सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

java operators in hindi

 आज हम computers in hindi मे operators in java in hindi - java in hindi के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- 

java operators in hindi:-

जावा में प्रयोग किए जाने वाले ऑपरेटरों (types of java operators in hindi):-

1. अंकगणितीय ऑपरेटर ( Arithmetic Operator )
2. रिलेशनल ऑपरेटर ( Relational Operator ) 
3. लॉजिकल ऑपरेटर ( Logical Operator ) 
4. इंक्रीमेंट एवं डिक्रीमेंट ऑपरेटर ( Increment / Decrement Operator ) 
5. बिटवाइज ऑपरेटर ( Bitwise Operator ) 
6. असाइनमेंट ऑपरेटर ( Assignment Operator ) 
7. कॉन्केटीनेशन ऑपरेटर ( Concatenation Operator ) 
8. विशेष ऑपरेटर ( Special Operator )

1. अंकगणितीय ऑपरेटर ( Arithmetic Operator ):-

Arithmetic Operator ऐसे ऑपरेशन जो गणितीय संख्याओं (Mathematical numbers) पर किए जाते है , वो सारे इसी category में आते है ।
bash arithmetic operations

2. रिलेशनल ऑपरेटर ( Relational Operator):-

Relational Operator ऐसे ऑपरेशन जो दो संख्याओं के तुलनात्मक संबंध की जांच करते हों , इस category में आते हैं । रिलेशनल ऑपरेटरों से बने एक्सप्रेशन का रिजल्ट हमेशा लोजिकल ( यूलियन ) वैल्यू . ही होगी । लॉजिकल वैल्यू से आशय true या false से है ।
java operators in hindi

3. लॉजिकल ऑपरेटर ( Logical Operator ) :-

Logical Operator ऐसे ऑपरेटर जो दो लॉजिकल वैल्यू के साथ प्रयोग किए जाते हैं , इस category में आते हैं।
सामान्यतया इन ऑपरेटरों का प्रयोग रिलेशनल ऑपरेटरों के साथ किया जाता है।
java operators in hindi

4. इंक्रीमेंट एवं डिक्रीमेंट ऑपरेटर ( Increment / Decrement Operator ) :-

Increment / Decrement Operator ऐसे ऑपरेटर जो किसी वेरिएबल की वैल्यू को एक से बढ़ाने अथवा घटाने के काम में आते हैं , इस category में आते हैं उपरोक्त ऑपरेटर्स को दो प्रकार से प्रयोग किया जाता है : प्री ( Pre ) एवं पोस्ट ( Post ) | प्री इंक्रीमेंट ऑपरेटर को ऑपरेंड के पहले लगाया जाता है ( जैसे ++ p ) तथा पोस्ट इंक्रीमेंट को ऑपरेंड के बाद ( जैसे p ++ ) |
java operators in hindi

5. बिटवाइज ऑपरेटर ( Bitwise Operator ) :-

जहां अभी तक सारे ऑपरेटर कम से कम एक बाइट पर कार्य करने में सक्षम थे , वहीं बिटवाइज ऑपरेटरों के माध्यम से अलग - अलग बिट पर कार्य किया जा सकता है । बिटवाइज से मतलब ऑपरेंड के बिट पैटर्न से है । किसी भी डेसीमल संख्या का बिट पैटर्न उसे बाइनरी में बदलने से मिलता है ।उदाहरण के लिए डेसीमल संख्या 45 का बिट पैटर्न 101101 होगा , वहीं 158 का बिट पैटर्न 10011110 होगा ।
java operators in hindi

6. असाइनमेंट ऑपरेटर ( Assignment Operator ):-

Assignment Operator ऐसे ऑपरेटर जो किसी वैल्यू को वेरिएबल में स्टोर कराने के काम में आते हैं , वे इस category में आते हैं। शॉर्टहैण्ड ऑपरेटर अंकगणितीय ऑपरेटरों एवं असाइनमेंट ऑपरेटरों का मिश्रण है । 
operator in java in hindi

7. कॉन्केटीनेशन ऑपरेटर ( Concatenation Operator ) :-

इस ऑपरेटर ( + ) का प्रयोग दो या दो से अधिक स्ट्रिंग को आपस में जोड़ने के लिए किया जाता है । यदि कॉन्केटीनेशन ऑपरेटर के साथ एक स्ट्रिंग तथा एक न्यूमेरिक वैल्यू हो तो न्यूमेरिक वैल्यू स्वतः स्ट्रिंग में परिवर्तित हो जाती है ।

8. कंडीशनल ऑपरेटर ( Conditional Operator ):-

 चूंकि कंडीशनल ऑपरेटर ( ? :) इसमें तीन ऑपरेंड काम में आते हैं अतः इसे टरनरी ऑपरेटर के नाम से भी जाना जाता है । यह ऑपरेटर कंडीशन की जांच करने के काम में आता है । 
ऑपरेटर का format इस प्रकार है : 
Logical Expressionl ? Expression2 : Expression3 ; 
यहां पर प्रथम एक्सप्रेशन में लॉजिकल आपरेटरों के माध्यम से कोई कंडीशन दी जा सकती है । यदि दी गई कंडीशन true है तो Expression2 रन होगा अन्यथा Expression3 रन होगा । 

Example java operators in hindi:-

<html> 
     <head> 
     </ head>
    <body> 
         <script type = "text / javascript"> 
              document.write ("10 * 3 =" + (10 * 3) + "<br>"); 
              document.write ("3= =3: + (3 == 3) +" <br> '); 
              document.write ("3 = = \" 3 \ ": + (3==" 3 ")" <br> ");
             document.write ("(1> 5 && 9> 6):" + (1> 5 && 9> 6) +
"<br>");
             document.write (" (1> 5 11 9> 6): "+ (1> 5 11 9> 6)
< br> "); 
            document.write ("45 & 7:" + (45&7) + 
< br> "); 
document.write (" 45 | 23: + (45 । 23) + "
< br> "); 
document.write ("Imperial + "Tutorials"+
"< br> "); 
< / script > 
< / body >
< / html > 
आउटपुट : 
10 * 3 = 30 
3 == 3 : true 
3== " 3 " : true 
( 1 > 5 && 9 > 6 ) : false 
( 1 > 5 || 9>6 ) : true 
45 & 7 : 5
45|23 : 63
Imperial Tutorials










टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Recovery technique in dbms । रिकवरी। recovery in hindi

 आज हम Recovery facilities in DBMS (रिकवरी)   के बारे मे जानेगे रिकवरी क्या होता है? और ये रिकवरी कितने प्रकार की होती है? तो चलिए शुरु करतेे हैं- Recovery in hindi( रिकवरी) :- यदि किसी सिस्टम का Data Base क्रैश हो जाये तो उस Data को पुनः उसी रूप में वापस लाने अर्थात् उसे restore करने को ही रिकवरी कहा जाता है ।  recovery technique(रिकवरी तकनीक):- यदि Data Base पुनः पुरानी स्थिति में ना आए तो आखिर में जिस स्थिति में भी आए उसे उसी स्थिति में restore किया जाता है । अतः रिकवरी का प्रयोग Data Base को पुनः पूर्व की स्थिति में लाने के लिये किया जाता है ताकि Data Base की सामान्य कार्यविधि बनी रहे ।  डेटा की रिकवरी करने के लिये यह आवश्यक है कि DBA के द्वारा समूह समय पर नया Data आने पर तुरन्त उसका Backup लेना चाहिए , तथा अपने Backup को समय - समय पर update करते रहना चाहिए । यह बैकअप DBA ( database administrator ) के द्वारा लगातार लिया जाना चाहिए तथा Data Base क्रैश होने पर इसे क्रमानुसार पुनः रिस्टोर कर देना चाहिए Types of recovery (  रिकवरी के प्रकार ):- 1. Log Based Recovery 2. Shadow pag

Query Optimization in hindi - computers in hindi 

 आज  हम  computers  in hindi  मे query optimization in dbms ( क्वैरी ऑप्टीमाइजेशन) के बारे में जानेगे क्या होता है और क्वैरी ऑप्टीमाइजेशन (query optimization in dbms) मे query processing in dbms और query optimization in dbms in hindi और  Measures of Query Cost    के बारे मे जानेगे  तो चलिए शुरु करते हैं-  Query Optimization in dbms (क्वैरी ऑप्टीमाइजेशन):- Optimization से मतलब है क्वैरी की cost को न्यूनतम करने से है । किसी क्वैरी की cost कई factors पर निर्भर करती है । query optimization के लिए optimizer का प्रयोग किया जाता है । क्वैरी ऑप्टीमाइज़र को क्वैरी के प्रत्येक operation की cos जानना जरूरी होता है । क्वैरी की cost को ज्ञात करना कठिन है । क्वैरी की cost कई parameters जैसे कि ऑपरेशन के लिए उपलब्ध memory , disk size आदि पर निर्भर करती है । query optimization के अन्दर क्वैरी की cost का मूल्यांकन ( evaluate ) करने का वह प्रभावी तरीका चुना जाता है जिसकी cost सबसे कम हो । अतः query optimization एक ऐसी प्रक्रिया है , जिसमें क्वैरी अर्थात् प्रश्न को हल करने का सबसे उपयुक्त तरीका चुना