सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Data Integrity in DBMS । DBMS Data Integrity in HINDI 

 आज हम Database Integrity और types of Database Integrity के बारे मे जानेगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं 

Database integrity:-

Data Base Integrity से अभिप्राय कुछ ऐसे नियमों से है जो कि Data Base के attribute के लिये होते हैं । Database Integrity चार प्रकार से apply की जा सकती है , जिन्हें चार प्रकार की Integrity भी कहा जाता है।
 1. Domain Integrity 
2. Entity Integrity 
3. Referential Integrity 
4. User defined Integrity

1. Domain Integrity in hindi (डोमेन इन्टीग्रिटी):-

Domain Integrity in hindi प्रकार की Integrity में डेटा की वैल्यू कॉलम में दिये गये साईज़ के अनुसार ही होनी चाहिए । ऐसा नहीं हो कि कॉलम का का साईज़ तो कम है परन्तु हम उसमें डेटा अधिक मात्रा में संग्रहित कर रहे हैं । यह integrity कॉलम से डेटाटाइप पर भी निर्भर करती है । इसके द्वारा यह भी तय किया जाता है कि किसी कॉलम का डेटाटाइप जो है उसमें उसी प्रकार की वैल्यू संग्रहित की जाये । जैसे की इंटीजर वाले कॉलम में इंटीजर वैल्यू तथा कैरेक्टर वाले कॉलम में कैरेक्टर वैल्यू ही संग्रहित हो । यदि value व Column का data type अलग - अलग है तो ऐसी value को संग्रहित ना किया जाए तथा इसके लिये User को सही एरर message प्रदर्शित किया जाये । 
Example of domain Integrity: - Check , Not null , Default इन entity का Use वहां किया जाता है जहाँ सभी entites की एक अलग पहचान रखने की आवश्यकता होती है ।

2. Entity integrity ( एन्टिटी इन्टीग्रिटी ) :-

Entity integrity का नियम यह बताता है कि किसी रिलेशन की primary -key वाले attribute में हम Null Value संग्रहित नहीं कर सकते हैं । अर्थात् data Base के किसी attribute जिसे हमने primary key के रूप में परिभाषित किया है । में Database Null Value को संग्रहित नहीं  करेगा। 
example of entity Integrity : - Primary Key

3. Referential Integrity meaning in Hindi (रेफ्रेंशियल इन्टीग्रिटी ):-

 इंटीग्रिटी के इस नियम के अनुसार फॉरेन - की की वैल्यू primary key value के समान होनी चाहिए अन्यथा tables के Relation में बाधा आयेगी । इसे हम इस प्रकार भी कह सकते हैं कि foreign key की प्रत्येक value उसकी primary key के समान होनी चाहिए । 
example of referential Integrity : - foreign key 

4. User defined integrity ( प्रयोगकर्ता निर्धारित इन्टीग्रिटी):- 

User defined integrity के अन्तर्गत User द्वारा Rules बनाये जाते हैं । i इसके अन्तर्गत User स्वयं अपने लिये Function बनाता है । Function के अतिरिक्त User के द्वारा प्रोसीजर व ट्रिगर भी बनाये जाते हैं । Function तथा प्रोसीजर एक प्रकार के sub - program होते हैं जो कि data Base से संग्रहित होते हैं , इनका Use करने के लिये User define integrity का use किया जाता है । 
Example of User defined integrity : - Triggers

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Query Optimization in hindi - computers in hindi 

 आज  हम  computers  in hindi  मे query optimization in dbms ( क्वैरी ऑप्टीमाइजेशन) के बारे में जानेगे क्या होता है और क्वैरी ऑप्टीमाइजेशन (query optimization in dbms) मे query processing in dbms और query optimization in dbms in hindi और  Measures of Query Cost    के बारे मे जानेगे  तो चलिए शुरु करते हैं-  Query Optimization in dbms (क्वैरी ऑप्टीमाइजेशन):- Optimization से मतलब है क्वैरी की cost को न्यूनतम करने से है । किसी क्वैरी की cost कई factors पर निर्भर करती है । query optimization के लिए optimizer का प्रयोग किया जाता है । क्वैरी ऑप्टीमाइज़र को क्वैरी के प्रत्येक operation की cos जानना जरूरी होता है । क्वैरी की cost को ज्ञात करना कठिन है । क्वैरी की cost कई parameters जैसे कि ऑपरेशन के लिए उपलब्ध memory , disk size आदि पर निर्भर करती है । query optimization के अन्दर क्वैरी की cost का मूल्यांकन ( evaluate ) करने का वह प्रभावी तरीका चुना जाता है जिसकी cost सबसे कम हो । अतः query optimization एक ऐसी प्रक्रिया है , जिसमें क्वैरी अर्थात् प्रश्न को हल करने का सबसे उपयुक्त तरीका चुना

acid properties in dbms - computers in hindi

 आज हम computers in hindi के अन्दर Properties of Transaction (acid properties in dbms) के बारे मे जानेगे क्या होता है तो चलिए शुरु करते हैं:- Properties of Transaction ( कार्यसम्पादन के गुण ) (ACID in hindi) :- Atomicity , Consistency , Isolation , Durability - ACID सामान्यत : किसी transaction की 4 प्रॉपर्टीज़ होती हैं-  1. Atomicity  2. Consistency  3. Isolation  4. Durability  1. Atomicity transaction :-   Atomicity transaction की प्रॉपर्टी के द्वारा यह comfirm किया जाता है की transaction   के द्वारा किए जाने वाले सभी ऑपरेशन पूर्ण होंगे या उनमें से एक भी execute नहीं होगा । इसमें transaction के प्रत्येक ऑपरेशन को एक अकेली यूनिट की भांति व्यवहार किया जाता है । आइए इसे एक example की सहायता से समझते हैं। acid properties with example :-  यदि प्रथम ऑपरेशन सफल पूर्ण हो जाए तथा द्वितीय ऑपरेशन पर आते ही transaction असफल अर्थात् फेल हो जाए तो ऐसी स्थिति में प्रथम ऑपरेशन भी rollback हो जाएगा । Atomicity को transaction manager के द्वारा नियंत्रित किया जाता है । transaction manager डेटाबेस