ad hoc network in hindi

आज हम computers in hindi मे ad hoc network in hindi - computer networks in hindi बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-

ad hoc network in hindi:-

एक ad hoc network मोबाईल / सेमी - मोबाईल नोड्स का संग्रह ( collection ) होता है । इस प्रकार के नेटवर्क में कोई पूर्व - निर्धारित infrastructure नहीं होता है क्योंकि यह एक temporarily ( अस्थायी ) नेटवर्क होता है इसके अन्तर्गत ऐसी नोड्स को आपस में जोड़ा जाता है जो स्वतः आपस में कम्युनिकेट कर सकती हैं , जैसे कि लैपटाप , मोबाईल फोन , पर्सनल डिजिटल असिस्टेंट । ad hoc network में सभी नोड्स आपस में सीधे जुड़ी होती हैं इसमें किसी access point ( AP ) की आवश्यकता नहीं होती है । 
ad hoc network में दो wireless नेटवर्क अगर एक समान radio range में हो तभी आपस में संचार ( communication ) कर सकते हैं अन्यथा वह आपस में communication नहीं कर सकते हैं । यह नेटवर्क अधिक flexible होता है ।
ad hoc network में किसी प्रकार केन्द्रीय नियंत्रण ( centralized control ) नहीं होता है । यह एक वायरलैस नेटवर्क होता है जिसमें सभी नोड्स एक निश्चित रेंज के माध्यम से आपस में जुड़ी होती हैं । इसमें नोड्स एक जगह पर रूकने के लिए बाध्य नहीं होती हैं । इस नेटवर्क में सभी नोड्स मोबाईल नोड्स होती हैं अर्थात् ये निश्चित रेंज की सीमा में कहीं भी घूम सकती हैं । सभी नोड्स अपनी आवश्यकता व इच्छा के अनुसार नेटवर्क में जुड़ व नेटवर्क से हट सकती हैं । ad hoc network में प्रत्येक नोड एक host तथा router की भाति कार्य करती है ।
ad hoc network in hindi
प्रथम व अंतिमं नोड एक दूसरे की रेंज में नहीं हैं किन्तु व मध्य में स्थित नोड से जुड़ी हुई हैं । यदि प्रथम व अंतिम नोड को आपस में कोई डेटा शेयर करना है तो ऐसी स्थिति में मध्य में स्थित नोड का प्रयोग एक राउटर की तरह किया जा सकता है । इसके माध्यम से ही प्रथम व अंतिम नोड्स एक दूसरे को डेटा पैकेट्स भेज सकती हैं । इस प्रकार एक एड - होक नेटवर्क का निर्माण होता है।



टिप्पणियाँ