सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Foxpro commands in hindi - foxpro in hindi

Types of Foxpro commands to view records:-

1. Display command
2. List command
3. Browse command

1. Display command:-

यह कमाण्ड वर्तमान में प्रयुक्त डेटाबेस फाईल के वर्तमान रिकॉर्ड ( Current Record ) को प्रदर्शित करता है । यदि इसके साथ ALL की - वर्ड का प्रयोग किया जाए तो यह वर्तमान प्रयुक्त डेटाबेस फाईल के समस्त रिकॉर्ड्स को स्क्रीन पर प्रदर्शित करेगा । यदि किसी विशेष रिकॉर्ड नम्बर के रिकॉर्ड को स्क्रीन पर प्रदर्शित करना हो तो इसके लिए Record की - वर्ड का प्रयोग किया जाता है । 
चुनिन्दा रिकॉर्ड्स को प्रदर्शित करने के लिए For का प्रयोग किया जाता है : 
उदाहरण 1 : - वर्तमान रिकॉर्ड प्रदर्शित करने हेतु DISPLAY 
उदाहरण 2 : - रिकॉर्ड नम्बर आठ को प्रदर्शित कीजिए DISPLAY RECORD 8 
उदाहरण 3 : - सभी रिकॉर्ड्स को प्रदर्शित करने हेतु
DISPLAY ALL 
उदाहरण 4 : - उन विद्यार्थियों के रिकॉर्ड्स को प्रदर्शित कीजिए जिनकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक हो
DISPLAY ALL FOR AGE > = 18 
उदाहरण 5 : - वर्तमान रिकॉर्ड्स के पश्चात् के समस्त रिकॉर्ड्स को प्रदर्शित कीजिए 
DISPLAY REST 
उदाहरण 6 : - वर्तमान रिकॉड तथा उसके पश्चात् के चार रिकॉर्ड्स को प्रदर्शित कीजिए । 
DISPLAY NEXT 4 
उदाहरण 7 : - रिकॉर्ड्स के चुनिन्दा फील्ड्स को प्रदर्शित करने हेतु 
DISPLAY ALL SNAME , CLASS , MARKS

2. List command :-

यह वर्तमान प्रयुक्त डेटाबेस फाईल के समस्त रिकॉर्ड्स को स्क्रीन पर प्रदर्शित करता है । इसके साथ भी FOR का प्रयोग किया जा सकता है । यदि कुछ चुनिन्दा फोल्ड्स के डेटा को डिस्प्ले करना हो तो इसके लिए Fields की - वर्ड का प्रयोग किया जाता है ।
 उदाहरण 1 : - कक्षा 12 वीं के रिकॉर्ड्स को प्रदर्शित कीजिए
 LIST FOR CLASS = 12 
उदाहरण 2 : - रिकॉर्ड्स के चुनिन्दा फील्ड्स को प्रदर्शित करने हेतु 
LIST FIELDS SNAME , CLASS , MARKS 
उदाहरण 3 : - वर्तमान डेटाबेस के समस्त रिकॉर्ड्स को स्क्रीन पर प्रदर्शित करने हेतू
List 
उदाहरण 4 : - विद्यार्थी Pooja के रिकॉर्ड को प्रदर्शित कीजिए
LIST FOR SNAME = " Pooja " 

3. Browse command:-

Browse Command के द्वारा वर्तमान डेटाबेस फाईल के रिकॉईस को एक अन्य विण्डो में देखा जा सकता है तथा उनमें आवश्यक संशोधन भी किये जा सकते हैं । 
उदाहरण 1 : - समस्त रिकॉर्ड्स को ब्राउज़ विण्डों में प्रदर्शित करने हेतु 
BROWSE 
उदाहरण 2 : - जयपुर शहर के विद्यार्थियों के रिकॉर्ड्स को प्रदर्शित कीजिए 
BROWSE FOR CITY " JAIPUR " 
उदाहरण 3 : - रिकॉर्ड्स के चुनिन्दा फील्ड्स को प्रदर्शित करने हेतु 
BROWSE FIELDS NAME , CLASS , FEE 
उदाहरण 4 : - कक्षा 6 से 9 के विद्यार्थियों के नाम , शहर व फीस को ब्राउज कीजिए 
BROWSE FIELDS NAME , CITY , FEE FOR CLASS > = 6 AND CLASS < = 9

Note-

Browse के साथ Next की - वर्ड का भी प्रयोग किया जा सकता है । इसके अतिरिक्त Lock , Noappend , Nodelete , Freeze आदि की - वर्ड्स का भी प्रयोग किया जा सकता है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Query Optimization in hindi - computers in hindi 

 आज  हम  computers  in hindi  मे query optimization in dbms ( क्वैरी ऑप्टीमाइजेशन) के बारे में जानेगे क्या होता है और क्वैरी ऑप्टीमाइजेशन (query optimization in dbms) मे query processing in dbms और query optimization in dbms in hindi और  Measures of Query Cost    के बारे मे जानेगे  तो चलिए शुरु करते हैं-  Query Optimization in dbms (क्वैरी ऑप्टीमाइजेशन):- Optimization से मतलब है क्वैरी की cost को न्यूनतम करने से है । किसी क्वैरी की cost कई factors पर निर्भर करती है । query optimization के लिए optimizer का प्रयोग किया जाता है । क्वैरी ऑप्टीमाइज़र को क्वैरी के प्रत्येक operation की cos जानना जरूरी होता है । क्वैरी की cost को ज्ञात करना कठिन है । क्वैरी की cost कई parameters जैसे कि ऑपरेशन के लिए उपलब्ध memory , disk size आदि पर निर्भर करती है । query optimization के अन्दर क्वैरी की cost का मूल्यांकन ( evaluate ) करने का वह प्रभावी तरीका चुना जाता है जिसकी cost सबसे कम हो । अतः query optimization एक ऐसी प्रक्रिया है , जिसमें क्वैरी अर्थात् प्रश्न को हल करने का सबसे उपयुक्त तरीका चुना

acid properties in dbms - computers in hindi

 आज हम computers in hindi के अन्दर Properties of Transaction (acid properties in dbms) के बारे मे जानेगे क्या होता है तो चलिए शुरु करते हैं:- Properties of Transaction ( कार्यसम्पादन के गुण ) (ACID in hindi) :- Atomicity , Consistency , Isolation , Durability - ACID सामान्यत : किसी transaction की 4 प्रॉपर्टीज़ होती हैं-  1. Atomicity  2. Consistency  3. Isolation  4. Durability  1. Atomicity transaction :-   Atomicity transaction की प्रॉपर्टी के द्वारा यह comfirm किया जाता है की transaction   के द्वारा किए जाने वाले सभी ऑपरेशन पूर्ण होंगे या उनमें से एक भी execute नहीं होगा । इसमें transaction के प्रत्येक ऑपरेशन को एक अकेली यूनिट की भांति व्यवहार किया जाता है । आइए इसे एक example की सहायता से समझते हैं। acid properties with example :-  यदि प्रथम ऑपरेशन सफल पूर्ण हो जाए तथा द्वितीय ऑपरेशन पर आते ही transaction असफल अर्थात् फेल हो जाए तो ऐसी स्थिति में प्रथम ऑपरेशन भी rollback हो जाएगा । Atomicity को transaction manager के द्वारा नियंत्रित किया जाता है । transaction manager डेटाबेस