आज हम computer course in hindi मे हम most important computer question in hindi, computer gk in hindi (कंप्यूटर जीके) के बारे में जानकारी देते क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-
computer question in hindi -13 (कंप्यूटर जीके):-
181. माउस के दो मानक बटनों के बीच स्थित व्हील ( Wheel ) का प्रयोग किया जाता है ?
( a ) वेब पेज पर क्लिक करने के लिए
( b ) शट डाउन के लिए
( c ) सेलेक्ट आइटम को क्लिक करने के लिए
( d ) पेज को स्क्रॉल ( Scroll ) करने के लिए
( d )
182. ऑब्जेक्ट की प्रॉपर्टीज में जाने के लिए प्रयुक्त माउस टेक्निक है?
( a ) ड्रैगिंग
( b ) ड्रॉपिंग
( c ) राइट क्लिक
( d ) लेफ्ट क्लिक
( c )
183. कम्प्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देने वाले ब्लिकिंग सिम्बल को क्या कहते है ?
( a ) माउस
( b ) हैंड
( c ) कर्सर
( d ) लोगो
( c )
184. लाइट पेन ( Light pen ) क्या है ?
( a ) माइक्रो टिप पेन
( b ) इनपुट डिवाइस
( c ) अंधेरे में लिखने के लिए पेन
( d ) भाररहित पेन
( b )
185. निम्नलिखित इनपुट उपकरणों में से कौन डिस्प्ले स्क्रीन पर ऑब्जेक्ट का चयन करने के लिए एक प्रकाश संवेदनशील डिटेक्टर का उपयोग करता है ?
( a ) ओएमआर
( b ) लाइट पेन
( c ) स्कैनर
( d ) प्रिंटर
( b )
186. निम्नलिखित इनपुट उपकरणों में से किसमें एक छड़ी होती है जो आधार पर घूमती है और सीपीयू को इसके कोण या दिशा की रिपोर्ट करती है ?
( a ) माइक्रोफोन
( b ) लाइट पेन
( c ) कीबोर्ड
( d ) जॉयस्टिक
( d )
187. कम्प्यूटर गेम खेलने में किसका प्रयोग सर्वाधिक होता है ?
( a ) ज्यॉस्टिक
( b ) माउस
( c ) टच स्क्रीन
( d ) मोडेम
( a )
188. आउटपुट युक्ति निम्नलिखित में से कौन सी नहीं है?
( a ) प्रिंटर
( b ) प्लॉटर
( c ) स्कैनर
( d ) स्पीकर
( c )
189. वो कौन - सा उपकरण है जो एक भौतिक छवि को डिजिटल में बदल देता है ?
( a ) स्कैनर
( b ) छवि परिवर्ततक
( c ) प्रिंटर
( d ) रिकॉर्डर
( a )190. इनमें से कौन सा स्कैनर का एक प्रकार नहीं है ?
( a ) फ्रलैट बेड
( b ) शीट फीड
( c ) हैंडहेल्ड
( d ) ड्रम
( d )
191. स्कैनर स्कैन करता है ?
( a ) पिक्चर
( b ) टेक्स्ट
( c ) पिक्चर व टेक्स्ट दोनों
( d ) इनमें से कोई नहीं .
( c )
192. निम्नलिखित कौन सा स्कैनर फोटोकॉपियर मशीन की तरह दिखता है और इसमें एक बॉक्स होता है जिसमें इसके ऊपर एक ग्लास प्लेट और एक ढक्कन होता है जो ग्लास प्लेट को ढकता है ?
( a ) लेजर
( b ) फ्लैटबेड
( c ) इंकजेट
( d ) डॉट मैट्रिक्स
( b )
193. बैंकिंग क्षेत्र में अधिक संख्या में चेकों को तेज निस्तारण के लिए निम्नलिखित में से कौन प्रयुक्त होता है?
( a ) बॉर - कोड रीडर
( b ) ओ.सी.आर.
( c ) एम आई सी आर
( d ) ओ एम आर
( c )
194. MICR निम्नलिखित के लिए लिखा जाता है ?
( a ) मैगनेटिक इंक कैरेक्टर रिकॉगनिशन
( b ) मैगनेटिक इंक कोड रिकॉगनिशन
( c ) मैगनेटिक इंक केसिस रिकॉगिनशन
( d ) इनमें से कोई नहीं
( a )
195. बहुवैकल्पिक प्रश्नों में उम्मीदवार के चयन को पढ़ने के लिए , आमतौर पर निम्नलिखित में से किस इनपुट डिवाइस का उपयोग किया जाता है ?
( a ) मैग्नेटिक इंक कार्ड रीडर
( b ) ऑप्टिकल कैरेक्टर रीडर
( c ) ऑप्टिकल मार्क रीडर
( d ) बार कोड रीडर
( c )
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें