sql notes in hindi pdf

SQL notes in hindi pdf:-

sql notes in hindi pdf

what is sql in hindi (sql क्या है?):-

Introduction of sql in hindi:-

इस Oracle Database के अन्दर डाटा एक्सेस करने के लिए सभी programs और user को स्ट्रक्चर्ड क्वेरी लेंग्वेज SQL का प्रयोग करना होता है । SQL कमांड्स का ऐसा set है , जिसे लगभग सभी रिलेशनल डाटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम (RDBMS) द्वारा Recognize किया जाता है। इस SQL का पहला Commercial रूप से उपलबध पहला Implementation 1979 में रिलेशनल सॉफ्टवेयर Incorporation ने जारी किया था और जिसे आज ऑरेल कॉर्पोरेशन के रूप में जाना जाता है । इस तरह Oracle ही शुरूआती रिलेशनल डाटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम (RDBMS) है , जिसने SQL का उपयोग शुरू किया । इस SQL का उपयोग ज्यादातर रिलेशनल डाटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम (RDBMS) के लिए एक standard बन गया है । हालांकि Application program और ऑरेकल टूल users को सीधे SQL का उपयोग किए बिना डाटाबेस एक्सेस करने की अनुमति देते हैं और इन application को users की Request execute करते समय SQL का उपयोग करना होता है ।
यह स्ट्रक्चर्ड क्वेरी लेंग्वेज SQL एक ऐसी लेंग्वेज है , जो हमको ऐसे रिलेशनल डाटाबेस को ऑपरेट करने की ability देती है और जो टेबल्स में store releted सूचनाओं के sets होते हैं । इसे डाटाबेस की दुनिया Integrated होती जा रही है और इसके कारण एक ऐसी स्टेंडर्ड लेंग्वेज के लिए प्रयास होने लगे हैं और जिसका उपयोग कई भिन्न प्रकार के Computer environment में ऑपरेट करने के लिए किया जा सके । SQL एक standard लेंग्वेज साबित हुई है , क्योंकि यह users को Commands का एक set सीखकर , इसका उपयोग इंफॉर्मेशन निर्मित करने और हासिल करने एवं ट्रांसफर करने की योग्यता देती है और फिर चाहे यूजर P.C. पर काम कर रहे हो या वर्क स्टेशन अथवा मिनी या मेनफ्रेम पर होता है । यह SQL के कई Version हैं । मूल Version IBM's के San Jans Research Laboratory अब Elmanden Research Center में Developed किया गया था । यह लेंग्वेज जिसे सिक्वेल कहा गया था , इसमे 1970 के बाद के . दशक में R प्रोजेक्ट के सिस्टम के रूप में इम्प्लीमेंट किया गया था । तब से सिक्वेल लेंग्वेज का विकास होता गया और इसका नाम SQL हो गया । इसे 1986 में अमेरिकन नेशनल स्टेंडर्ड्स इंस्टिट्यूट ( ANSI ) ने एक SQL स्टेंटर्ड प्रकाशित किया , जिसे फिर से 1992 में इसे अपडेट किया गया था । SQL ने स्पष्ट रूप से अपने आप को स्टैंडर्ड रिलेशनल डाटाबेस लेंग्वेज के रूप में स्थापित कर लिया है ।

sql full form in hindi:-

स्ट्रक्चर्ड क्वेरी लेंग्वेज (Structured query Language)

SQL के हिन्दी नोट्स - SQL notes pdf in hindi:-

 आज हम आपको SQL की PDF  देने जा रहे है। जिसे आप आसानी से डाउनलोड करके पढ़ सकते हैं।






Roles of SQL in hindi:-

इसमे जाने अथवा अनजाने हम सब आज रिलेशनल DBMSs का उपयोग कर रहे हैं । SQL आज शक्तिशाली और व्यापक रूप से उपयोग किया जा रहा रिलेशनल डाटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम (RDBMS) है । और चाहे हम अपने बिल चुकाने के लिए क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर हों अथवा अपने अकाउंट बैलेंस को ऑन लाईन चेक कर रहे हों या ऑन लाईन टिकट बुक कर रहे हों , इसमे नेट पर कुछ बेच रहे हों , तो हम SQL , रिलेशनल डाटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम (RDBMS) का ही उपयोग कर रहे होते हैं । इंफॉर्मेशन को SQL का उपयोग करके ही रिट्राईव या स्टोर किया जाता है , इसमे हालांकि यह हो सकता है , हमने इसके लिए क्वेरी नहीं लिखी होती है । चूंकि SQL का मानकीकृत और स्ट्रक्चर्ड लेंग्वेज है और यह डाटाबेस आर्किटेक्चर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है , इसमे जैसा कि हम जानते है , आज बड़ी संख्या में System professionals को Specific Application Development और इसके रखरखाव पर काम करना पड़ता है । स्टेंडर्ड फॉर्मेट यहाँ पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है ।

Advantages of SQL in hindi:-

1 . कम लागत :-

इसमे चूंकि Standardized format को अपनाया जाता है , यह नया एप्लीकेशन लिखने और पुराने को अपडेट करने की लागत घटा देती है । इससे ट्रेनिंग का खर्च भी घट जाता है , क्योंकि केवल एक लेंग्वेज की ही ट्रेनिंग देना होती है । 

2 .पोर्टेबिलिटी :-

इसमे सारी मशीनों के लिए हमें कोई एप्लीकेशन रिराईट करने की आवश्यकता नहीं होती है , क्योंकि सभी मशीनें SQL का उपयोग करती हैं । एप्लीकेशन को बिना किसी समस्या के एक से दूसरी मशीन में और भी ले जाया जा सकता है । 

3.समय की बचत :-

इसमे Standardized लेंग्वेज के उपयोग के कारण हमें एप्लीकेशन रिराईट करने की आवश्यकता नहीं होती है और हमें इसे सिर्फ अपडेट करने की आवश्यकता होती है , ताकि बिजनेस की बदलती आवश्यकताओं में निपटा जा सकें । यदि स्टेंडर्ड या Standardized लेंग्वेज Enhance की गई है और तो हमें सिर्फ अपने एप्लीकेशन को अपडेट करने की आवश्यकता होती है ।

4 . Productivity :-

इसमे स्टेंडर्ड लेंग्वेज का पर्याप्त समय तक उपयोग करने में पेशवर लोगों की Productivity में निश्चित रूप से वृद्धि होगी क्योंकि दिन प्रतिदिन वे इसमें होते जाते हैं । 

5 . आसान उपलब्धता :-

इसमे चूंकि यह किसी वेंडर विशेष के पास पेटेंट नहीं होती है , इसे कहीं से भी खरीदा जा सकता है । और इससे competition बढ़ती है , जिससे लागत कम होकर सेवा में सुधार होता है ।

टिप्पणियाँ