सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Demand paging in hindi

आज हम computer course in hindi मे हम Demand paging in hindi के बारे में जानकारी देते क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- 

Demand paging in hindi :-

यह demand paging system swapping के साथ एक paging system के समान होते हैं। Processes Secondary Memory पर स्थित होती हैं ( जो एक डिस्क होती है ) । जब हम एक processes को execute करना चाहते हैं , हम इसे मैमोरी में परिवर्तित कर सकते हैं । मैमोरी में पूरे processes को change किया जाता है , फिर भी , हम एक सुस्त Swapper का उपयोग करते हैं । एक सुस्त Swapper एक पेज को मैमोरी में तब तक change नहीं करता है और जब तक पेज की आवश्यकता न हो । चुंकि हमे processes को पेजों की Chain की तरह विचार करते हैं , एक बड़ा address space swap term का उपयोग technology रूप से गलत होता है । एक Swapper पूरी Processes को manage करता है वहीं एक Pager Processes के pages के साथ सम्बन्ध रखता है । तब हम demand paging के साथ जुड़ने में Swapper की अपेक्षा pager term का उपयोग करेंगे ।
 जब एक process को change किया जाता है , तो पेजर ये अनुमान लगाता है कि कौन - से process को वापस change होने से पहले उपयोग किया जायेगा । पूरे processes में change के स्थान पर पेज केवल उन आवश्यक पेजों को मैमोरी में लाता है । ये मैमोरी पेजों में उन पेजों को पढ़ने को अनदेखा करते हैं जो किसी भी प्रकार से उपयोग नहीं किये जायेंगे और swap time को कम करना और physical memory के आवश्यक परिणाम को अनदेखा किया जाता है । इस योजना को साथ हमें हार्डवेयर के कुछ फॉर्म की आवश्यकता उन पेजों के मध्य अन्तर करने के लिये होती है जो मैमोरी में होते हैं और उन पेजों के मध्य जो डिस्क पर होते हैं । valid - invalid bit plan इस objective के लिये उपयोग की जा सकती है । इस समय जब ये bit valid के लिये सैट कर दी जाती है , ये सहायक page legal और मैमोरी दोनों प्रकार का है । यदि बिट को invalid पर सैट किया जाता है ये मान कि पेज वैलिड है या नहीं है लेकिन डिस्क पर इस समय है । पेज के लिये पेज table entry जो मैमोरी में लायी गयी है साधारण प्रकार से सैट की जाती है लेकिन एक पेज जो वर्तमान में मैमोरी में नहीं है , table entry के रूप से invaild बतायी जाती है या डिस्क पर स्थित पेज के एड्रैस को Inclusive करती है ।
यदि प्रोसेस उस पेज को एक्सेस करने का कोई प्रयास नहीं करता है । और पेज सभी में व केवल पेज जिनकी आवश्यकता है , प्रोसेस इसे suitable रूप से रन करेगा। जब प्रोसेस , पेजों को execute और एक्सेस करता है तो वह Memory Resident होता है । ये execute सामान्य रूप में आगे बढ़ता है । लेकिन उस समय यदि प्रोसेस उस पेज को उपयोग करने की कोशिश करे जो मैमोरी में लाया नहीं गया था ? एक पेज के invalid mark के लिये किया जाने वाला एक्सेस Page Fault Trap का कारण होता है । पेज टेबल के माध्यम से एड्रैस को ट्रान्सलेट करने में पेजिंग हार्डवेयर ये नोट सिस्टम के फेलियर का परिणाम होता है । जो इच्छित पेज को मैमोरी में लाता है । एक invalid address error attempt के एक परिणाम की तरह एक अमान्य मैमोरी एड्रैस को उपयोग कर लेता है । इस पेज को control करने के लिये प्रक्रिया सरल है -
( 1 ) हम इस प्रोसेस के लिये आन्तरिक टेबल को यह निर्धारित करने के लिये चैक करते हैं ( जो सामान्य तौर पर Process control block के साथ होती है ) कि reference valid या invalid memory access है ।
( 2 ) यदि reference invalid होता है तो हम प्रोसेस को समाप्त करते हैं यदि ये वैलिड होता है लेकिन हमने अभी तक इसे इस पेज में प्रवेश नहीं कराया है तो हम इसे बाद में करते हैं । 
( 3 ) हम एक Independent फ्रेम को खोजते हैं ( जिनमें हम उदाहरण के लिये स्वतंत्र फ्रेम लिस्ट से एक को लेने के द्वारा करते है ) । 
( 4 ) एक डिस्क ऑपरेशन को new constructed split frame में desired page को पढ़ने के लिये listed करते हैं । 
( 5 ) जब डिस्क द्वारा पढना पूर्ण हो जाता है , हम आन्तरिक टेबल को प्रोसेस के साथ converted करते हैं और पेज टेबल यह दर्शाती है कि पेज इस समय मैमोरी में है । 
( 6 ) हम उस Instruction को पुनः आरम्भ करते हैं जो Invalid address trap द्वारा interrupt किया गया था और तब प्रोसेस पेज को इस प्रकार एक्सेस कर सकता है कि वह हमेशा ही मैमोरी में हो ।

1. Page table:-

ये table valid invalid bit  की special value के माध्यम से एक एन्ट्री को marked invalid करने की क्षमता रखती है । 

2. secondary memory :-

ये मैमोरी उन पेजों को रखती है जो मुख्य मैमोरी में उपस्थित नहीं होते हैं । secondary memory सामान्यतः एक उच्च गति वाली डिस्क है । ये swap device के नाम से जानी जाती है और इस objective के लिये उपयोग की जाने वाली डिस्क की Category Swap Space या Backing Store के नाम से जानी जाती है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

half adder and full adder in hindi

  आज हम  computer in hindi  मे  आज हम half adder and full adder in hindi - computer system architecture in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- half adder and full adder in hindi:- 1. half adder in hindi 2. full adder in hindi  1. Half adder in hindi:- half adder  सबसे basic digital arithmetic circuit 2 binary digits का जोड़ है।  एक combination circuit जो दो bits के arithmetic जोड़ को display करता है उसे half adder कहा जाता है।   half adder के इनपुट variable को Augend और addend bits कहा जाता है। आउटपुट योग और Carrie को बदलता है। दो आउटपुट variable Specified करना आवश्यक है क्योंकि 1 + 1 का योग बाइनरी 10 है, जिसमें दो अंक हैं। हम दो इनपुट वेरिएबल्स के लिए x और y और दो आउटपुट वेरिएबल के लिए S (योग के लिए) और C (कैरी के लिए) असाइन करते हैं। C output 0 है जब तक कि दोनों इनपुट 1 न हों। S आउटपुट योग के कम से कम महत्वपूर्ण बिट का Representation करता है। दो आउटपुट के लिए boolean function सीधे t

physical address and logical address in hindi

आज हम  computer course in hindi  मे हम  physical address and logical address in hindi  के बारे में बताएगें तो चलिए शुरु करते हैं-  physical address and logical address in hindi:- physical address and logical address  कोई भी address CPU द्वारा बनाया जाता है उसे लॉजिकल एड्रेस (logical address) कहते हैं और जो address memory में दिखता है उसे हम फिजिकल मैमोरी एड्रैस कहते हैं ) जिसमें Compile time और Load time address binding है कुछ converted करता है जब logical और physical address समान होते हैं अर्थात् एक जैसे होते हैं लेकिन action time address binding scheme में कुछ change आता है और जब logical और physical में अंतर होता है । इसलिये हम logic address को वर्चुअल एड्रैस ( Virtual Address ) भी कहते है और इसी का प्रयोग करते हैं । logical या virtual address हम कह सकते हैं और सारे logical address जो कि एक प्रोग्राम के द्वारा बनाये जाते हैं उन्हें लॉजिकल एड्रैस स्पेस ( Logical Address Space ) कहते हैं । इसके साथ ही जो physical address इन logical address के साथ होते हैं उन्हें हम फिजिकल एड्रैस स्पेस (