java operators in hindi

 आज हम computers in hindi मे operators in java in hindi - java in hindi के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- 

java operators in hindi:-

जावा में प्रयोग किए जाने वाले ऑपरेटरों (types of java operators in hindi):-

1. अंकगणितीय ऑपरेटर ( Arithmetic Operator )
2. रिलेशनल ऑपरेटर ( Relational Operator ) 
3. लॉजिकल ऑपरेटर ( Logical Operator ) 
4. इंक्रीमेंट एवं डिक्रीमेंट ऑपरेटर ( Increment / Decrement Operator ) 
5. बिटवाइज ऑपरेटर ( Bitwise Operator ) 
6. असाइनमेंट ऑपरेटर ( Assignment Operator ) 
7. कॉन्केटीनेशन ऑपरेटर ( Concatenation Operator ) 
8. विशेष ऑपरेटर ( Special Operator )

1. अंकगणितीय ऑपरेटर ( Arithmetic Operator ):-

Arithmetic Operator ऐसे ऑपरेशन जो गणितीय संख्याओं (Mathematical numbers) पर किए जाते है , वो सारे इसी category में आते है ।
bash arithmetic operations

2. रिलेशनल ऑपरेटर ( Relational Operator):-

Relational Operator ऐसे ऑपरेशन जो दो संख्याओं के तुलनात्मक संबंध की जांच करते हों , इस category में आते हैं । रिलेशनल ऑपरेटरों से बने एक्सप्रेशन का रिजल्ट हमेशा लोजिकल ( यूलियन ) वैल्यू . ही होगी । लॉजिकल वैल्यू से आशय true या false से है ।
java operators in hindi

3. लॉजिकल ऑपरेटर ( Logical Operator ) :-

Logical Operator ऐसे ऑपरेटर जो दो लॉजिकल वैल्यू के साथ प्रयोग किए जाते हैं , इस category में आते हैं।
सामान्यतया इन ऑपरेटरों का प्रयोग रिलेशनल ऑपरेटरों के साथ किया जाता है।
java operators in hindi

4. इंक्रीमेंट एवं डिक्रीमेंट ऑपरेटर ( Increment / Decrement Operator ) :-

Increment / Decrement Operator ऐसे ऑपरेटर जो किसी वेरिएबल की वैल्यू को एक से बढ़ाने अथवा घटाने के काम में आते हैं , इस category में आते हैं उपरोक्त ऑपरेटर्स को दो प्रकार से प्रयोग किया जाता है : प्री ( Pre ) एवं पोस्ट ( Post ) | प्री इंक्रीमेंट ऑपरेटर को ऑपरेंड के पहले लगाया जाता है ( जैसे ++ p ) तथा पोस्ट इंक्रीमेंट को ऑपरेंड के बाद ( जैसे p ++ ) |
java operators in hindi

5. बिटवाइज ऑपरेटर ( Bitwise Operator ) :-

जहां अभी तक सारे ऑपरेटर कम से कम एक बाइट पर कार्य करने में सक्षम थे , वहीं बिटवाइज ऑपरेटरों के माध्यम से अलग - अलग बिट पर कार्य किया जा सकता है । बिटवाइज से मतलब ऑपरेंड के बिट पैटर्न से है । किसी भी डेसीमल संख्या का बिट पैटर्न उसे बाइनरी में बदलने से मिलता है ।उदाहरण के लिए डेसीमल संख्या 45 का बिट पैटर्न 101101 होगा , वहीं 158 का बिट पैटर्न 10011110 होगा ।
java operators in hindi

6. असाइनमेंट ऑपरेटर ( Assignment Operator ):-

Assignment Operator ऐसे ऑपरेटर जो किसी वैल्यू को वेरिएबल में स्टोर कराने के काम में आते हैं , वे इस category में आते हैं। शॉर्टहैण्ड ऑपरेटर अंकगणितीय ऑपरेटरों एवं असाइनमेंट ऑपरेटरों का मिश्रण है । 
operator in java in hindi

7. कॉन्केटीनेशन ऑपरेटर ( Concatenation Operator ) :-

इस ऑपरेटर ( + ) का प्रयोग दो या दो से अधिक स्ट्रिंग को आपस में जोड़ने के लिए किया जाता है । यदि कॉन्केटीनेशन ऑपरेटर के साथ एक स्ट्रिंग तथा एक न्यूमेरिक वैल्यू हो तो न्यूमेरिक वैल्यू स्वतः स्ट्रिंग में परिवर्तित हो जाती है ।

8. कंडीशनल ऑपरेटर ( Conditional Operator ):-

 चूंकि कंडीशनल ऑपरेटर ( ? :) इसमें तीन ऑपरेंड काम में आते हैं अतः इसे टरनरी ऑपरेटर के नाम से भी जाना जाता है । यह ऑपरेटर कंडीशन की जांच करने के काम में आता है । 
ऑपरेटर का format इस प्रकार है : 
Logical Expressionl ? Expression2 : Expression3 ; 
यहां पर प्रथम एक्सप्रेशन में लॉजिकल आपरेटरों के माध्यम से कोई कंडीशन दी जा सकती है । यदि दी गई कंडीशन true है तो Expression2 रन होगा अन्यथा Expression3 रन होगा । 

Example java operators in hindi:-

<html> 
     <head> 
     </ head>
    <body> 
         <script type = "text / javascript"> 
              document.write ("10 * 3 =" + (10 * 3) + "<br>"); 
              document.write ("3= =3: + (3 == 3) +" <br> '); 
              document.write ("3 = = \" 3 \ ": + (3==" 3 ")" <br> ");
             document.write ("(1> 5 && 9> 6):" + (1> 5 && 9> 6) +
"<br>");
             document.write (" (1> 5 11 9> 6): "+ (1> 5 11 9> 6)
< br> "); 
            document.write ("45 & 7:" + (45&7) + 
< br> "); 
document.write (" 45 | 23: + (45 । 23) + "
< br> "); 
document.write ("Imperial + "Tutorials"+
"< br> "); 
< / script > 
< / body >
< / html > 
आउटपुट : 
10 * 3 = 30 
3 == 3 : true 
3== " 3 " : true 
( 1 > 5 && 9 > 6 ) : false 
( 1 > 5 || 9>6 ) : true 
45 & 7 : 5
45|23 : 63
Imperial Tutorials










टिप्पणियाँ