आज हम computers in hindi मे foxpro commands क्या होता है उसके कार्य के बारे मे जानेगे? foxpro all commands in hindi में तो चलिए शुरु करते हैं-
foxpro commands in hindi:-
(1) Clear command in foxpro in hindi:-
इस command का प्रयोग foxpro की main स्क्रीन ( जहां रिकॉर्ड्स / Output प्रदर्शित होते हैं ) को Clear करने के लिए किया जाता है ।
(2) Modify Structure in foxpro in hindi :-
इस command का प्रयोग वर्तमान प्रयुक्त डेटाबेस फाईल के स्ट्रक्चर में आवश्यक परिवर्तन करने के लिए किया जाता है । इसके द्वारा नये फील्ड भी जोड़े जा सकते हैं तथा पुराने फील्ड्स को हटाया व उनके साईज़ में भी परिवर्तन किया जा सकता है ।
(3) Rename in foxpro in hindi :-
इस command के द्वारा किसी database file का नाम बदला जा सकता है जिस फाईल को Rename करना हो वह मैमोरी में खुली नहीं होनी चाहिए ।
Syntax : Rename < Old filename > to < New filename >
Foxpro example: - Rename Student.dbf to St.dbf
(4) Copy file in foxpro in hindi :-
इस command के द्वारा किसी एक डेटाबेस फाईल के रिकॉर्ड्स को किसी अन्य डेटाबेस फाईल में Copy किया जा सकता है ।
Foxpro Example : - Copy file Student.dbf to School.dbf
(5) find and seek command in foxpro in hindi:-
यह कमाण्ड रिकॉर्ड्स को ढूँढ़ने का कार्य करती है यह indexed फाईलों में Index Key के आधार पर रिकॉर्ड्स को ढूँढ़ती है ।
(6) Edit in foxpro in hindi :-
इस कमाण्ड का प्रयोग वर्तमान प्रयुक्त डेटाबेस फाईल में किसी रिकॉर्ड में Editing करने अर्थात् उसमें परिवर्तन करने के लिए किया जाता है । इसके साथ For का उपयोग भी किया जा सकता है ।
(7) Raplace in foxpro in hindi :-
इस कमाण्ड के द्वारा डेटाबेस के रिकॉर्ड्स में आवश्यक परिवर्तन किये जा सकते हैं । यह कमाण्ड एक से अधिक रिकॉर्ड्स की एक ही फील्ड पर कार्य करता है जैसे कि सभी की Fees 200 रुपये से बढ़ा देना या पुष्कर शहर की जगह अजमेर शहर लिखना आदि।
Foxpro Example : - Replace all fees with fees + 200
Foxpro Example : - Replace City with " Ajmer " For City = " Pushkar "
(8) Use in foxpro in hindi:-
इस कमाण्ड के द्वारा पूर्व में बनाई गई डेटाबेस फाईल को मैमोरी open किया जा सकता है ।
Foxpro Example : - Use Student
यदि Student फाईल Foxpro के डिफाल्ट पाथ पर है तो उसे उपरोक्त कमाण्ड के द्वारा मैमोरी में ओपन किया जा सकता है । मान लीजिए यदि फाईल किसी अन्य पाथ ( d : \ naman \ school \ student.dbf ) पर है तो इसके लिए निम्नलिखित कमाण्ड लिखा जाएगा
Use " d : \ naman \ School \ Student.dbf "
(9) Delete file in foxpro in hindi :-
इस कमाण्ड के द्वारा foxpro में डेटाबेस फाईल , Report फाईल आदि को delete किया जा सकता है । फाइल डिलीट करने से पूर्व उसे बन्द करना आवश्यक होता है ।
Foxpro Example : - delete file student.dbf
(10) copy structure in foxpro in hindi: -
इस कमाण्ड के द्वारा किसी एक डेटाबेस फाईल को कॉपी किया जा सकता है । स्ट्रक्चर एक नई डेटाबेस फाईल में कॉपी हो जायेगा । केवल स्ट्रक्चर ही कॉपी होगा उसके रिकॉर्ड्स कॉपी नहीं होंगे । अतः नई डेटाबेस फाईल खाली रहेगी ।
Foxpro Example : - Copy Structure Student.dbf to New.dbf .
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें