आज हम computers in hindi मे ansi sparc architecture of dbms - DBMS in hindi के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-
ansi sparc architecture of dbms:-
ansi sparc architecture (American National Standard Institute / Standard Planning and Requirements Committee) के डीबीएमएस के तीन लेबल के आर्किटेक्चर का उपयोग Physical database व user के एप्लीकेशन को अलग - अलग करने के लिये किया जाता है । प्रत्येक लेबल के view को दर्शाने के लिये एक स्कीम का उपयोग करते हैं और स्कीम एक प्लान होता है जो रेकार्ड व view की समस्त रिलेशनशील को परिभाषित करता है । इस आर्किटेक्चर के निम्नलिखित तीन व्यू होते हैं :
( 1 ) एक्सटरनल लेबल (External Label )
( 2 ) कान्सेप्च्युअल लेबल ( Conceptual Label)
( 3 ) इनटरनल लेबल ( Internal Label)
( 1 ) एक्सटरनल लेबल (External Label ):-
यह डेटाबेस का सबसे ज्यादा Abstract label होता है जहाँ पर कि डेटाबेस का वह भाग ही दिखाता है जो कि किसी यूजर को या एप्लिकेशन प्रोग्राम को चाहिये होता है । किसी भी एक ग्लोबल ( Compual ) लेबल के बहुत से यूजर व्यूज हो सकते हैं व साथ ही एक से अधिक एक समान view भी इसमें हो सकते हैं । इसमें वह स्कीम ( या स्किमा या व्यू ) जिसके द्वारा External view को परिभाषित किया जाता है और उसे External schema कहते है । इस schema में Logical records की परिभाषा , External view में रिलेशनशिप व ऐसी Methods जिसके द्वारा आब्जेक्ट को Compual view से External view में ले जाया जाता है । इसमे किसी आब्जेक्ट मेंNTT, Attributes व Relationships इत्यादि शामिल होते है ।
( 2 ) कान्सेप्च्युअल लेबल या ग्लोबल व्यू (Conceptual Label):-
डेटाबेस Abstraction का यह ग्लोबल व्यू समस्त डेटाबेस को Displayed करता है और वह schema जोकि ग्लोबल व्यू को परिभाषित करती है , इसे Compual schemaकहते हैं । जिसमें सभी डेटाबेस एन्टिटीस् , उन सभी के बीच की relationship व ऐसी Methods जिसके द्वारा object को External view से Compual view पर लाया जा सके और प्रत्येक डेटाबेस में सिर्फ एक ही Compual view होता है।
इस लेवल पर डेटा के format की जानकारी उसके physical format से पूरी तरह से भिन्न होती है और साथ ही इसमें ऐसे गुण भी होते हैं , जो डेटा के Durability व uniformity को बनाये रखने के लिये arrangement करता है ।
( 3 ) इनटरनल लेबल ( Internal Label):-
यह डेटाबेस का सबसे कम Abstracted level होता है जो यह बताता है कि डेटा किसी तरह से storage होगा , और डेटाबेस के द्वारा किस तरह का Data structure व access method उपयोग की जायेगी । अतः यह Level physical storage method के बहुत ही नजदीक है । जिस schama का उपयोग इस लेवल को defined करने के लिये किया जाता है और उसे Internal schema कहते है । इस स्किमा में Stored Records की परिभाषा , डेटा फाइल को show की विधि व Accessing record को पढ़ने के लिये मदद इत्यादि शामिल होती है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें