सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

consumer oriented e commerce meaning

 आज हम computers in hindi मे consumer oriented e commerce meaning - e commerce in hindi के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- 

consumer oriented e commerce meaning:-

consumer oriented e commerce meaning से अभिप्राय ऑनलाईन व्यवसायिक लेन - देन से है । यह लेने - देन विभिन्न व्यक्तियों बैंकों उद्योगपतियों आदि के मध्य हो सकती है । ऐसी व्यवसायिक लेन - देन जो कि विक्रेता तथा क्रेता के मध्य होती है उसे consumer oriented e commerce meaning कहा जाता है ।
आज ऑनलाईन स्टोर और शॉपिंग मॉल्स आदि बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं , परन्तु फिर भी यहाँ उत्पाद के बार में ग्राहक के लिए सूचना प्राप्त करना कठिन होता है , अतः उपभोक्ता अनुप्रयोग के माध्यम के ग्राहक अपने कम्प्यूटर पर इन सभी उत्पादों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकता है । उपभोक्ता उत्पाद के बारे में उपयुक्त जानकारी प्राप्त कर सकता है , तथा कभी कभी ई - कॉमर्स में नमूने भी उपलब्ध कराये जाते हैं । जिन्हें देखकर उत्पाद के बार में स्पष्ट जानकारी प्राप्त की जा सकती है । ई - कॉमर्स कई प्रकार की होती है । इनमें से जिस ई - कॉमर्स का प्रयोग उपभोक्ताओं के द्वारा वस्तुओं व सेवाओं के क्रय करने में किया जाता है , उसे consumer oriented e commerce meaning कहते हैं ।

consumer oriented applications of e commerce:-

ई - कॉमर्स का क्षेत्र बहुत बड़ा है । ई - कॉमर्स एप्लीकेशन्स के द्वारा ही प्रयोगकर्ता ई - कॉमर्स का प्रयोग कर पाता है । ये एप्लीकेशन्स विभिन्न प्रकार की होती हैं । उपभोक्ता अथवा ग्राहकों के लिए निर्मित ई - कॉमर्स एप्लीकेशन्स को उपभोक्ता संबंधित या उपभोक्ता अनुकूलित ई - कॉमर्स एप्लीकेशन (consumer oriented applications of e commerce) कहा जाता है । उपभोक्ता संबंधित एप्लीकेशन्स वे एप्लीकेशन्स होती हैं जो ई - कॉमर्स के अन्तर्गत विक्रेता या किसी माध्यम कम्पनी के द्वारा ग्राहकों को ऑनलाईन उपलका कराई जाती हैं ताकि ग्राहक उसके माध्यम से ऑनलाईन लेन - देन कर सके । इन एप्लीकेशन्स का उपयोग ग्राहकों के द्वारा किया जाता है . इसलिए इन्हें consumer oriented applications of e commerce कहा जाता है । उपभोक्ताओं के लिये ई - कॉमर्स अनुप्रयोग की बहुत बड़ी श्रृंखला उपलब्ध है । जिनको आसानी से उपयोग में लिया जा सकता है । 

types of consumer oriented applications of e commerce:-

1. Personal Finance Management and Remote Banking Application 
2. Home Shopping Application
3. Home Entertainment Based Application 4. Micro Transaction of information

Need of consumer oriented applications of e commerce:-

• ई - कॉमर्स में वस्तुओं का क्रय तथा उनके मूल्य का भुगतान डेबिट कार्ड , क्रेडिट कार्ड अथवा ई चैंकिंग व एम बैंकिंग आदि के द्वारा किया जाता है . परन्तु ऑनलाइन भुगतान में इंटरनेट पर पूर्ण रूप से सुरक्षित नहीं होता है । हैकय द्वारा इसका गलत उपयोग किया जा सकता है तथा सुरक्षा के लिये मुख्य सूचना को Encrypt करके अर्थात् उसका प्रारूप बदलकर भेजना ही अधिक सुरक्षित रहता है । यह कार्य ई - कॉमर्सकॉमर्स एप्लीकेशन्स के द्वारा सम्भव हो पाता है । 
• ऑनलाईन शॉपिंग अथवा ई - शॉपिंग करने जैसे कि किसी वस्तु या उत्पाद को खरीदने , ऑनलाईन रेल टिकट बुक कराने , ऑनलाईन मूवी टिकट खरीदने , ऑनलाईन डी.डी.एच. टीवी या मोबाईल फोन रिचार्ज करने आदि के लिए ई - कॉमर्स एप्लीकेशन्स की आवश्यकता होती है ।
• अपने बैंक अकाउन्ट को ऑनलाईन मैनेज करने के लिए एम.बैंकिंग का प्रयोग किया जाता है । इस प्रकार की सेवाओं के द्वारा बैंलेस ट्रांस्फर आदि कार्य किए जा सकते हैं , जिसके लिए भी संबंधित एप्लीकेशन की आवश्यकता होती है । 
• किसी आवश्यक वस्तु को ऑनलाईन खोजने व उसे खरीदे के लिए उसकी जानकारी प्राप्त करने का माध्यम ई - कॉमर्स है । इस कार्य के लिए भी एप्लीकेशन की आवश्यकता होती है। 
• उपभोक्ता अनुकूलित ई - कॉमर्स एप्लीकेशन्स की आवश्यकता उपभोक्ता को होती है , इन्हीं के माध्यम से वह वस्तुओं को खोजना , उनके बारे में जानकारी प्राप्त करना , वस्तु के मूल्य व डिस्काउंट आदि के बार में जानकारी प्राप्त करना वस्त क्रय करने का ऑर्डर देना व उसके मूल्य का भुगतान करना आदि कार्यों के लिए इन एप्लीकेशन्स की आवश्यकता होती है । 
उपभोक्ताओं के लिए विभिन्न प्रकार की ई - कॉमर्स एप्लीकेशन्स उपलब्ध कराई जाती हैं , उपभोक्ता आवश्यकतानुसार इनका प्रयोग कर सकता है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Query Optimization in hindi - computers in hindi 

 आज  हम  computers  in hindi  मे query optimization in dbms ( क्वैरी ऑप्टीमाइजेशन) के बारे में जानेगे क्या होता है और क्वैरी ऑप्टीमाइजेशन (query optimization in dbms) मे query processing in dbms और query optimization in dbms in hindi और  Measures of Query Cost    के बारे मे जानेगे  तो चलिए शुरु करते हैं-  Query Optimization in dbms (क्वैरी ऑप्टीमाइजेशन):- Optimization से मतलब है क्वैरी की cost को न्यूनतम करने से है । किसी क्वैरी की cost कई factors पर निर्भर करती है । query optimization के लिए optimizer का प्रयोग किया जाता है । क्वैरी ऑप्टीमाइज़र को क्वैरी के प्रत्येक operation की cos जानना जरूरी होता है । क्वैरी की cost को ज्ञात करना कठिन है । क्वैरी की cost कई parameters जैसे कि ऑपरेशन के लिए उपलब्ध memory , disk size आदि पर निर्भर करती है । query optimization के अन्दर क्वैरी की cost का मूल्यांकन ( evaluate ) करने का वह प्रभावी तरीका चुना जाता है जिसकी cost सबसे कम हो । अतः query optimization एक ऐसी प्रक्रिया है , जिसमें क्वैरी अर्थात् प्रश्न को हल करने का सबसे उपयुक्त तरीका चुना

acid properties in dbms - computers in hindi

 आज हम computers in hindi के अन्दर Properties of Transaction (acid properties in dbms) के बारे मे जानेगे क्या होता है तो चलिए शुरु करते हैं:- Properties of Transaction ( कार्यसम्पादन के गुण ) (ACID in hindi) :- Atomicity , Consistency , Isolation , Durability - ACID सामान्यत : किसी transaction की 4 प्रॉपर्टीज़ होती हैं-  1. Atomicity  2. Consistency  3. Isolation  4. Durability  1. Atomicity transaction :-   Atomicity transaction की प्रॉपर्टी के द्वारा यह comfirm किया जाता है की transaction   के द्वारा किए जाने वाले सभी ऑपरेशन पूर्ण होंगे या उनमें से एक भी execute नहीं होगा । इसमें transaction के प्रत्येक ऑपरेशन को एक अकेली यूनिट की भांति व्यवहार किया जाता है । आइए इसे एक example की सहायता से समझते हैं। acid properties with example :-  यदि प्रथम ऑपरेशन सफल पूर्ण हो जाए तथा द्वितीय ऑपरेशन पर आते ही transaction असफल अर्थात् फेल हो जाए तो ऐसी स्थिति में प्रथम ऑपरेशन भी rollback हो जाएगा । Atomicity को transaction manager के द्वारा नियंत्रित किया जाता है । transaction manager डेटाबेस