आज हम Temporal database के बारे मे जानेगे क्या होता है ये और कितने प्रकार के होते हैं तो चलिए शुरु करते हैं
Temporal Database (अस्थायी डेटाबेस ):-
सामान्यतः डेटाबेस वर्तमान सूचना को ही संग्रहित ( store ) करते हैं past state की सूचनाओं को संग्रहित ( store ) नहीं करते हैं । जब विश्व की current अवस्था बदलती है , डेटाबेस को भी बदला ( update किया ) जाता है , और पुरानी सूचनाएं नष्ट हो जाती हैं । इसके बावजूद कई एप्लीकेशन्स में इन पिछली सूचनाओं को संग्रहित ( store ) करना आवश्यक हो जाता है ।
उदाहरण के लिए किसी अस्पताल के डेटाबेस में पुराने मरीजों से सम्बन्धि जानकारी भी संग्रहित की जाती है । किसी विद्यालय , महाविद्यालय या विश्वविद्यालय के डेटाबेस में वार्षिक क्रम में पुराने विद्यार्थियों की जानकारी व उनके परीक्षा परिणामों की जानकारी भी संग्रहित की जाती है । अतः ऐसे डेटाबेस जो समय के अनुसार वास्तविक जगत की सूचनाओं को संग्रहित करते हैं वे temporal database कहलाते हैं । टैम्पोरल डेटाबेस में समय के दो पैरामीटर्स का उपयोग किया जाता है
1 . सिस्टम के द्वारा मापा गया समय व
2. वास्तविक जगत में अवलोकन ( observed ) किया गया समय । इन्हें valid time a transaction time की संज्ञा भी दी जाती है ।
1. Valid time in temporal database:-
यह टाईम इन्टरवल्स का एक सैट है जिसमें एक fact real world में सत्य है ।
2. Transaction Time in temporal database:-
यह टाईम इन्टरवल है जिसमें एक fact डेटाबेस में संग्रहित ( store ) रहता है । Transaction time in temporal database कम्प्यूटर के द्वारा स्वतः ही generate किया जाता है , जबकि valid time कम्प्यूटर को प्रदान किया जाता है।
अतः temporal database एक ऐसा डेटाबेस जो समय आधारित या बीते समय की सूचनाओं को संग्रहित करके रखता है तथा उसका प्रबन्ध भी करता है । सामान्यत : इस प्रकार के डेटाबेस में ऐतिहासिक डेटा को संग्रहित करके रखा जाता है । इस प्रकार के डेटाबेस में रिलेश्नल मॉडल्स को temporal database MODEL कहा जाता है तथा इसमें क्वैरी करने के लिए TQUEL ( temporal query language ) का प्रयोग किया जाता है । temporal database transactin time तथा valid time दोनों का ही समर्थन करता है । किसी तथ्य fact को डेटाबेस में जिस समय संग्रहित ( store ) किया गया था उसे transaction time कहा जाता है । संग्रहित ( store ) किया गया तथ्य जिस समय से कारगर अथवा प्रभावी ( effective ) होगा उसे valid time कहा जाता है ।
जैसे कि एक व्यक्ति ने लैपटॉप को online खरीदा । उसका भुगतान उसने अपने क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किया । जिस समय क्रेडिट कार्ड से भुगतान हुआ वह transaction time कहलाएगा तथा पूरे दिन के अन्त में जब समस्त बिक्री के डेटा को संग्रहित किया जाता है तो वह समय valid time कहलाता है ।
Temporal database का प्रयोग data warehousing , banking , insurance .
record keeping , health care , finance , educational institutions , आदि क्षेत्रों में प्रयोग किया जाता है । वर्तमान में इसका प्रयोग बहुत प्रचलित है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें