सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

foxpro commands in hindi

आज हम computers in hindi मे foxpro commands क्या होता है उसके कार्य के बारे मे जानेगे?  foxpro all commands in hindi में  तो चलिए शुरु करते हैं-  

foxpro commands in hindi:-

 (1) Clear command in foxpro in hindi:- 

इस command का प्रयोग foxpro की main स्क्रीन ( जहां रिकॉर्ड्स / Output प्रदर्शित होते हैं ) को Clear करने के लिए किया जाता है । 

(2) Modify Structure in foxpro in hindi :- 

इस command का प्रयोग वर्तमान प्रयुक्त डेटाबेस फाईल के स्ट्रक्चर में आवश्यक परिवर्तन करने के लिए किया जाता है । इसके द्वारा नये फील्ड भी जोड़े जा सकते हैं तथा पुराने फील्ड्स को हटाया व उनके साईज़ में भी परिवर्तन किया जा सकता है । 

(3) Rename in foxpro in hindi :- 

इस command के द्वारा किसी database file का नाम बदला जा सकता है जिस फाईल को Rename करना हो वह मैमोरी में खुली नहीं होनी चाहिए ।  
Syntax : Rename < Old filename > to < New filename > 
Foxpro example: - Rename Student.dbf to St.dbf

(4) Copy file in foxpro in hindi :-

इस command के द्वारा किसी एक डेटाबेस फाईल के रिकॉर्ड्स को किसी अन्य डेटाबेस फाईल में Copy किया जा सकता है । 
Foxpro Example : - Copy file Student.dbf to School.dbf

(5) find and seek command in foxpro in hindi:-

यह कमाण्ड रिकॉर्ड्स को ढूँढ़ने का कार्य करती है यह indexed फाईलों में Index Key के आधार पर रिकॉर्ड्स को ढूँढ़ती है ।

(6) Edit in foxpro in hindi :-

इस कमाण्ड का प्रयोग वर्तमान प्रयुक्त डेटाबेस फाईल में किसी रिकॉर्ड में Editing करने अर्थात् उसमें परिवर्तन करने के लिए किया जाता है । इसके साथ For का उपयोग भी किया जा सकता है ।

(7) Raplace in foxpro in hindi :-

इस कमाण्ड के द्वारा डेटाबेस के रिकॉर्ड्स में आवश्यक परिवर्तन किये जा सकते हैं । यह कमाण्ड एक से अधिक रिकॉर्ड्स की एक ही फील्ड पर कार्य करता है जैसे कि सभी की Fees 200 रुपये से बढ़ा देना या पुष्कर शहर की जगह अजमेर शहर लिखना आदि। 
Foxpro Example : - Replace all fees with fees + 200 
Foxpro Example : - Replace City with " Ajmer " For City = " Pushkar "

(8) Use in foxpro in hindi:-

इस कमाण्ड के द्वारा पूर्व में बनाई गई डेटाबेस फाईल को मैमोरी open किया जा सकता है ।
Foxpro Example : - Use Student 
 यदि Student फाईल Foxpro के डिफाल्ट पाथ पर है तो उसे उपरोक्त कमाण्ड के द्वारा मैमोरी में ओपन किया जा सकता है । मान लीजिए यदि फाईल किसी अन्य पाथ ( d : \ naman \ school \ student.dbf ) पर है तो इसके लिए निम्नलिखित कमाण्ड लिखा जाएगा 
Use " d : \ naman \ School \ Student.dbf "

(9) Delete file in foxpro in hindi :- 

इस कमाण्ड के द्वारा foxpro में डेटाबेस फाईल , Report फाईल आदि को delete किया जा सकता है । फाइल डिलीट करने से पूर्व उसे बन्द करना आवश्यक होता है । 
Foxpro Example : - delete file student.dbf

(10) copy structure in foxpro in hindi: -

इस कमाण्ड के द्वारा किसी एक डेटाबेस फाईल को कॉपी किया जा सकता है । स्ट्रक्चर एक नई डेटाबेस फाईल में कॉपी हो जायेगा । केवल स्ट्रक्चर ही कॉपी होगा उसके रिकॉर्ड्स कॉपी नहीं होंगे । अतः नई डेटाबेस फाईल खाली रहेगी । 
Foxpro Example : - Copy Structure Student.dbf to New.dbf .

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

half adder and full adder in hindi

  आज हम  computer in hindi  मे  आज हम half adder and full adder in hindi - computer system architecture in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- half adder and full adder in hindi:- 1. half adder in hindi 2. full adder in hindi  1. Half adder in hindi:- half adder  सबसे basic digital arithmetic circuit 2 binary digits का जोड़ है।  एक combination circuit जो दो bits के arithmetic जोड़ को display करता है उसे half adder कहा जाता है।   half adder के इनपुट variable को Augend और addend bits कहा जाता है। आउटपुट योग और Carrie को बदलता है। दो आउटपुट variable Specified करना आवश्यक है क्योंकि 1 + 1 का योग बाइनरी 10 है, जिसमें दो अंक हैं। हम दो इनपुट वेरिएबल्स के लिए x और y और दो आउटपुट वेरिएबल के लिए S (योग के लिए) और C (कैरी के लिए) असाइन करते हैं। C output 0 है जब तक कि दोनों इनपुट 1 न हों। S आउटपुट योग के कम से कम महत्वपूर्ण बिट का Representation करता है। दो आउटपुट के लिए boolean function सीधे t

physical address and logical address in hindi

आज हम  computer course in hindi  मे हम  physical address and logical address in hindi  के बारे में बताएगें तो चलिए शुरु करते हैं-  physical address and logical address in hindi:- physical address and logical address  कोई भी address CPU द्वारा बनाया जाता है उसे लॉजिकल एड्रेस (logical address) कहते हैं और जो address memory में दिखता है उसे हम फिजिकल मैमोरी एड्रैस कहते हैं ) जिसमें Compile time और Load time address binding है कुछ converted करता है जब logical और physical address समान होते हैं अर्थात् एक जैसे होते हैं लेकिन action time address binding scheme में कुछ change आता है और जब logical और physical में अंतर होता है । इसलिये हम logic address को वर्चुअल एड्रैस ( Virtual Address ) भी कहते है और इसी का प्रयोग करते हैं । logical या virtual address हम कह सकते हैं और सारे logical address जो कि एक प्रोग्राम के द्वारा बनाये जाते हैं उन्हें लॉजिकल एड्रैस स्पेस ( Logical Address Space ) कहते हैं । इसके साथ ही जो physical address इन logical address के साथ होते हैं उन्हें हम फिजिकल एड्रैस स्पेस (