सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

applet in java in hindi

 आज हम computers in hindi मे applet in java in hindi (java programming in hindi) -  Internet tools in hindi के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- 

Applet in java in hindi:-

applet in java के वे छोटे प्रोग्राम होते हैं जो इन्टरनेट प्रोग्रामिंग में काम में लिए जाते हैं । यह applet एक कम्प्यूटर से दूसरे कम्प्यूटर पर भेजे जा सकते हैं , तथा फिर इन्हें किसी भी वेब ब्राउज़र या एप्लेट व्यूअर द्वारा रन कराया जा सकता है । 
एक applet किसी एप्लीकेशन प्रोग्राम की तरह कई कार्य कर सकता है , जैसे गणितिय गणनाएं करना , ग्राफिक्स प्रदर्शित करना , साउंड का प्रयोग करना , यूजर से इनपुट लेना आदि ।
applet in java in hindi

life cycle applet in hindi :-

1.Born Or Initialization State 
2. Running State 
3. Idle State
4. Dead Or Destroyed State

1. Born Or Initialization State :-

एक applet बोर्न स्टेट में तब आता है जब वह load होता है । किसी applet को लोड करने के लिए applet क्लास के init () मैथड का प्रयोग किया जाता है । आवश्यकता होने पर एप्लेट क्लास के init ( ) मैथड ओवरराईड किया जा सकता है -
public void init ( ) 
{
  ........................
  ........................
  ........................
}

2. Running state:-

कोई applet running स्टेट में तब आता है जब सिस्टम start () मैथड को कॉल करता है । यह start ( ) मैथड भी applet क्लास का ही एक मैथड है । आवश्यकता होने पर start ( ) मैथड को ओवरराईड किया जा सकता है -
public void start ( )
  .............................
  .............................
}

3. Idle state:-

जब एक applet running स्टेट के दौरान अचानक रुक जाता है तो वह idle स्टेट में पहुँच जाता है । हम स्वयं भी stop ( ) मैथड का प्रयोग करके applet को idle स्टेट में भेज सकते हैं । आवश्यकता होने पर इस मैथड को ओवरराईड किया जा सकता है 
public void stop ( )
{
  ...........................
  ...........................
  ...........................
}

4. Display state:-

एक applet display स्टेट में तब आता है जब वह कोई आउटपुट स्क्रीन पर  display करता है । यहाँ paint ( ) मैथड का प्रयोग किया जाता है । इस मैथड को ओवरराइड किया जा सकता है 
public void paint ( Graphics g )
{
  .............................
  .............................
  .............................
}

App.java files and example of Applet in hindi:-

import java.awt . * ; 
import java.applet . * ; 
public class App extends Applet 
{
    public void paint ( Graphics g ) {              
    {
         g.drawstring ( " Hello Java " , 10,100 );
     }
}
 c : \ JDK1.5 \ BIN > javac App.java 

App.html file and example of Applet in hindi:-

< html > 
< body > 
< applet code = App.class width = 300 height = 300 > 
< / applet > 
< / body > 
< / html > 
 C : \ JDK1.5 \ BIN > appletviewer App.html


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Recovery technique in dbms । रिकवरी। recovery in hindi

 आज हम Recovery facilities in DBMS (रिकवरी)   के बारे मे जानेगे रिकवरी क्या होता है? और ये रिकवरी कितने प्रकार की होती है? तो चलिए शुरु करतेे हैं- Recovery in hindi( रिकवरी) :- यदि किसी सिस्टम का Data Base क्रैश हो जाये तो उस Data को पुनः उसी रूप में वापस लाने अर्थात् उसे restore करने को ही रिकवरी कहा जाता है ।  recovery technique(रिकवरी तकनीक):- यदि Data Base पुनः पुरानी स्थिति में ना आए तो आखिर में जिस स्थिति में भी आए उसे उसी स्थिति में restore किया जाता है । अतः रिकवरी का प्रयोग Data Base को पुनः पूर्व की स्थिति में लाने के लिये किया जाता है ताकि Data Base की सामान्य कार्यविधि बनी रहे ।  डेटा की रिकवरी करने के लिये यह आवश्यक है कि DBA के द्वारा समूह समय पर नया Data आने पर तुरन्त उसका Backup लेना चाहिए , तथा अपने Backup को समय - समय पर update करते रहना चाहिए । यह बैकअप DBA ( database administrator ) के द्वारा लगातार लिया जाना चाहिए तथा Data Base क्रैश होने पर इसे क्रमानुसार पुनः रिस्टोर कर देना चाहिए Types of recovery (  रिकवरी के प्रकार ):- 1. Log Based Recovery 2. Shadow pag

window accessories kya hai

  आज हम  computer in hindi  मे window accessories kya hai (एसेसरीज क्या है)   -   Ms-windows tutorial in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- window accessories kya hai (एसेसरीज क्या है)  :- Microsoft Windows  कुछ विशेष कार्यों के लिए छोटे - छोटे प्रोग्राम प्रदान करता है इन्हें विण्डो एप्लेट्स ( Window Applets ) कहा जाता है । उनमें से कुछ प्रोग्राम उन ( Gadgets ) गेजेट्स की तरह के हो सकते हैं जिन्हें हम अपनी टेबल पर रखे हुए रहते हैं । कुछ प्रोग्राम पूर्ण अनुप्रयोग प्रोग्रामों का सीमित संस्करण होते हैं । Windows में ये प्रोग्राम Accessories Group में से प्राप्त किये जा सकते हैं । Accessories में उपलब्ध मुख्य प्रोग्रामों को काम में लेकर हम अत्यन्त महत्त्वपूर्ण कार्यों को सम्पन्न कर सकते हैं ।  structure of window accessories:- Start → Program Accessories पर click Types of accessories in hindi:- ( 1 ) Entertainment :-   Windows Accessories  के Entertainment Group Media Player , Sound Recorder , CD Player a Windows Media Player आदि प्रोग्राम्स उपलब्ध होते है