इस समय है । पेज के लिये पेज table entry जो मैमोरी में लायी गयी है साधारण प्रकार से सैट की जाती है लेकिन एक पेज जो वर्तमान में मैमोरी में नहीं है , table entry के रूप से invaild बतायी जाती है या डिस्क पर स्थित पेज के एड्रैस को Inclusive करती है ।
यदि प्रोसेस उस पेज को एक्सेस करने का कोई प्रयास नहीं करता है । और पेज सभी में व केवल पेज जिनकी आवश्यकता है , प्रोसेस इसे suitable रूप से रन करेगा। जब प्रोसेस , पेजों को execute और एक्सेस करता है तो वह Memory Resident होता है । ये execute सामान्य रूप में आगे बढ़ता है । लेकिन उस समय यदि प्रोसेस उस पेज को उपयोग करने की कोशिश करे जो मैमोरी में लाया नहीं गया था ? एक पेज के invalid mark के लिये किया जाने वाला एक्सेस Page Fault Trap का कारण होता है । पेज टेबल के माध्यम से एड्रैस को ट्रान्सलेट करने में पेजिंग हार्डवेयर ये नोट सिस्टम के फेलियर का परिणाम होता है । जो इच्छित पेज को मैमोरी में लाता है । एक invalid address error attempt के एक परिणाम की तरह एक अमान्य मैमोरी एड्रैस को उपयोग कर लेता है । इस पेज को control करने के लिये प्रक्रिया सरल है -
( 1 ) हम इस प्रोसेस के लिये आन्तरिक टेबल को यह निर्धारित करने के लिये चैक करते हैं ( जो सामान्य तौर पर Process control block के साथ होती है ) कि reference valid या invalid memory access है ।
( 2 ) यदि reference invalid होता है तो हम प्रोसेस को समाप्त करते हैं यदि ये वैलिड होता है लेकिन हमने अभी तक इसे इस पेज में प्रवेश नहीं कराया है तो हम इसे बाद में करते हैं । 
( 3 ) हम एक Independent फ्रेम को खोजते हैं ( जिनमें हम उदाहरण के लिये स्वतंत्र फ्रेम लिस्ट से एक को लेने के द्वारा करते है ) । 
( 4 ) एक डिस्क ऑपरेशन को new constructed split frame में desired page को पढ़ने के लिये listed करते हैं । 
( 5 ) जब डिस्क द्वारा पढना पूर्ण हो जाता है , हम आन्तरिक टेबल को प्रोसेस के साथ converted करते हैं और पेज टेबल यह दर्शाती है कि पेज इस समय मैमोरी में है । 
( 6 ) हम उस Instruction को पुनः आरम्भ करते हैं जो Invalid address trap द्वारा interrupt किया गया था और तब प्रोसेस पेज को इस प्रकार एक्सेस कर सकता है कि वह हमेशा ही मैमोरी में हो ।

1. Page table:-

ये table valid invalid bit  की special value के माध्यम से एक एन्ट्री को marked invalid करने की क्षमता रखती है । 

2. secondary memory :-

ये मैमोरी उन पेजों को रखती है जो मुख्य मैमोरी में उपस्थित नहीं होते हैं । secondary memory सामान्यतः एक उच्च गति वाली डिस्क है । ये swap device के नाम से जानी जाती है और इस objective के लिये उपयोग की जाने वाली डिस्क की Category Swap Space या Backing Store के नाम से जानी जाती है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Recovery technique in dbms । रिकवरी। recovery in hindi

 आज हम Recovery facilities in DBMS (रिकवरी)   के बारे मे जानेगे रिकवरी क्या होता है? और ये रिकवरी कितने प्रकार की होती है? तो चलिए शुरु करतेे हैं- Recovery in hindi( रिकवरी) :- यदि किसी सिस्टम का Data Base क्रैश हो जाये तो उस Data को पुनः उसी रूप में वापस लाने अर्थात् उसे restore करने को ही रिकवरी कहा जाता है ।  recovery technique(रिकवरी तकनीक):- यदि Data Base पुनः पुरानी स्थिति में ना आए तो आखिर में जिस स्थिति में भी आए उसे उसी स्थिति में restore किया जाता है । अतः रिकवरी का प्रयोग Data Base को पुनः पूर्व की स्थिति में लाने के लिये किया जाता है ताकि Data Base की सामान्य कार्यविधि बनी रहे ।  डेटा की रिकवरी करने के लिये यह आवश्यक है कि DBA के द्वारा समूह समय पर नया Data आने पर तुरन्त उसका Backup लेना चाहिए , तथा अपने Backup को समय - समय पर update करते रहना चाहिए । यह बैकअप DBA ( database administrator ) के द्वारा लगातार लिया जाना चाहिए तथा Data Base क्रैश होने पर इसे क्रमानुसार पुनः रिस्टोर कर देना चाहिए Types of recovery (  रिकवरी के प्रकार ):- 1. Log Based Recovery 2. Shadow pag

window accessories kya hai

  आज हम  computer in hindi  मे window accessories kya hai (एसेसरीज क्या है)   -   Ms-windows tutorial in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- window accessories kya hai (एसेसरीज क्या है)  :- Microsoft Windows  कुछ विशेष कार्यों के लिए छोटे - छोटे प्रोग्राम प्रदान करता है इन्हें विण्डो एप्लेट्स ( Window Applets ) कहा जाता है । उनमें से कुछ प्रोग्राम उन ( Gadgets ) गेजेट्स की तरह के हो सकते हैं जिन्हें हम अपनी टेबल पर रखे हुए रहते हैं । कुछ प्रोग्राम पूर्ण अनुप्रयोग प्रोग्रामों का सीमित संस्करण होते हैं । Windows में ये प्रोग्राम Accessories Group में से प्राप्त किये जा सकते हैं । Accessories में उपलब्ध मुख्य प्रोग्रामों को काम में लेकर हम अत्यन्त महत्त्वपूर्ण कार्यों को सम्पन्न कर सकते हैं ।  structure of window accessories:- Start → Program Accessories पर click Types of accessories in hindi:- ( 1 ) Entertainment :-   Windows Accessories  के Entertainment Group Media Player , Sound Recorder , CD Player a Windows Media Player आदि प्रोग्राम्स उपलब्ध होते है