What is a “blessing”? "आशिर्वाद" क्या है?

 "आशिर्वाद" क्या है?(What is a “blessing”?)

आशीर्वाद का अर्थ है किसी के कल्याण की कामना दिल से

करना, अर्थात मंगलकामना, सद्रावना की अभिव्यक्ति,

प्रार्थना अथवा कल्याणकारी इच्छा, आ शिर्वाद शब्द संस्कृत

के 'आशिस' और वाद से मिलकर बना है। और यह ना तो

मांगने से मिलता है और ना ही पैसों से खरीदने से, जब

आदमी प्रसन्न होता है और उसका हृदय करुणा और भावना

से प्रेरित होकर पिघलता है तब उसक़े लिए आशीर्वाद पिघले

हुए हृदय से फूट फूट कर निकलता है।


टिप्पणियाँ