सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Cryptanalysis in hindi

Cryptanalysis in hindi :-

आमतौर पर, एक एन्क्रिप्शन सिस्टम पर attack करने का purpose केवल एक Ciphertext के plaintext को recovere करने के बजाय उपयोग में आने वाली key को recovere करना है। traditional encryption scheme पर attack करने के लिए दो type हैं।
Cryptanalytic attack algorithm की nature पर निर्भर करते हैं और शायद plaintext की सामान्य characteristics के बारे में कुछ यहां तक ​​​​कि कुछ सैंपल Plaintext-Ciphertext जोड़े। इस प्रकार का attack एक specific plaintext को निकालने या उपयोग की जा रही key को यह निकालने के लिए एल्गोरिथम की characteristics का exploitation करता है।
cryptoanalist को known information की amount के आधार पर विभिन्न प्रकार के cryptoanalytic attacks। सबसे hard problem पहले से भेजी जाती है जब जो कुछ उपलब्ध है वह केवल Ciphertext है।  कुछ cases में, एन्क्रिप्शन एल्गोरिथम भी ज्ञात नहीं है, लेकिन सामान्य तौर पर, हम यह मान सकते हैं कि rival encryption के लिए उपयोग किए जाने वाले एल्गोरिथम को जानता है।  इन circumstances में एक potential attack सभी potential key को आजमाने का brute force approach है।  यदि key स्थान बहुत बड़ा है, तो यह impractical हो जाता है।  इस प्रकार, rival को स्वयं Ciphertext के analysis पर भरोसा करना चाहिए, आम तौर पर इसमें Various statistical tests applied होते हैं।  इस approach का उपयोग करने के लिए, rival को plain text के प्रकार के बारे में कुछ सामान्य विचार होना चाहिए, जैसे कि अंग्रेजी या फ्रेंच पाठ, एक EXE फ़ाइल, एक Java source list, एक accounting file, और इसी तरह।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Recovery technique in dbms । रिकवरी। recovery in hindi

 आज हम Recovery facilities in DBMS (रिकवरी)   के बारे मे जानेगे रिकवरी क्या होता है? और ये रिकवरी कितने प्रकार की होती है? तो चलिए शुरु करतेे हैं- Recovery in hindi( रिकवरी) :- यदि किसी सिस्टम का Data Base क्रैश हो जाये तो उस Data को पुनः उसी रूप में वापस लाने अर्थात् उसे restore करने को ही रिकवरी कहा जाता है ।  recovery technique(रिकवरी तकनीक):- यदि Data Base पुनः पुरानी स्थिति में ना आए तो आखिर में जिस स्थिति में भी आए उसे उसी स्थिति में restore किया जाता है । अतः रिकवरी का प्रयोग Data Base को पुनः पूर्व की स्थिति में लाने के लिये किया जाता है ताकि Data Base की सामान्य कार्यविधि बनी रहे ।  डेटा की रिकवरी करने के लिये यह आवश्यक है कि DBA के द्वारा समूह समय पर नया Data आने पर तुरन्त उसका Backup लेना चाहिए , तथा अपने Backup को समय - समय पर update करते रहना चाहिए । यह बैकअप DBA ( database administrator ) के द्वारा लगातार लिया जाना चाहिए तथा Data Base क्रैश होने पर इसे क्रमानुसार पुनः रिस्टोर कर देना चाहिए Types of recovery (  रिकवरी के प्रकार ):- 1. Log Based Recovery 2. Shadow pag

Query Optimization in hindi - computers in hindi 

 आज  हम  computers  in hindi  मे query optimization in dbms ( क्वैरी ऑप्टीमाइजेशन) के बारे में जानेगे क्या होता है और क्वैरी ऑप्टीमाइजेशन (query optimization in dbms) मे query processing in dbms और query optimization in dbms in hindi और  Measures of Query Cost    के बारे मे जानेगे  तो चलिए शुरु करते हैं-  Query Optimization in dbms (क्वैरी ऑप्टीमाइजेशन):- Optimization से मतलब है क्वैरी की cost को न्यूनतम करने से है । किसी क्वैरी की cost कई factors पर निर्भर करती है । query optimization के लिए optimizer का प्रयोग किया जाता है । क्वैरी ऑप्टीमाइज़र को क्वैरी के प्रत्येक operation की cos जानना जरूरी होता है । क्वैरी की cost को ज्ञात करना कठिन है । क्वैरी की cost कई parameters जैसे कि ऑपरेशन के लिए उपलब्ध memory , disk size आदि पर निर्भर करती है । query optimization के अन्दर क्वैरी की cost का मूल्यांकन ( evaluate ) करने का वह प्रभावी तरीका चुना जाता है जिसकी cost सबसे कम हो । अतः query optimization एक ऐसी प्रक्रिया है , जिसमें क्वैरी अर्थात् प्रश्न को हल करने का सबसे उपयुक्त तरीका चुना